Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 22 दिसंबर 2025

एलबीएसएम कॉलेज में रक्तदान शिविर, 76 यूनिट रक्त हुआ संग्रह

राष्ट्रीय सुढी समाज द्वारा जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग तथा एनसीसी एलबीएसएम कॉलेज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में ठंड के बावजूद रक्तदाताओं ने काफी उत्साह से भाग लिया। भीभीडीए एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान सिविर का उद्घाटन झारखंड राज्य के आंदोलन में नत्रृत्व प्रदान करने वाले पूर्व सांसद एवं जैक के पूर्व उपाध्यक्ष श्री सूरज मंडल ने अन्य सभी अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। श्री मंडल ने मतदाताओं एवं समाज को उत्साहित करते हुए समाज की एकता पर बल दिया और एकता की ताकत को रेखांकित करते हुए मिलकर काम करने की सलाह दी। उन्होंने झारखंड राज्य के निर्माण में युवाओं और समाज की भूमिका को भी रेखांकित किया।


राष्ट्रीय सूढी समाज के कार्यों की उन्होंने प्रशंसा की। एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य ने समाज के साथ मिलकर रक्तदान शिविर के आयोजन को सामाजिक सरोकार के लिए महत्वपूर्ण पहल बताया और इस प्रकार के कार्यक्रमों के निरंतर आवश्यकता को चिन्हित किया। राष्ट्रीय सूढी समाज के अध्यक्ष कृतिवास मंडल ने समाज के द्वारा किए जा रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। रक्त दाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए अतिथि के रूप में जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और निरंतर इस प्रकार की आयोजनों की आवश्यकता है। एलवीएसएम कॉलेज में हो रही है इस आयोजन की उन्होंने प्रशंसा की। अतिथि के रूप में जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिंह पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह मगध सम्राट हॉस्पिटल के डायरेक्टर ज्योति कुमार सिंह, मॉडल कॉलेज सरायकेला के प्राचार्य डॉक्टर बीके सिंह, एलबीएसएम कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष विमल जालान ने अपने संबोधन में कहा कि एलवीएसएम कॉलेज लगातार सामाजिक रूप से सजग होकर काम कर रही है और छात्र हित में किये जा रहे सभी कार्यों में मेरा सहयोग हमेशा रहेगा।आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय अध्यक्ष एवं अधिवक्ता दिल बहादुर, डॉ अनूप मंडल, रमेश हांसदा मानिक मलिक कोल्हन विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉक्टर आरके चौधरी आदि सम्मिलित हुए। इन सबों का समाज की तरफ से चादर और पुष्पगुच्छ से सम्मानित कर स्वागत किया गया।

 कुल 76 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। एक बात रेखांकित करने योग्य रही कि लगभग डेढ़ सौ मतदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया मगर अधिकांश को रक्तल्पता और अन्य कई कारणो से रक्तदान के योग्य नहीं पाया गया।

शिविर में राणा डे, अमित मिश्रा आदि भी सम्मिलित हुए।

यह समस्याएं महिला रक्तदाताओं के साथ विशेष रूप से देखी गई।



रक्तदान को सफल बनाने में अजय मंडल श्री पुलक मंडल सीमा मंडल शिवकुमार मंडल जयदेव मंडल उत्तम मंडल डॉक्टर विकास मुंडा प्रोफेसर बाबूलाल मुर्मू डॉक्टर स्वीकृति सौरभ वर्मा विनय कुमार के साथ समाज के अन्य कार्यकर्ता गण काफी सक्रियता से लग रहे। वॉलंटरी ब्लड डोनर संगठन से श्रीरंजन भट्टाचार्य के नेतृत्व में सात सदस्य टीम जिसमें पांच लोग ब्लड बैंक से संदर्भित थे ने सारी तकनीकी सुविधाएं प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में ब्लड बैंक और भी भी डीए से जुड़े सभी चिकित्सकों और तकनीशियनों को समाज के तरफ से सम्मानित किया गया।























