Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
Baharagora:-जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो के पहल पर साकरा पंचायत के तालिया गाँव में मिला 63 केवी ट्रांसफार्मर......
एनएसयू के तीन विद्यार्थियों का डॉ. रेड्डी में टेरेट्री मैनेजर के पद पर चयन
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में बैचर्स ऑफ फार्मेसी के सत्र 2021-2025 बैच के तीन विद्यार्थियों प्रियंका रॉय, दीपा सोनी और स्नेहा कुमारी का चयन अंतिम रूप से हुआ है। मेडिकल लैबोरेट्री और डायग्नोस्टिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी डॉ. रेड्डी ने अपने झारखंड स्थित विभिन्न शहरों की ईकाईयों के लिए इन विद्यार्थियों को रोजगार का प्रस्ताव दिया है। सभी चयनित विद्यार्थियों को 4.5 लाख के वार्षिक पैकेज पर डॉ. रेड्डी ने अपने संस्थान के साथ जोड़ा है। विद्यार्थियों को टेरेट्री मैनेजर के पद के लिए चयनित किया गया है।
इन विद्यार्थियों के अतिरिक्त भी विश्वविद्यालय के अन्य विभागों में भी निरंतर विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए प्लेसमेंट सेल के पदाधिकारियों ने बताया कि *वर्त्तमान समय में रोजगार के क्षेत्र में बहुआयामी बदलाव हो रहे हैं। विद्यार्थियों को अपने स्किल सेट में तकनीक आधारित कौशलों को जोड़ना आवश्यक हो गया है। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व मे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का संचार कौशल होना चाहिए। ग्लोबल विलेज के अवधारणा के कारण आज विद्यार्थियों को स्वयं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने के लिए तैयार करने की आवश्यकता है। इसी दिशा में विश्वविद्यालय का प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल, इन्साइड-आउटसाइड लर्निग प्रोग्राम, मल्टी स्टेज इंटर्नशिप प्रोग्राम एवं अन्य आवश्यक गतिविधियों के माध्यम से वर्त्तमान समय की जरूरतों के लिए तैयार कर सकें।*
विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा *विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हम हमारे स्तर से विद्यार्थियों को हर संभव सहायता देने का प्रयास करते हैं जिससे की विद्यार्थियों का शैक्षणिक विकास निर्बाध रूप से पूर्ण हो सके। विद्यार्थियों को बड़े स्तर की कम्पनियों से रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त होना इस तथ्य को प्रमाणित करते हैं कि हम हमारे प्रयासों में सफल हो रहे हैं।*
गुरुवार, 3 जुलाई 2025
गुड़ाबांदा:-पहाड़ी पर पैदल चलकर कोलाबाड़िया पहुंचे उपायुक्त, ग्रामीणों के साथ जाना हाल............
बहरागोड़ा:- शासन गांव में एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया.............
बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैयाओं ने प्रांत स्तरीय मेधावी छात्र परीक्षा में अपना परचम लहराया.........
मुसाबनी:-बारिश को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अंचला अधिकारी के अगुवाई में ब्लॉक मे ब्लीचिंग पाउडर का किया छिड़काव...........
