Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

आसनसोल: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पुरे राज्य भर मे भाजपा ने किया रन फोर यूनिटी का आयोजन

आसनसोल: देश के लौह पुरुष के नाम से जाने और पहचाने जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की शुक्रवार को 150वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पुरे देश मे मनाया जा रहा है, इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाती है और कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों को एकता की शपथ भी दिलाती है, पीएम मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में मौजूद लोगों को ‘‘एकता की शपथ” दिलाई. जिसकी तसवीरें पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित राज्य के तमाम जिलों मे देखने को मिली, एक तरफ जहाँ कोलकाता के मुरलीधरण सेन रोड मे भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य, भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार, भाजपा के राज्य कमिटी सदस्य राहुल सिन्हा, सुनील बंसल, अमिताभ चक्रवर्ती सहित कई अन्य भाजपा कर्मियों और नेताओं ने रन फोर यूनिटी कार्यक्रम मे भाग लिया तो वहीं आसनसोल मे भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल, भाजपा राज्य कमिटी सदस्य कृषनेन्दु मुखर्जी सहित भाजपा के पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य सहित कई अन्य भाजपा के नेताओं और कर्मियों ने रन फोर यूनिटी कार्यक्रम का मोर्चा संभाला और चित्रा मोड़ से लेकर भगत सिंह मोड़ तक सरदार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता की दौड़ लगाई, इस दौरान भाजपा विधाइका अग्निमित्रा पॉल ने कहा की आज के दिन पुरे देश के लोग

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहे हैं, उनको याद कर रहे हैं, भाजपा भी इस दिन को बहोत ही हर्षोल्लास के साथ मना रही है, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उनके पार्टी के तमाम नेता और कर्मी एक साथ एक जगह जुटे हैं और एकता की दौड़ लगा रहे हैं, यह दौड़ आने वाले समय मे पुरे देश मे एकता और अखंडता का संदेश देगी.

वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सेमीफाइनल में 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया

आईसीसी मह‍िला व‍िश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार (30 अक्टूबर) को भारत ने डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाई. महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला ऐतिहासिक साबित हुआ. इस मैच में भारत ने महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज कर ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने 5 विकेट से मुकाबले में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने लीग स्टेज की हार का हिसाब सेमीफाइनल में कंगारुओं को हराकर किया. पूरे वर्ल्ड कप में अजेय रही ऑस्ट्रेलिया का विजयरथ रुक चुका है.

ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. कंगारू टीम की तरफ से एलिसा हीली का बल्ला नहीं चला लेकिन फीबी लिचफील्ड ने बल्ले से गदर काट दिया. उन्होंने 93 गेंद में 119 रन की पारी खेली जिसमें 17 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. एलिस पेरी और एश्ले गार्डनर ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली और टीम के स्कोर को 338 तक पहुंचाकर जीत की नींव रख दी थी.



ड्राइविंग लाइसेंस लेने वाले जाग जाये, तुरंत कर लें ये काम

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने सभी ड्राइविंग लाइसेंस धारकों से अनुरोध किया है कि वे अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर को तुरंत अपडेट करें। लाइसेंस से जुड़ा गलत, बंद या लिंक नहीं किया गया नंबर होने पर आपको चालान, जुर्माने की नोटिस या लाइसेंस रिन्यूअल जैसी महत्वपूर्ण सूचनायें नहीं मिलेंगी। मंत्रालय की प्रणाली सभी आधिकारिक संदेश केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही भेजती है। पुराना नंबर होने पर सिस्टम कोई अलर्ट या नोटिस नहीं भेज पायेगा, जिससे रिन्यूअल में देरी या लाइसेंस सस्पेंशन जैसी समस्यायें हो सकती हैं। बुजुर्ग परिवारजनों के लाइसेंस का नंबर भी जांचें और अपडेट करें, ताकि उन्हें समय पर जरूरी सूचना मिलती रहे।

ऐसे मोबाइल नंबर अपडेट करें: Parivahan पोर्टल: parivahan.gov.in या अपने राज्य परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जायें। ड्राइविंग लाइसेंस सर्विसेस में जायें। ‘अपडेट मोबाइल नंबर’ विकल्प चुनें। आवश्यक विवरण भरें और OTP से वेरिफाई करें।कन्फर्मेशन सेव कर लें।

रात में बार-बार पेशाब आने की परेशानी, इसकी असली वजह ?

