चांडिल : मुरी रेलखंड में लोकल ट्रेन बीच लाइन में आने से पैसेंजर को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आज चांडिल मुरी रेलखंड के तिरुलडीह स्टेशन में जहाँ एक नंबर प्लेटफार्म में बड़काखाना ट्रेन खड़ी कर दी गयी वही दो नंबर प्लेटफार्म में माल गाड़ी खड़ी कर दी गयी और टाटा हटिया पैसेंजर मेमू ट्रैन को बीच लाइन में लिया गया जिससे उम्रदराज पैसेंजर को प्लेटफार्म से उतरकर ट्रैन में चढ़ना पड़ा जो खरते से बाहर नही है।
पैसेंजर ने अपनी नाराजगी जताते हुए बोले कि ट्रेन कंट्रोलर की मनमानी हो गया है जो आम जनताओं को परेशान करने में जूट हुए है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें