Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 25 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-शारदा प्रोजेक्ट में अब मिलेगी न्यूनतम सरकारी मजदूरी मजदूरों के लिए खुशखबरी...........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा के मुड़ादेवता मौजा स्थित शारदा प्रोजेक्ट के मजदूरों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। यह फैसला कंपनी के निदेशक और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर लिया गया।26 अगस्त को मजदूरों ने अपनी कम मजदूरी को लेकर जिला श्रम आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद कुणाल षाड़ंगी ने श्रमिकों के साथ बैठक की। दोनों पक्षों ने अपनी बातें रखी और बातचीत के जरिए समस्या का समाधान निकाला गया।कंपनी प्रबंधन ने मजदूरों की मांग मानते हुए न्यूनतम सरकारी मजदूरी देने पर सहमति दी। इस फैसले के बाद श्रमिकों ने अपनी पिछली शिकायत वापस ले ली।इस समझौते से न सिर्फ श्रमिकों को उनका हक मिलेगा, बल्कि कंपनी में काम का माहौल भी बेहतर होगा। यह कदम दिखाता है कि संवाद और आपसी समझ से किसी भी समस्या का समाधान संभव है।

बहरागोड़ा:-ग्लोबस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मे मजदूरों का धरना प्रदर्शन.......

बहरागोड़ा संवाददाता : 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत ग्लोबस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में गुरुवार को मजदूरों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.आम जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया.बताया गया की फैक्ट्री के आसपास वाले गांव में विगत कई वर्षों से प्रदुषण होने पर पिड़ित हैं.साथ ही कॉम्पनी द्वारा कई अनियमितताएं बरती जा रही हैं. कॉम्पनी से कई बार बार इन विषयों पर वार्ता की गई है, परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है. प्रमुख मांगों में से विगत दिनों कॉम्पनी से निकला वर्जित प्रदुषित पानी से नष्ट हुए फसलों के एवज में अविलम्ब मुआवजा का भुगतान किया जाए,कॉम्पनी से निकलता वर्जित प्रदुषित पानी का निस्तारण का उचित प्रबंध किया जाए,कॉम्पनी से निकलता दुर्गंध से आम जनता को राहत दिलाने के लिए उचित प्रबंध किया जाए,स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दी जाए,कॉम्पनी द्वारा अधिगृहित वन भुमि को अविलम्ब कब्जा मुक्त किया जाए, कार्यरत श्रमिकों को निर्धारित सुरक्षा मुहैया कराया जाए,श्रमिकों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जाए. इस अवसर पर सीओ राजा राम मुंडा तथा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार पहुंचे. उनके समक्ष आंदोलनकारी ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. मौके पर सीओ श्री मुंडा ने कहा जो भी मुख्य मांगे हैं हमने इसको बरिय पदाधिकारी को सूचित करेंगे, सभी मांगों का समाधान होने की प्रयास रहेगी. मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष आशीत मिश्रा, गोपन पड़ीहारी, राकेश मोहंती, दीपक महापात्र, असीस महापात्रा,राकेश दास,गौतम दास, मुन्ना होता, जादूपती राणा,जीतेन्द्र ओझा,पिजूश नंदी समेत सैकड़ो लगा उपस्थित थे. कंपनी के ऊपर लगी आरोप के संबंध में ग्लोबस स्पीरीट लिमिटेड कंपनी के यूनिट हेड वंश बहादुर सिंह ने कहा कि आज की जो धरना प्रदर्शन कार्यक्रम था एक समूह के द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए यह किया गया है. ग्लोबस स्पीरीट लिमिटेड कंपनी में 60% कर्मियों को स्थानीय तौर पर लिया गया है 40% कर्मियों को टेक्निकल जो कर्मी है उन्हें विभिन्न जगहों से लिया गया है ताकि वे विभिन्न तकनीक से प्रशिक्षित हैं.अंदर में जो पानी निकालती है उसे कंपनी के अंदर ही हार्वेस्टिंग करने का व्यवस्था कर दिया गया है अब कंपनी के अंदर से पानी बाहर नहीं निकलती है. इस बार लगातार हो रही बारिश में फैक्ट्री के अंदर से पानी निकलने की शिकायतें नहीं आई है.

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल जयंती समारोह......

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:-भाजपा बहरागोड़ा मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर के अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती समारोह मनाया गया इस समारोह में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष चांडी चरण साव ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला,साथ में जिला उपाध्यक्ष बाप्तु साव ,काजल महाकुड़,अर्चना दास,संजय प्रहराज ,अपूर्व सुंदर दास,दीपांकर साव,कबिन्द्र नाथ कुंडू,मिंटू नायक,प्रहल्लाद घोष, राधागोबिंद भोकता,जगन्नाथ नायक,राजू महतो उपस्थित थे।

बहरागोड़ा:-मुड़ाकाटी गांव एन एच 18 के पास में एक अदभुत नज़ारा........

