Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 31 अगस्त 2025

Jharkhand:-सभी जिलों में बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू, 15 सितंबर तक पूरी करने का निर्देश....

Jharkhand: झारखंड के सभी जिलों में बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। फिलहाल जिला स्तर पर होने वाले नीलामी प्रक्रिया को लेकर पलामू और खूंटी जिला प्रशासन द्वारा निविदा जारी की गई है। पलामू में कुल सात समूहों में 19 घाटों और खूंटी में कुल तीन समूहों में 20 घाटों की नीलामी की निविदा जारी की गई है। राज्य में बालू घाटों का संचालन कैबिनेट से स्वीकृति प्राप्त, द झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स, 2025 के तहत ई ऑक्शन के माध्यम से किया जाना है। नए नियम के तहत खनन कार्य चालू होने के दिन से पांच सालों तक बालू घाटों की लीज अवधि दी जाएगी। सितंबर के पहले पखवाड़े तक नीलामी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश है। बीते 20 अगस्त को मुख्य सचिव अलका तिवारी ने बैठक कर सभी उपायुक्तों को सितंबर के पहले पखवाड़े (15 सितंबर) तक राज्य के तमाम व्यावसायिक बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया था। 15 अक्टूबर के बाद से बालू घाटों से खनन पर ग्रीन ट्रिब्यूनल का प्रतिबंध खत्म होगा। ऐसे में घाटों की नीलामी पूरी होने से राज्य में बालू की किल्लत नहीं होगी। इस बार बालू घाट या बालू घाटों के समूह जिसे एक इकाई बालूघाट मानते हुए नीलामी की जाएगी।कुल 60 समूह में होंगे बालू घाट, सबसे अधिक पलामू के सभी 24 जिलों में छोटे बड़े बालू घाटों को मिलाकर कुल 60 समूह बनाये गये हैं। इसमें पलामू में सात, देवघर और गिरिडीह में पांच-पांच, लोहरदगा, गढ़वा, पूर्वी सिंहभूम और दुमका में चार-चार, रांची, खूंटी और जामताड़ा में तीन-तीन, चतरा, सरायकेला, बोकारो और गुमला में दो-दो, लातेहार, पाकुड़, धनबाद, रामगढ़, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, गोड्डा, हजारीबाग, कोडरमा, साहिबगंज में एक-एक समूह होंगे। वहीं, बालू घाटों को दो कैटेगरी में बांटा गया है। इसमें पहली कैटेगरी में पांच हेक्टेयर से कम रकबा वाले बालू घाट होंगे, जिनका संचालन ग्राम सभा के माध्यम से होगा। इसमें कुल 374 बालू घाट हैं। वहीं, दूसरी कैटेगरी में पांच हेक्टेयर से अधिक रकबा वाले बालू घाटों की नीलामी होगी। पलामू में 7 समूहों में इन घाटों की होगी नीलामी ● पहला ग्रुप- कांके खुर्द, सिंगराहा क्लां व सिंगरा खुर्द दूसरा ग्रुप - बरवईया, रामपुर, बोकेया खुर्द, बोकेया क्लां ● तीसरा ग्रुप- गंगी, लिड़की, ककटुआ, डंगवार, कबरा क्लां ● चौथा ग्रुप- कोल्हुआ सोनबरसा, गोरहो, बरवाडीह, उक्सू पांचवां ग्रुप- डेल्हा, बरकोमा, बिष्णपुर, बिरितिया डंगदार, कुम्हराडीह, गुरटुरी, कुमराडीह ● छठा ग्रुप- परता, मेराल, ललगरा ● सातवां ग्रुप -मलहाटोली, जिनजिरा, तोलरा, जैतूखर्द, मिसिर पतरा

बहरागोड़ा:-विधिक सेवा प्राधिकार, जमशेदपुर और अनुमंडल विधिक सेवा समिति की ओर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित....