रविवार, 21 दिसंबर 2025

झारखंड विधानसभा की पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण समिति सरायकेला पहुंची, अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

सरायकेला:झारखंड विधानसभा की पर्यावरण प्रदुषण नियंत्रण समिति रविवार को सरायकेला पहुंची. समिति के सभापति सह सारठ विधायक उदय शंकर सिंह के नेतृत्व में चार सदस्सीय टीम पहुंची हुई थी जिसमें सदस्य के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार, बोकारो विधायक श्वेता सिंह, सिसई विधायक जीग्गा सुशारण होरो शामिल थे. टीम ने स्थानिय परिसद में जिला के अधिकारीयों संग बैठक किया और विभाग वार जानकारी हासिल किया. टीम ने जिला में प्रदुषण नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी हासिल किया और कंपनियों से निकलने वाले प्रदुषण पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. कहा कि जल, वायु,भूमि प्रदुषण की शिकायत मिलती है तो तुरंत कारवाई करते हुए इसमें सुधार करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रदुषण को लेकर मिली शिकायत का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. 



बैठक के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए समिति के सभापति उदय शंकर सिंह ने कहा कि बैठक में प्रदुषण, पर्यावरण व वन की समीक्षा किया गया व प्रदुषण को नियंत्रित करने व इसके गाईड लाईन का उल्लंघन करने वालों पर कडी कारवाई करने को कहा गया है ताकि आम लोगों को जहां प्रदुषण मुक्त वातावरण मिलेगा वहीं सरकार को राजस्व भी प्राप्ती होगी. सभापति सिंह ने कहा कि प्रदुषण को लेकर कई शिकायतें प्राप्त हुई थी जिससे समिति द्वराा 15 दिनों के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया था जिस पर विभागीय पदाधिकारीयों द्वारा एक माह के अंदर निष्पादन करने को कहा गया जिस पर समिति द्वारा एक माह के अंदर शिकायत निष्पादन कर समिति को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. 

--- प्रदुषण के मामले पर जिला के 400 कंपनियां हैं रेड जोन:संजीव




समिति के सदस्य सह पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि सरायकेला खरसावां में बडा ओद्योगिक क्षेत्र हैं जिसमें से लगभग 1200 कंपनिया हैं. इनमें प्रदुषण के मामले में 400 कंपनियां रेड जोन में शामिल हैं. अधिकारीयों को निर्देश दिया गया है कि इन कंपनियों में जांच कर प्रदुषण नियंत्रण को लेकर आवश्यक कारवाई करने व सुधार करने को कहा गया है. 

--- बैठक में ये अधिकारी थे उपस्थित

डीडीसी रीना हांसदा, एडीसी जयवर्धन कुमार, डीटीओ गिरिजाशंकर महतो, डीएमओ ज्योतिशंकर सतपथी, एसडीओ निवेदिता नियती के अलावे काफी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे.










इप्टा के वरिष्ठ रंगकर्मी कृष्ण कुमार जायसवाल को चाईबासा में दी गई श्रद्धांजलि

चाईबासा :इप्टा ने की शोक सभ भारतीय जन नाट्य संघ(इप्टा) की चाईबासा शाखा के सदस्यों ने इप्टा के वरिष्ठ रंगकर्मी कृष्ण कुमार जायसवाल के निधन पर गांधी टोला में शोक सभा का आयोजन किया, जिसमें उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत साथी जायसवाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सचिव संजय कुमार चौधरी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि साथी जायसवाल जी का आकस्मिक निधन से संपूर्ण कला जगत को एक अपूर्णीय क्षति हुई है। अध्यक्ष कैसर परवेज़ ने कहा कि किशन जी न केवल एक रंगकर्मी थे बल्कि वे एक अच्छे मेक अप आर्टिस्ट भी थे। 




