Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 14 जुलाई 2025

Schools Closed: विद्यालय को 15 जुलाई को बंद रखने का आदेश,उपायुक्त के द्वारा भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी विद्यालय के लिये ...

जमशेदपुर संवाददाता 



जमशेदपुर : भारत मौसम विभाग (IMD) से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 15.07.2025 को जिले में भीषण / लगातार भारी वर्षा की संभावना व्यक्त करते हुए पूर्वी सिंहभूम को रेड जोन की श्रेणी में चिन्हित किया गया है। बारिश से जन-जीवन एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा उक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कक्षा 12 तक संचालित सभी सरकारी/निजी/अल्पसंख्यक विद्यालयों को दिनांक 15.07.2025 को अवकाश घोषित करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश एहतियाती एवं जनहित में जारी किया गया है, जिसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। साथ ही उन्होने कहा कि विद्यार्थियों का पठन-पाठन बाधित न हो इसके मद्देनजर ऑनलाईन कक्षा संचालित करना सुनिश्चित करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर आगे के निर्देश यथासमय जारी किए जाएंगे। आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर संबंधित विद्यालय / संस्थान के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धारा के तहत् कार्रवाई हेतु उत्तरदायी होंगे।

बहरागोड़ा:-पश्चिम बंगाल के भमाल गांव में दो मजदूर कुआं पर गिर जाने के दौरान निधन हो गया था विधायक समीर मोहंती के हाथों से प्रशासन के सहयोग द्वारा 50-50 हजार का चेक दिया गया......

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा गांव के दो मजदूर बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल के भमाल गांव में कुआं पर गिर जाने के दौरान मौत हो गया था. विधायक समीर मोहंती अपना टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आर्थिक सहायता तथा चावल प्रदान किया था. उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया था कि जितना जल्दी हो सकेगा उपायुक्त से बात करके मुआवजा राशि के तौर पर पैसा का इंतजाम करेंगें. उसी का आलोक में सोमवार अपने वादों के मुताबिक विधायक समीर महंती ने प्रखंड प्रशासन की सहयोग से श्रम विभाग द्वारा दोनों पीड़ित परिवार को 50-50 हजार का चैक प्रदान किये. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुआं पर गिर कर मौत हो जाने से मुआवजा का सरकार की ओर से कोई प्रावधान नहीं है लेकिन उनके के प्रयास से प्रखंड प्रशासन द्वारा मुआवजा राशि सौंपा गया. सभी कागजात पूरा हो जाने के बाद बाकी के पैसा मिल जायेगा. मौके पर बीडीओ केशव भारती,बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार, प्रखंड अध्यक्ष आशीत मिश्रा, निजी सचिव विशाल बारिक, मुखिया सुपर्णा सिंह,पिंटू दत्त, अशोक सेन,जीतेन्द्र ओझा,बिस्वाजीत पाल, बिसु ओझा,दीपक महापात्र,जोदूपति राणा,सुधीर सिंह,राजेश भद्र आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-नयाबासान गांव के आरती मुंडा निधन से सोमवार सेवा नामक संस्था के सदस्यों ने शोकाकुल परिवार के सांत्वना दी..........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:- ब्रामणकुंडी पंचायत अंतर्गत नयाबासान गांव के आरती मुंडा पिछले दिनों तालाब में डूब कर निधन हो गया था. सूचना पाकर सोमवार सेवा नामक संस्था के सदस्यों ने शोकाकुल परिवार के घर पहुंचकर परिवार का हालचाल जाना तथा ढांढस बंधाया व सांत्वना दी. मृतक के श्राद्धकर्म के लिए संस्था ने मृतक के बेटे संजय मुंडा के हाथों चावल व आर्थिक मदद किया तथा शोकाकुल परिवार के साथ हर एक शुख दुख में खड़े रहने की बात कही इस मौके पर राजेन्द्र भद्र,बाबलु नायक, अशोक दे, देवव्रत दे,अशोक सेन,सुकुमार दत्त,बंकिम नायक, जगन्नाथ दास,गोकुल मुंडा, शंकर सिंह , जवाहरलाल सिंह,मानिक देहुरी आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-सावन के पहले सोमवार को चित्रेश्वर शिव मंदिर पहुंचे राजकुमार सिंह, की पूजा-अर्चना और मांगी जनता की सुख-समृद्धि की कामना....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के चित्रेश्वर शिव मंदिर मे सावन माह का पहला सोमवार, भोलेनाथ की भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इसी अवसर पर आज चित्रेश्वर के प्राचीन शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। इस पावन अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह भी चित्रेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने विधिपूर्वक शिवलिंग पर जलाभिषेक किया, माथा टेका और क्षेत्र की सुख-समृद्धि व शांति के लिए प्रार्थना की। राजकुमार सिंह ने कहा कि सावन महीना भगवान शिव की आराधना का श्रेष्ठ समय होता है। चित्रेश्वर जैसा ऐतिहासिक स्थल सिर्फ पूजा का स्थान नहीं बल्कि हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर उनका हालचाल भी जाना और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। मंदिर कमेटी के सदस्य और स्थानीय ग्रामीणों ने राजकुमार सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतज़ाम किए गए थे। जानकारी हो की पूर्व जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के द्वारा चित्रेश्वर शिव मंदिर परिसर में शुद्ध पानी के लिए एक वाटर कूलर भी दिया गया था

गुड़ाबांदा:-जमशेदपुर सांसद श्री विद्युत वरण महतो की पहल से पार्थिव शरीर को मिली एंबुलेंस सुविधा......

गुड़ाबांदा संवाददाता

गुड़ाबांदा प्रखंड के अर्जुनबेड़ा ग्राम निवासी श्री दुलाल महतो (53) जो रोजगार के लिए दिल्ली में काम कर रहे थे, की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनके पुत्र दीपक महतो ने उन्हें दिल्ली में स्थित मदन मोहन मालवीय अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। *पार्थिव शरीर को लाने में आई मुश्किलें* *पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने किसी तरह शव को दिल्ली से रांची लाया, लेकिन रांची से गुड़ाबांदा प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव अर्जुनबेड़ा तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में गुड़ाबांदा प्रखंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष रवींद्र नाथ गांतात ने सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि को एंबुलेंस की व्यवस्था करने के लिए कहा।* *सांसद की पहल* *तत्काल गौरव पुष्टि ने सांसद श्री विद्युत वरण महतो से संपर्क कर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई। सांसद श्री महतो ने अपने निजी खर्च से एंबुलेंस की व्यवस्था कराई, जिससे पार्थिव शरीर को रांची से गुड़ाबांदा प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव अर्जुनबेड़ा तक पहुंचाया जा सके।* *परिजनों की राहत* *परिजनों ने सांसद श्री विद्युत वरण महतो की इस पहल के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में सांसद की ओर से मिली मदद से उन्हें काफी राहत मिली है और वे अपने प्रियजन को अंतिम विदाई दे पाए।* *सांसद की संवेदनशीलता* *सांसद श्री विद्युत वरण महतो की इस पहल से उनकी संवेदनशीलता और मानवता का पता चलता है। उन्होंने अपने निजी खर्च से एंबुलेंस की व्यवस्था कराकर परिजनों की मुश्किलों को कम किया और उन्हें इस मुश्किल समय में मदद का हाथ बढ़ाया।*

रविवार, 13 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-भीषण बारिश से प्रभावित गुहियापाल पंचायत के लोगों को मिली राहत.....

 बहरागोड़ा संवाददाता 


 बहरागोड़ा:-जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो की सौजन्य से भीषण बारिश से प्रभावित बहरागोड़ा प्रखंड स्थित गुहियापाल पंचायत के लोगों को तत्काल राहत तिरपाल उपलब्ध कराया गया। इस पहल से प्रभावित परिवारों को काफी राहत मिली है, जो बारिश के कारण अपने घरों में पानी भर जाने से परेशान थे।

 *तिरपाल वितरण में शामिल लोग*

 तिरपाल वितरण में मुख्य रूप से निरंजन राऊत, हरप्रसाद राऊत, मनोरंजन माहाकुड़ और सुधांशु माहाकुड़ शामिल थे। इन लोगों ने प्रभावित परिवारों को तिरपाल वितरित किया और उन्हें इस मुश्किल समय में मदद का आश्वासन दिया।

 *सांसद की पहल* 

 जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो की इस पहल से गुहियापाल पंचायत के लोगों को काफी राहत मिली है।इससे प्रभावित परिवारों को अपने घरों की मरम्मत करने और बारिश के कारण हुए नुकसान से निपटने में मदद मिलेगी। 

 *प्रभावित परिवारों की राहत* 

 प्रभावित परिवारों ने सांसद श्री बिद्युत बरण महतो की इस पहल के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। परिवारों के मुश्किल समय में सांसद श्री महतो की ओर से मिली मदद से काफी राहत मिली है और अपने जीवन को फिर से पटरी पर लाने में सक्षम होंगे।