बहरागोड़ा संवाददाता 

 बहरागोड़ा प्रखण्ड अंतर्गत मुड़ाकाटी गांव एन एच 18 के पास में एक अदभुत नज़ारा देखा जा रहा है, जमीन के नीचे से झाग नुमा चीज निकल रही है, जिसे दूर से देखने से बादल जैसा लग रहा है, जिसे देखने के लिए लोगों का भीड़ लगी है और रास्ते से गुजर रहे गाड़ी वालो भी गाड़ी रोक कर ये नजारा देख रहे हैं ऐसा नजारा बहरागोड़ा क्षेत्र में पहली बार देखा गया है, आखिरकार यह क्या चीज है कोई समझ नहीं पा रहा है, कोई कहता है बादल फटा है, तो कोई कहता है जमीन के अंदर गैस रिसाव हो रहा है, हम टाइप का लिक्विड जैसा निकला है सूचना पाकर श्याम सुंदरपुर पुलिस और बहरागोड़ा के सीओ मौके पर पहुंचे हैं. हालांकि ऐ भी देखा जा रहा है की उक्त झाग कोई गाड़ी धोने या केमिकल गाड़ी से निकला होगा लेकिन सुबह से अभी तक काफ़ी हद तक कम हो चूका है. सूचना मिलते ही श्याम सुंदरपुर पुलिस और बहरागोड़ा के सीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. शुरुआती जांच में अधिकारियों ने संभावना जताई कि यह झाग किसी वाहन धोने या केमिकल युक्त गाड़ी से निकले पदार्थ की वजह से हैं.

खरसावां-कुचाई: कुड़मी को एसटी में शामिल करने की मांग का विरोध, आदिवासी समाज ने निकाली विशाल बाइक रैली

खरसावां-कुचाई में कुड़मी को एसटी में शामिल करने की मांग का विरोध, आदिवासी समाज के हजारों लोगों ने निकाली बाइक रैली, राष्ट्रपति व राज्यपाल सौपा ज्ञापंन,



झारखंड में कुड़मी समुदाय द्वारा खुद को आदिवासी यानी अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल कराने की मांग कर रहा है। अब कुड़मी समाज के एसटी में शामिल होने की मांग का विरोध भी शुरू हो गया है। गुरूवार को खरसावां कुचाई के विभिन्न आदिवासी संगठनों एवं आदिवासी समाज के द्वारा हजारों की संख्या में पारंपरिक हथियारों के साथ जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय रवाना हुए। साथ कुडर्मी समाज के मांग के विरोध में जिला उपायुक्त के माध्यम से झारखंड के राज्यपाल एवं देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। बाइक जुलूस में उमडी भीड के कारण खरसावां चांदनी चौक लगभग एक घंटे तक जाम की स्थिति बन गई।

रैली में आदिवासी समाज के लोग ने आदिवासी एकता जिंदाबाद, जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा, जय झारखंड, कैसे लिया झारखंड लड़के लिया झारखंड, कुडमी महतो होश में आओ, आदिवासियों का हक छीना बंद करो, एक तीर एक कमान, आदि नारों से खरसावां-कुचाई गुज रहा था। कुड़मी समुदाय की मांग को गलत करार देते हुए घोषणा की कि आदिवासी समुदाय अपने हक और अधिकार को फर्जी आदिवासियों के बीच बंटने नहीं देंने का आवहान किया। वक्ताओ ने कहा कि कुड़मी समाज का इतिहास और उनका अस्तित्व आदिवासियों से बिल्कुल अलग रहा है। कुड़मी समाज के लोग गलत आधार और आदिवासी समाज से अपने अस्तित्व को जोड़कर खुद को एसटी में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान मुख्य रूप से जिग्गी हेम्ब्रम, करम सिंह मुंडा, धमेन्द्र सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, मान सिंह मुंडा, मनोज सोय, सुरज हेम्ब्रम, दास सोय, दशरथ उराव सहित हजारों की काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल थे।

एमबीएनएस समूह ने दुर्गा पूजा महोत्सव पर घूमर और गरबा गाला-2025 का किया सफल आयोजन

एमबीएनएस समूह के संस्थानों ने दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर घूमर और गरबा गाला-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस अवसर पर छात्रों, पूर्व छात्रों, संकाय सदस्यों और परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विवेक सिंह (अध्यक्ष) और श्रीमती अनुपा सिंह (निदेशक) उपस्थित थे। उन्होंने दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और माँ दुर्गा की आराधना की।

घूमर और गरबा गाला में छात्रों और पूर्व छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें पारंपरिक नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खाद्य स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें डोसा, चाट, पापड़ी, दही वड़ा, चाउमीन आदि स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध थे।

श्री विवेक सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव हमें शक्ति और साहस की भावना से भर देता है। उन्होंने छात्रों को अपनी संस्कृति और परंपराओं को सहेजने और आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

श्रीमती अनुपा सिंह ने कहा कि एमबीएनएस समूह के संस्थान हमेशा से ही संस्कृति और कला के प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई दी।

एमबीएनएस समूह के संस्थानों ने दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर घूमर और गरबा गाला-2025 के आयोजन से छात्रों और पूर्व छात्रों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का अवसर प्रदान किया।

कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजन समिति ने कड़ी मेहनत की और सभी का आभार व्यक्त किया।





खरसावां: भाजपा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई, कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

खरसावां स्थित भाजपा विधानसभा कार्यालय सभागार में खरसावा प्रखंड अध्यक्ष हीपना सीरेन के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को जयंती मनाई गई। 

कार्यक्रम से पहले भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर बारी-बारी से पुष्प अर्पण किया एवं नमन किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता दीनदयाल जी के विचारों और दर्शन की अपने जीवन में धारण करें प्रति हमारी सच्ची निष्ठा होगी उनके विचार और दर्शन युगों युगों तक लोगो को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए प्रेरित करेगा। प्रखंड अध्यक्ष हीपना सीरेन ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी प्रखर राष्ट्रवादी, संगठनकर्ता एकात्म मानववाद और अंत्योदय प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी जयंती पर हम सभी कार्यकर्ताओं ने उनकी बताया हुआ रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष विजय महतो, प्रदीप सिंह देव,हीपना सीरेन, विश्वजीत प्रधान, विवेकानंद प्रधान, अखिलेश महतो, लाल सिंह सामड, धनशर राउत, सुभाष महतो, महावीर महतो सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।




चाईबासा: सड़क किनारे पलटा डीजल टैंकर, ड्रम-बाल्टी लेकर दौड़े लोग

 चाईबासा :— हाटगम्हरिया के कुईड़ा में डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें से हजारों लीटर डीजल की धार बहने लगी। आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और बर्तनों, बल्टी, डेकची, ड्रम लेखकर पहुचा, लोग अपना—अपना डीजल भरना शुरू कर दिया। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। 



यह घटनाबीते दिनों सुबह करीब 6 बजें के के पास हाटगम्हरिया—जैतगड़ मुख्य मार्ग की है। यहां डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया था, डीजल पानी कि तरह खेतो मे बहा गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई अनहानि नहीं हुई। जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी मिली लूटने के लिए होड़ मच गई। घटना कि जानकारी मिलते ही प्रशासन घटना स्थल पहुचा, और लोगो को घटना स्थल से हटाया गया।





चाईबासा में 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पुनर्वासन नीति को मिली बल

चाईबासा पुलिस लाइन में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान झारखंड सरकार की उग्रवादी आत्म समर्पण एवं पुनर्वास नीति के अंतर्गत पश्चिम सिंहभूम जिले से 10 नक्सलियों ने डीजीपी अनुराग गुप्ता के समक्ष आत्मसमर्पण किया। 



इस अवसर पर सीआरपीएफ, एसटीएफ, कोल्हान रेंज और चाईबासा पुलिस सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

आत्मसमर्पण करने वालों में 6 पुरुष और 4 महिलाएँ शामिल थीं। 

समर्पण करने वालों में कुछ नाम और उनके आपराधिक मामले भी बताए गए हैं — जैसे कि “रांदो बोइपाई उर्फ काति बोइपाई”, “गार्दी कोड़ा” आदि। 

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि यह राज्य की नक्सल विरोधी रणनीति और आत्मसमर्पण नीति की सफलता का उदाहरण है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस कदम से अन्य नक्सलियों को भी मुख्यधारा में लौटने की प्रेरणा मिलेगी। 

पुलिस ने बयान दिया है कि इन नक्सलियों पर विभिन्न थानों में हत्या, विस्फोटक अधिनियम, त्रिभुजक घटनाओं जैसे गंभीर अपराध दर्ज थे।






सरायकेला : इनोवा कार की लापरवाही से ट्रेलर पलटा।

सरायकेला जिले में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आदित्यपुर स्थित सुधा डायरी के समीप एक इनोवा कार की लापरवाही के कारण एक 12 चक्का ट्रेलर पलट गया। ट्रेलर में केमिकल लोड था और यह बोकारो के लिए जा रहा था।



हादसे के कारण:चालक राजीव कुमार महतो ने बताया कि इनोवा कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया और यह पलट गया। चालक और खलासी सुरक्षित हैं, लेकिन हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

नुकसान और कार्रवाई:ट्रांसपोर्टर मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि आदित्यपुर स्थित विक्को को मोर के समीप आरएचआई कंपनी से केमिकल लोड करके बोकारो ले जाया जा रहा था, लेकिन इनोवा कार को बचाने के कारण टेलर डिवाइडर में टकराकर पलट गई है। ट्रेलर में लोड केमिकल को निकालने के लिए दो क्रेन की मदद ली जा रही है। इसके बाद इसे दूसरे वाहन में लोड किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

घटना के बाद की स्थिति: हादसे के बाद इनोवा कार में सवार लोगों ने ट्रेलर चालक और खलासी को पीटना शुरू कर दिया था, लेकिन पुलिस की गाड़ी पहुंचने पर वे सभी कार सहित फरार हो गए हैं । फिलहाल, ट्रेलर चालक और खलासी सुरक्षित हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।






Breaking