कभी-कभी जिंदगी की सबसे छोटी-सी परेशानी भी हमारी सबसे गहरी नींद छीन लेती है। रात के सन्नाटे में जब बार-बार नींद टूटे और हर बार टॉयलेट तक जाना पड़े, तो यह सिर्फ असुविधा नहीं, बल्कि शरीर का एक मूक संकेत है कि कुछ तो गड़बड़ है। रात में बार-बार पेशाब आने की परेशानी केवल बढ़ती उम्र की देन नहीं है। गलत समय पर पानी पीना, दिनभर पर्याप्त पानी न पीना, कैफीन या अल्कोहल का सेवन, यह सब मिलकर शरीर की उस लय को बिगाड़ देते हैं जो दिन और रात के बीच संतुलन बनाये रखती है। परिणाम, नींद का टूटना, सुबह की थकान और दिनभर सुस्ती से भरी आंखें। रांची BAU के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. उमा शंकर वर्मा कहते हैं, “आधुनिक विज्ञान, हेम्यिपैथ और आयुर्वेद दोनों के अनुसार, अगर आप अपने दिन का 70% पानी दोपहर तक पी लेते हैं, तो आपकी किडनी दिन में सक्रिय रहती है और रात में उसे आराम का मौका मिलता है। यही आदत आपकी नींद को गहराई देती है और किडनी को स्वस्थ रखती है।”

क्यों होती है यह परेशानी?: 50 की उम्र के बाद शरीर में वैसोप्रेसिन हार्मोन का स्तर घटने लगता है। यही हार्मोन रात में पेशाब को नियंत्रित करता है। जब इसका संतुलन बिगड़ता है, तो किडनी धीमी पड़ जाती है, ब्लैडर ज्यादा संवेदनशील हो जाता है और नतीजा, रात दर रात टॉयलेट की अनचाही यात्रायें करनी पड़ी है। कई बार लोग इसका उपाय कम पानी पीकर या नींद की गोलियों से ढकने की कोशिश करते हैं। पर यह राहत नहीं, धीरे-धीरे नुकसान की शुरुआत है, किडनी, खून और दिमाग, तीनों पर इसका असर होता है।

रात में बार-बार पेशाब आने की 5 बड़ी गलतियां: शाम के बाद बहुत पानी पीनाः यह सोचकर कि शरीर डिटॉक्स होगा, हम शाम को ज्यादा पानी पी लेते हैं। लेकिन इसी वक्त किडनी आराम की तैयारी में होती है। ज्यादा पानी ब्लैडर को मजबूर करता है, और नींद टूट जाती है।

रात में तरल चीजों का सेवनः मसाला चाय, सूप, हल्दी वाला दूध या पानी से भरपूर सलाद, यह सब शरीर में अतिरिक्त पानी बढ़ाते हैं और रात में परेशानी।

दिनभर पानी न पीना, और शाम को अचानक ज्यादा पानी लेनाः यह ब्लैडर पर एक साथ दबाव डालता है। नींद का दुश्मन बन जाता है यह ‘एक साथ की भरपाई।’

सोने से ठीक पहले पेशाब करनाः अक्सर लोग इसे समझदारी मानते हैं, लेकिन अधभरे ब्लैडर से पेशाब करने पर

ब्लैडर के नर्व्स गलत सिग्नल भेजते हैं, परिणाम, रात में नींद टूटती रहती है।

पानी पीने का गलत समय और तरीकाः 50 के बाद शरीर की लय बदल जाती है। दिन में किडनी सक्रिय रहती है, शाम को नहीं। इसलिए शाम के बाद केवल छोटे-छोटे घूंट ही पर्याप्त हैं।

कब और कैसे पानी पियेंः दिनभर के 70% पानी दोपहर तक खत्म करें। शाम 4 से 6 बजे तक धीरे-धीरे पानी लें। 6-7 बजे के बाद सिर्फ जरूरत पर छोटे घूंट लें। सुबह उठते ही एक गिलास गुनगुना पानी जरूर पियें। दिनभर पानी को छोटे हिस्सों में बांटकर लें, ताकि किडनी दिन में अपना काम सुचारु रूप से कर सके और रात में विश्राम पा सके।

पुष्कर: 23 करोड़ की भैंस और 15 करोड़ का घोड़ा! कल से शुरू हुआ एशिया का सबसे महंगा पुष्कर मेला

पुष्कर :राजस्थान के पुष्कर में कल (30 अक्टूबर) से शुरू हुआ भारत का सबसे बड़े पशु मेला के लिए व्यापारियों, पशु प्रजनकों और दुनिया भर के पर्यटकों का जमावड़ा शुरू हो चुका है।

यह हफ़्ता भर चलने वाला मेला न केवल करोड़ों रुपये के पशुओं के व्यापार का केंद्र है, बल्कि यह राजस्थान की समृद्ध परंपरा और जीवंत संस्कृति का भी भव्य प्रदर्शन है।

इस बार मेले में ऐसे पशु चर्चा का विषय बने हुए हैं, जिनकी क़ीमतें सुनकर आप दंग रह जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार मेले में एक घोड़े की क़ीमत 15 करोड़ रुपये और एक भैंस की क़ीमत तो 23 करोड़ रुपये तक बताई जा रही है!

इस साल 4,000 से अधिक पशुओं (घोड़े, ऊंट और गायें) का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जहां एक तरफ़ पशुओं का रिकॉर्ड तोड़ मूल्य चर्चा में है, वहीं दूसरी तरफ़ यह मेला अब आधुनिकता को भी अपना रहा है। व्यापार में पारदर्शिता और पता लगाने की क्षमता को बेहतर बनाने के लिए राज्य के पशुपालन विभाग ने पशुओं के रिकॉर्ड को डिजिटाइज़ करना शुरू कर दिया है। विभाग पशुओं के स्वास्थ्य और सुरक

झारखंड: नवाजे गये झारखंड पुलिस के 14 जांबाज, जंगल में घुस ‘लाल आतंक’ की तोड़ी थी रीढ़

झारखंड पुलिस के 14 अधिकारी और जवान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्हें वर्ष 2025 के लिए केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक से नवाजा गया है। बोकारो के जंगलों में घुस कर ‘लाल आतंक’ की कमर की रीढ़ तोड़ देने के लिए इन जांबाजों को सम्मान दिया गया है। उस विशेष नक्सल विरोधी अभियान में साहस, पराक्रम और पेशेवर दक्षता के दम पर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पांच इनामी नक्सलियों को मार गिराया था। इस कार्रवाई ने न केवल इलाके में नक्सली नेटवर्क को कमजोर किया बल्कि स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा भी बढ़ाया। झारखंड के इन जांबाजों के साथ-साथ 1,466 वीरों को भी अदम्य साहस के लिए ‘गृहमंत्री दक्षता पदक’ से सम्मानित किया गया।

सम्मान पाने वाले अधिकारी और जवान

IPS होमकर अमूल वेणुकांत (IG)

IPS माइकल राज एस (IG अभियान)

IPS इंद्रजीत महथा (DIG)

IPS सुरेन्द्र कुमार झा (DIG)

IPS मनोज स्वर्गीयरी (SP)

डिप्टी कमांडेंट मिथिलेश कुमार

सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार

सब इंस्पेक्टर मंटू कुमार

कांस्टेबल दीनबंधु कुमार

कांस्टेबल पारस कुमार वर्मा

कांस्टेबल विकास कर्मकार

कांस्टेबल भगीरथ रजवार

कांस्टेबल शिवनंदन हांसदा

कांस्टेबल अजय मेहता

इन सभी ने ऑपरेशन के दौरान अद्भुत समन्वय, साहस और रणनीतिक समझ का परिचय दिया। वीरता और पेशेवर दक्षता की पहचान केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक उन पुलिसकर्मियों को दिया जाता है जिन्होंने किसी विशेष अभियान, जांच, खुफिया कार्य या फॉरेंसिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। यह सम्मान न केवल उनकी वीरता की पहचान है बल्कि पूरे बल के मनोबल को भी ऊंचा उठाने का प्रतीक है। बोकारो ऑपरेशन को झारखंड पुलिस के हाल के वर्षों के सबसे सफल अभियानों में से एक माना जा रहा है।

पटना:NDA ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’, 25 वादे सहित महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर NDA ने शुक्रवार को अपना साझा घोषणा पत्र जारी कर दिया। पटना के होटल मौर्या में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और सांसद उपेंद्र कुशवाहा मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संकल्प पत्र को मीडिया को ब्रीफ किया।

एनडीए के संकल्प पत्र में रोजगार, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान कल्याण और विकास से जुड़े 25 बड़े वादे किए गए हैं। इसमें 1 करोड़ नई नौकरियों और रोजगार देने का वादा किया गया है। महिलाओं के लिए 2 लाख तक की आर्थिक सहायता और 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने की योजना शामिल है। इसके तहत ‘मिशन करोड़पति’ के माध्यम से महिला उद्यमियों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा।

अतिपिछड़ा समाज के विभिन्न वर्गों को 10 लाख रुपये की सहायता देने, किसानों को प्रति वर्ष 9,000 रुपये का लाभ देने और ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ शुरू करने का भी वादा किया गया है। इसके अलावा, शिक्षा में सुधार के लिए KG से PG तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं में विश्वस्तरीय मेडिकल सुविधाएं, खेल-कूद के लिए स्पोर्ट्स सिटी, और बिहार के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास की योजनाएं भी शामिल हैं।

सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार बनने पर बिहार को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण में देश का अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य है। किसानों, युवाओं, महिलाओं और अतिपिछड़ा समाज के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

गैस सिलेंडर से लेकर आधार तक, कल से बदल रहे कई नियम

नवंबर महीने की शुरुआत शनिवार से हो रही है और नए महीने के साथ कई बदलाव भी लागू हो रहे हैं। ये बदलाव आमजन की दिनचर्या, बैंकिंग और गैस समेत कई खर्चों पर असर डाल सकते हैं। सबसे पहले गैस सिलेंडर के दाम अपडेट होंगे। सरकारी गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के रेट बदलती हैं। इस बार भी 1 नवंबर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बदलेंगे, जिससे घर के बजट और रेस्टोरेंट खर्चों पर असर पड़ेगा। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम फिलहाल स्थिर रहेंगे। इसके साथ ही CNG और PNG के रेट भी नए होंगे। एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दामों में बदलाव का असर हवाई टिकट के किराए पर भी पड़ सकता है।

बैंकिंग क्षेत्र में भी बदलाव हो रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नए चार्ज लागू होंगे। अनसिक्योर्ड कार्ड पर 3.75 फीसदी शुल्क लगेगा। थर्ड पार्टी ऐप से स्कूल या कॉलेज फीस जमा करने पर 1 फीसदी ज्यादा चार्ज देना होगा। वहीं, POS मशीन से पेमेंट करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। 1,000 रुपये से ज्यादा वॉलेट लोड करने पर भी 1 फीसदी शुल्क देना होगा। चेक से पेमेंट करने पर 200 रुपये चार्ज होंगे। बैंकों में नए नियम के तहत ग्राहक अब अपने खाते और लॉकर के लिए चार नॉमिनी जोड़ सकेंगे। ग्राहक नॉमिनी की हिस्सेदारी भी तय कर सकेंगे, कि किसे कितना हिस्सा मिलेगा।

आधार कार्ड के नियम भी 1 नवंबर से बदल रहे हैं। अब नाम, पता, जन्मतिथि और संपर्क नंबर ऑनलाइन अपडेट किए जा सकेंगे। नए सिस्टम में पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, मनरेगा और स्कूल रिकॉर्ड से ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन होगा, कोई दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। इन बदलावों का सीधा असर आमजन की दिनचर्या और खर्चों पर पड़ने वाला है, इसलिए जरूरी अपडेट समय रहते समझ लेना अहम है।