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा:-जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जमशेदपुर और अनुमंडल विधिक सेवा समिति निर्देशानुसार बहरागोड़ा प्रखण्ड कार्यालय में विधिक सेवा सह ससक्तिकरण शिबिर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य अथिति के रूप में प्रधान एवम जिला सत्र न्यायधीश सह चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जमशेदपुर अरविंद कुमार पांडे, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल गौरब और अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा समिति श्री दिनेश बाउरी साथ ही प्रखण्ड कार्यालय से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी केशव भारती, अंचलाधिकारी राजा राम मुंडा, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्पल मुर्मू और उप प्रमुख मुना उपस्थित होकर दीप प्रज्वालित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में विधिक सेवा कैसे प्राप्त कर सकते है, बाल विवाह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओ के बारे में उपस्थित विभिन्न पंचायत से आये ग्रामीणों को जानकारी दिया गया साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओ के तहत परिसंपति का वितरण किया गया. जिसमे जे एस एल पी एस, राजस्व विभाग, मनरेगा, कृषि विभाग, आवास योजना , पशु पालन योजना, बाल विकाश परियोजना, कल्याण विभाग, श्रम विभाग द्वारा योजना का लाभ दिया गया,कार्यक्रम मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जमशेदपुर से संजय कुमार और रवि मुर्मू , पीएलभी आनंद साव, राजा भोल, राजेश कुमार, अनुराग शाव, चंपा रानी शाव, जामिनी सिंह, बालीराम हेम्ब्राम, संपा कारेक साथ विभिन्न विभाग के पदाधिकारी और विभिन्न पंचायत से आये ग्रामीण उपस्थित थे.

जिला ओलंपिक संघ चुनाव 2025 – आदित्यपुर मनमोहन सिंह को एजीएम सह अध्यक्ष चुना गया



आदित्यपुर में रविवार को जिला ओलंपिक संघ का एजीएम सह अध्यक्ष चुनाव शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में मनमोहन सिंह को एजीएम सह अध्यक्ष चुना गया। अपने चयन के बाद उन्होंने कहा कि जिले की खेल प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें जिला राज्य फिर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।



नवनिर्वाचित पदाधिकारी

अध्यक्ष : मनमोहन सिंह

वरीय उपाध्यक्ष : राजेश साहू, मोहम्मद दिलदार अंसारी, सुमंत महांती, रवी शेखर सिंह

उपाध्यक्ष : सुनील कुमार सिंह, आर.के. वर्मा, लक्ष्मण महतो, सोचन कुमार राणा, राज बागची, अनीता बेहरा

सचिव : सिकंदर महतो

सह सचिव : गणेश चंद्र महतो, नरेंद्र महतो, अरविंद कुमार शर्मा, बेबी महतो, दिलिप गुप्ता ,अमितेश अमर, अमित आर. मोदक, भीष्मदेव सिंह

कोषाध्यक्ष : बिष्णु नारायण सिंह

कार्यकारिणी सदस्य : कर्मु मंडल, चंदन कुमार, सुजीत रजक, बलराम टांटी, विष्णु उरांव, शोभा महतो, स्वप्न कुमार, राजेश कुमार, लक्ष्मण सरदार, गणेश चौबे, पिनाकी रंजन

मुख्य बातें

चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही

पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराने का संकल्प लिया

जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने पर विशेष जोर

मारवाड़ी समाज को भामाशाह जमनालाल बजाज की तरह राष्ट्र व जन सेवा को प्राथमिकता देनी चाहिए : मनोज चौधरी

सरायकेला झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक में जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी सीनी शाखा के अध्यक्ष पुरन अग्रवाल सचिव दीपक अग्रवाल खरसावां शाखा के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल  सहित शामिल हुए प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल महामंत्री विनोद जैन द्वारा मनोज चौधरी का मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया गया एवं उन्हें कोल्हान का प्रमंडलीय मंत्री नियुक्त किया गया आज  जमशेदपुर होटल रीवा बैंक्विट में आयोजित प्रथम कार्यकारिणी की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिला एवं प्रांतीय स्तर पर महापंचायत का गठन करना, जिला एवं प्रांतीय स्तर पर विधि विशेषज्ञों के पैनल का गठन करना, प्रांतीय स्तर पर समाज के आश्रितों के लिए जैसे असहाय, विधवा एवं असहाय वरिष्ठजन के लिए समाज सेवा कोष का गठन किया गया एवं सभी जिला अध्यक्षों को संविधान का अध्ययन कर आवश्यक संशोधन हेतु सुझाव देने का निर्णय लिया गया इसके निमित्त सर्वसम्मति से श्री कमल केडिया को संयोजक एवं श्री पवन कुमार शर्मा को सहसंयोजक  मनोनीत किया गया। 

बैठक के विषय में जानकारी देते हुए श्री चौधरी कहा समाज सेवा हमारे खून में है इसलिए मारवाड़ी समाज को भामाशाह जमनालाल बजाज राम मनोहर लोहिया की तरह राष्ट्र और जन सेवा को प्राथमिकता देनी चाहिए बताया कि समाज की प्रगति के लिए बैठक काफी महत्वपूर्ण रही










