Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

पश्चिम सिंहभूम : खूंटपानी गाँव बासाहातु में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया, "मन स्वास्थ्य कार्यक्रम” का आयोजन

पश्चिम सिंहभूम: समुदाय ने खुद की पहल पर आयोजित किया कार्यक्रम, मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर हुई चर्चा किया गया,बासाहातू,विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बासाहातू, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सिद्धार्थ होंहागा उपस्थित हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, डॉ. पार्वती (सीएचसी खूँटपानी), श्रीमती नीता तियू (मध्य विद्यालय बाचोमहातू की शिक्षिका) और सुश्री किसनी बोइपाई (युवा मैत्री केंद्र की काउंसलर) मौजूद रहीं।यह कार्यक्रम पूरी तरह समुदाय द्वारा संचालित था, जिसका उद्देश्य लोगों को अपने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को साझा करने और एक-दूसरे की मदद करने के लिए प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में बताया गया कि समुदाय के प्रशिक्षित युवा, जिन्हें "सुकू दुखू साथी” कहा जाता है, हर महीने “सुकू दुखू बैठकी” आयोजित करते हैं। इन बैठकों में लोग खुलकर अपने मन की बात रखते हैं, और जिन लोगों को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता होती है, उन्हें इलाज की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।


वक्ताओं ने कहा कि समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जो भेदभाव और कलंक हैं, उन्हें समाप्त करने के लिए इस तरह के प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। यह पहल लोगों को सम्मानजनक और खुशहाल जीवन जीने की दिशा में आगे बढ़ने में मदद कर रही है।कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि इसका संचालन और आयोजन स्वयं उन लोगों ने किया जो कभी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से गुजर चुके थे। उनकी सक्रिय भागीदारी ने पूरे कार्यक्रम को प्रेरणादायक और संवेदनशील बना दिया। 


मुख्य अतिथि सिद्धार्थ होनहागा के द्वारा ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पूरे विश्व भर में में मनाया जा रहा है, इस कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है जो मानसिक स्थिति से गुजर रहे हैं उन लोगों को नजदीकी अस्पताल जाकर इलाज करने की सलाह भी दी जा रही है, प्रमुख ने ग्रामीण जनताओं को यह भी कहा स्वस्थ रहने के लिए नशा जैसी बुराइयों को भी त्यागना चाहिए। जागरूक होने के साथ-साथ अंधविश्वास जैसे घातक समस्याओं को भी त्यागना चाहिए ओझा गुनी पूजा पाठ चक्कर में नहीं रहना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने समुदाय के प्रयासों की सराहना की और आगे भी इस पहल को जारी रखने का आग्रह किया। मौके पर उपस्थित एकजुट संस्था के कार्यकारिणी सदस्य सावित्री बानरा,नानिका बानरा, बुधन हाईबुरु,कुंती देवी, वीरसिंह, कमला पान ,रश्मि आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।






सारंडा जंगल में नक्सलियों का तांडव: आईईडी ब्लास्ट में CRPF इंस्पेक्टर घायल, पुलिया उड़ाई

इस वक्त की बड़ी खबर सारंडा जंगल से सामने आ रही है, जहां नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए आईईडी ब्लास्ट किया है। इस विस्फोट में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर रैंक के एक अधिकारी के घायल होने की सूचना है। वहीं, दूसरी जगह नक्सलियों ने एक पुलिया को भी विस्फोटक से उड़ा दिया है। दोनों घटनाएं शुक्रवार शाम की बताई जा रही हैं।


जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बल के जवान सारंडा के जराईकेला थाना क्षेत्र के सामठा क्षेत्र के बाबूडेरा इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिसमें सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर केके मिश्रा घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।



जिले के एसपी ने की पुष्टि पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियान में थे, इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। घायल जवान का उपचार कराया जा रहा है।

इधर, एक और स्थान पर लैंडमाइन ब्लास्ट की खबर सामने आई है, जिसमें नक्सलियों ने पुलिया को उड़ा दिया है। हालांकि, इस घटना की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।

मालूम रहे कि पिछले कुछ दिनों से सारंडा में शांति बनी हुई थी, लेकिन अचानक नक्सलियों की इस हरकत ने इलाके में फिर से भय का माहौल पैदा कर दिया है। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।



सरायकेला मे विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

सरायकेला।विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सरायकेला सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन डॉक्टर सरयू राय और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की।

कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जुझार माझी, मेंटल हेल्थ विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी, डॉक्टर रीना कुमारी, अनिर्बन महतो और डीपीएम विनय कुमार समेत अस्पताल के कई अधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति रही।

इस मौके पर उपस्थित आम जनों और स्वास्थ्यकर्मियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।अधिकारियों ने बताया कि आजकल बदलती जीवनशैली, कार्यस्थल का तनाव, पारिवारिक उलझन और नशे जैसी समस्याओं के कारण लोग मानसिक अस्वस्थता की ओर बढ़ते जा रहे हैं। डॉक्टर शालिनी ने कहा कि मानसिक रोग के लक्षण प्रारंभिक तौर पर दिखने लगते हैं, जैसे कि लगातार तनाव, अकेलापन, विचारों में उथल-पुथल, नींद न आना, डर या घबराहट। इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें और समय पर विशेषज्ञों की सलाह लें।कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने अवसाद, चिंता, नशा मुक्ति, मोबाइल के अत्यधिक उपयोग और उनके मानसिक प्रभाव की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए परिवार और आसपास का सकारात्मक वातावरण महत्वपूर्ण है। उपस्थित आम जनता को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न सेवाओं, इलाज व काउंसलिंग की जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण प्रखंडों में भी जागरूकता अभियान चलाने की जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि किसी भी व्यक्ति में दिमागी संतुलन बिगड़ने के प्रारंभिक संकेत दिखने पर उसे तुरंत चिकित्सकीय सहायता दिलानी चाहिए।





बहरागोड़ा: बहरागोड़ा विधायक की बिगड़ी तबीयत, विधायक TMH में भर्ती......

बहरागोड़ा संवाददाता

 बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहंती की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शुक्रवार सुबह जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी, विधायक मोहंती को पेट और सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। दर्द बढ़ने पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच की। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में किडनी में पथरी (Kidney Stone) की समस्या बताई है। विधायक मोहंती की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

चाईबासा में चोरों का आतंक: सदर बाजार में तीन घरों में चोरी, 1 आईफोन और 50 हजार रुपए ले उड़े चोर

चाईबासा शहर में बीती रात सदर बाजार के तीन घरों में घुस कर चोरों ने हाथ साफ किया. इस घटना में 1 आईफोन और लगभग 50 हजार रुपए ले उड़े. दो आलू गद्दी से 25/25 हजार रुपए और 2 मोबाइल फोन तथा दरीपा इलेक्ट्रिक के घर से 1 आईफोन और 500 रुपए उड़ा लिए गए.



यह घटना सदर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई, जो अपने आप में संदेह खड़ा करती है. आखिरकार सदर बाजार जैसे व्यस्त इलाके में कैसे आधी रात को चोरों ने हाथ साफ किया.


पीड़ितों का संदेह है कि इस घटना में प्रतिबंधित मादक पदार्थों का सेवन करने वाले युवकों का हाथ हो सकता है. चाईबासा शहर में आए दिन डेंड्राइट जैसे नशे का सेवन करके शहर में अपराध हो रहे हैं. बे रोक टोक फॉर्चून की दुकान और हार्डवेयर की दुकान में डेंड्राइट जैसी चीज आसानी से मिल जाती है, जिसे सेवन करने के बाद इस तरह की वारदात करना आम बात हो गई है.

फिलहाल सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.






चांडिल: तिरुलडीह स्टेशन पर बीच लाइन में पैसेंजर ट्रेन रोकने से यात्रियों को हुई परेशानी

चांडिल : मुरी रेलखंड में लोकल ट्रेन बीच लाइन में आने से पैसेंजर को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आज चांडिल मुरी रेलखंड के तिरुलडीह स्टेशन में जहाँ एक नंबर प्लेटफार्म में बड़काखाना ट्रेन खड़ी कर दी गयी वही दो नंबर प्लेटफार्म में माल गाड़ी खड़ी कर दी गयी और टाटा हटिया पैसेंजर मेमू ट्रैन को बीच लाइन में लिया गया जिससे उम्रदराज पैसेंजर को प्लेटफार्म से उतरकर ट्रैन में चढ़ना पड़ा जो खरते से बाहर नही है। 



पैसेंजर ने अपनी नाराजगी जताते हुए बोले कि ट्रेन कंट्रोलर की मनमानी हो गया है जो आम जनताओं को परेशान करने में जूट हुए है।






जमशेदपुर: कुड़मी समाज की अधिकार रैली 23 नवंबर को जमशेदपुर में, राज्यस्तरीय महारैली रांची में 11 जनवरी को आयोजित होगी

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में कुड़मी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कुड़मी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने की। बैठक में कुड़मी जनजाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान ‘वृहद झारखंड कुड़मी समन्वय समिति’ का गठन किया गया। समिति के संयोजक हरमोहन महतो ने बताया कि समिति के बैनर तले राज्यभर में अलग-अलग तिथियों पर रैलियों का आयोजन किया जाएगा।


रैली कार्यक्रम की रूपरेखा

2 नवंबर – हजारीबाग

16 नवंबर – बोकारो (चंदनकियारी)

23 नवंबर – जमशेदपुर

2 दिसंबर – धनबाद

14 दिसंबर – बोकारो (नावाडीह)

11 जनवरी 2026 – राज्य स्तरीय महारैली, मोरहाबादी मैदान, रांची

जमशेदपुर में निकाली जाने वाली कुड़मी अधिकार रैली में समाज के लोग पारंपरिक हथियारों और वेशभूषा में शामिल होंगे।