पर्व-त्योहार को लेकर DGP ने मीटिंग, क्या दिये निर्देश…
राँची : झारखंड पुलिस मुख्यालय के सभागार में DGP अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य के सभी जोनल IG, रेंज DIG, SSP और SP वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। बैठक का मकसद मुहर्रम पर्व के दौरान राज्यभर में सुरक्षा और विधि व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम की समीक्षा करना था। DGP अनुराग गुप्ता ने मुहर्रम पर्व को लेकर विस्तृत चर्चा की और सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में निरोधात्मक कार्रवाई की जाए और संभावित घटनाओं वाले स्थलों पर पर्याप्त बलों की प्रतिनियुक्ति की जाए। इसके साथ ही, असंभावित घटनाओं की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में सुरक्षा बलों के लिए भोजन, आवास, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने, दंगारोधी सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता की जांच करने और एंटी रॉयट कंट्रोल ड्रिल की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया गया। इसके अलावा, जिला और थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित करने और नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।
DGP ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जुलूस मार्गों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों और संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी और ड्रोन से निगरानी रखने की बात भी कही गई।
DGP ने जुलूस के मार्गों का भौतिक सत्यापन करने, जुलूस के साथ पर्याप्त बल की प्रतिनियुक्ति करने, रौशनी और पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था करने, और आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, डी.जे. और अन्य साउंड सिस्टम द्वारा भड़काऊ गानों के प्रसारण पर रोक लगाने की बात भी कही गई।
इस बैठक में मुख्यालय ADG प्रिया दुबे, रांच के जोनल IG मनोज कौशिक, स्पेशल ब्रांच के IG प्रभात कुमार, IG अभियान डॉ माईकलराज एस, स्पेशल ब्रांच के DIG शैलेन्द्र वर्णवाल, स्पेशल ब्रांच की SP मुमल राजपुरोहित शारीरिक तौर पर मौजूद थे। वहीं, सूबे के तमाम जोनल IG, रेंज DIG एवं SSP और SP ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भाग लिया।
पति-पत्नी चार बच्चों को लेकर बाइक से जा रहे थे मेला, तभी अचानक…
राँची : राजधानी रांची के नगड़ी इलाके में एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। ट्रक की टपेट में बाइक आ गयी और तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मरने वालों में एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं। एक बच्चे की उम्र आठ साल और दूसरे की उम्र एक साल बतायी गयी। नगड़ी थानेदार अभिषेक राय ने बताया कि पति-पत्नी अपने चार बच्चों को लेकर एक ही बाइक पर जा रहे थे। वो लोग जगरनाथपुर मेला देखने जा रहे थे। इसी दरम्यान रास्ते में चलते ट्रक की पिछले चक्के के नीचे उनकी बाइक आ गयी। महिला और दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, महिला का पति और दो बच्चों को हल्कि-फुल्कि चोट आयी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आग की कार्रवाई में जुट गयी है।
बनारस की सिपाही बिटिया ने अमेरिका में गाड़ा बुलंदी का झंडा…
बनारस : उत्तर प्रदेश के बनारस यानी वाराणसी जनपद के राजातालाब में बढ़ैनी खुर्द गांव की बिटिया ममता पाल ने अमेरिका में भारत की बुलंदी का झंडा गाड़ा है। ममता ने अमेरिका के अलबामा राज्य के बर्मिंघम शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में इतिहास रच दिया है। ममता ने 5000 मीटर क्रॉस कंट्री रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
यूपी पुलिस में बतौर सिपाही पोस्टेड हैं ममता