कला संस्कृति और बिड़ला ओपन माइंड्स स्कूल में फ्री डांस वर्कशॉप, 70 बच्चों ने लिया हिस्सा, 10 सम्मानित

कला संस्कृति और बिड़ला ओपन माइंड्स स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय फ्री डांस वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 70 बच्चों ने भाग लिया।

वर्कशॉप का संचालन कला संस्कृति के कोरियोग्राफर अभिषेक कर्मकार ने किया। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और मेहनत के साथ प्रशिक्षण लिया और मंच संचालन का उचित ज्ञान अर्जित किया।

कार्यक्रम के अंत में 10 छात्रों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इनमें शामिल हैं –

1. दिव्यांशी गुप्ता

2. चंद्रांशी गर्ग

3. स्वरा योगेश्वर सोराडे

4. अनुष्का कुमारी

5. रूही राज

6. पीहू कुमारी

7. आर्यन कुमार

8. प्राप्ति कुमारी

9. रुद्रांश सिंह

10. ऋषिका

सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।




गुरुद्वारा प्रबंधन विवाद: जोगिंदर सिंह ‘जोगी’ की निशान सिंह पर गंभीर आपत्तियाँ

 गुरुद्वारा के वरिष्ठ मीत प्रधान जोगिंदर सिंह ‘जोगी’ ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए मौजूदा कार्यवाहक प्रधान निशान सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि “निशान सिंह किस हैसियत से प्रधान बने हैं? वे खुद को स्वयम्भू घोषित कर बैठे हैं, जबकि उन्हें सिर्फ चुनिंदा चार लोगों ने चयनित किया था.”


जोगी ने आगे कहा कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (CGPC) द्वारा करवाए गए चुनाव में हरविंदर सिंह ‘मंटू’ 823 वोटों से भारी बहुमत से विजयी होकर साकची गुरुद्वारा के प्रधान चुने गए थे. इसके बावजूद, निशान सिंह दबाव और ग़लत तरीक़े से गुरुद्वारे के कार्यालय पर कब्जा जमाए हुए हैं और गुरुद्वारे की आर्थिक व्यवस्था में भी अनियमितताओं के आरोपों से घिरे हैं.

उन्होंने दावा किया कि हाल ही में संपन्न हुई 350वीं शहादत स्मृति नगर कीर्तन जागृति यात्रा में भी निशान सिंह ने गुरुद्वारे के पैसों का दुरुपयोग करते हुए निजी लाभ के लिए टेंट और अन्य व्यवस्थाओं में ख़र्च कराया.

जोगिंदर सिंह ‘जोगी’ ने निशान सिंह को यह भी याद दिलाया कि उन्होंने स्वयं उच्च न्यायालय में मामला दायर किया है, जो अभी लंबित है. ऐसे में उन्हें अपने आप को “प्रधान” कहने का कोई अधिकार नहीं है.

उन्होंने कहा—

“निशान सिंह को यह समझना होगा कि वे सिर्फ़ ‘सेलेक्टेड’ प्रधान हैं, जबकि हरविंदर सिंह मंटू सच्चे ‘इलेक्टेड’ प्रधान हैं, जिन्हें पूरी संगत ने चुना है. पूरी संगत और CGPC की टीम न्यायपालिका के फ़ैसले की प्रतीक्षा कर रही है. हमें विश्वास है कि सच सामने आएगा और दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा.”

       


                                            


शनिवार, 30 अगस्त 2025

बहरागोड़ा:-ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल जयपूरा को मिली झारखंड सरकार का स्थायी मान्यता.......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत खेडुआ पंचायत के जयपूरा में ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल को झारखंड सरकार से स्थायी मान्यता का प्रमाण पत्र मिला है.यह जानकारी शनिवार को स्कूल के अध्यक्ष कंचन महापात्र ने दी है। उन्होंने कहा है कि यह मान्यता न केवल विद्यालय के लिए बल्कि पूरे सीमावर्ती क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इससे अब स्थानीय छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा सेवाओं में जाने के लिए उत्कृष्ट शैक्षणिक शारीरिक और नैतिक प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। झारखंड सरकार से स्थायी के रूप में इस स्कूल छात्रों के भीतर अनुशासन नेतृत्व देशभक्ति और चरित्र निर्माण जैसे गुणों का विकास करेगा। विद्यालय प्रबंधन समिति ने उपलब्धि के लिए झारखण्ड सरकार का आभार प्रकट किया है साथ उन्होंने आश्वासन दिया है कि विद्यालय आने वाले समय में उच्चतम परंपराओं का पालन करते हुए छात्रों को सर्वांगीण विकास के लिए श्रेष्ठ वातावरण प्रदान करेगा. झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल बनने का मैसेज मिलने के बाद वैसे ही पूरा विद्यालय परिवार हर्षित होकर झूम उठा। सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य ने समस्त विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश दिया और उन्होंने इस कार्य के लिए समिति सदस्यों सहित सभी लोगो को दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि इससे जयपूरा का मान सम्मान बढ़ेगा साथी बरसोल वासी इससे लाभान्वित हो सकेंगे।

