सरायकेला प्रखंड के मुरुप गांव में देवी दुर्गा मां के प्रति भक्तों की आस्था कहिए या देवी दुर्गा की असीम कृपा लेकिन यह सच है कि यहां माता को प्रसन्न करने के लिए भक्त कई आकर्षक व हैरतअंगेज करतब दिखाते हैं. यह आस्था व भक्ति आज नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही है जो आज के कंप्यूटर युग में भी जारी है. जो बड़ी गर्व की बात है। यह अनुष्ठान ही इस गाँव की पहचान है।
मुरुप गाँव के दुर्गा भक्त हेमसागर प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में स्थित दुर्गा मन्दिर पर स्थापित माता देवी दुर्गा के जीवंत प्रतिमा की पूजा विधिवत दशमी से 16 दिन पहले जिउतिया से शुरू हो जाती है. दशमी के बाद एकादशी के दिन यहां माता की भव्य पूजा अर्चना की जाती है. एकादशी के दिन आगामी 3 अक्टूबर को स्थानीय जलाशय से जल देवी की पूजा अर्चना कर भक्तों द्वारा दंडी पाठ करते हुए मन्दिर परिसर पहुंचेंगे. मन्दिर पहुंचने से पहले भक्तों से लोग अपने घरों में परिवार की सुख शांति व समृद्धि हेतु पूजा अर्चना कराते है. इस दौरान भक्तों द्वारा मां को प्रसन्न करने के लिए कई आकर्षक करतब दिखाएंगे. अग्निकुंड पर नंगे पाँव चलते है भक्त, नहीं पड़ते है छाले!
मन्दिर परिसर में मां पाऊड़ी के समक्ष 20 फीट लंबा व दो फीट चौड़ा व गढ्डा खोदकर अग्निकुंड बनाया गया है. यहां देवी माता अग्नि कुमारी की पूजा अर्चना की जाती है.
पूजा के बाद भक्त देवी को प्रसन्न करने के लिए दहकते अंगारों पर नंगे पांव दौड़ेंगे. देवी दुर्गा की असीम भक्ति की कृपा से इन भक्तों के पांव में छाले तक नहीं पड़ते हैं. मन्नत के अनुसार महिला व पुरुष अपने अराध्य देव को प्रसन्न करने के लिए कंटीले झाड़ियों पर लेटकर भक्ति की परीक्षा देते हैं. भक्तों के करतब को देखने के लिए प्रतिवर्ष यहां पड़ोसी जिला समेत आसपास के हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती हैं, जिसकी निगरानी श्री शुभनाथ युवा क्लब, मुरुप द्वारा की जाती है. क्लब के अध्यक्ष अजीत प्रधान ने बताया कि देवी दुर्गा की भव्य पूजा तैयारी जोरों पर है। आगे उन्होंने बताया कि पूजा में पहुंचे भक्तों की सेवा के लिए क्लब के युवा वैलेंटियार तत्पर रहेंगे।
यहां के मन्दिर में देवी दुर्गा की पूजा कई साल से पूजारी के रूप में रामानाथ होता, यदुनंदन होता, गौर दास व देहुरी कुथलु प्रधान आदि द्वारा कराई जा रही हैl
यहाँ के पुजारी पंडित रामनाथ होता ने बताया कि माता की असीम कृपा के कारण माता के दरबार में भक्तों द्वारा सच्ची मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है.
पुजारी यदुनंदन होता ने बताया कि पूजा के दौरान भक्तों की आस्था और भक्ति का अद्भुत प्रदर्शन होता है, जो यहाँ की पहचान है।
पुजारी गौर दास ने बताया कि देवी माता दुर्गा पर सच्ची आस्थापूर्वक नंगे पांव अंगारों पर चलने के बावजूद भक्तों के पांव में छाले नहीं पड़ते है.
देहुरी कुथलु प्रधान ने बताया कि यहां एक ओर भक्त अपनी फरियाद लेकर मां के दरवार में अर्जी लगाने आते है, वहीं दूसरी ओर भक्त अपनी मन्नते पूरी होने पर मां को शुक्रिया अदा करने के लिए दरवार में पहुंचते है.
इधर, श्री शुभनाथ युवा क्लब मुरुप के अध्यक्ष अजीत प्रधान, उपाध्यक्ष गोराचाँद हो, सचिव मनोज प्रधान, विरेश प्रमाणिक, रंजीत प्रधान, अचिन्तो प्रधान समेत अन्य युवागण दुर्गा की पूजा तैयारी में जुट गए है।