बनारस की ममता इस समय उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी यानी सिपाही के पद पर तैनात हैं। वे भारत की 260 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनकर अमेरिका गई थीं, जहां एक जुलाई को हुए मुकाबले में उन्होंने दुनियाभर के धावकों को पीछे छोड़ते हुए स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि की खबर बुधवार को जैसे ही गांव पहुंची, पूरा गांव जश्न में डूब गया। डॉ आरके पाल, प्यारेलाल, दीनू पाल, एडवोकेट संतोष कुमार पाल, डॉ धर्मेंद्र कुमार पटेल, डॉ राजेश पाल, डॉ राकेश पाल, पप्पू पाल और ग्रामीणों ने ममता के घर पहुंचकर फोन पर बात कर उन्हें और परिजनों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान ममता के माता-पिता की आंखों में जहां खुशी के आंसू दिखे वहीं, गांव के लोग भी ममता की सफलता पर गदगद दिखे।
ममता के पहले कोच डॉ. आरके पाल ने बताया कि ममता की शुरुआती ट्रेनिंग गांव के सरदार पटेल इंटर कॉलेज के मैदान में हुई थी। उन्होंने बताया कि ममता हमेशा से ही मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी रही है। ग्रामीण परिवेश और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने जुनून और संघर्ष के बल पर यह मुकाम हासिल किया। ममता पाल की यह जीत उन युवाओं के लिए प्रेरणा भी है जो छोटे गांवों से निकलकर अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने का सपना देखते हैं। ममता ने साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।
मानसून में सांपों से कैसे बचें: जानें जरूरी सावधानियां और उपचार
मानसून के दौरान तेज बारिश से सांपों के बिलों और छिपने की जगहों में पानी भर जाता है। इस वजह से सांप सूखी और सुरक्षित जगहों की तलाश में बाहर निकलते हैं, और घरों, दुकानों और खेतों में पहुंच जाते हैं। सांपों के घरों में आने की एक बड़ी वजह यह भी है कि बारिश में खुले में शिकार नहीं मिलता, और वे छोटे जीवों जैसे चूहे और कीड़े-मकोड़ों की तलाश में घरों तक पहुंच जाते हैं।
भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, हर साल 30-40 लाख लोग सर्पदंश का शिकार होते हैं, जिनमें से 50,000 से ज्यादा लोग जान गंवा देते हैं। यह आंकड़ा दुनिया भर में सर्पदंश से होने वाली मौतों का आधे से ज्यादा है। खासकर मानसून में सांप काटने के मामले बढ़ जाते हैं।
सांपों से बचने के उपाय :
मच्छरदानी का इस्तेमाल करें : अगर आप जमीन पर सोते हैं तो मच्छरदानी का उपयोग करें। इससे सांपों और कीड़ों से सुरक्षा मिलती है।
घर के आसपास सफाई रखें : कचरा, घास, और लकड़ी जमा न होने दें। ये सांपों के छिपने की जगह बन सकते हैं।
लॉन्ग बूट्स पहनें : खेतों या जंगल में जाते समय हमेशा पैरों को ढंककर रखें। लॉन्ग बूट्स पहनने से सांप के काटने से बचा जा सकता है।
सांपों के छिपने वाली जगहों से दूर रहें : झाड़ियों, गड्ढों या लकड़ी के ढेर में हाथ न डालें, क्योंकि ये सांपों के छिपने की जगह हो सकती हैं।
सांप के काटने पर क्या करें : अगर सांप काट ले तो पीड़ित को तुरंत लिटाकर रखें, ताकि जहर शरीर में फैलने से रोका जा सके। अंगूठी, कड़ा, घड़ी जैसी चीजें उतार दें। सांप की प्रजाति का पता नहीं चलने पर इलाज डॉक्टर द्वारा लक्षणों के आधार पर किया जाएगा।
घर में सांप दिखे तो क्या करें?
घबराए बिना सांप से थोड़ी दूरी बनाएं और उसे डिस्टर्ब न करें।
हल्का सा केरोसिन या फिनाइल छिड़कने से सांप भाग सकते हैं।
सांप को पकड़ने या मारने की कोशिश न करें, इसे प्रोफेशनल्स पर छोड़ दें।
वाइल्डलाइफ SOS हेल्पलाइन (9917109666) पर कॉल करें।
भारत के सबसे जहरीले सांप :
भारत में चार सांपों को सबसे जहरीला माना जाता है:
कोबरा – न्यूरोटॉक्सिक जहर
रसेल वाइपर – हीमोटॉक्सिक जहर
सॉ-स्केल्ड वाइपर – हीमोटॉक्सिक जहर
करैत – न्यूरोटॉक्सिक जहर
सांप के काटने के लक्षण :
जहरीले सांप के काटने पर आमतौर पर लक्षण दिखने लगते हैं जैसे- दर्द, सूजन, सांस लेने में दिक्कत, या बेहोशी। अगर जल्दी इलाज किया जाए तो जान बचाई जा सकती है।
सांप काटने के मामले में जितनी जल्दी इलाज किया जाए, उतनी ही जल्दी जहर का असर कम होता है।
सांप के जहर का असर :
न्यूरोटॉक्सिक जहर (कोबरा, करैत): सांस लेने में दिक्कत, लंग्स कोलैप्स, पैरालिसिस।
हीमोटॉक्सिक जहर (रसेल वाइपर, सॉ-स्केल्ड वाइपर): सूजन, ब्लड क्लॉटिंग, मांसपेशियों में दर्द।
मानसून में सांपों से बचने के लिए सही जानकारी और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है, ताकि हम इस खतरे से सुरक्षित रह सकें।