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा CHC में ANM और CHO को मिला खेल का प्रशिक्षण..........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को टाटा स्टील फाउंडेशन (TSF) की ओर से सहायक नर्स मिडवाइफ (ANM) और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के लिए एक दिवसीय ‘स्किल खेल’ प्रशिक्षण आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का मकसद स्वास्थ्य कर्मियों को ‘स्किल खेल’ जांच पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी देना और इसे सही तरीके से लागू करना सिखाना था. प्रशिक्षण में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल रहे। स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों की जांच व देखभाल में और अधिक कुशल बनाने पर जोर दिया गया।

नामचीन कवि बिनोद 'बेगाना' की गीत - गीतिका संग्रह '' बोझिल होतीं सांसें'' का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया ।

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में नगर के नामचीन कवि बिनोद 'बेगाना' की गीत - गीतिका संग्रह '' बोझिल होतीं सांसें'' का लोकार्पण समारोह आयोजित  किया  गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के वरीय न्यासी अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन साहित्य समिति के सदस्य अजय प्रजापति ने की । मुख्य अतिथिद्वय उत्तर प्रदेश से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार, चिन्तक एवं राष्ट्रवादी कवि डाॅo राहुल अवस्थी तथा नगर की विदुषी डाॅo रागिनी भूषण के साथ तुलसी भवन के उपाध्यक्ष राम नन्दन प्रसाद कोषाध्यक्ष विमल जालान मंचासीन रहे ।

दीप प्रज्वलन  के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना पुनम शर्मा स्नेहिल ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने दिया । लोकार्पित पुस्तक पर पाठकीय प्रतिक्रिया श्री अनिरुद्ध त्रिपाठी अशेष ने प्रस्तुत किया ।

इसके पूर्व कवि बिनोद बेगाना का साहित्यिक परिचय माधवी उपाध्याय तत्पश्चात काव्यात्मक परिचय यमुना तिवारी व्यथित ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति  के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द्र झा द्वारा दी गई ।

इस अवसर पर मुख्य रुप से  सर्वश्री  डाॅo अजय कुमार ओझा, बसंत जमशेदपुरी, माधवी उपाध्याय, सुरेश चन्द्र झा, उपासना सिन्हा, हरिहर राय चौहान, शिव नंदन सिंह, डाॅ० वीणा पाण्डेय 'भारती', कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी ', राजेन्द्र सिंह, पूनम शर्मा स्नेहिल, जितेश तिवारी, नीलिमा पाण्डेय, रीना सिन्हा सलोनी, जितेश तिवारी, बलविन्दर सिंह, ममता कर्ण, राजदेव सिन्हा, डाॅo उदय प्रताप सिंह हयात, नीता सागर चौधरी, सरीता सिंह, ज्योत्सना अस्थाना, वरुण प्रभात, नीलाम्बर चौधरी, अरुणा झा, सोनी सुगंधा, श्यामल सुमन, हरभजन सिंह रहबर, निशांत सिंह सहित अनेक साहित्यकारों एवं नगर के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति रही ।

कार्यक्रम के अंत में नगर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार गंगा प्रसाद अरुण के पिछले दिनों हुए निधन पर शोक प्रकट करते हुए दो मिनट मौन प्रार्थना की गई ।




सरायकेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 110 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार"

सरायकेला-खरसावां जिला के आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार में सम्लिप्त तीन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इनके पास से 110 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसका कुल वजन करीब 20 ग्राम बताया जा रहा है। 

गिरफ्तार तस्करों की पहचान संजय गोस्वामी, सिरिल जोजो और रतन नाग उर्फ रतन लोहार के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक विशेष दल गठित कर गुप्त सूचना के आधार पर रोड नंबर-32 सूर्य मंदिर के पास सरकारी शौचालय के समीप छापामारी की और तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया । पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 

लगातार छापामारी कर रही है। सरायकेला पुलिस का दावा है कि जिले में ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए अभियान तेज़ी से जारी रहेगा।

बहरागोड़ा:-वित्तीय समावेशन परिपूर्णता अभियान में शानदार प्रगति देखी गई.........