बहरागोड़ा:-कोसतडुआ गांव के कार्तिक दास का देहांत हो जाने पर उनके पूरे परिवार पर संकट खड़ा विधायक समीर महंती ने पीड़ित के परिजनों से मिलकर परिवार के प्रति संवेदना जताई.........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ब्रामणकुंडी पंचायत अंतर्गत कोसतडुआ गांव में अनिल दास व बड़े भाई कार्तिक दास का देहांत हो जाने पर उनके पूरे परिवार पर संकट खड़ा हो गया है. पूरा परिवार अभी दाने-दाने को मुमताज हो गए हैं.बताया गया की बड़े भाई कार्तिक दास का एक बेटा बिनय दास जिसकी उम्र 15 साल है. बेटी अर्चना दास का उम्र 10 साल है तथा छोटे भाई अनिल दास का बड़ी बेटी सोनाली दास उम्र 8 साल और बेटा रबी दास उम्र 1 साल है.इनदिनों घर में कमाने वाला कोई व्यक्ति नहीं रहा.छोटे भाई की पत्नि शांति लता दास ने कहा की उनका नाम राशन कार्ड में नहीं है. उसे मैया सम्मान योजना का लाभ भी नहीं मिलता है. ऐसे में परिवार कैसे चलेगा चिंता है. जमीन और गहने पति के इलाज के लिए गिरवी रखे हुए हैं. सुचना पा कर विधायक समीर महंती पीड़ित के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मिलकर परिवार के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने प्रीत परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किया. कहा की जब बच्चे के मां-बाप दोनों की मृत्यु हो जाती है इस परिस्थिति में अगर बच्चे नाबालिग है तो सरकार का स्कीम के तहत उक्त बच्चे को हर महीने 4,000 दिया जाता है. इस स्कीम में बड़े भाई बच्चों का नाम जोड़ देने के लिए आश्वासन दिया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, निजी सचिव विशाल बारिक, अशोक सेन, पिंटू दत्त,दीपक महापात्र,राकेश दास, कमल दत्त, जीतेन्द्र ओझा आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-बारासती चौक से पांचरुलिया तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क मरम्मत की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो से मुलाकात की..........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा प्रखंड स्थित बारासती चौक से पांचरुलिया तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क मरम्मत की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि ने किया। 



 *मुलाकात के दौरान की गई मांग*


 प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को सड़क की खराब स्थिति से अवगत कराया और जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सड़क की खराब स्थिति के कारण स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है और इससे उनकी दैनिक गतिविधियों पर भी असर पड़ रहा है।


 *प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग* 


 प्रतिनिधिमंडल में तुषार कांति नायक, चिन्मय नायक, महादेव नायक, शिव शंकर नायक, निर्मल मुर्मू ,पीयूष प्रधान सहित कई स्थानीय नेता शामिल थे। सभी ने मिलकर सांसद से सड़क मरम्मत की मांग की और जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद जताई।

 *सांसद की प्रतिक्रिया* 


 सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे उनकी मांग को गंभीरता से लेंगे और सड़क मरम्मत के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इस संबंध में आवश्यक कदम उठाएंगे और स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान करेंगे। 

 *आशा और उम्मीद*

 स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि सांसद श्री महतो की पहल से उनकी समस्या का समाधान होगा और सड़क मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द शुरू होगा। इससे न केवल स्थानीय लोगों को आने-जाने में आसानी होगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी।

तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार को एक डीजल टैंकर मालगाड़ी में अचानक लगी भीषण आग

 

तिरुवल्लूर (तमिलनाडु):  तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार को एक डीजल टैंकर मालगाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तीव्र थी कि लपटें और काला धुआं दूर-दूर तक आसमान में उठता दिखाई दिया. इस भयावह दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी में डीजल से भरे कई टैंकों में अचानक आग भड़क उठी. जैसे ही आग लगी, आसपास अफरा-तफरी मच गई. रेलवे प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मालगाड़ी को तुरंत रोक दिया और दमकल विभाग को सूचित किया.दमकल की कई गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना अब तक नहीं मिली है. हालाँकि, हादसे के कारण तिरुवल्लूर सेक्शन में रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित करना पड़ा है.क्या यह रेलवे की बड़ी लापरवाही है?

इस हादसे को रेलवे सुरक्षा की एक गंभीर चूक माना जा रहा है. आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक रूप से तकनीकी खामी या गर्मी के कारण विस्फोट की आशंका जताई जा रही है.सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सुरक्षा मानकों और मालगाड़ियों की निगरानी पर एक बार फिर बहस तेज हो गई है।









बोल बम के जयघोष से गूंजी कलानगरी मनोज चौधरी के नेतृत्व में कांवड़ियों का पहला जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना

 

सरायकेला : सरायकेला से कांवड़ियों का एक जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हो गया है। कांवड़ यात्रा में जाने वाले सावन महीने का पहला जत्था है श्री 1008 बाबा बासुकीनाथ मंडली के महंत मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में सरायकेला कांवड़ियों का दल यात्रा पर निकला है। यात्रा से पहले कांवड़ियों ने सरायकेला के प्राचीन कुदरसाई मंदिर में बाबा बुद्धेश्वर के दर्शन पूजा-अर्चना की। इसके बाद भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ जत्था बाबाधाम के लिए प्रस्थान कर गया। कावड़िया दल में मुख्य रूप से संजय अग्रवाल अभिषेक चौधरी विजय चौधरी ओम प्रकाश अग्रवाल दीपक साहू अनमोल चौधरी अनमोल सेक्सरिया अभिषेक सेक्सरिया श्री गणेश महतो जीतेन महतो राय जी दिपक मुखी चितरंजन दे अनुज कुमार साहू देवराज पटनायक बादल महादानी दिनेश अग्रवाल मनोज अग्रवाल जेठमल जोशी प्रमोद अग्रवाल अखिलेश यादव शुभम सरायवाला आयुष अग्रवाल सिंह जी राकेश नाहाटा मुकेश जी तुलसी उपाध्याय भवेश पंडा इत्यादि थे।