Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 6 सितंबर 2025

CM नीतीश ने 320 मीटर लंबे केबल सस्पेंशन ब्रिज का किया उद्घाटन, बोले- यह नया मील का पत्थर

पटना : बिहार के विकास की राह में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। पटना से सटे पुनपुन में 320 मीटर लंबा आधुनिक केबल सस्पेंशन ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। शुक्रवार दोपहर CM नीतीश कुमार ने इस अनोखे पुल का उद्घाटन किया और इसे आम जनता के लिए खोल दिया।

CM बोले- यह पुल बिहार की विकास यात्रा में एक नया मील का पत्थर साबित होगा

उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, “यह पुल केवल इंजीनियरिंग का कमाल नहीं है, बल्कि यह लोगों की सुविधा और राज्य के विकास का प्रतीक है। यह पुल बिहार की विकास यात्रा में एक नया मील का पत्थर साबित होगा।”

श्रद्धालुओं और व्यापारियों को राहत

इस पुल के शुरू हो जाने से पुनपुन स्थित पिंडदान स्थल तक श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आवाजाही अब पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगी। स्थानीय निवासियों को भी व्यापार और रोज़मर्रा की गतिविधियों में बड़ा लाभ मिलेगा। ट्रैफिक जाम से राहत मिलने के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।


पुल की खासियत… जानें

निर्माण शुरू : 31 अगस्त 2019

प्रारंभिक लागत : ₹46.77 करोड़

अंतिम लागत : लगभग ₹83 करोड़

कार्य की प्रगति : 99% पूरा

पुल की कुल लंबाई : 320 मीटर

सस्पेंशन डेक : 120 मीटर

स्टील केबल : 18

पाइलॉन ऊंचाई : 100 फीट

संपर्क पथ : 135 मीटर

डक्ट की लंबाई : 200 मीटर

यह पुल विशेष रूप से हल्के वाहनों के लिए तैयार किया गया है और यह बिहार का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज है। इसके निर्माण से पुनपुन क्षेत्र को एक नई पहचान मिली है।

खुंटपानी प्रखंड के पुरुनियाँ में पुस्तकालय व कोचिंग सेंटर खोलने का निर्णय, 2 नवंबर से होगी शुरुआत

पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत प्रखंड खुंटपानी गाँव पुरुनियाँ पंचायत भवन में प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसमें ग्रामीण जनताओं के समझ पुस्तकालय सा कोचिंग सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया|

ग्रामीण जनताओं का कहना है शिक्षा से ही सभी बुराइयों का अंत होता है भटके हुए युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ता है , शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो जितना पिएगा वह उतना दहाड़ेगा, मुख्य अतिथि के रूप पर कोल्हान हेल्पिंग हैंड के संस्थापक प्रकाश लागुरी उपस्थित हुए,प्रकाश लागुरी ने ग्रामीणों का संबोधित करते हुए कहा पुस्तकालय खोलने से बहुत सा विद्यार्थी शिक्षित हो सकते हैं, जो विद्यार्थी कंपटीशन का तैयारी कर रहे हैं उन लोगों को भी करियर गाइडेंस के माध्यम से मदद किया जाएगा और गाइड किया जाएगा|

 छटवां क्लास के बच्चों को नवोदय एकलव्य नेतरहाट के लिए तैयार किया जाएगा निशुल्क रूप से, प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा जो विद्यार्थी प्रशासन विभाग में जाना चाहते हैं उनके लिए फिजिकल अकैडमी भी खोला जाएगा, और भटके हुए युवाओं को मुख्य धारा से जोड़कर रोजगार की ओर अग्रसर किया जाएगा, मैट्रिक इंटर के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग दिया जाएगा, गांव के महिला समितियां ने भी पुस्तकालय खोलने पर जोर दिया और हर संभव आर्थिक मदद भी करने के लिए महिला समिति ने वादा किया, सभी ग्रामीण जनताओं के विचार विमर्श से 2 नवंबर 2025 को पुस्तकालय लाइब्रेरी खुलने का निर्णय लिया गया सर्वसमिति से, सभा के समापन में अयोध्या पीड़ के मनकी चंद्रशेखर होनहागा ने कहा पुस्तकालय हमारे गाँव में स्वागत योग्य है पुस्तकालय के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ,भविष्य में पुस्तकालय खोलने से गांव में खुशी का माहौल दौड़ पड़ी। मौके पर ग्रामीण जनता उपस्थित पंचायत समिति सदस्य मेनका होनहागा, सीनी होनहागा,लक्ष्मी होनगागा, सुनीता होनहागा, जेमा होनहागा बसंती होनहागा,मुनी होनहागा ,पूनम होनहागा, नागुरी होनहागा, सतरी होनहागा, डेबरा होनहागा, हीरा होनहागा, मार्शल होनहागा,सतीश होनहागा, जीवन होनहागा,विशाल केसरी भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।





गुरु दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए हेमसागर प्रधान सम्मानित, एलआईसी आदित्यपुर शाखा में हुआ आयोजन

गुरु दिवस पर सम्मानित हुए हेमसागर प्रधान भारतीय जीवन बीमा निगम के जमशेदपुर मंडल अंतर्गत आदित्यपुर शाखा में सीएलआईए चीफ एडवाजरों के साथ "गुरु दिवस" मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रवीण भिवानिया के द्वारा जीवन बीमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चीफ एडवाजर  हेमसागर प्रधान  को अंगवस्त्र व  गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि हेमसागर प्रधान सरायकेला खरसावां जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र महालिमोरूप का रहने वाला है। बता दें कि हेमसागर प्रधान को इस सम्मान के अलावे कई अवार्ड, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र मिल चुका है।  हेमसागर प्रधान ने  अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने पॉलिसी धारकों को दी है। उन्होंने अपने पॉलिसी धारकों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दी है। मौक पर विक्रय सहायक शाखा प्रबंधक  सत्यवरत साहू , समेत अन्य अधिकारीगण व अभिकर्तागण उपस्थित थे।





गीता क्लासेस की ओर से शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

Gamharia: गीता क्लासेस की ओर से शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का आयोजन गम्हरिया स्थित नरेंद्र भवन में किया गया, जिसमें सभी ब्रांचों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।बच्चों ने गीत, संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।


इस दौरान अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और बच्चों के उत्साहवर्धन में शामिल हुए। शिक्षकों ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

वहीं, गीता क्लासेस के डायरेक्टर संदीप सर ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस का महत्व बताया।

उन्होंने कहा कि यह दिन महान दार्शनिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों और शिक्षकों के बीच एक भावनात्मक माहौल देखने को मिला |







आर्यभट कोचिंग सेंटर बडा़बाम्बो में मैट्रिक इंटर के टॉपरों को किया गया सम्मानित

सफलता के लिए अनुशासन और समय प्रबंधन जरूरी - निकेश सिंहदेव

खरसावां क्षेत्र के बडा़बाम्बो स्टेशन रोड़ में स्थित आर्यभट्ट कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने इंटर और मीट्रिक में कोचिंग का नाम रोशन किया है. इस अवसर पर कोचिंग के संचालक निकेश सिंहदेव ने मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर उनका मुँह मिठा करवाया. ज्ञात हो की इस वर्ष में इस कोचिंग से इंटर आर्टस संकाय में सागर तांती ने 426 अंक लाकर सरायकेला खरसावाँ जिला टॉप टेन में जगह बनाने में कामयावी पाई है. विगत तीन वर्षा से कोचिंग से विभिन्न कालेज में पढ़ रहे. छात्र छात्राएं टॉप कर रहे है. इस वर्ष मैट्रीक में भी शत प्रतिशत परिणाम रहा है. इस सफलता का श्रेय कोचिंग संचालक ने विद्यार्थियों के उनके कठिन परिश्रम और सर द्वारा पठाए गए नोट्स का सम्पूर्ण रिवीजन को बताया. इस अवसर पर इंटर के टॉपर सागर तांती, द्वितीय टॉपर अमृता गोप, तृतीय टॉपर सुदेश महतो, मीट्रिक के टॉपर किरण करमा, कुमकुम मुदी, बेला मुदी को स्मृति चिन्ह देकर संचालक द्वारा सम्मानित किया गया।





शुक्रवार, 5 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-किराना दुकानदार के निधन पर विधायक ने जताया शोक.................

बहरागोड़ा संवाददाता:BAPI

बहरागोड़ा: शुक्रवार को बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने पार्क के पास किराना दुकान चलाने वाले मौदा गांव निवासी जयंत दास के निधन पर शोक व्यक्त किया। निधन की खबर मिलते ही विधायक सीधे उनके घर पहुँचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। विधायक मोहंती ने कहा कि इस कठिन समय में वे परिवार के साथ खड़े हैं और हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर विशाल बारिक, मनोरंजन होता, पप्पू राउत, यदुपति राणा आदि ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने परिवार को ढांढस बंधाया और मिलकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

बहरागोड़ा:-••••••टीपीएस डीएवी में शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया......

बहरागोड़ा संवाददाता  

बहरागोड़ा स्थित टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल मे 5
सितम्बर को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. बिनी षाडंगी एवं प्राचार्य महोदय मुकेश कुमार द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं हवन के द्वारा की गई। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट की। गीत, नृत्य, कविताओं एवं नाट्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। छात्रों ने शिक्षकों के व्यक्तित्व और उनके मार्गदर्शन से जीवन में होने वाले सकारात्मक प्रभाव पर अपने विचार भी साझा किए। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज के वास्तविक निर्माता होते हैं। उन्होंने छात्रों से गुरुजनों का आदर करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया साथ ही स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. बिनी षाडंगी ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक हमेशा पथप्रदर्शक रहें हैं और रहेंगे। वे समाज में नवाचार के साथ छात्रों को नई -नई तकनीकों से शिक्षा देते हुए उन्हें नवनिर्माण के लिए प्रोत्साहित करते हैं। पूरे कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और यह दिवस सभी के लिए यादगार बन गया।