इप्टा के नाटकों में रोल करने के साथ साथ कलाकारों का मेकअप भी करते थे। शीतल सुगंधिनी बागे ने कहा कि किशन जी एक कुशल कलाकार होने के अलावा एक मिलनसार इंसान थे। उन्होंने तरुण मुहम्मद द्वारा निर्देशित इप्टा के नाटक "मशीन", "राजा का बाजा", "हत्यारे", "अंगोला की आवाज", "नया इतिहास" में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इप्टा के साथी उन्हें प्यार से नाना कह कर पुकारते थे। ज्ञात हो कि पिछले 10 वर्षों से कृष्ण कुमार जायसवाल जी पैरालिसिस रोग से ग्रस्त थे। अचानक बाथरूम में पैर फिसलने से वे गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोटें आई थी। जमशेदपुर के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे। शोक सभा में संजय चौधरी, कैसर परवेज़, शीतल सुगंधिनी बागे, राजू प्रजापति, विक्रम राम, शिव शंकर राम, पप्पू मछुआ, गिरीश दोदराजका, सुमन गोप, चमरू करवा, जूलियानी कोड़ा, सुशीला पूर्ति तथा अन्य अनेक सदस्य उपस्थित रहे।










कोलाबिरा में श्री गणेशाय शिव सेवा सदन का वन भोज सम्मेलन, मकर संक्रांति कार्यक्रम पर चर्चा

श्री गणेशाय शिव सेवा सदन, कोलाबिरा द्वारा आयोजित वार्षिक वन भोज सम्मेलन समारोह आज मुड़िया पंचायत अंतर्गत जीवनपुर स्थित फार्म हाउस में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस वन भोज कार्यक्रम में मुड़िया, बिरवांस दुगनी, चमारू एवं नारायणपुर पंचायत क्षेत्र के युवा, बुद्धिजीवी वर्ग एवं गणमान्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने वन भोज का आनंद लिया। साथ ही श्री गणेशाय सेवा सदन द्वारा आगामी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 14 जनवरी को आयोजित होने वाली संस्कृतिक संध्या कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा पर विचार-विमर्श कर अंतिम रूप दिया गया।




इस अवसर पर कोलाबिरा निवासी श्री साधन महतो को भारतीय जनता पार्टी, गम्हरिया पश्चिम भाग का प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर श्री गणेशाय सेवा सदन की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही संगठन के विस्तार के तहत नई कमेटी का गठन भी किया गया।

नव-मनोनित कमेटी इस प्रकार है—

संरक्षक : साधन महतो

अध्यक्ष : चंदन महतो

उपाध्यक्ष : रामकृष्ण महतो

उपाध्यक्ष : छोटेलाल नायक

सचिव : जयप्रकाश महतो

सह सचिव : केशव सिंह

कोषाध्यक्ष : रामेश्वर नायक

सह कोषाध्यक्ष : केशव महतो

कार्यालय प्रभारी : राहुल केवट एवं विनोद महतो

प्रवक्ता : अजय महतो

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मण महतो, सीताराम महतो, सुभाष महतो, सदानंद लोहार, जितेन महतो, अजय लोहार, नयन नायक, कार्तिक नायक, हरी शर्मा, पप्पू बिहारी, दिनेश महतो, रवि महतो, चौधरी महतो, जयशंकर महतो, अनिकेत शर्मा, सोहन मार्डी, लखविंदर कालिंदी, मोती खान एवं मुख्तार अहमद सहित अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जमशेदपुर में राज्य स्तरीय इंडियन एबेकस एवं मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता 2025 का आयोजन

जमशेदपुर: 21 दिसंबर 2025 को बारी मैदान क्लब हाउस, साकची, जमशेदपुर में राज्य स्तरीय इंडियन एबेकस एवं मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में झारखंड भर से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. निखिल कुमार, वैज्ञानिक, सीएसआईआर–नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी (एनएमएल), जमशेदपुर रहे। अपने संबोधन में उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों की लगन, अनुशासन एवं असाधारण मानसिक क्षमताओं की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एक मंच पर लाकर उनकी एकाग्रता, कल्पनाशक्ति एवं मानसिक क्षमता का आकलन करना तथा मानसिक गणित के माध्यम से उनके संज्ञानात्मक विकास को प्रोत्साहित करना था।