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक 

बहरागोड़ा:-जुलाई से 30 सितंबर, 2025 तक देश भर में चलने वाला वित्तीय जागरूकता अभियान.वित्त मंत्रालय का वित्तीय सेवाएं विभाग (डीएफएस) सभी ग्राम पंचायतों (जीपी) और शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में व्यापक कवरेज सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के साथ इस पहल को आगे बढ़ा रहा है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक पात्र नागरिक इन परिवर्तनकारी योजनाओं का अपेक्षित लाभ उठा सके।इसके तहत शनिवार को डोमजुड़ी पंचायत भवन में शाखा प्रबंधक - रंधीर कुमार केनेरा बैंक, स्टेट बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया आदि बैंको,केनरा बैंक का स्टाल लगाया गया. जहाँ डोमजोड़ी पंचायत का मुखिया विजय कुमार मुंडा उपस्थित रहे पर लोगों की भीड़ उमड़ी.इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रमुख योजनाओं-प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) का ग्राम पंचायतों (जीपी) और शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में प्रत्येक पात्र नागरिक तक पहुंचे। इन शिविरों ने सामुदायिक जुड़ाव, नामांकन, अद्यतन और जागरूकता प्रयासों में सहयोग के लिए महत्वपूर्ण संपर्क बिंदु के तौर पर काम किया है.ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों को शामिल करने और समावेशी एवं संपोषित विकास के व्यापक दृष्टिकोण के अनुसार सामुदायिक सहभागिता को अधिकतम करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जाएंगे. भारत सरकार बैंकिंग और वित्त संबंधी सेवाओं तक अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो कार्यान्वयन के प्रत्येक स्तर पर हितधारकों की सक्रिय और सार्थक सहभागिता पर आधारित है.

बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में आवासीय राजकीय स्पोर्ट्स एकेडमी स्थापित करने की मांग उठाई गई

बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में आवासीय राजकीय स्पोर्ट्स एकेडमी स्थापित करने की मांग उठाई गई.विधानसभा सत्र के दौरान बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने यह मांग रखी कि जिले में हटवार, रांची स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की तर्ज पर एक बड़ा स्पोर्ट्स हब बनाया जाए, ताकि ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध हो सकें.

खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रस्ताव को पूर्ण रूप से स्वीकार नहीं किया, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि बहरागोड़ा क्षेत्र में रेजिडेंशियल और डे-बोर्डिंग स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना के लिए पहल की जा रही है। भूमि की उपलब्धता होते ही इस दिशा में कार्य तेजी से शुरू किया जाएगा.

मंत्री ने कहा कि सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने और ग्रामीण युवाओं को मंच देने के लिए लगातार प्रयासरत है। एकेडमी बनने से स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों को बड़ा लाभ मिलेगा और राज्य को राष्ट्रीय-अंतररा

उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह मे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती

खरसावां ः उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पूरे उल्लास के साथ मनाई गई।

 इस दौरान प्रार्थना सभा मे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ  किया गया।

तत्पश्चात् विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं बाल संसद के सदस्यों के द्वारा ध्यानचंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालें। 

उन्होंने कहा कि पढ़ाई और खेल एक दूसरे के पूरक होते हैं। इसलिए हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि लेना चाहिए।

श्री महतो ने कहा मेजर ध्यानचंद जी अपने प्रतिभा के बल पर वर्ष 1928, 1932 और 1936 में लगातार तीन बार ओलंपिक का स्वर्ण पदक भारत को दिलाए।

इस दौरान विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि खेल और शिक्षा का हमारे जीवन में बराबर महत्व है। जिस प्रकार शिक्षा हमारे ज्ञान को विस्तृत करने का कार्य करती है, उसी प्रकार खेल हमें निरोग और आत्मविश्वासी बनाने का कार्य करती है।                                 विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार पांडे, ब्रजकिशोर कुमार बेदिया,अनीशा लकड़ा, तुषार कांति महतो ने भी मेजर ध्यानचंद के जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाले,साथ ही सफलता के लिए लगन और निष्ठा के साथ कार्य करने को कहा।

इस दौरान विद्यालय की छात्रा शांति हेंब्रम और खुशी कुमारी साहू ने भी ध्यानचंद जी के जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर वर्ग 1 से 10 तक के बच्चों के बीच विद्यालय स्तरीय दौड़, बोरी दौड़, तीन टांग दौड़, चम्मच गोली दौड़ आदि खेल का आयोजन किया गया।