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में शिक्षक सम्मान सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन*

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में आज राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में शिक्षकों के अमूल्य योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 


विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की आईक्यूएसी विभाग की प्रमुख डॉ. श्रद्धा वर्मा,  मुख्य पुस्तकालय अधिकारी सविता हृदय, मुख्य  आईटी हार्डवेयर इंजीनियर के.के. यादव, फार्मेसी विभाग के प्रिंसिपल डॉ. दिलीप ब्रह्मा और शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रिंसिपल डॉ. ज्योतिप्रकाश स्वैन को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय में शिक्षण, अनुसंधान और सेवा में उत्कृष्टता के लिए संकाय सदस्यों को सम्मानित किया गया।

 इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सम्मानित संकाय सदस्य, छात्र, प्रशासनिक कर्मचारी और विशेष अतिथि शामिल हुए। दिवस की शुरुआत भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान  दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित करने  के साथ हुई, जिनकी जयंती को देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर अपने उद्घाटन भाषण में, कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि  ने शिक्षक समुदाय के समर्पण और प्रतिबद्धता की गहरी सराहना की। उन्होंने कहा, *शिक्षक किसी भी प्रगतिशील समाज के मार्गदर्शक होते हैं। एनएसयू में, हमें अपने संकाय सदस्यों पर गर्व है जो न केवल ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित, प्रोत्साहित और मार्गदर्शन भी करते हैं।*


इस समारोह में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें गीत और नृत्य प्रस्तुतियां शामिल थे। नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय ऐसे वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां शिक्षकों को सम्मानित किया जाए और उन्हें एक उज्जवल, ज्ञान-संचालित भविष्य के निर्माण के लिए सशक्त बनाया जाए।

जुगसलाई पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो युवकों को दबोचा, बड़ी वारदात की साजिश नाकाम

जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को विफल करते हुए दो युवकों को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.



 गिरफ्तार अभियुक्तों में बागबेड़ा हरहरगुट्टू निवासी अभिषेक सिंह और जुगसलाई शिवघाट रोड का रहने वाला गणेश रजक उर्फ चुजा शामिल है. पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस संबंध में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर विधि व्यवस्था डीएसपी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि खरकई नदी के रेलवे ब्रिज के पास दो युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं और उनके पास अवैध हथियार भी हैं. 


सचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) को इसकी जानकारी दी गई, जिनके निर्देश पर थाना प्रभारी जुगसलाई बैजनाथ कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को धर दबोचा. तलाशी लेने पर उनके पास से दो स्वचालित पिस्टल (7.65 मिमी) और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए. उनके पास से एक एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. डीएसपी के अनुसार अभिषेक सिंह का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर पहले से ही जुगसलाई थाना में विभिन्न धाराओं तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद जुगसलाई थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की अग्रिम जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार दोनों युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया. इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी बैजनाथ कुमार के अलावा पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साव, कृष्णा कुमार यादव, गोपाल कुमार, हवलदार बासुदेव महतो और आरक्षी गोधन राम शामिल थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों तक भी पहुंचा जा सके.




आदित्यपुर पुलिस ने छह अपराधियों को किया गिरफ्तार

आदित्यपुर पुलिस ने जान से मारने की नीयत के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मामला थाना कांड संख्या 275/2025 से जुड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदित्यपुर थानान्तर्गत हिन्दुस्तानी बस्ती स्थित शिव मंदिर निवासी विजयकांत महतो (35 वर्ष) द्वारा थाना में जान मारने की नियत से हमला करने का आवेदन दिया गया था, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई. 

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बैंक कॉलोनी आदित्यपुर, मांझी टोला, निर्मल नगर और अन्य इलाकों से अपराधियों को धर दबोचा हैं. गिरफ्तार आरोपियों में 1. राजीव गोरेग उर्फ राजु गोरेग (19 वर्ष), पिता शिव शंकर गोरेग, निवासी बैंक कॉलोनी, थाना आदित्यपुर, 2. अंकित दीप (23 वर्ष), पिता शशि दीप, निवासी मांझी टोला आदित्यपुर, 3. एन्वेक उर्वा, पिता यूनी उर्वां, थाना आदित्यपुर, 4. विकास सिंह (35 वर्ष), पिता मनोज सिंह, निवासी मांझी टोला, थाना आदित्यपुर, 5. संदीप कुमार सिंह (27 वर्ष), पिता राजेन्द्र सिंह, निवासी मांझी टोला निर्मल नगर, थाना आदित्यपुर, 6. अभिषेक कुमार (22 वर्ष), पिता कृष्ण नन्दन सिंह, निवासी मिर्जा बस्ती, थाना आरआइटी, जिला सरायकेला-खरसावां शामिल हैं. सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. इस अभियान में छापामारी दल का नेतृत्व एसआई अमर अंबानी, एसआई विनोद तुडू और एएसआई माणिक चंद्र ने किया. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है.