Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 27 अक्टूबर 2025

खरसावा: सांसद कालीचरण मुंडा ने पदमपुर काली मंदिर में मत्था टेककर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की

खरसावा: खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा अपने दो दिवसीय दौरे पर खरसावा पहुंचे वही खरसावा के प्रसिद्ध काली मंदिर पदमपुर पहुंचकर मां काली की चरणों में माथा टेका और मां काली से क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की। वही पूजा कमेटी की ओर से सांसद कालीचरण मुंडा का स्वागत किया गया।



इस दौरान सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि पदमपुर में मां काली की पूजा के अवसर पर लगने वाला सात दिवसीय मेला ऐतिहासिक और प्रसिद्ध है जहां झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार, ओर ओडिशा से भी मां काली की भक्तों के दर्शन और आशीर्वाद के लिए मां के दरबार पहुंचते हैं उन्होंने कहा कि माता की कृपा हम सबों पर बनी रहे और जनहित में कार्य करने की शक्ति प्रदान करें। त्योहार हमारी संस्कृति और एकता का प्रतीक है और ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सद्भाव का संचार करते हैं। मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, जिलाध्यक्ष राज बागची,अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि कोन्दो कुम्भकार, राहुल मुदी, जगबंधु महतो, हरि महतो,बुधनलाल कुम्हार, अशोक महतो, राजू महतो, बलराम नायक, बागुन सोय।






रविवार, 26 अक्टूबर 2025

नारायण प्राइवेट आईटीआई, लुपुंगडीह चांडिल में गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई

नारायण प्राइवेट आईटीआई, लुपुंगडीह चांडिल में आज महान स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी एवं निर्भीक पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।



कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ। शिक्षकों और छात्रों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. जटाशंकर पांडे जी ने कहा गणेश शंकर विद्यार्थी जी का जन्म 26 अक्तूबर 1890 को प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। वे एक निर्भीक पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी थे। उन्होंने 1913 में ‘प्रताप’ नामक साप्ताहिक पत्र की स्थापना की, जिसके माध्यम से ब्रिटिश सरकार के अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध जनजागरण किया।

उन्होंने किसानों, मजदूरों और आम जनता की आवाज को बल दिया। वे महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित थे और असहयोग आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया।

1931 में कानपुर में हुए दंगों के दौरान वे हिंदू-मुस्लिम एकता बनाए रखने का प्रयास करते हुए शहीद हो गए। उनका जीवन सत्य, साहस और मानवता का प्रतीक माना जाता है।

कि गणेश शंकर विद्यार्थी जी भारतीय पत्रकारिता के इतिहास के ऐसे नायक थे जिन्होंने सत्य, साहस और जनसेवा के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर सद्भावना, एकता और राष्ट्रसेवा की भावना से कार्य करना चाहिए।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण एवं विचार प्रस्तुति दी गई, जिससे वातावरण देशप्रेम से ओतप्रोत हो उठा। संस्थान के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी जी ने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि कलम की ताकत तलवार से कहीं अधिक होती है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से एडवोकेट निखिल कुमार, शांति राम महतो, जयदीप पांडे, भगत लाल तेली, प्रकाश महतो, पवन महतो, शुभम साहू, संजीत महतो, गौरव महतो, अजय मंडल एवं कृष्णा पद महतो उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एक प्रशिक्षक द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।





आदित्यपुर छठ घाट पर सार्थक क्लब के युवाओं की कलाकारी, पेंटिंग से बढ़ी छठ महापर्व की भव्यता

आदित्यपुर: छठ महापर्व की पावन बेला पर आदित्यपुर का छठ घाट इस बार कुछ अलग ही नजर आ रहा है। श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक सौंदर्य के संगम के बीच सार्थक यूथ क्लब के युवाओं ने घाट की दीवारों पर एक अद्भुत पेंटिंग तैयार की है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।



घाट पर बनी यह पेंटिंग सिर्फ रंगों का मेल नहीं, बल्कि छठ महापर्व की आत्मा को दर्शाने वाला जीवंत चित्रण है। इसमें उगते सूरज की आराधना करती व्रतिन महिलाएँ, नदी किनारे की स्वच्छता, और प्रकृति की सुंदरता को इस तरह उकेरा गया है कि हर देखने वाला व्यक्ति छठ के महत्व को महसूस कर सके।

क्लब के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया, “छठ पर्व सिर्फ आस्था नहीं, यह प्रकृति, स्वच्छता और सामाजिक एकता का प्रतीक है। हमारी कोशिश है कि इस पेंटिंग के जरिए हर आने वाला व्यक्ति छठ की भावना को अनुभव कर सके।”

सार्थक यूथ क्लब के सदस्यों ने मिलकर कई दिनों की मेहनत से इस कलाकृति को तैयार किया है। पेंटिंग में प्रयुक्त रंग और विषयवस्तु पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देते हैं। घाट पर आए श्रद्धालु इस पहल की सराहना कर रहे हैं और इसे “छठ घाट की नई पहचान” बता रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की रचनात्मक पहलें युवाओं को समाज और संस्कृति से जोड़ने का कार्य करती हैं। क्लब ने यह भी घोषणा की है कि आने वाले दिनों में वे और भी कई सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता का अभियान चलाएंगे।

छठ के इस पावन अवसर पर सार्थक यूथ क्लब का यह प्रयास न केवल भक्ति का प्रतीक बना है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि जब युवा अपनी संस्कृति से जुड़ते हैं, तो समाज अपने आप सजने-संवरने लगता है।




संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन का विस्तार 20 दिसंबर को — शिशमहल में हुई तैयारी बैठक

प्रखण्ड क्षेत्र के शिशमहल में रविवार संयुक्त आदिवासी समाजिक संगठन आगामी संगठन विस्तार को लेकर बैठक बुलाई गई। बैठक के संचालन डोमेन बास्के ने किया परगना बाबा फकिर मोहन टुडू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

इस बैठक में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंड से समस्त आदिवासी अनुसूचित जनजाति भूमिज- मुंडा संथाल उरांव,हो बिरहोर, समुदाय को लेकर संयुक्त रूप से आदिवासी संगठन का विस्तार किया जाएगा।सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार आगामी 20 दिसम्बर को विस्तार किया जाएगा।

जानकारी देते हुए संयुक्त आदिवासी समाजिक संगठन के अध्यक्ष मानिक सिंह सरदार बताया संगठन का विस्तार आदिवासी समाज के अति महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।समाज के लोग अभी भी पिछड़ेपन से जीवन यापन कर रहे हे,संगठन का विस्तार होने से आदिवासी समाज का संपूर्ण उत्थान होगा।मौके पर आदिवासी संगठन के पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड के सदस्य मौजूद रहे।








सरायकेला: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाना अमानवीय कृत्य — मनोज चौधरी

थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चो को एचआईवी ब्लड चढ़ाना अत्यंत दुखदाई दोषियों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कराया जाय - मनोज चौधरी 

सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष और क्षेत्र के सक्रिय समाजसेवी मनोज चौधरी ने चाईबासा ब्लड बैंक कर्मियों द्वारा थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित अबोध बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने पर घोर नाराजगी जताते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज़ की उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमित ब्लड चढ़ाना पश्चिम सिंहभूम ब्लड बैंक और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का सुचक है थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित अबोध बच्चें और उनके परिवार पहले ही भारी परेशानी से जूझ रहा था ऐसी स्थिति में एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है ऐसे मामलों में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा केवल संज्ञान लेने एवं जांच कमेटी बैठाने से ज्यादा कुछ सुधार होने की संभावना कम है एवं ऐसे मामलों की पुर्नवृत्ति भी नहीं रुकेगी।

श्री चौधरी ने इस मामले पर कठोर कार्रवाई करते हुए ब्लड बैंक के कर्मी, पश्चिमी सिंहभूम के एसीएमओ, सिविल सर्जन और झारखंड के स्वास्थ्य विभाग को इस अमानवीय घटना का बराबर का जिम्मेवार बताया इसके लिए उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं महामहिम राज्यपाल से मामले में दोषी सभी कसूर वालों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज़ कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।

गणपति ओपेरा के सभी सदस्यों ने उड़ीसा पुरी धाम पहुंचकर महाप्रभु जगन्नाथ का किया दर्शन,

सरायकेला की पवित्र मिट्टी में कला संस्कृति भरा पड़ा है और इसे बचाए रखने के लिए सजग प्रहरियों की कमी नहीं है। नाट्य के क्षेत्र में पिछले 50 दशकों से अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए काम करने मे गणपति ओपेरा हमेशा आगे रही है।

50 साल पूरे करने के उपलक्ष में स्थानीय गणपति ओपेरा के सभी सदस्यों ने उड़ीसा पुरी धाम पहुंचकर महाप्रभु जगन्नाथ का दर्शन किए।

खरसावां के सीमावर्ती क्षेत्र गुटुसाई व चाचा गाँव के बीच नाले के किनारे शव बरामद, मृतक के सर पर चोट और गले में बेल्ट से दबाने का निशान मिला, जांच में जुटी पुलिस,

खरसावां थाना सीमावर्ती क्षेत्र के अन्तर्गत गुटुसाई गाँव एवं पश्चिम सिंहभूम के चाचा दोनों गाँव के बीच में एक नाले के किनारे रविवार को शव बरामद किया गया। शव की पहचान पोटोबेड़ा स्थित रतन स्वांई (45) पिता स्वरगीय हीरालाल स्वांई के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के बेटे दिपु स्वांई ने बताया कि शनिवार शाम 6 बजे अज्ञात दो युवक पिता से मिलने के लिए घर आए थे।टोकलो के झरझरा आए अज्ञात दोस्तों के साथ खाना खाया और खाने के बाद अपने पिता से शराब पीकर आते हैं बोलकर अपने दोस्तों के साथ घर से निकल कर चले गए।

उसके बाद पूरी रात बितने के बाद जब घर वापस नहीं आया तो घर वालों ने खोजबीन शुरू किया। इसी क्रम मे गुटुसाई के किसी व्यक्ति ने देखा नाले के पास एक शव पडा है। इसकी सूचना मिलने पर शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस घटना से गाँव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की जानकारी गाँव के मुंडा ने पंडरासाली ओपी प्रभारी मृणाल कुमार एवं आमदा ओपी को सूचना दी। मौके पर आमदा ओपी प्रभारी रमण कुमार विश्वकर्मा, पंडरासाली ओपी प्रभारी कृणाल कुमार घटना स्थल पहुंचे और घटना की जायजा लिया। मृतक के सर पर हल्की चोट का निशान मिला है और गले में बेल्ट से दबाने का निशान मिला है, वहीं घटना स्थल से पुलिस को चश्मा,अंडरवियर, लाल रंग का चप्पल और 300 मीटर दूर में शव का पेंट बरामद हुआ। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस हर बिंदुओं से जांच करने में जुट गई है।





सरायकेला के बेरगाडीह से चोरों की गई महिन्द्रा ट्रैक्टर पुलिस ने किया खुलासा, ट्रैक्टर बरामद, तीन चोर गिरफ्तार

सरायकेला के सीनी ओ०पी० क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बेरगाडीह से दिनांक 07-08/10/2025 की रात्री में करीब 01.30 बजे के करीब अज्ञात चोरों के द्वारा महिन्द्रा ट्रैक्टर डाला सहित चोरी कर लिया गया था जिसके संबंध में दिनांक 10.10.2025 को लिखित आवेदन प्राप्त होने पर प्रसांगिक काण्ड दर्ज किया गया था। काण्ड उद्धभेदन हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार मिल रहे निर्देशों एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन करते हुए लगातार संभावित ठिकानों पर चोरी कर छुपाकर रखे गये ट्रैक्टर की खोजबीन किया जा रहा था।


अग्रतर अनुसंधान के क्रम में मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मी 01. विशाल जामुदा उम्र करीब 28 वर्ष पिता- स्व० नूना जामुदा पता- हँसा नवाडीह, थाना- सरायकेला, जिला- सरायकेला-खरसावाँ को ग्राम- भुरकुली राजनगर से पकडा गया तदोपरान्त पकडाये उक्त अप्राथ० अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य सहयोगी अपराधकर्मियों 02. घनश्याम पूर्ति उम्र करीब 25 वर्ष पिता-स्व० मधुसूदन पूर्ति सा०- करलाजूडी, 03. शनि देवगम उम्र करीब 40 वर्ष पिता-नारायण देवगण पता-सा०- पुराना चाईबासा, दोनों थाना- मुफ्फसिल, जिला- चाईबासा को ग्राम- करलाजुडी से पकडा गया।

तत्पश्चात उनके पास से घटना में प्रयुक्त 02 (दो) स्कूटी एवं तीन (03) मोबाईल फोन बरामद करते हुए उक्त तीनों के निशानदेही पर चोरी कर छुपा कर रखे गये महिन्द्रा ट्रैक्टर (जिसे हाट गम्हरिया थाना चाईबासा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-बान्डिया में छुपाकर रखा गया था) को बरामद करते हुए जप्त किया गया है। साथ ही उक्त सभी अप्राथ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गिराफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-

1. विशाल जामुदा उम्र करीब 28 वर्ष पिता- स्व० नूना जामुदा पता- हंसा नवाडीह, थाना- सरायकेला, जिला- सरायकेला-खरसावाँ

02. घनश्याम पूर्ति उम्र करीब 25 वर्ष पिता-स्व० मधुसूदन पूर्ति सा०- करलाजूडी,

03. शनि देवगम उम्र करीब 40 वर्ष पिता-नारायण देवगण पता- सा०- पुराना चाईबासा, दोनों थाना- मुफ्फसिल, जिला- चाईबासा

बरामदगी

(1.) रेडमी कम्पनी का मोबाईल फोन-01

(2.) विवो कम्पनी का मोबाईल फोन -01

(3.) रेडमी प्रो कम्पनी का मोबाईल फोन-01

(4.) होण्डा DEO कम्पनी का स्कूटी-01

(5.) टी0वी0एस0 कम्पनी का स्कूटी -01

(6) महिन्द्रा कम्पनी का ट्रैक्टर डाला सहित

छापामारी दल के सदस्यः-

1. पु०अ०नि० विनय कुमार, थाना प्रभारी सरायकेला ।

2. पु०अ०नि० राजेन्द्र कुमार प्रभारी सीनी ओ०पी०।

3. पु०अ०नि० अमीश कुमार सरायकेला थाना।

4. स०अ०नि० हरेकृष्ण महतो सीनी ओ०पी०।

5. हव० नन्दू राम बोयपाई सीनी ओ०पी० ।

6. आ0/352 योगेन्द्र प्रमाणिक सीनी ओ०पी० रिजर्व गार्ड।

7. तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मी ।






चाईबासा सदर अस्पताल में इलाजरत मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति ने की आत्महत्या

पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत सदर अस्पताल चाईबासा के मेल वार्ड से खुंटपानी प्रखंड गाँव पुरुनियाँ के बीमार मानसिक रूप से पीड़ित प्रधान पारू होनहागा ने आत्महत्या कर लिया,आत्महत्या के कारण मानसिक संतुलन खराब होने के कारण हमेशा डिप्रेशन में रहना, 23.10.2025 को प्रधान पारू होनहागा ने स्वयं अपने को सदर अस्पताल चाईबासा में आकर भर्ती कराया तबियत खराब होने के कारण दो दिन इलाज चला भी डॉक्टरों के द्वारा,इलाज के दौरान मानसिक तनाव के कारण रात्रि 1: 32 मिनट में प्रधान पारू होनहागा ने स्वयं आत्महत्या कर लिया।


घटना के सूचना मिलते ही खुंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा घटना स्थल पर पहुचे,मौके पर चाईबासा सदर SDPO बहमन टूटी, डिस्टिक सुपरीटेंडेंट शिवचरण हांसदा, जांच के दौरान सीसीटीवी खंगाला गया सीसीटीवी फुटेज में प्रधान पारू होनहागा स्वयं आत्महत्या किया।मृत शरीर को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया गया।प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा अगर कोई व्यक्ति मानसिक रूप से तनाव या डिप्रेशन में हो उस व्यक्ति को इलाज की अति आवश्यक होती है और उस व्यक्ति को एकांत या अकेला नहीं छोड़ा जाना चाहिए। प्रधान पारु होनहागा दो दिन से सदर अस्पताल चाईबासा में इलाज होने के कारण एकांत और अकेला महसूस होने का कारण भी आत्महत्या का कारण हो सकता है। परिवार के कोई भी सदस्य इलाज के दौरान साथ में नहीं होने का कारण भी आत्महत्या का कारण हो सकता है। इस तरह से मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति को डॉक्टर के सलाह और इलाज की अति आवश्यकता होती है और परिवार का साथ होना सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है।






बहरागोड़ा:-रंगुनिया सरस्वती शिशु मंदिर मे स्वर्गीय सुभ्र कांति घोष के 26 वी जयंती मनाई गई..............l

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:- बरसोल क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर रंगुनिया में रविवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह ऊक्त स्कूल के सचिव श्रीबस घोष के पुत्र (स्कूल के प्रथम छात्र ) स्वर्गीय सुभ्र कांति घोष के 26 वी जयंती स्कूल परिवार के द्वारा समारोह पूर्वक मनाई गई. स्कूल मैं उपस्थित सभी अभिभावक तथा बच्चों ने एक-एक करके मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर श्रीबस घोष ने बताया कि मरे पुत्र इस स्कूल में प्रथम छात्र था. बताया गया कि स्वर्गीय सुभ्र कांति घोष पिछले पांच साल पहले जमशेदपुर में अप्रेंटिस करने के दौरान धालभूमगढ़ में सड़क हादसे पर मौत हो गई थी.मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Breaking