सरायकेला प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर के गोकुलधाम में चल रहे श्रीमद् भागवत गीता के पांचवें दिन कथा वाचक बसंत प्रधान ने व्यास पीठ से कहा कि जब इच्छाएं पूरी नहीं होती हैं, जब हम असफल हो जाते हैं तो मन अशांत हो जाता है। अशांत मन के साथ किए गए काम, पूजा-पाठ का पूरा फल नहीं मिलता है। अशांति के बारे में राजा परीक्षित ने शुकदेव से पूछा था कि कलियुग में लोग इतने बेचैन क्यों रहते हैं, लोगों का मन शांत क्यों नहीं रहता है? सभी अपनी इच्छाएं पूरी करना चाहते हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मंगलवार, 4 नवंबर 2025
जगन्नाथपुर के गोकुलधाम में चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन ,मन अशांत और विचार नकारात्मक हैं तो अपने इष्टदेव के मंत्रों का जप करें, मन शांत हो जाएगा : बसंत प्रधान
सरायकेला: गम्हरिया प्रखंड स्थित जेएफसी गोदाम अग्निकांड में झुलसे डीएसडी ठेकेदार राजू सेनापति की मौत, गोदाम प्रबंधक की स्थिति नाजुक।
बीते मंगलवार को गम्हरिया प्रखंड परिसर स्थित सरकारी अनाज गोदाम मे हुए अग्निकांड मे झुलसे डीएसडी ठेकेदार राजू सेनापति अंततः जिंदगी से जंग हार गया. सोमवार को टीएमएच में इलाज़रत राजू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनो में कोहराम मच गया है।
उधर गोदाम प्रबंधक अभिषेक हाजरा की स्थिति नाजुक बनी हुई है, मालूम हो कि बीते मंगलवार को गम्हरिया जेएफसी गोदाम मे आग लगने की सूचना पर पहुंचे गोदाम प्रबंधक अभिषेक हाजरा और राजू सेनापति बुरी तरह झुलस गए थे. उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया था. जहाँ दोनों का इलाज चल रहा था.
चक्रधरपुर में मालगाड़ी से चावल चोरी 22 बोरा बरामद।चोरों ने चलती मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर घटना को अंजाम दीया।
चक्रधरपुर रेल मंडल के वेंस्ट केबिन आउटर स्थित दंदासाई इलाके में मालगाड़ी से चावल की बोरियां चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, चोरों ने चलती मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर भारी मात्रा में चावल की बोरियां नीचे गिरा दीं। घटना स्थल पर लगभग 22 बोरा चावल बरामद हुई, जो डाउन रेल लाइन के किनारे पड़ी थीं। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और बोरियों को जब्त कर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चोरों ने डाउन लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितनी बोरियां चोरी हुई हैं।
गम्हरिया में आरका जैन यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन बस चालकों की लापरवाही और प्रबंधन की दबंगई का लगाया आरोप
गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया थाना क्षेत्र के केपीएस मोड़ पर आरका जैन यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष भोमरा मांझी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी की बसों को रोकते हुए प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। मांझी ने बताया कि बीते शुक्रवार को बस में बैठी एक छात्रा ने सेब का छिलका सड़क पर फेंक दिया जिससे पीछे चल रहे एक ग्रामीण के चेहरे पर चोट लग गई। जब ग्रामीण ने आपत्ति जताई तो छात्रा ने धमकी भरे लहजे में कहा कि मैं अपने पापा से कहकर सबक सिखाऊंगी। इस घटना की शिकायत झामुमो प्रतिनिधियों ने यूनिवर्सिटी में की लेकिन प्रबंधन की ओर से अंगद तिवारी ने उन्हें धमकाया और बाहर निकाल दिया।
हेंसल (हाता-चाईबासा रोड) में जगद्धात्री पूजा पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
हेंसल (हाता-चाईबासा रोड) : हेंसल में आयोजित जगद्धात्री पूजा में इस वर्ष भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। यह पूजा यहां की सबसे पौराणिक और आस्था से जुड़ी परंपरा मानी जाती है। स्थानीय लोगों का विश्वास है कि मां जगद्धात्री के दरबार में जो भी सच्चे मन से मुराद मांगी जाती है, मां उसे अवश्य पूरी करती हैं।
हर साल की तरह इस बार भी पूजा का आयोजन पूरे भव्यता और श्रद्धा के साथ किया गया। पूरे परिसर को आकर्षक सजावट, रोशनी और भक्ति संगीत से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। हेंसल क्षेत्र में यह पूजा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और उत्सव का प्रतीक भी बन चुकी है।
पूर्वी सिंहभूम: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी ने ब्लड बैंकों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री कर्ण सत्यार्थी द्वारा एमजीएम अस्पताल, सदर अस्पताल एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक संचालन की स्थिति, ब्लड स्टोरेज, टेस्टिंग, रिकॉर्ड संधारण तथा सुरक्षा मानकों का विस्तृत अवलोकन किया गया। उपायुक्त ने ब्लड बैंक संचालन में भारत सरकार के गाइडलाइन एवं झारखंड सरकार के दिशा-निर्देशों के अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान, रक्त संचयन एवं वितरण की प्रत्येक प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुरक्षित ढंग से सुनिश्चित की जाए।
एमजीएम अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने CB NAT मशीन की व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए स्वास्थ्य विभाग से समुचित पत्राचार करने को कहा। वहीं, सदर अस्पताल जमशेदपुर में ब्लड सेपरेशन यूनिट की स्थापना हेतु विभागीय पत्राचार शीघ्र कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में जमशेदपुर ब्लड बैंक की व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया गया। उपायुक्त ने प्रबंधन को सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन का पालन करते हुए रक्तदान एवं ब्लड बैंक संचालन कार्यों को और अधिक सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल व स्वास्थ्य विभागीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
चांडिल में आरटीआई प्रशिक्षण: बाबु राम सोरेन ने दिए संवैधानिक अधिकारों के ज्ञान से पारदर्शिता के संदेश
चांडिल: ग्राम सभा अधिकार मंच एवं आदिम डेवलपमेंट सोसायटी झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में कांदरबेड़ा कला संस्कृति भवन में “संवैधानिक अधिकार एवं सूचना का अधिकार अधिनियम 2005” पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण का संचालन चांडिल के वरिष्ठ समाजसेवी एवं चेंज मेकर बाबु राम सोरेन ने किया, जो (Initiatives of Change India, पंचगनी महाराष्ट्र) के ट्राइबल लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम 2023 के सदस्य रह चुके हैं।
कार्यक्रम के दौरान बाबु राम सोरेन ने उपस्थित लोगों को संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों और सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरटीआई अधिनियम नागरिकों को सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने का एक सशक्त साधन प्रदान करता है।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि आम नागरिक अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे, तो शासन-प्रशासन में ईमानदारी और जवाबदेही बढ़ेगी, जिससे विकास योजनाओं का लाभ वास्तव में जनता तक पहुंचेगा।
मौके पर रविन्द्र नाथ सिंह, इन्द्र टुडू, बाबलू टुडू, फागुराम सोरेन, परशुराम बेसरा, सुदन टुडू, बनमाली हांसदा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन आभार ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने इस तरह के जागरूकता प्रशिक्षण को जनहित में अत्यंत उपयोगी बताया।
बहरागोड़ा:-अवैध बालू परिवहन पर प्रशासन की सख्ती, हाईवा जब्त कर दर्ज हुआ मामला......
सोमवार, 3 नवंबर 2025
राजनगर: अवैध बालू खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध की गई सख़्त कार्रवाई
उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निदेशानुसार आज दिनांक 03 नवम्बर, 2025 को जिला खनन विभाग के नेतृत्व में राजनगर थाना प्रभारी तथा स्थानीय पुलिस बल के साथ राजनगर थाना अंतर्गत बालीडीह, कुजू एवं बंदोंडीह क्षेत्रों में अवैध बालू खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में बंदोंडीह पुलिया के निकट अवैध बालू परिवहन के संभावित मार्गों को अवरुद्ध करने हेतु जेसीबी की सहायता से दो ट्रेंच (गड्ढे) बनाए गए, ताकि उक्त क्षेत्र में अवैध खनन एवं परिवहन गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।
जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अवैध खनन, भंडारण अथवा परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का यह अभियान आगामी दिनों में भी निरंतर रूप से जारी रहेगा।
जमशेदपुर: साहित्यकार शीतल प्रसाद दूबे ने 'जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद' को एक लाख रुपए की अनुदान राशि प्रदान की
जमशेदपुर। जमशेदपुर के वयोवृद्ध साहित्यकार शीतल प्रसाद दूबे ने भोजपुरी भाषा साहित्य की अग्रणी साहित्यिक संस्था 'जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद्' के भोजपुरी भाषा-साहित्य की सेवा से प्रभावित होकर इसके सर्वांगीण उत्थान हेतु परिषद् कोष में अपनी तरफ से एक लाख रुपये का अनुदान , परिषद् अध्यक्ष डाॅo प्रसेनजित तिवारी एवं प्रधान सचिव डाॅo अजय कुमार ओझा के हाथों प्रदान किया ।
भोजपुरी साहित्य के प्रति आगाध प्रेम एवं उदारतापूर्ण आर्थिक सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद ने इस अवसर पर श्री दूबे को 'दानवीर दधीच सम्मान' से सम्मानित किया तथा उन्हें संस्था का संरक्षक सदस्य के रुप में मनोनित किया ।
परिषद् के अन्य सदस्यों ने भी श्री दूबे के प्रति श्रद्धा-स्नेह व्यक्त करते हुए उन्हें दीर्घायु होने तथा भोजपुरी के साथ-साथ हिन्दी साहित्य को भी अपनी सुलेखनी-सृजित रचना-सुमन से समृद्ध करते रहने की कामना की ।
तुलसी भवन द्वारा आयोजित एक विशेष काव्य गोष्ठी के दौरान सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅo प्रसेनजित तिवारी , संचालन कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी' एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅo अजय कुमार ओझा ने की । जबकि मुख्य अतिथि के रुप में तुलसी भवन के उपाध्यक्ष रामनन्दन प्रसाद उपस्थित रहे । मौके पर डॉ रागिणी भूषण,डाॅo यमुना तिवारी 'व्यथित', डाॅo संध्या सिन्हा, माधवी उपाध्याय, डाॅo उदय प्रताप हयात, रीना सिन्हा 'सलोनी', शैलेन्द्र पाण्डेय 'शैल', पुनम शर्मा 'स्नेहिल', हरिहर राय चौहान, शिवनन्दन सिंह, सविता सिंह मीरा, संगीता मिश्रा, सूरज सिंह राजपूत, आरती श्रीवास्तव , बलविन्दर सिंह सहित अनेक साहित्यकारों की उपस्थिति रही ।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरे जोरों पर है। 19 नवम्बर 2025 को स्नातकोत्तर एवं ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...


















































