Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 3 मई 2025

खरसावां:-कृष्णापुर में शादी का झांसा देकर किया शोषण, आरोपी व उसका सहयोगी गिरफ्तार....

सरायकेला खरसावां:-संवाददाता सुशील कुमार


खरसावां में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के मामले में आमदा ओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह घटना खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर गांव की है, जहां रहने वाले राहुल महतो पर एक महिला के साथ धोखा देकर शारीरिक संबंध बनाने का गंभीर आरोप है। वहीं तरणी महतो पर इस पुरे कृत्य में राहुल का सहयोग करने का आरीप है। खरसावां के आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि 29 अप्रैल को खरसावां थाना में कांड संख्या36/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अनुसंधान के दौरान यह पाया गया की आरीपी राहुल महतो ने महिला को विवाह का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया मामले में तरणी महतो को भूमिका सहयोगी के रूप में सामने आई। दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएन एस, 2023 को धारा 69, 77, और 3, 5 के तहत तथा आईटी एक्ट 2008 को धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आमदा ओपी प्रभारी ने बताया कि महिला के बयान, डिजिटल साक्षय और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। कृष्णापुर गांव के लोगों ने आरीपियी की कठीर सजा देने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई महिला इस तरह की धोखा खड़ी का शिकार न हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चार्जशीट जल्द दाखिल करने की तैयारी है।

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा के खंडामौदा और बेहेड़ा गाँव में गाजे बाजे के साथ मनी दधि महोत्सव.....

 बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खंडामौदा और बेहेड़ा गांव में आयोजित हरिनाम संकीर्तन में शनिवार को दधि महोत्सव के साथ समापन किया गया। स्थानीय कीर्तन मंडली व बेंड बाजा के साथ दोपोहर को कीर्तन मंडप से पुजारी द्वारा दधि हंडी लेकर गांव का भ्रमण किया गया। फिर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए एक-एक घर में दधि हंडी को घुमाया गया। हंडी का शुद्ध पानी प्रत्येक घरों में और लोगों पर छिड़काव किया गया। ग्रामीणों का मानना है कि उक्त दधि हंडी का पानी छिड़काव करने से परिवार में सुख शांति तथा समृद्धि बनी रहती है एवं रोग का निवारण होता है। महिलाओं ने व्रत रखकर बारी बारी से पूजा किया। एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दधि उत्सव मनाया। इस अवसर पर भक्तों के बीच बतासा, चॉकलेट व मिठाइयां आदि का वितरण किया गया। दोपहर को हजारों भक्तों के बीच खिचड़ी का भोग वितरण किया गया। इसके बाद दधि हंडी को मंडप के चारों ओर पांच बार परिक्रमा कर कीर्तन का समापन किया गया।रात को पश्चिम बंगाल के मंगला मंडल के द्वारा लीला कीर्तन प्रस्तुत किया गया।इस कीर्तन को सफल बनाने के लिए कमिटी के अध्यक्ष बालक जेना,शिवशंकर माइती, शशांक शेखर पाल,चंद्रशेखर आचार्य,भाष्कर बारीक,काली पाल, मानस महाकुड़, मदन महाकुड़, सपन गिरी,सुभाष घटवारी, रोबिन गिरी, देवाशीष गिरी, रामजीवन बारिक समेत अनेकों सदस्य सफल बनाने में जूटे हुए हैं.

डॉ० सनातन दीप की पुस्तक स्वर सुधा* *( भाग -1 ) का प्रकाशन* *विद्यार्थियों के लिए संगीत ज्ञान का* *महत्वपूर्ण स्रोत*

संगीत शिक्षा को सुलभ एवं प्रभावशाली बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण पुस्तक ‘स्वर-सुधा’ (भाग – 1) प्रकाशित की गई है, जिसके लेखक डॉ. सनातन दीप, सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, संगीत विभाग, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय हैं। वे आकाशवाणी के ‘A’ ग्रेडेड कलाकार भी हैं और लंबे समय से संगीत शिक्षण एवं शोध के क्षेत्र में सक्रिय हैं। विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु उनका यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने इस पुस्तक के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि “झारखंड जैसे राज्य में जहाँ विश्वविद्यालय स्तर पर बहुत कम संस्थानों में संगीत का पाठ्यक्रम नियमित रूप से संचालित होता है, वहीं जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएच.डी. स्तर तक संगीत विषय की पढ़ाई होती है। ऐसे में यह पुस्तक विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।”
इस पुस्तक से विद्यार्थी कई प्रकार से लाभान्वित होंगे
इसमें संगीत की मूलभूत एवं गहन जानकारी को सरल भाषा में समझाया गया है।
 साथ ही यह अभ्यास के लिए इसमें उपयुक्त रचनाएँ, राग-ताल की व्याख्या एवं उदाहरण शामिल हैं ।
  यह पुस्तक शास्त्रीय संगीत की समझ को सुदृढ़ करती है और मंच प्रस्तुति में आत्मविश्वास बढ़ाती है।
  विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में सहायता देने वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न और अभ्यास सामग्री समाहित है।
‘स्वर-सुधा’ (भाग – 1) विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक रूप से बल्कि व्यावसायिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी सशक्त बनाएगी।

शुक्रवार, 2 मई 2025

सरायकेला:-सरायकेला खरसावां जिला के आजसू पार्टी कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष श्री राम रतन महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा......

सरायकेला संवाददाता


आजसू पार्टी सरायकेला खरसावां जिला के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष श्री राम रतन महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्रीय सरकार द्वारा जातीय जन गण ना कराने के ऐतिहासिक और दूरदर्शी फैसले से देश के करोड़ों वंचित और हाशिए रहे समुदायों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है। आजसू पार्टी ने हमेशा से जातीय जन गण ना की मांग उठाई है और यह फैसला पार्टी दीर्घकालिक संघर्ष और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है।यह निर्णय सामाजिक समानता न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। यह देश के एक एक आम जन मानस की मांग रही है इससे भविष्य का भारत बनाने में एक बड़ा आधार मिलेगा यह आजसू पार्टी की मुख्य मांग रही है आजसू पार्टी ने विगत कई वर्षों से विभिन्न मंचों जन सभाओं और आंदोलनों के माध्यम से जातीय जन गण ना की आवश्यकता पर बल दिया है।

बहरागोड़ा:-विधायक निधि से निर्मित कार्य का माननीय विधायक समीर कुमार मोहंती जी ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ...

बहरागोड़ा संवाददाता 


चाकुलिया नगर पंचायत के अंतर्गत शिल्पी महल क्लब में 3 कमरा भवन निर्माण कार्य का *माननीय विधायक समीर कुमार मोहंती जी* ने नारियल फोड़कर कर किया शिलान्यास। विधायक ने कहा कि शिल्पी महल क्लब का बहुत ही पूरा मांग था विधायक जी जब भी शिल्पी महल क्लब आता था।क्लब के कमिटी ने हमेशा याद कराया।विधायक जी ने आश्वासन दिया।जल्द तीन कमरा रूम दिया जाएगा।जो आज विधायक ने नारियल फोड़कर किया पूरा किया वादा। कमिटी ने विधायक जी को धन्यवाद दिया।और आभार प्रकट किया।
शिलान्यास समारोह मे उपस्थित  रविन्द्र नाथ विश्वास,तपन पानी,दिवाकर घटवारी, दिलीप दास,संजय घोष,शक्ति पद दास,सचिन नायक,सुजीत दास,रबी दास,दिलीप ओझा,दीप चक्रवर्ती,आशीष ज्योति,मिथुन कर,उत्पल दास,पप्पू कुमार,माणिक बेरा,तरुण महतो आदि उपस्थित थे।

बहरागोड़ा:-एन एच 49 पर सड़क हादसे में ट्रक चालक हुआ बुरी तरह से घायल, उच्च चिकित्सा के लिए किया गया रेफर....

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के माटिहाना फ्लाईओवर के समीप एन एच 49 पर सड़क पार करते वक्त ट्रक चालक को सोलह चक्का ट्रक (OD 09 AB 0085) अपने चपेट में ले लिया. जिसे ट्रक चालक पश्चिम बंगाल राज्य निवासी गिरि सिंह(40)बुरी तरह से घायल हो गया वहीं स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने 108 एंबुलेंस द्वारा त्वरित पहल करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के उपरांत उच्च चिकित्सा हेतू पी आर एम मेडिकल कॉलेज बरिपदा रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक सड़क किनारे गाड़ी खड़ा कर दूसरी छोर पर पानी लेने के लिए जा रहा था. वहीं एन एच मरम्मत का काम होने के कारण एक ही लेन पर दोनों छोर की गाड़ी आने से चालक समझ नहीं पाया. उधर ग्रामीणों ने इस सड़क हादसे के कारण एन एच मरम्मत करने वाले ठेका कंपनी तथा एन एच निर्माण के गलत रोड डिजाइनिंग व सर्विस रोड में बड़े वाहनों का चलना अधिक सड़क दुर्घटना का कारण मान रहे हैं.

सरायकेला- झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई~ खरसावां व गुमला उपायुक्त को प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन” से सम्मानित किए जाने पर

रांची : झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सरायकेला -खरसावां जिला के उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं गुमला जिला के उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला तथा उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा “प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन ” से सम्मानित किए जाने के लिए बधाई दी.


सरायकेला खरसावां एवं गुमला जिले को मिले इस सम्मान से पूरा राज्य गौरान्वित हुआ है. मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले दिनों में झारखंड विकास योजनाओं के बेहतर और सफल क्रियान्वयन में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा.
विदित हो कि 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के प्रभावशाली और नवोन्मेषी क्रियान्वयन के लिए सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड को पूरे देश में अव्वल स्थान प्राप्त करने के लिए उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला तथा गुमला जिले के उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी को नवाचार पहलों एवं लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया था.

हिंद आईटीआई का 16वां वार्षिकोत्सव: आनंद चौधरी और मिथु नाथ कारक ने बढ़ाया समारोह का उत्साह

जमशेदपुर : हिंद आईटीआई ने अपने 16वें स्थापना दिवस को पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया। इस भव्य वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर के प्रसिद्ध इंजीनियर और पूर्व लायंस क्लब गवर्नर आनंद चौधरी ने शिरकत की। उनके साथ मुख्य अतिथि के रूप में बीआईटी-एन-एच कंपनी के पीएलसी ऑटोमेशन विशेषज्ञ मिथु नाथ कारक भी उपस्थित रहे। नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर सुशील कुमार सिंह और हिंद आईटीआई के निदेशक व नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर डॉ. । डॉ. ताहिर हुसैन ने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी भूमिका को बखूबी निभाते हुए आयोजन को और भी प्रेरणादायक बनाया।
इस समारोह में हिंद पावर कंसल्टेंसी के.राजा सर, आयूब सर, सतेंद्र सिंह सर, पी.के. पॉल सर, हाजी आफताब सर, बख्शी सर, मनन सर, खदीजा मैम और सायमा मैम सहित शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने मिलकर इस उत्सव को अविस्मरणीय बनाया।समारोह में मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र, मेडल और शॉल देकर सम्मानित किया गया। 
छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। शिक्षकों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को और भी रंगीन और जीवंत बनाया। , साथ ही छात्रों को मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया! सुशील कुमार सिंह ने संस्थान के 100% प्लेसमेंट रिकॉर्ड की प्रशंसा करते हुए कहा, "हिंद आईटीआई न केवल शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि छात्रों को उनके करियर में सफलता की नई ऊंचाइयों तक ले जाता है। हमारे कई छात्र आज अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।"डॉ. ताहिर हुसैन ने अपने सामाजिक कार्यो के रूप में अपने योगदान से न केवल संस्थान की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि इस आयोजन में भी अपनी प्रेरणादायक उपस्थिति से सभी को प्रभावित किया।यह समारोह हिंद आईटीआई के 16 साल के गौरवशाली सफर का प्रतीक रहा, जिसमें संस्थान की उपलब्धियों, शिक्षकों के समर्पण और छात्रों की मेहनत को सम्मानित किया गया। यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक रहा और भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त करने का संकल्प दिलाया।

भव्य रूप से आयोजित हुआ AISMJWA का एक दिवसीय पत्रकार सम्मेलन

जमशेदपुर: 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर AISMJWA द्वारा कोल्हान प्रमंडल स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जमशेदपुर के तुलसी भवन में आयोजित हुआ, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य के 150 से अधिक पत्रकार शामिल हुए।

*पत्रकारों की सुरक्षा पर चर्चा:*

सम्मेलन में मुख्य रूप से पत्रकारों की सुरक्षा पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिमी विधायक सरयू राय शामिल हुए। उन्होंने पत्रकारों की मांगों को लेकर सरकार को घेरा और पत्रकारों की लड़ाई में साथ देने की बात कही।

सम्मान समारोह:

सम्मान समारोह के दौरान उन्होंने पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान के लिए पत्रकारों को और समाज सेवा में बेहतर कार्य करने के लिए समाजसेवियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

*राष्ट्रीय प्रवक्ता की अपील:*

संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रीतम भाटिया ने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया और पत्रकार हित में लागू की गई योजना को धरातल पर उतारने की मांग की। उन्होंने सभी पत्रकारों को एक होकर संगठित रहने की अपील की ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके और पत्रकारों की मांगें पूरी हो सकें।

कार्यक्रम का महत्व:

यह पत्रकार सम्मेलन न केवल पत्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच था, बल्कि यह समाज में उनकी भूमिका और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक अवसर था। इस आयोजन से पत्रकारों में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।

सम्मेलन के बाद आयोजित हुआ साईं भजन संध्या

सम्मान समारोह समाप्ति के बाद, AISMJWA द्वारा साईं भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ-साथ साईं भक्त भी शामिल हुए। साईं भजन संध्या में प्रभु साईं नाथ के भजनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।