जिसमें अभिजीत नायक, पार्वती महतो, राजीव कुमार, मीरा नायक, अभिजीत, राजीव, अभिनाश प्रधान, राधिका महतो,

मनीषा बानरा, सुमंतो नायक व केदार हेंब्रम, विभिन्न खेलों के विजेता घोषित हुए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के खेल शिक्षक मनोज कुमार पांडे, प्रशांत कुमार प्रधान, लक्ष्मण साहू, स्वागता सिंह, संध्या प्रधान, नीलमोहन महतो युधिष्ठिर पान आदि का सराहनीय योगदान रहा।

शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी को एम.फार्मेसी के सभी विषयों में PCI की मान्यता

 


नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के अंतर्गत नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी ने एक और उपलब्धि हासिल की है। *फार्मास्यूटिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI), नई दिल्ली* ने शैक्षणिक सत्र *2025-26* के लिए संस्थान में *एम.फार्मेसी (M.Pharmacy)* पाठ्यक्रम को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

बताते चले कि फार्मेसी की पढ़ाई विश्वविद्यालय में सन 2019 से चल रही है। शुरुआत स्नातक और डिप्लोमा कोर्सेस से हुई थी। आज के बढ़ते आधुनिकता और डिजिटल दुनिया में फार्मा कंपनी भी काफी आगे बढ़ रही है और प्रतिस्पर्धा भी है। लगभग सभी छात्रों को प्लेसमेंट भी मिला है और देश भर के विभिन्न कंपनियों में कार्यरत भी हैं। मॉडर्न टेक्नोलॉजी पर आधारित लैब भी संस्थान के छात्रों को प्रैक्टिकल मानदंडों से अवगत करते रहते हैं। 

अब संस्थान में एम.फार्मेसी की तीनों विशेषताओं को मान्यता प्राप्त हो गई है:

* *फार्मास्यूटिक्स (Pharmaceutics): 15 सीटें*

* *फार्माकोलॉजी (Pharmacology): 15 सीटें*

* *फार्माकॉग्नोसी (Pharmacognosy): 15 सीटें*


इन पाठ्यक्रमों की अवधि *दो वर्ष (चार सेमेस्टर)* होगी तथा कुल शुल्क *₹2,40,000* निर्धारित है।


विशेष उल्लेखनीय है कि संस्थान में पहले से एम.फार्मा के दो कोर्स संचालित थे और अब *फार्माकॉग्नोसी* विषय को भी PCI की आधिकारिक मान्यता मिल चुकी है। इस प्रकार अब तीनों विशेषताओं में अध्ययन और अनुसंधान का अवसर छात्रों को उपलब्ध होगा।

संस्थान के प्रबंधन ने इस सफलता को शिक्षा की गुणवत्ता और अनुभवी संकाय की मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से छात्रों को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर फार्मेसी शिक्षा और रिसर्च में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।

*यह मान्यता नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी की उच्च शैक्षणिक प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट अधोसंरचना का प्रमाण है.

आदित्यपुर वार्ड 21 में श्मशान भूमि बाउंड्री विवाद पर हंगामा, थाना पहुँचे दोनों पक्ष | दोनों पक्षों में जोरदार टक्टर


आदित्यपुर। वार्ड नंबर 21 स्थित श्मशान भूमि में चल रहे बाउंड्री निर्माण कार्य को लेकर शुक्रवार को जोरदार विवाद और हंगामा देखने को मिला। जमीन दलालों द्वारा कार्य में बार-बार बाधा डालने के आरोप के बीच भाजपा वरिष्ठ नेत्री एवं आदिवासी कल्याण समिति की सदस्य डिंपल लमाय ने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें धमकी दी गई है, जिसमें झामुमो युवा मोर्चा नेता भोगलू सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन का नाम लिया गया है


घटना के दौरान डब्बा सोरेन भी थाना पहुँचे, जहाँ दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं और जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने हस्तक्षेप कर किसी तरह स्थिति को शांत कराया। इस बीच ग्रामीण आदिवासियों ने डिंपल लमाय को पूर्ण समर्थन देते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। भीड़ ने डब्बा सोरेन के आवास के बाहर नारेबाजी की— "डब्बा सोरेन मुर्दाबाद" "डब्बा सोरेन गुंडागर्दी छोड़ो"


प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह *श्मशान भूमि उनकी पारंपरिक और सांस्कृतिक पहचान से जुड़ी है* और इसमें किसी भी प्रकार की बाधा देना पूरे समुदाय का अपमान है।

उधर, झामुमो युवा जिला अध्यक्ष भोगलू (डब्बा) सोरेन ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया । उन्होंने कहा कि बाउंड्री निर्माण मनमर्जी और बिना उचित प्रक्रिया के किया जा रहा है, जिसका आदिवासी समाज विरोध कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे केवल गलत तरीके से हो रहे कार्य का विरोध कर रहे हैं।


फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस प्रशासन ने मौके पर निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा बाजार में जाम की स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान........

