Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

मनोज चौधरी ने ZRUCC कोलकाता की बैठक में सरायकेला जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की मांग जोरदार तरीके से रखी

सरायकेला: सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष, प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक हस्ती मनोज चौधरी ने भारत सरकार के रेल मंत्रालय (दक्षिण पूर्व रेलवे) के दक्षिण पूर्व रेलवे जोनल के परामर्शदात्री (ZRUCC) द्वारा आहूत बैठक होटल ताज बंगाल कोलकाता में शामिल हुए, बैठक से पूर्व उन्होंने महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा को पुष्प गुच्छ भेंट कर शिष्टाचार मुलाकात की बैठक में उन्होंने छऊ कला की नगरी सरायकेला जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की मांग जोरदार तरीके से रखी इस संबंध में उन्होंने बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक रहा है। वर्ष 2014 से भारतवर्ष में यात्रा हेतु रेलवे का किफायती, सुरक्षित, सुदृढ़ मजबूत नेटवर्क तैयार हो रहा है। देशवासियों की सुविधा हेतु रेलवे की प्रतिबद्धताओं के अनुसार सभी जिला मुख्यालयों को रेलवे नेटवर्क से जोड़ना, तेज गति ट्रेनों के संचालन, स्वदेशी निर्माण और यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने की जनहितकारी, परिवर्तनकारी संकल्प के साथ भारत ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर और मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रगति की है भारत के सुदूर इलाकों में भी रेलवे का नेटवर्क पहुंचाने का काम तीव्र गति से किया जा रहा है सरायकेला को रेलवे नेटवर्क से जोड़ना इसलिए आवश्यक है कि सरायकेला खरसावां जिला मुख्यालय का इतिहास बेहद गौरवशाली रहा है परन्तु रेलवे कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण शिक्षण मेडिकल व्यापार से जुड़े सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं सरायकेला झारखंड की कला संस्कृति की राजधानी है सरायकेला से निकला वैश्विक छऊ नृत्य की गुंज देश ही नहीं वरन् विदेशों में भी है। 



देश के सर्वोच्च सम्मानों से एक पद्मश्री सम्मान सरायकेला के 7 महान विभूतियों को मिल चुका है। सरायकेला की मूल भाषा ओड़िया है और सरायकेला वासियों के अधिकतर रिश्तेदार ओडिशा से जुड़े हुए हैं। सरायकेला खरसावां जिले में एशिया का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है ओद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले परिवहन सुविधा नहीं होने के कारण मजबूरी में राजनगर, तीतरबिला कोयलाडूंगरी नेगटासाई क्षेत्र से लगभग 25000 मजदूर प्रतिदिन साईकिल की यात्रा कर गम्हरिया आदित्यपुर जाते हैं।


दुसरी मांग सीकेपी मंडल के सबसे अधिक राजस्व देने वाले (13000 करोड़) कोल्हन कमिश्ररी चाईबासा जिला मुख्यालय में रेलवे सुविधाएं कई दशकों से नहीं के बराबर है कोल्हन कमिश्ररी चाईबासा जिला मुख्यालय से देश की कनेक्टिविटी की बात छोड़िए नजदीक के बड़े शहर टाटानगर, राज्य की राजधानी रांची और देश की राजधानी नई दिल्ली जैसे महत्वपूर्ण स्थानों के लिए भी कोई रेलवे सुविधा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है रेलवे द्वारा यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराना रेलवे मंत्रालय और भारत सरकार की प्रतिबद्धताओं में है इसलिए चाईबासा कमिश्ररी मुख्यालय में पैसेंजर यार्ड (टर्मिनल)का निर्माण अति आवश्यक है। जिससे टाटानगर स्टेशन का लोड भी कमेगा एवं टाटानगर से खुलने वाली कुछ ट्रेनों को री-शेड्यूल करते हुए चाईबासा से चलाया जा सकेगा एवं वर्तमान चाईबासा से सुबह के समय चाईबासा -रांची, चाईबासा -हावड़ा और चाईबासा-पुरी, चाईबासा-नई दिल्ली के लिए ट्रेन की सुविधा मुहैया कराने एवं चक्रधरपुर मंडल में ट्रेनों के लेट चलने, अचानक ट्रेनों का रद्द करने पर होने वाली परेशानी से अवगत कराया एवं दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर, रांची, आद्रा, खड़गपुर मंडलों के स्टेशनों, यात्रियों और आम जनता के हितों में कई मांग रखी बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो, प्रताप सारंगी, ज्योतिर्मय सिंह महतो सहित कई सांसद विधायक, रेलवे के अधिकारी एव जेडआरयूसीसी के सदस्य उपस्थित थे।





जमशेदपुर जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, बोकारो से जीसएसटी घोटाले में व्यापारी गिरफ्तार।

जमशेदपुर जीएसटी विभाग ने बड़ी करवाई की है, जहां 200 करोड़ रूपये से अधिक जीएसटी घोटाले का खुलासा हुआ है, जहां व्यपारी प्रदीप कलबालिया को गिरफ्तार किया है . उसकी गिरफ्तारी बोकारो के चास से हुई है. इस दौरान लाखो रुपया पैसा और कई दस्तावेज भी जब्त किया गया है. साथ ही कंप्यूटर, मोबाइल, पेंड्राइव, फर्जी चालान बुक, लैपटॉप भी जब्त किया गया है।