बहरागोड़ा:-चक्रवात ‘मोंथा’ के प्रभाव से बरसोल सहित आसपास के क्षेत्रों के किसानों पर गहरी असर.............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बरसोल क्षेत्र में तीन दिन से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने बरसोल सहित आसपास के क्षेत्रों के किसानों की कमाई पर गहरी चोट दी है. चक्रवात ‘मोंथा’ के प्रभाव से हुई इस अप्रत्याशित बरसात ने खेतों में खड़ी धान और मटर की फसल को बुरी तरह प्रभावित किया है, जहां एक ओर खेतों में पानी भर जाने से धान की बालियां झुक गईं है और गिर गई फसलें सड़ने लगी हैं. वहीं दूसरी ओर मटर की नाजुक पौध गलने लगी है. धान कटनी के ठीक पहले आई इस बे-मौसम बारिश से किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया. किसान राम नारायण पाल,रंजीत दास, प्रबीर महतो, सत्यनारायण सिंह आदि ने कहा कि इस साल लगातार अच्छी धूप और समय पर सिंचाई के कारण उन्होंने बेहतर पैदावार की उम्मीद की थी लेकिन तीन दिनों से जारी वर्षा ने खेतों में जलजमाव कर सब कुछ बर्बाद कर दिया. उनका कहना है कि अब खेतों से जो भी फसल निकलेगी, वह बाजार में औने-पौने दाम पर ही बिक सकेगी. कृषि विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने भी माना है कि इस बार की बारिश ने खरीफ फसलों को गहरी क्षति पहुंचाई है. अधिकारी बताते है कि जिन खेतों में अभी भी पानी नहीं भरा है. वहां किसान उचित जलनिकासी और पौधों में छिड़काव कर फसल को आंशिक रूप से बचा सकते हैं. विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द खेतों का जल निकास सुनिश्चित करें ताकि सड़न की संभावना कम हो सके. बाहरागोड़ा प्रखंड के किसान अब सरकार से मुआवजे की उम्मीद कर रहे हैं ताकि हुए नुकसान की भरपाई हो सके. किसानों के चेहरों पर निराशा साफ झलक रही है. इस बार वे अच्छी फसल के बाद उपज का बेहतर दाम मिलने का सपना देख रहे थे, जिससे परिवार की जरूरतें पूरी हो सकें परंतु बे-मौसम वर्षा ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

नवंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, कब-कब!!!

नवंबर 2025 में देशभर में बैंकों की 13 दिन छुट्टी रहेगी। इनमें साप्ताहिक अवकाश (शनिवार-रविवार) और राज्यवार त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं। RBI के अनुसार, ये छुट्टियां सभी राज्यों में एक जैसी नहीं होंगी। यानी कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, जबकि अन्य में खुले रहेंगे। बैंक बंद रहने के दौरान ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और ATM के जरिए लेन-देन कर सकते हैं, लेकिन काउंटर सेवाएं, कैश जमा और पासबुक अपडेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी।


नवंबर 2025 बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारीख दिन अवसर / त्योहार जहां बैंक बंद रहेंगे

1 नवंबर शनिवार कन्नड़ राज्योत्सव / इगास-बगवाल कर्नाटक, उत्तराखंड

2 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य

7 नवंबर शुक्रवार वांगला फेस्टिवल मेघालय

8 नवंबर शनिवार कनकदास जयंती / दूसरा शनिवार कर्नाटक / सभी राज्य

9 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य

15 नवंबर शनिवार तीसरा शनिवार (बैंक खुले रहेंगे) —

16 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य

22 नवंबर शनिवार चौथा शनिवार सभी राज्य

23 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य

29 नवंबर शनिवार पांचवां शनिवार (बैंक खुले रहेंगे) —

30 नवंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य

त्योहारों का महत्व

कन्नड़ राज्योत्सव (कर्नाटक) : राज्य के गठन दिवस पर मनाया जाने वाला उत्सव, जो कन्नड़ भाषा और संस्कृति को समर्पित है।

इगास-बगवाल (उत्तराखंड) : देवताओं की दीपावली के रूप में मनाया जाने वाला पारंपरिक पर्व।

वांगला फेस्टिवल (मेघालय) : गारो जनजाति का प्रमुख फसल उत्सव, जिसमें ढोल-नृत्य के साथ उत्सव मनाया जाता है।

कनकदास जयंती (कर्नाटक) : 16वीं सदी के संत और कवि श्री कनकदास की जयंती पर मनाया जाने वाला दिन।

Breaking