मुख्य मांगें- कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल किया जाए।

कुड़माली भाषा को भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में स्थान दिया जाए।

समाज के शहीदों के अपमान पर रोक लगाई जाए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने कहा कि “कुड़मी समाज अपने अधिकारों के लिए पुनः एक बार संगठित होकर आंदोलन करेगा। अब यह आवाज पूरे झारखंड में गूंजेगी।”






























सरायकेला: सतपति शिक्षिका के घर दिनदहाड़े नगदी समेत 17 लाख रूपये की चोरी, पुलिस को दी चुनौती

सरायकेला राजनगर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र छोटा सिजुलता में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े शिक्षिका के घर में चोरी की बड़ी घटना को दिया। 

* परिवार के लोग भतीजे की सगाई में हाता इंपिरियल रिजॉर्ट गए हुए थे.

* डेढ़ लाख नगदी समेत 15 लाख की गहने की हुई चोर 



घटना के संबंध में शिक्षिका सुरेखा सतपति एवं उनके पति रवि कुमार सतपति ने बताया कि सुबह के 11:00 बजे हाता स्थित इंपिरियल रिजॉर्ट में भतीजा सूरज नंदा की सगाई में गए हुए थे। इस बीच जब शाम के 5:00 बजे घर लौटा तो घर का दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ पाया गया वहीं घर के अंदर जाने पर दोनों गोदरेज का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा डेढ़ लाख रुपये नगदी समेत पंद्रह लाख रूपये मूल्य के गहनों में हाथ साफ किया। गहना में चेन चार पीस,अंगूठी 11 पीस, हार एक पीस,एक सेट वाला,एक सेट बायूटी एवं कान का झुमका तीन सेट आदि की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली, जिसका बाजार मूल्य 15 लाख रुपए बताया जा रहा है। 

वही इस संबंध में शिक्षक दंपति द्वारा राजनगर थाना को घटना की सूचना दी गई,नेशनल हाईवे 220 में सड़क किनारे छोटा सिजुलता में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया वहीं रवि सतपति द्वारा ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है। उन्होंने बताया कि चोरों के हौसले बुलंद है जो दिनदहाड़े चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया वहीं कोई शिक्षक दंपति का पूरा परिवार सदमे में है एवं डरे साहमें है। परिवार के लोग जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।







सरायकेला: यूथ इंटक मजदूर हित की लड़ाई को और आगे बढ़ाएगी : हर्ष पांडेय

सरायकेला: झारखंड प्रदेश यूथ इंटक के नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष पांडेय के सरायकेला जिले के कंदरबेडा मैं लोगों ने फूल माला एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया वही जमशेदपुर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। केबल वर्कर्स यूनियन के महामंत्री उदय कांत शर्मा, टी.एन. मिश्रा, अनिल ठाकुर समेत केबल कॉलोनी के कई लोगों ने आतिशबाजी और मिठाई वितरण कर उनका अभिनंदन किया।


इस अवसर पर हर्ष पांडेय के माता-पिता और दादी ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

उन्होंने वरिष्ठ इंटक नेता रघुनाथ पांडेय से उनके आवास पर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के शहर से बाहर होने के कारण, वे शुक्रवार को उनसे मिलकर मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।


हर्ष पांडेय ने कहा कि उनकी प्राथमिकता संगठन में युवाओं और मजदूरों को जोड़ना होगी।

उन्होंने कहा “यूथ इंटक को धारदार बनाया जाएगा। मनरेगा मजदूरों और गिग एवं प्लेटफॉर्म कामगारों के अधिकारों की रक्षा के लिए विशेष पहल की जाएगी। मजदूर हित की लड़ाई को और भी जोरदार तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।”


उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में यूथ इंटक वंचित और शोषित मजदूरों की आवाज बनेगी।

कार्यक्रम में मन्नु शाही, नीरज सिंह, रमेश यादव, सोनू चौधरी, बब्बू तिवारी, कृष्ण सिंह, आकाश राय, मनोज दास, शिवांश तिवारी, मोंटू चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।







घाटशिला में अवैध शराब भट्टी पर छापामारी, 750 किलो जावा महुआ नष्ट

घाटशिला: अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला एवं सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग, पूर्वी सिंहभूम के निदेशानुसार आगामी घाटशिला उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब निर्माण पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।



09 अक्टूबर 2025 को निरीक्षक उत्पाद रामदास भगत के पर्यवेक्षण में स्वर्णरेखा नदी किनारे, रातमुहान क्षेत्र में छापामारी की गई।


छापेमारी के दौरान लगभग 750 किलोग्राम अवैध जावा महुआ को विनष्ट किया गया तथा 25 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई।

भट्टी संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।

छापेमारी दल में –मो. गुफरान, अवर निरीक्षक, उत्पाद विभाग, प्रतिनियुक्त जिला पुलिस बल एवं गृह रक्षक दल शामिल रहे। उत्पाद टीम, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर






Breaking