वहीं बैंक खातों को भी फ्रीज किया गया है. बुधवार को जीएसटी की टीम जमशेदपुर पहुंची और व्यपारी का एमजीएम में मेडिकल कराया गया. प्राप्त जानकारी अनुसार यह कार्रवाई जीएसटी इंटलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) पटना जोनल यूनिट के नेतृत्व में की गयी. इसमें व्यापारी शेल कंपनियों और वास्तविक कंपनियों के नेटवर्क का उपयोग करके जीएसटी के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभउठाता था. इस दौरान कुल 200 करोड़ रुपये से अधिक का धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. वह आइटीसी धोखाधड़ी को कवर करने के लिए फर्जी बैंकिंग का उपयोग करता था. जीएसटी डीजीजीएल जमशेदपुर टीम में सार्थक सक्सेना, अपर निदेशक राजेश रोशन टोप्पो, सहाय सहायक निदेशक रोशन कुमार मिश्र, अधीक्ष बब्लू सिंह, निरीक्षक तथा डीजीजीआई के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.



सरायकेला मे स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को देखते हुए दुर्गा पूजा के अवसर पर हुई स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता

सरायकेला।स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को देखते हुए दुर्गा पूजा के अवसर पर स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें सरायकेला के पब्लिक दुर्गा पूजा कमेटी पूजा मंडप अधिकतम 160 अंक में से 80 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार नगर विकास विभाग द्वारा सभी पूजा पंडाल का स्वच्छता सर्वेक्षण कराया गया था जिसमें दूसरे नंबर पर सरकारी दुर्गा पूजा मंडप रही।

सरकारी दुर्गा पूजा मंडप को भी अधिकतम 160 अंक में से 80 अंक प्राप्त हुए हैं। तीसरे नंबर पर श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी इंद्रटांडी की पूजा पंडाल रही। इस पूजा पंडाल को स्वच्छता सर्वेक्षण में अधिकतम 160 अंक में से 71 अंक प्राप्त हुआ है। चौथे नंबर पर श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी हंसाहुड़ी की पूजा पंडाल रही। इस पूजा पंडाल को भी स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान 71 अंक मिले हैं ।पांचवा स्थान श्री श्री सनातनी दुर्गा पूजा कमेटी गेस्ट हाउस का पूजा पंडाल को मिला है एवं श्री श्री सरायकेला दुर्गा पूजा कमेटी इंद्र टांडी पूजा पंडाल को स्वच्छता सर्वेक्षण में छठा स्थान प्राप्त हुआ है ।दोनों पूजा कमेटी के पूजा पंडाल को अधिकतम 160 अंक में से 65 – 65 अंक प्राप्त हुए हैं।






गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने पाकिस्तान से खेला ड्रॉ, दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाया हाथ

भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम ने पाकिस्तान को सुल्तान जोहोर कप में हरा दिया। 

इस मैच में हैरानी की बात ये रही कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया जबकि क्रिकेट में महिला और पुरुष टीमों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था

घाटशिला उपचुनाव में फिर आमने-सामने होंगे सोरेन परिवार के दो वारिस, भाजपा ने बाबूलाल तो झामुमो ने सोमेश पर जताया भरोसा

रांची। झारखंड की सियासत में दिलचस्प मुकाबले की तैयारी है। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और झामुमो दोनों ने अपने-अपने पुराने चेहरों के वारिसों पर भरोसा जताया है। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दिवंगत पूर्व मंत्री और विधायक रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को मैदान में उतारा है।

भाजपा ने बाबूलाल सोरेन की उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा की। बाबूलाल 2019 के विधानसभा चुनाव में भी इसी सीट से भाजपा प्रत्याशी थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उस चुनाव में झामुमो के रामदास सोरेन ने 98,356 मत पाकर जीत दर्ज की थी, जबकि बाबूलाल सोरेन को 75,910 वोट मिले थे। रामदास सोरेन ने यह मुकाबला 22,446 मतों के अंतर से जीता था।

वहीं दूसरी ओर, झामुमो ने घाटशिला सीट से सोमेश सोरेन को उम्मीदवार घोषित कर सियासी हलचल तेज कर दी है। झामुमो की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में सोमेश के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगी। पार्टी का मानना है कि सोमेश अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं और जनता के बीच उनकी अच्छी पकड़ है।

घाटशिला उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इस चुनाव में एक ओर दिवंगत विधायक के बेटे और दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के आमने-सामने आने से मुकाबला बेहद रोमांचक होने की संभावना है।

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की एनएसएस विंग द्वारा निर्मल हृदय का भ्रमण

भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा निर्देशित दान उत्सव के अंतर्गत जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के NSS के स्वयं सेविकाओं ने निर्मल हृदय काभ्रमण किया और बुजुर्गों के साथ समय बिताया ।एनएसएस छात्राओं ने इस दौरान उन्हें उपहार देकर उनका हाल-चाल जाना । इस अवसर पर निर्मल हृदय की सबसे बुजुर्ग महिला ने प्रार्थना करके तथा गीत गाकर लोक कल्याण की कामना की ।एनएसएस स्वयं सेविकाओं ने भी प्रेरणादायक गीत गाकर उनका उत्साह बढ़ाया । साथ ही उनसे बात करते हुए उनका दुख दर्द बॉटा ।


इस अवसर पर NSS कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति , डॉ अमृता कुमारी , प्रोग्राम ऑफिसर डॉ पुष्पलता ,डॉ सुनीता कुमारी , डॉ छगनलाल अग्रवाल एवं NSS विंग की सभी स्वयंसेविकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया ।



घाटशिला:-घाटशिला विधानसभा सीट: भाजपा ने बाबूलाल सोरेन को बनाया आधिकारिक प्रत्याशी......


झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट से भाजपा का आधिकारिक प्रत्याशी बनने पर बाबूलाल सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू सहित भाजपा परिवार के सभी वरिष्ठों और साथियों को अपने संदेश के माध्यम से हार्दिक धन्यवाद दिया। सोरेन ने कहा कि इस समर्थन और विश्वास के लिए वे सभी भाजपा परिवार के प्रति कृतज्ञ हैं और जनता की सेवा में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे।

सरायकेला के पठानमारा व कुली और राजनगर के जुमाल व छोटाकदला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सरायकेला खरसावां के निर्देशानुसार मंगलवार को छऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकारों ने सरायकेला प्रखंड के पठानमारा पंचायत के पठानमारा एवं कुली गांव एवं लोक कला मंच खरसावां के कलाकारों ने राजनगर प्रखंड के जुमाल पंचायत के जुमाल और छोटाकदला गांव में नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा पर हाल ही में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता फैलाई गई। 




नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के बारे में जानकारी दी. नुक्कड़ नाटक टीम के सदस्यों ने लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, अत्यधिक रफ्तार से गाड़ी नहीं चलने व जेबरा क्रॉसिंग पर गाड़ी धीरे करने की जानकारी दी. वहीं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने तथा उसके जान बचाने को लेकर के सरकार द्वारा संचालित गुड स्मेरिटन योजना अंतर्गत सहायता पहुंचाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। इसकी भी जानकारी लोगों को दी गयी। जबकि नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने का अनोखा तरीका अपनाया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की विस्तार से जानकारी दी गई। नाटक में एक शराबी पति की ओर से उसके परिवार में होने वाली अशांति एवं अव्यवस्थाओं को चित्रित करते हुए समाज में दिन प्रतिदिन फैल रही नशे की प्रवृत्ति की आदतों का चित्रण किया गया। नाटक के अंत में सभी लोगों के साथ नशाखोरी के विरुद्ध और सड़क सुरक्षा पर सामूहिक शपथ ली गई । सरायकेला के पठानमारा में नुक्कड़ नाटक कर नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा पर नुक्कड नाटक करते कलाकार। राजनगर के छोटाकदला में नशाखोरी के विरुद्ध और सड़क सुरक्षा पर सामूहिक शपथ लेते।





चाईबासा: कोल्हान में आदिवासी संगठन करेगा आर्थिक नाकेबंदी, सेंचुरु मामले में पुनर्विचार की मांग

चाईबासा : आदिवासी संगठनों ने 25 अक्टूबर को कोल्हान क्षेत्र में आर्थिक नाकेबंदी करने का ऐलान किया है। इसका मुख्य कारण सेंचुरु मामले में निर्णय पर पुनर्विचार की मांग है।


संगठनों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के लिए उपायुक्त को अपना प्रस्ताव भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि सेंचुरु मामले में न्यायसंगत पुनर्विचार किया जाना चाहिए। आदिवासी संगठन इस मुद्दे को लेकर काफी गंभीर हैं और राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की हिंसा से बचने का अनुरोध किया है।








सरायकेला बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग ने सघन जाँच अभियान चलाया।

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड रांची मुख्यालय के निर्देश पर राज्य भर में बिजली चोरी के विरुद्ध सघन जाँच और छापामारी अभियान चलाया गया।वहीं आदित्यपुर क्षेत्र में भी बिजली विभाग की टीम ने अभियान चलाकर कई स्थानों पर कार्रवाई की। अभियान के दौरान अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।इस विशेष अभियान का नेतृत्व कार्यपालक अभियंता संदीप कुमार ने किया। उनके साथ सहायक अभियंता दिलेश्वर महतो, कनीय अभियंता समेत विभाग के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। टीम ने विभिन्न मोहल्लों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की, जहां बिजली की अवैध लाइनें पकड़ी गईं। कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई।


विभागीय अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी न केवल अपराध है, बल्कि इससे आम उपभोक्ताओं को भी नुकसान होता है। बिजली की हानि से राजस्व प्रभावित होता है, जिससे आपूर्ति व्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है।






Breaking