बहरागोड़ा संवाददाता


 बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बहरागोड़ा बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है.अभियान के तहत,उन्होंने दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर सड़क पर रखा सामान हटाने का निर्देश दिया.यह अभियान बहरागोड़ा बाजार में हो रही जाम की स्थिती न बनने के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है.यह अभियान इसलिए चलाया गया ताकि सड़कों पर यातायात पैदल चलने वालों को भी कोई परेशानी न हो. थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने पहले भी कई महत्वपूर्ण विभिन्न मुद्दों पर काम किया है, जैसे कि नशा मुक्ति अभियान,वाहन चेकिंग अभियान व साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता अभियान।

खेल अब सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं रहा खेल के क्षेत्र में बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है- मनोज चौधरी

 

सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष, एवेंजर कल्ब अध्यक्ष ,क्षेत्र के सक्रिय समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं, प्रतिभाओं को प्रोत्साहन एवं सुविधाएं मिलेगी तो निश्चित तौर पर जिले का नाम विश्व में रोशन होता रहेगा. खेल अब सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं रहा खेल के क्षेत्र में बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है. जिले में खेल की असीम संभावनाएं है. उन्होंने कहा कि हमने ऐसे जिले में जन्म लिया, जहां कला, खेल और संस्कृति से जुड़े नामचीन हस्तियां का सानिध्य प्राप्त है जिले की प्रतिभाओं को राष्ट्र स्तर पर सराहा गया जिले को आठ पद्मश्री, कला एवं खेल के क्षेत्रों में सैकड़ो सम्मान मिले है जिले में दीपिका कुमारी जैसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा है खेल के माध्यम से सैकड़ो खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया है जिले के विभिन्न प्रखंडों में कई मैदान है लेकिन बुनियादी सुविधाएं नहीं है जिला मुख्यालय की बात करें तो एक समय जिले के बड़े मैदान में शुमार सरायकेला फुटबॉल मैदान (SFC ग्राउंड) वर्तमान भगवान बिरसा मुंडा मैदान सरायकेला में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी निकले इस ऐतिहासिक मैदान में राष्ट्रीय स्तर की मोहन बागान वेस्ट बंगाल जैसी टीमों ने खेला है मगर अब खिलाड़ियों के लिए उर्वर मैदान को वर्तमान में इवेंट मैदान बना कर रख दिया गया है । खिलाड़ियों के बेहतरी और विकास के लिए राष्ट्र से संबंद्धित (AFFILIATED) संस्थाएं (भारतीय तीरंदाज़ी संघ को छोड़कर) यहां सक्रिय नहीं है ।भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ, भारतीय बैडमिंटन संघ, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, भारतीय बास्केट बॉल संघ, भारतीय क्रिकेट संघ जैसे दर्जनों संगठनों में सरायकेला को स्थान प्राप्त नहीं है जिससे संबंधित खेल संघों में उनकी सक्रियता या उपलब्धि न के बराबर है जिसका प्रतिकूल असर खेल खिलाड़ी और प्रतिभाओं पर पड़ रहा है ।सीमित संसाधन एवं निष्क्रिय खेल संघों के बावजूद सरायकेला-खरसावां जिले की माटी (मिट्टी) खेल व खिलाड़ियों के लिए काफी उर्वर साबित हो रही है. यहां की प्रतिभाओं ने हर खेल में स्वयं को स्थापित किया है. फुटबॉल, हॉकी, तैराकी व एथलेटिक्स में भी जिला की प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रही हैं.

Advertisement:









 पिछले दो दशक में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्द्धाओं में जिले के खिलाड़ियों ने झारखंड के साथ देश का नाम रौशन किया है. तीरंदाजी के क्षेत्र में शोहरत के साथ रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो रहे हैं. यदि बुनियादी ढाँचा को दुरुस्त करते हुए, जिला प्रशासन प्रभावी तंत्रों का इस्तेमाल करते हुए संवेदनशीलता के साथ काम करें एवं प्रभावी व्यक्तियों खेल संगठनों को दायित्व दिया जाए तो निश्चित तौर पर खेल एवं खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास के मार्ग प्रशस्त होंगे।

गुरुवार, 28 अगस्त 2025

अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथक नृत्यांगना पल्लवी डे ने अपनी प्रस्तुति से नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

 

 नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में 28 अगस्त, 2025 को अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार पल्लवी डे द्वारा मनमोहक कथक नृत्य प्रस्तुति के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रशासनिक और अकाडमिक अधिकारी, संकाय सदस्य, बड़ों संख्या में विद्यार्थी और कलाप्रेमी शास्त्रीय भारतीय नृत्य और सांस्कृतिक संवाद की एक अविस्मरणीय एक दिवसीय आयोजन के लिए एकत्रित हुए।


कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली नृत्यांगना श्रीमती पल्लबी डे ने बहुत ही कम उम्र में अपने जुनून का पीछा करना शुरू कर दिया था और आज, वह एक प्रख्यात कथक नृत्यांगना के रूप में विकसित हो चुकी हैं। कोलकाता में श्रीमती कानन सेन से कथक में प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद, उन्होंने नई दिल्ली के कलाश्रम में पंडित बिरजू महाराजजी के अधीन विशिष्ट स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। पल्लबी ने भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शन किया है। उन्होंने पंडित बिरजू महाराजजी की असाधारण सुंदर कोरियोग्राफी के तहत दो लोकप्रिय हिंदी फिल्मों- गदर और देवदास में अभिनय किया।

लखनऊ घराने की शैली पर अपनी उत्कृष्ट पकड़ और वैश्विक मंचों पर अपनी प्रस्तुतियों के लिए जानी जाने वाली पुल्लवी डे ने भावनात्मक रूप से समृद्ध और तकनीकी रूप से शानदार प्रस्तुति दी जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रस्तुति में पारंपरिक कथक रचनाएँ, अभिनय और लयबद्ध पदचाप शामिल थे, जिन्हें उन्होंने अपनी विशिष्ट गरिमा और गहराई के साथ प्रस्तुत किया।

अपनी प्रस्तुति के बाद श्रीमती डे ने छात्रों के साथ एक संवादात्मक सत्र में भाग लिया, जिसमें उन्होंने कथक के इतिहास और विकास, शास्त्रीय प्रशिक्षण के पीछे की विधा और भारतीय शास्त्रीय नृत्य की एक प्रतिष्ठित कलाप्रेमी के रूप में अपनी व्यक्तिगत यात्रा के बारे में जानकारी साझा की। 

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के डीन एडमिनिस्ट्रेशन प्रोफेसर नाज़िम खान ने सुश्री डे के आगमन के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा *इतनी प्रतिष्ठित कलाकार का हमारे परिसर में स्वागत करना हमारे लिए सम्मान की बात है। उनके प्रदर्शन ने हमने न केवल भारतीय संस्कृति की समृद्धि का जश्न मनाया, बल्कि हमारे छात्रों को शास्त्रीय कला रूपों के पीछे छिपे समर्पण की सराहना करने के लिए भी प्रेरित किया।*

*भारतीय नृत्य शैलियाँ देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतिबिंब हैं, जिनमें कहानी कहने, आध्यात्मिकता और परंपरा का सम्मिश्रण है। शास्त्रीय से लेकर लोक तक, प्रत्येक शैली भारत के इतिहास, मूल्यों और कलात्मक अभिव्यक्ति की विविधता का प्रतीक है। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी हमें इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन का अवसर प्राप्त होता रहेगा


इस कार्यक्रम का आयोजन नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति और स्पिक मैके संस्था के सहयोग से, भारतीय नृत्य और विरासत की समृद्धि का उत्सव मनाने के लिए किया गया। स्पिक मैके की स्थापना डॉ. किरण सेठ ने 1977 में आईआईटी दिल्ली में की थी। युवाओं में भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के प्रचार के लिए सोसायटी, जिसे स्पिक मैके के नाम से भी जाना जाता है, एक स्वैच्छिक युवा आंदोलन है जो भारतीय शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक संगीत, योग, ध्यान, शिल्प और भारतीय संस्कृति के अन्य पहलुओं को बढ़ावा देकर भारतीय सांस्कृतिक विरासत के अमूर्त पहलुओं को बढ़ावा देता है; यह एक ऐसा आंदोलन है जिसकी शाखाएं दुनिया भर के 8000 से अधिक शहरों में हैं।

Breaking