प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस पूरे आयोजन की योजना अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से टीम इंडियन एबेकस झारखंड द्वारा की गई।

इस अवसर पर इंडियन एबेकस झारखंड के स्टेट हेड श्री संजीव सिंह ने बताया कि छात्र पिछले तीन महीनों से इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल गणित में गति और शुद्धता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों में एकाग्रता, कल्पनाशक्ति, मानसिक क्षमता और आत्मविश्वास को भी विकसित करती है, जो जीवनभर उनके साथ रहने वाले महत्वपूर्ण गुण हैं।



उन्होंने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड भर से आए नन्हे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपनी गणनात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन करते देखना अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव रहा। कार्यक्रम को अभिभावकों की ओर से भी सराहना एवं उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई।









मानुषमुड़िया विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर का दो दिवसीय रजत जयंती उत्सव समापन

मानुषमुड़िया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में चल रहे दो दिवसीय सिल्वर जुबली का समापन रविवार को हुआ. समापन दिवस की शुरुआत एक उत्सवपूर्ण प्रार्थना सभा से हुई. मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक समीर मोहंती, तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक कुणाल सारंगी और सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि शामिल हुए.इसके बाद में मेधाबी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. 



इसके अलावा पूर्व शिक्षकों को भी मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया. पूर्व छात्रों का पुनर्मिलन भी हुआ, जिन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया और पुरानी यादें ताज़ा कीं. इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों का सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों और स्थानीय कलाकारों ने विविध प्रस्तुतियाँ दीं.वही इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्री महंती ने कहा विद्यार्थियों को पढ़ने में कम से कम पांच घंटा व्यतीत करके अच्छी पढ़ने की आदत विकसित करने तथा सही ज्ञान को आत्मसात करने का प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया, क्योंकि ज्ञान के वाहक के रूप में हमारी भूमिका को पूरा करने के लिए सही ज्ञान प्राप्त करना आवश्यक है. इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ संजय गिरी, सचिव राशु भुइया, समाजसेवी अर्जुन पूर्ति तथा स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे.












टी.पी.आई. इंग्लिश स्कूल, गुलाब बाग फेज़–2 में शानदार साइंस एग्ज़िबिशन 2025 का आयोजन

टी.पी.आई. इंग्लिश स्कूल, गुलाब बाग फेज़–2 में दिनांक 20 दिसंबर 2025, शनिवार को साइंस एग्ज़िबिशन 2025 निहायत कामयाबी और जोश-ओ-ख़रोश के साथ आयोजित किया गया। इस साइंस एग्जिबिशन में तलबा ने अपनी मेहनत, तख़लीकी सलाहियत और साइंसी समझ बूझ का बेहतरीन मुज़ाहिरा पेश किया।

नूमाइश में टीचर्स की निगरानी में कई  मालूमाती मॉडल तैयार किए गए।

महविश मैम की निगरानी में एनिमल सेल का 3-डी मॉडल, अंबिया-ए-कराम के मोजेज़े, सोलर और लूनर इक्लिप्स जैसे अहम मॉडल्स पेश किए गए।

नौशीन मैम के ज़ेरे-एहतमाम पाइथागोरस थियोरम, रॉकेट, पार्लियामेंट हाउस और फोटोसिंथेसिस के मॉडल बनाए गए।



साइमा मैम की निगरानी में एटॉमिक स्ट्रक्चर और वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट जबकि अमरीन मैम की निगरानी में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, बैलेंस डाइट और सोशल नेटवर्क के मॉडल पेश किए गए।

नमाइश का ख़ुसूसी आकर्षण हज्ज-ए-बैतुल्लाह का निहायत ख़ूबसूरत,और मालूमाती मॉडल रहा, जिसमें तलबा ने हज के तमाम अरकान और तरीक़ा-ए-हज को आसान और जबरदस्त अंदाज़ में समझाया۔ हाज़िरीन ने इस मॉडल को बहुत पसंद किया और सराहा।




इस मौक़े पर शहर की मशहूर तालीमी और समाजी शख़्सियात ने शिरकत की, जिनमें जनाब मास्टर रिज़वान साहब (कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल), जनाब सैयद आमिर अख्तर साहब, जनाब मास्टर ताहिर हुसैन साहब, जनाब शाकिर अज़ीमाबादी साहब, जनाब हसन अख्तर इमाम साहब, जनाब मौलाना फ़ैसल इमाम साहब, जनाब बबलू नौशाद साहब और जनाब जावेद अख्तर ख़ान साहब क़ाबिले-ज़िक्र हैं। इसके अलावा शहर के कई मुअज़्ज़िज़ीन भी मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों के प्रोजेक्ट्स देखकर उनकी भरपूर हौसला-अफ़ज़ाई की।

नूमाइश के दौरान कुछ तलबा ने अलग अलग नाम से फूड कॉर्नर भी क़ायम किए, जहाँ उन्होंने अपनी मेहनत से तैयार किए गए खाने-पीने की चीजें पेश कीं और मेहमानों की ख़ुश-दिली से ख़िदमत की, जिस की तमाम हाज़िरीन ने सराहना की।




प्रोग्राम की कवरेज के लिए मुख़्तलिफ़ न्यूज़ चैनलों के रिपोर्टर्स भी मौजूद थे। मीडिया से बातचीत में इदारे के डायरेक्टर हज़रत सैयद सैफ़ुद्दीन असदक चिश्ती साहब ने बताया कि इस साइंस एग्ज़िबिशन का बुनियादी मक़सद बच्चों के अंदर तख़लीकी सलाहियत को बेदार करना और उनके पोशीदा टैलेंट को सामने लाना है। उन्होंने यह भी कहा कि टी.पी.आई. इंग्लिश स्कूल की एक ख़ास ख़ुसूसियत यह है कि यहाँ इंग्लिश मीडियम तालीम के साथ-साथ हिफ़्ज़-ए-क़ुरआन, इस्लामियात और दीनियात की तालीम का भी मुनज़्ज़म इंतज़ाम मौजूद है।

आख़िर में उन्होंने सरपरस्तों से कहा कि मौजूदा दौर में आला तालीम हासिल करना बेहद ज़रूरी है, मगर तालीम का मक़सद सिर्फ़ दौलत कमाना नहीं, बल्कि एक अच्छा, बाअख़लाक़ और ज़िम्मेदार इंसान बनना होना चाहिए, जो समाज को बेहतर से बेहतर बनाने में अहम किरदार अदा कर सके।

इस कामयाब और बामक़सद प्रोग्राम पर तमाम टीचर्स, स्टूडेट्स और इंतज़ामिया की कोशिशों को सराहा गया और दुआ की गई कि इदारा आगे भी इसी तरह इल्म और अख़लाक़ की शमा रोशन करता रहे।






















शनिवार, 20 दिसंबर 2025

बहारागोड़ा:-बिनापानी पाठागार स्टेडियम मे कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट शुभारंभ.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट (पुरुष एवं महिला) 2025–26 का शुभारंभ आज बहारागोड़ा स्थित बिनापानी पाठागार स्टेडियम में हुआ। यह पाँच दिवसीय खेल प्रतियोगिता 20 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच, हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव तथा टाटा स्टील (स्पोर्ट्स डिवीजन) के हेल्थ एवं वेलनेस विभाग के कार्यकारी अधिकारी डॉ. हसन इमाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर झारखंड के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश सारंगी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। दोनों अतिथियों को बहारागोड़ा कॉलेज, बहारागोड़ा के प्राचार्य डॉ. बालकृष्ण बेहरा द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल तीन मैच खेले गए। पहला मैच बहारागोड़ा कॉलेज, बहारागोड़ा (पुरुष) और जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज (पुरुष) के बीच खेला गया, जिसमें बहारागोड़ा कॉलेज ने 4–3 गोल से जीत दर्ज की। दूसरा मैच बहारागोड़ा कॉलेज, बहारागोड़ा (महिला) और जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज (महिला) के बीच हुआ, जिसमें जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज ने 7–0 गोल से जीत हासिल की। तीसरा मैच महिला कॉलेज, चाईबासा (पुरुष) और डिग्री कॉलेज, मझगांव (पुरुष) के बीच खेला गया, जिसमें महिला कॉलेज, चाईबासा ने 2–0 गोल से विजय प्राप्त की। इस अवसर पर बिनापानी पाठागार स्टेडियम, बहारागोड़ा के क्लब सदस्य अशोक कुमार कर एवं मनोज कुमार पाठक, मटिहाना पंचायत की मुखिया रेखा रानी मुर्मू भी उपस्थित रहीं। कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा से पीटीआई अमरेश दास की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता का संचालन स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. प्रवीण कुमार चंचल के निर्देशन में किया जा रहा है। बहारागोड़ा कॉलेज के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं सहित बी.एड. कॉलेज और इंटर कॉलेज के प्रतिभागी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उद्घाटन दिवस पर उत्साहपूर्ण और खेल भावना से परिपूर्ण वातावरण के बीच प्रतियोगिता का सफल आरंभ हुआ, जिससे आगामी दिनों के मुकाबलों के लिए सकारात्मक माहौल बना।

जमशेदपुर:-जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो का सरकार पर हमला: 'झारखंड के युवाओं के हक पर डाका' - चाईबासा कांड पर उठाए सवाल..........

जमशेदपुर:-सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। श्री महतो ने कहा, चाईबासा की सड़क पर अपने 4 साल के बेटे का शव झोले में ढोने को मजबूर पिता की बेबसी क्या आपकी 'मानवीय संवेदना को नहीं झकझोरती? श्री महतो ने अपने बयान में कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा, एक ओर झारखंड का युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है, JSSC की परीक्षाएं धांधली की भेंट चढ़ रही हैं और झारखंडवासी पलायन को मजबूर हैं; वहीं दूसरी ओर, नियोजन नीति को ताक पर रख कर सरकार केवल वोट बैंक और एक खास वर्ग को खुश करने के लिए लाखों का वेतन, सरकारी फ्लैट और मनचाही पोस्टिंग की खैरात बांट रही है। श्री महतो ने सीधे सवाल पूछे: 1️⃣ क्या झारखंड के खजाने पर पहला हक झारखंड के युवाओं और गरीबों का नहीं है? 2️⃣ क्या शाही सुविधाएं और सम्मान केवल एक खास वर्ग के लिए आरक्षित हैं? 3️⃣ चाईबासा के इस अभागे पिता को जीते-जी एम्बुलेंस क्यों नहीं मिली? क्या इसे भी 3 लाख की नौकरी और सरकारी घर मिलेगा? श्री महतो ने कहा, यह 'झारखंडी हित' का मुखौटा पहनकर युवाओं के हक पर डाका डालना है।

मानगो जलापूर्ति को लेकर के उपनगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

बैठक में सहायक नगर आयुक्त श्री आकिब जावेद और श्री चंदन कुमार और पीएचडी विभाग के अभियंता एवं कार्यालय मानगो नगर निगम के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता के साथ साथ दोनों संबंधित संवेदक gemini इंटरप्राइजेज और रामेश्वर शर्मा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

उपनगर आयुक्त ने मानगो जलापूर्ति को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। जिसमें जलापूर्ति के रखरखाव एवं शहरी जलापूर्ति के फेस टू अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की गई।



बैठक में समीक्षा के क्रम में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं उपनगर आयुक्त के द्वारा निम्न दिशा निर्देश दिए गए

इंटेक वेल के चैनल में बरसों से जमे बालू को हटाने के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया

बालू हटाने संबंधी कार्य को पीएचडी एवं नगर निगम के द्वारा संयुक्त रूप से करने का निर्देश दिया गया

बालिगुमा ई एसआर के बचे हुए शेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया गया।

उक्त निर्देशित कार्यों को गंभीरता पूर्वक करने का निर्देश दिया गया।

Breaking