Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

सरायकेला: सतपति शिक्षिका के घर दिनदहाड़े नगदी समेत 17 लाख रूपये की चोरी, पुलिस को दी चुनौती

सरायकेला राजनगर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र छोटा सिजुलता में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े शिक्षिका के घर में चोरी की बड़ी घटना को दिया। 

* परिवार के लोग भतीजे की सगाई में हाता इंपिरियल रिजॉर्ट गए हुए थे.

* डेढ़ लाख नगदी समेत 15 लाख की गहने की हुई चोर 



घटना के संबंध में शिक्षिका सुरेखा सतपति एवं उनके पति रवि कुमार सतपति ने बताया कि सुबह के 11:00 बजे हाता स्थित इंपिरियल रिजॉर्ट में भतीजा सूरज नंदा की सगाई में गए हुए थे। इस बीच जब शाम के 5:00 बजे घर लौटा तो घर का दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ पाया गया वहीं घर के अंदर जाने पर दोनों गोदरेज का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा डेढ़ लाख रुपये नगदी समेत पंद्रह लाख रूपये मूल्य के गहनों में हाथ साफ किया। गहना में चेन चार पीस,अंगूठी 11 पीस, हार एक पीस,एक सेट वाला,एक सेट बायूटी एवं कान का झुमका तीन सेट आदि की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली, जिसका बाजार मूल्य 15 लाख रुपए बताया जा रहा है। 

वही इस संबंध में शिक्षक दंपति द्वारा राजनगर थाना को घटना की सूचना दी गई,नेशनल हाईवे 220 में सड़क किनारे छोटा सिजुलता में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया वहीं रवि सतपति द्वारा ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है। उन्होंने बताया कि चोरों के हौसले बुलंद है जो दिनदहाड़े चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया वहीं कोई शिक्षक दंपति का पूरा परिवार सदमे में है एवं डरे साहमें है। परिवार के लोग जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।







0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking