चाईबासा शहर में बीती रात सदर बाजार के तीन घरों में घुस कर चोरों ने हाथ साफ किया. इस घटना में 1 आईफोन और लगभग 50 हजार रुपए ले उड़े. दो आलू गद्दी से 25/25 हजार रुपए और 2 मोबाइल फोन तथा दरीपा इलेक्ट्रिक के घर से 1 आईफोन और 500 रुपए उड़ा लिए गए.
पीड़ितों का संदेह है कि इस घटना में प्रतिबंधित मादक पदार्थों का सेवन करने वाले युवकों का हाथ हो सकता है. चाईबासा शहर में आए दिन डेंड्राइट जैसे नशे का सेवन करके शहर में अपराध हो रहे हैं. बे रोक टोक फॉर्चून की दुकान और हार्डवेयर की दुकान में डेंड्राइट जैसी चीज आसानी से मिल जाती है, जिसे सेवन करने के बाद इस तरह की वारदात करना आम बात हो गई है.
फिलहाल सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें