चांडिल थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे स्थित पाटा टोल प्लाजा के समीप बीते देर रात करीब 12 बजे ग्रामीणों की सतर्कता से अवैध मवेशी तस्करी का भंडाफोड़ हुआ। ग्रामीणों ने 12 मवेशियों से लदी एक पिकअप वैन को रोककर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, वैन चालक और एक अन्य व्यक्ति मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में सफल रहा ।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सोमवार, 3 नवंबर 2025
चांडिल: ग्रामीणों की सतर्कता से पाटा टोल प्लाजा के पास अवैध मवेशी तस्करी का भंडाफोड़
आदित्यपुर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव, भजन संध्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़
आदित्यपुर स्थित श्याम कुंज, श्री श्याम मेडिकल (शेरे पंजाब चौक) में बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बाबा श्याम के आशीर्वाद से आयोजित इस पावन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या में हुई बाबा की ज्योत प्रज्वलन के साथ हुवा। इसके बाद रभजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध गायक मनीष अग्रवाल एंड पार्टी अपनी भजनों की प्रस्तुति से भक्तिमय वातावरण तैयार की। छप्पन भोग अर्पित किया गया तथा प्रसाद वितरण रात्रि से शुरू हुवा।
आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन किया है कि समय पर पहुंचकर भजन संध्या एवं प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाtएं।
श्रेयस अय्यर को लेकर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर आखिरकार सिडनी के अस्पताल से डिस्चार्ज हो गये हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान उन्हें फील्डिंग करते वक्त पसलियों और पेट में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत ICU में भर्ती कराया गया था।
BCCI ने शनिवार को अपडेट देते हुये बताया कि अय्यर की हालत अब स्थिर और पहले से काफी बेहतर है। बोर्ड के मुताबिक, “ BCCI की मेडिकल टीम और सिडनी के डॉक्टर उनकी रिकवरी से खुश हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, लेकिन वो फिलहाल सिडनी में ही रहेंगे। जब डॉक्टर पूरी तरह फिट घोषित करेंगे, तब ही वो भारत लौटेंगे।” दरअसल, 25 अक्टूबर को मैच के दौरान कैच पकड़ते वक्त अय्यर की तिल्ली में चोट लग गई थी, जिससे आंतरिक रक्तस्राव (इंटरनल ब्लीडिंग) शुरू हो गई थी। डॉक्टरों ने तुरंत एक माइनर सर्जरी कर खून बहना रोका।
अय्यर ने खुद भी सोशल मीडिया पर अपनी सेहत को लेकर फैन्स को भरोसा दिया था “मैं हर दिन बेहतर महसूस कर रहा हूं। आप सबकी दुआएं मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं।” फिलहाल, अय्यर T20 सीरीज से बाहर हैं और अब देखना होगा कि वो दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे तक फिट हो पाते हैं या नहीं। टीम इंडिया उन्हें मैदान पर जल्द देखने की उम्मीद में ह
जमशेदपुर: 'तुलसी भवन में नगर के कवियों ने कविता पाठ किया'
सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक "काव्य कलश " आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के उपाध्यक्ष श्री राम नन्दन प्रसाद तथा संचालन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष कैलाशनाथ शर्मा 'गाजीपुरी' ने की । जबकि धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉo यमुना तिवारी व्यथित ने किया ।
दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना श्रीमती नीता सागर चौधरी ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने दिया ।
तत्पश्चात 'काव्य कलश' के मौके पर शहर के कुल 46 कलमकारों ने स्वरचित काव्य पाठ प्रस्तुत किया ।
काव्य पाठ करने वालों में डाॅ० उदय प्रताप हयात, शैलेन्द्र पाण्डेय शैल, शीतल प्रसाद दूबे, पुनम शर्मा स्नेहिल, यमुना तिवारी व्यथित, रीना सिन्हा 'सलोनी', शक्ति श्रीवास्तव, पुनम महानंद, मंजू कुमारी, जय प्रकाश पाण्डेय,भंजदेव देवेन्द्र कुमार 'व्यथित', माधवी उपाध्याय, निशांत सिंह, हृदयांश राज, संगीता मिश्रा, नीता सागर चौधरी, आलोक मंजरी, वसंत जमशेदपुरी, सूरज सिंह राजपूत, प्रतिभा प्रसाद कुमकुम, हरिकिशन चावला, विद्या शंकर विद्यार्थी, वीणा कुमारी, सविता सिंह मीरा,क्षमाश्री दुबे, शिवनन्दन सिंह, हरभजन सिंह रहबर, बलविन्दर सिंह, गुरुचरण महतो, ममता कर्ण 'मनस्वी' आरती श्रीवास्तव , रीति झा तथा रेखा सहाय प्रमुख रहे । जबकि साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा, डाॅo रागिनी भूषण, डाॅo संध्या सिन्हा, डाॅo अरुण कुमार शर्मा, रेखा सहाय, शकुंतला शर्मा, अरुणा झा, हरिहर राय चौहान , डाॅo रजनी रंजन , उषा झा तथा कैलाश शर्मा गाजीपुरी की उपस्थिति सराहनीय रही ।
रविवार, 2 नवंबर 2025
जमशेदपुर में गूंजे सुरों के सरताज कुमार सानू के गीत
जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में यूनाइटेड म्यूजिक ग्रुप द्वारा आयोजित कुमार सानू नाइट में सुरों का जादू बिखर गया। कार्यक्रम में कुमार सानू के लोकप्रिय गीतों को पुरुष एवं महिला गायकों ने अपनी आवाज़ में प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला-खरसावां के एसडीपीओ समीर सवैया एवं सरायकेला खरसन में पद स्थापित प्रशिक्षु डीएसपी उपस्थित रही। आयोजनकर्ता अनिल सुरीन ने बताया कि शहर के कई गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए और सुरों की इस संध्या का आनंद उठाया।पूरे आयोजन के दौरान दर्शक कुमार सानू के सदाबहार गीतों पर झूमते नजर आए।
बहरागोड़ा:-जगाधात्री पूजा के आड़ में जुए का खेल, कुम्हारडुबी गांव में हब्बा डब्बा का आयोजन......
बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा में क्रिकेट का महाकुंभ, कल से शुरू होगा प्रीमियर लीग T-20....
बहरागोड़ा:- घर में घुसा जंगल से भटका कोबरा, घरवालों में मची अफरा-तफरी........
शनिवार, 1 नवंबर 2025
सरायकेला–खरसावाँ: राज्य स्थापना दिवस आयोजन के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक संपन्न — दिए गए आवश्यक दिशा–निर्देश
आज दिनांक 01 नवम्बर 2025 को उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्थापना दिवस समारोह–2025 के सफल क्रियान्वयन एवं “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, निदेशक, डी.आर.डी.ए. डॉ. अजय, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर नगर निगम श्री रवि प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार तथा विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता सहित जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में राज्य स्थापना दिवस समारोह–2025 से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी गई तथा सभी तैयारियाँ समयबद्ध रूप से पूर्ण करने हेतु कार्य–योजना निर्धारित कर उसके अनुसार कार्य करने के निर्देश उपायुक्त द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने सौंपे गए कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करे और तैयारी की अद्यतन स्थिति समय–समय पर जिला मुख्यालय को अवगत कराएँ।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस झारखंड की एकता, अस्मिता एवं विकास का प्रतीक है। इसे भव्यता, अनुशासन एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित नगर भवन (टाउन हॉल) में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें झारखंडी लोकनृत्य, लोकगीत एवं पारंपरिक कला की विविध झलकियाँ प्रस्तुत की जाएंगी।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि 11 नवम्बर से 15 नवम्बर 2025 तक राज्य स्तर पर प्रस्तावित गतिविधियों के अनुरूप जिले में जागरूकता रथ, फ्लैश मॉब, साइकिल रैली आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ।
उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर 2025 को जिला एवं प्रखंड स्तर पर “Run for Jharkhand” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्यालयों के विद्यार्थी, युवा वर्ग एवं आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
इसके अतिरिक्त 11 से 14 नवम्बर 2025 तक जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में चित्रकला, कविता, भाषण एवं अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सभी कार्यालय परिसरों में साफ–सफाई, रंग–रोगन एवं प्रकाश व्यवस्था (लाइटिंग) के कार्यों को समयपूर्व पूर्ण किया जाए, ताकि संपूर्ण परिसर स्वच्छ, आकर्षक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण प्रदर्शित करे।
उन्होंने आगे बताया कि 14 नवम्बर 2025 को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक सरोकारों पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा, जिससे जनजागरूकता को प्रोत्साहन मिलेगा।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि 18 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2025 तक राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत जिले के सभी पंचायतों में पंचायतवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस बार का “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम “सर्टिफिकेट थीम” पर आधारित होगा, जिसके अंतर्गत लाभुकों को जाति, आय, जन्म प्रमाण पत्र सहित योजनाओं से संबंधित प्रमाण–पत्र एवं स्वीकृति–पत्र प्रदान किए जाएंगे।
इन शिविरों का उद्देश्य राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक पहुँचाना, जनसुविधा सुनिश्चित करना तथा नागरिकों की शिकायतों का स्थल पर समाधान करना है।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों हेतु पंचायतवार रोस्टर तैयार करें। उन्होंने कहा कि शिविरों का आयोजन ऐसे स्थलों पर किया जाए जहाँ आमजन की पहुँच सरल हो, आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हों तथा भीड़–भाड़ एवं आवागमन की दृष्टि से व्यवस्था सुचारू रहे।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि 3 नवम्बर 2025 (सोमवार) से सभी अंचलों में अगले 10 दिनों तक विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन किया जाए, जिनमें भूमि–संबंधी आवेदन, नामांतरण, म्यूटेशन, सीमांकन एवं अन्य राजस्व मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन एवं जनसंपर्क विभागों को समारोह स्थल की संपूर्ण तैयारी समयपूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि आयोजन के दौरान किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
कुचाई के मेरम जंगा गांव में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने जताई खुशी
कुचाई प्रखंड के गीमियाडीह पंचायत स्थित मेरम जंगा गांव के जरागीडा टोला में पिछले दो माह से 25 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था। पूरे गांव में बिजली आपूर्ति बाधित थी। और ग्रामीण को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था गांव के लोगों को अंधेरे में रात गुजारना पड़ रहा था बिजली नहीं रहने से शाम में बच्चों की पढ़ाई में बाधित हो रही थी ग्रामीणों ने लिखित आवेदन पत्र पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नाम पर कुचाई प्रखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा को एक ज्ञापन सौंपा था।
इसकी सूचना तत्काल पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा ने दिया। पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर 25 केवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। इसका उद्घाटन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा ने फीता काटा कर किया। इस गांव में बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई ट्रांसफार्मर बदलने से गांव के लोगों को अब प्राप्त बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को बधाई दिया है। नया ट्रांसफार्मर उद्घाटन के अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरे जोरों पर है। 19 नवम्बर 2025 को स्नातकोत्तर एवं ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...


































