सरायकेला-खरसावाँ : जिलांतर्गत अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने हेतु चलाये जा रहे प्री कल्टीवेशन ड्राइव के दौरान अफीम के खेती से प्रभावित गाँव में ग्राम सभा कर लोगों ने अफीम की खेती नही करने की ली शपथ
सरायकेला-खरसावाँ पुलिस द्वारा वर्तमान फ़सलीय वर्ष में जिलांतर्गत अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने हेतु प्री कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है।इस अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से अफीम की अवैध खेती की रोकथाम तथा वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु आमजन को जागरूक किया जाएगा ।
इस अभियान के तहत आज दि० – 10-10-25 को *कुचाई थाना* अन्तर्गत गोपीडीह चौक पर, *कांड्रा थाना* अंतर्गत तुमसा गांव में ग्राम सभा कर , *ईचागढ़ थाना* अन्तर्गत बामनडीह गांव में ग्राम सभा कर, *चौका थानांतर्गत* खूंटी बाजार में पैदल गश्ति कर स्थानीय लोगों को और *दलभंगा ओ पी* अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सियाडीह में, *खरसावां थानांतर्गत* आदर्श मध्य विद्यालय, खरसावां में छात्र/छात्राओं को अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूक किया गया।
अभियान के दौरान संबंधित थाना प्रभारी के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों/छात्र/छात्राओं को स्थानीय भाषा में अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई तथा *जागरूकता अभियान के दौरान उपस्थित लोगो/ छात्र/छात्राओं को अफीम की खेती नही करने का शपथ दिलाया गया*। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें