Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 16 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा से 1000 कृष्ण भक्त आज 16वें दिन पैदल चल कर चैतन्य महाप्रभु का चरण पादुका और महंत महाराज के साथ पहुंचे पुरी........

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा के विभिन्न गांव का करीब 500 कृष्णभक्त 16 वें दिन मंगलवार करीब 400 किलोमीटर पैदल चलकर गोपीबल्लापुर के महंत महाराज श्री श्री केशवानंद देव गोस्वामी तथा श्री श्री चैतन्य महाप्रभु का चरण पादुका के साथ पूरी पहुंच चुके हैँ.मंगलवार पूरी पहुंचते ही पुरी में उक्त सभी लोगों का स्वागत किया गया. सबसे पहले सभी कृष्ण भक्त महंत महाराज के साथ मिलकर भगवान जगन्नाथ का दर्शन किए.बताया गया की उक्त पद यात्रा का उद्देश्य भक्तों के बीच श्री चैतन्य महाप्रभु के प्रति भक्ति और श्रद्धा बढ़ाना.यात्रा का सहयोग अंतर्राष्ट्रीय श्री श्री श्याम नंदी वैष्णव परिषद द्वारा किया गया है. भक्त मंडली में शामिल जयपूरा निवासी नित्यानंद दास ने कहा मंगलवार पुरी पहुंचने के बाद 3 दिन तक पुरी में विभिन्न देवी देवताओं के मंदिर परिक्रमा करके दर्शन किया जाएगा. उसके उपरांत पूरी से करीब 200 किलोमीटर दूर वामन देव की मंदिर तक पदयात्रा का कार्यक्रम रखा गया है. जहाँ पर भगवान श्री कृष्ण ने हाथी को पंचम संस्कार का ज्ञान दिए थे. पदयात्रा का इतिहास यह पदयात्रा उस पवित्र मार्ग पर हो रही है, जिस पर लगभग 500 वर्ष पूर्व स्वयं भगवान श्रीकृष्णचैतन्य महाप्रभु, जगद्‌गुरु श्री श्री श्यामानंद प्रभु और भगवान श्रीरसिकानंद मुरारी ने भी अपने चरण स्खे थे.यात्रा के दौरान भक्तगण जितने भी ऐतिहासिक देवस्थान और तीर्थ पड़ते हैं, वहां रुककर दर्शन कर रहे हैं.भक्तों की सुविधा के लिए ट्रस्ट द्वारा रास्ते में भोजन, जल और चिकित्सीय सुविधा की पूरी व्यवस्था की गई है। ट्रस्ट की ओर से यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी समय भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। संकीर्तन और भक्ति रस में सराबोर यह यात्रा पूरे इलाके में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत वातावरण बना रही है।

राउरकेला: हाईटेक मेडिकल कॉलेज में युवती की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, शव लेकर अस्पताल परिसर में घंटों हंगामा

राउरकेला में स्थित अत्याधुनिक बडे़ अस्पतालों में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक अस्पतालों में लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना व्यवहार, इलाज में कोताही का मामला खुल कर सामने आ रहा है। 

जे पी हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, अपोलो, के बाद अब हाइटेक मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल में आज एक नया विवाद देखने को मिला। 

राउरकेला एस टी आई निकट रहने वाली 23 वर्षीया युवती सोनिया बेहरा की हाई टेक मेडिकल कालेज में चिकित्साधीन अवस्था में मौत हो गई ।  परिजनों ने मेडिकल कालेज पर लगाया लापरवाही का आरोप।परिजनों के अनुसार युवती की मौत आई सी यू में ही हो गई थी। पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से मौत की पुष्टि नहीं की गई और ना ही उस डाक्टर का नाम बताया गया, जो युवती का इलाज कर‌ रहा था। 

अस्पताल प्रबंधन के व्यवहार से आक्रोशित परीजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा मचाते हुए अस्पताल प्रबंधन की गैर जिम्मेदाराना पूर्ण व्यवहार पर‌ प्रश्न खड़े कर‌ दिए।

परिजनों ने अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में शव रख कर जबाब मांगते रहे,इस दौरान काफी हंगामा भी होता रहा। पर पांच घंटे बाद भी हाईटेक मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओर से कोई जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आया। जो कही ना कही मृतक के परिजनों द्वारा लगाया जा रहा आरोपो पर प्रश्न खड़े कर रहा है।





खरसावां में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, पंडालों में सीसीटीवी और अग्निशामक यंत्र अनिवार्य, हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर”

खरसावां मे दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने और अग्नीनाश्क यंत्र रखने का निर्देश, विधि व्यवस्था हेतु हुड़दंगियों पर पुलिस रखेगी नजर,


खरसावां में मनाये जानें वाले दुर्गापूजा त्योहार में शांति व्यवस्था सदभावना बनाये रखने के लिए खरसावां थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी एवं थाना प्रभारी गौरव कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 28 सितम्बर से 2 अक्टुबर तक दुर्गा पूजा मनाया जाएगा। इसी दिन रावण दहन एवं विसर्जन होगा।

पूजा-अर्चना के पूर्व साफ-सफाई करवाने, बिजली व्यवस्था दुरूस्त करते हुए बिजली खंम्बों में सीएफएल बल्ब लगाने, पेयजल व्यवस्था रखने की मांग की है। वही पूजा अर्चना के दौरान विशेष रूप से पुलिस हुड़दंगियों मचाने वालों पर विशेष नजर रखेगी। दुर्गा पूजा के पंडालों में सीसीटीवी लगाने, प्रत्येक पंडाल में कन्ट्रोल रूम बनाने, बिजली तार को सुरक्षित तरीके से लगाने, अग्नीनाश्क यंत्र लगाने, माइक सिस्टम की व्यवस्था करने, पुरूष व महिला भक्तों के दर्शन के लिए अलग अलग द्वार बनाने, रूटचाट व समय का पालन करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे त्योहार को उत्साह एवं सुख शांति पुर्वक मनाने की अपील की गई है। दुर्गा पूजा के दौरान जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था के लिए जवानो की तैनाती करने, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र खुला रखने का निर्णय लिया गया। त्योहार को शांति व्यवस्था एवं सदभावना के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। वही त्योहार में भाई चारगी का संदेश देने आदि निर्णय लिया गया। खरसावां के बजारसाही स्थित सरकारी दुर्गा मंदिर, सेवा संघ पूजा समिति तलसाही, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति बेहरासाई में पूजा अर्चना की जाती है। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ प्रधान माझी, थाना प्रभारी गौरव कुमार, जिप कालीचरण बानरा, मुखिया सुनिता तापे, हाजी अब्दुल गनी, आलोक कुमार दास, सुब्रतो सिंहदेव, खालिद खान, वकील बारिक, सुशील सारंगी, आशीष मिश्रा, मो ददिलदार, अरुण कुमार, लखन माडी आदि उपस्थित थे।





श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विश्व ओज़ोन दिवस मनाया गया

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आदित्यपुर में 16 सितंबर, 2025 को विश्व ओज़ोन दिवस मनाया गया। 'साइंस क्लब' ने 'इको क्लब' के सहयोग से जुबली पार्क में जागरूकता फैलाने वाली कई गतिविधियों का आयोजन किया, जिनमें नेचर वॉक, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग और रील मेकिंग प्रतियोगिता शामिल थी।


इन प्रतियोगिताओ का उद्देश्य बी.एड. के छात्रों को ओज़ोन परत के संरक्षण और उसके महत्व के बारे में बताना था।

इस कार्यक्रम की शुरुआत जुबली पार्क में सुबह-सुबह 'नेचर वॉक' से हुई, जहाँ छात्र और सहायक प्राध्यापक क्षेत्र की जैव विविधता का अवलोकन करने के लिए एकत्रित हुए। इस वॉक ने न केवल दिन की एक ताज़ा शुरुआत की, बल्कि प्रकृति और जलवायु पर मानवीय गतिविधियों के प्रभाव के बारे में सीखने का एक अनुभव भी प्रदान किया।

नेचर वॉक ने पर्यावरण से जुड़ाव पर प्रकाश डाला, जबकि नुक्कड़ नाटक ने दर्शकों को ओज़ोन परत के संरक्षण के बारे में जागरूक किया। विद्यार्थयो के बीच पोस्टर और रील मेकिंग प्रतियोगिताऐ भी हुई। 








जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में एमबीए विभाग का इंडक्शन प्रोग्राम, पहली बार छात्राओं के साथ अभिभावक भी हुए शामिल”

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. प्रो. अंजिला गुप्ता के दूरदर्शी मार्गदर्शन में, एमबीए विभाग ने 2025-27 बैच के लिए एक प्रेरणादायक प्रेरण कार्यक्रम शुरू किया, जिसमें छात्राओं और उनके अभिभावकों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।



यह पहली बार था कि छात्रों के साथ अभिभावकों को भी इंडक्शन प्रोग्राम में बुलाया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद एमबीए की छात्रा ने मनमोहक गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुति दी, जिसके बाद पाठ्यक्रम की रूपरेखा पर एक व्यापक प्रस्तुति दी गई। डॉ. श्वेता प्रसाद ने हार्दिक स्वागत किया, जबकि डॉ. भारती वाष्र्णेय ने आभार व्यक्त किया। 


डॉ. केया बनर्जी ने शुरू से अंत तक पूरे कार्यक्रम का संचालन संयम और कुशलता से किया। इस कार्यक्रम में सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों के ज्ञानवर्धक भाषण हुए, जिनमें से प्रत्येक ने विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम को अनूठे दृष्टिकोण से उजागर किया। डॉ. सुधीर साहू प्रॉक्टर, डॉ. रमा सुब्रमण्यम सीओई, डॉ. राजेंद्र जायसवाल- रजिस्ट्रार और डॉ. सलोमी खुजूर- विकास अधिकारी और एमबीए के संकाय सदस्यों की उपस्थिति से समारोह गौरवान्वित हुआ





आदित्यपुर में कथित मानव तस्करी का मामला निकला पैसों के लेन-देन का विवाद, पुलिस जांच जारी

सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में एक कथित मानव तस्करी का मामला प्रकाश में आया था , जो अब पुलिसिया जांच के बाद पैसों के लेन-देन का विवाद सामने आ रहा हैं।लड़की और उसके पति का आरोप है कि शादी के नाम पर उनसे ₹1.20 लाख रुपये लिए गए थे।

आरोपित महिला पदमा तांती और युवक राम नायडू का कहना है कि यह मामला मानव तस्करी नहीं, बल्कि पैसों का विवाद है। पदमा तांती के अनुसार, सीता लोहार ने अपनी मर्जी से राजस्थान के मुकुट नामक व्यक्ति से शादी की थी और बाद में एक वीडियो में कहा था कि वह खुश है और एक-दो साल बाद मायके लौट आएगी।

पदमा तांती का दावा है कि उन्होंने सीता को राजस्थान छोड़ने गए थे और वहां सीता के पति ने ₹20,000 दिए थे जिसे मायके वालों तक पहुंचाना था, लेकिन वह रकम खर्च हो गई। उनका कहना है कि उन्होंने थाना परिसर में ही पूरे पैसे लौटा दिए थे।

वहीं, लड़की के परिजनों का आरोप है कि कुल ₹1.20 लाख रुपये लिए गए थे। राम नायडू का कहना है कि शादी में सीता के पति मुकुट की ओर से पार्टी आयोजन पर ₹1 लाख खर्च हुए थे। अब लड़की के पति और परिजनों ने राम की स्कूटी जब्त कर ली है और कहा है कि जब तक ₹1 लाख रुपये वापस नहीं किए जाते, स्कूटी नहीं लौटाई जाएगी।

सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां ने बताया है कि मामला मानव तस्करी से जुड़ा नहीं है, बल्कि शादी और पैसे लेनदेन को लेकर विवाद है जिस पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी





खरसावां: दस हस्तियों को मिला अर्जुना खेल रत्न सम्मान

खरसावां में रंगारंग सांस्कुतिक कार्यक्रम के बीच जिला फुटबॉल लीग-2025 “अर्जुना कप“ संपन्न्, तुडियांग एफसी बनी चैंम्पियन, खेल के माध्यम सेे हम एक नई परिवेश बनाए-अर्जुन मुंडा |


खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में सरायकेला-खरसावां जिला स्पोर्टस एसोसिएशन के द्वारा आयोजित जिला फुटबॉल लीग-2025 अर्जुना कप रंगारंग सांस्कुतिक कार्यक्रम के बीच संपन्न्ा हो गई। लगभग दो माह से चली आ रही जिला फुटबॉल लीग “अर्जुना कप“ लीग प्रतियोगिता में अंको के आधार पर माहिर एफसी सीनी के टीम को पराजित कर तुडियांग एफसी खरसावां की टीम लीग चैंम्पियन बनी। जिला फुटबॉल लीग अर्जुना कप का विधिवत शुभआरंभ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंड़ा, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा आदि ने गुबार छोडकर, खिलाडियो से प्ररिचय प्राप्त कर किया। मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन अभिन्न अंग है। खेल हमेशा रचानात्मक ताकत देता है और जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करता है। खेल के माध्यम से हम एक नई परिवेश बनाएं। नए तरीके से स्थान बनाएं. ताकि देश का नाम रोशन कर किया जा सके। उन्होने कहा कि खेल के माध्यम से नया परिवेश बनाने का अर्थ एक ऐसे सकारात्मक और सहयोगी वातावरण का निर्माण करना है। जहाँ बच्चे खेल-खेल में शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से विकसित हो सकें। इसमें सुरक्षित माहौल में शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देना, टीम वर्क और सहयोग सिखाना, और जीवन के महत्वपूर्ण कौशल जैसे लचीलापन और समस्या-समाधान विकसित करना शामिल है। ऐसा परिवेश बच्चों को सक्रिय रूप से सीखने, अपनी रचनात्मकता का उपयोग करने और अपने आसपास की दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है। श्री मुंडा ने कहा कि आप खरसावां फुटबॉल मैदान में जिला फुटबॉल लीग खेल रहे हैं। खेल के क्षेत्र में जीवन को आगे बढ़ाने की कहानी शुरू हो रहा है। कहां तक पहुंचना है। यह आपको सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि तराशने का काम डीएसए कर रहा है। खिलाड़ियों को इसके लिए तैयारी करना होगा। फुटबॉल हमारे जीवनशैली में जुड़ा है। श्री मुंडा ने कहा कि खेल को प्रोत्साहित करने और खेल के साथ जीने का आनंद लेते हुये सरायकेला खरसावां जिला ने वह चरित्र पैदा किया है और मुकाम के तरफ तेजी से आगे बढ़ा है। आज और अधिक खिलाड़ियों को तराशने की आवश्यकता है। पूर्व मुंख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों का उद्देश्य, लक्ष्य और विजन के साथ खेलना चाहिए। हम जब भी मैदान में खेलेंगे संकल्प के साथ खेलेंगे। इस दौरान जिला स्पोर्टस एसोसिएशन द्वारा आयोजित कोल्हान कप और अर्जुना कप के समापन समारोह में खेल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने एवं इस क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने के लिए दस व्यक्तियों को अर्जुना खेल रत्न एवार्ड से सम्मानित किया गया।

जिले के खिलाडी भरी उंची उड़ान-सोनाराम 

जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि यहॉ के युवाओं के खुन में खेल रंचा बसा है। डीएसए के निरंतर प्रगति के पथ पर गतिशील संगठन अपने भावी योजनाओं को अमली जामा पहनाने के प्रयास में है। संसाधनों के अभाव होने के बावजूद फुटबॉल, तैराकी, तीरदाजी व अन्य खेलों में जिले के खिलाडी उंची उड़ान भरी है और आगे भी भरने को तैयार है।

कलाकारों ने दर्शको को किया भावविभोर : अर्जुना कप के समापन समारोह में संस्कृति झलक देखने को मिली। राजकीय कन्या बालिका विधालय खरसावां और खरसावां छऊ नृत्य कला केन्द्र के कलाकारों ने स्वागत नृत्य और संबलपुरी नृत्य की भव्य प्रस्तृती देकर दर्शको को भावविभोर कर दिया। 

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंड़ा, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव, डॉ अभिषेक सिंह मुंडा, रानी अपराजिता देवी, डीएसए सचिव मो दिलदार, उमेश सिंहदेव, उदय सिंहदेव, मनोज चौधरी, मुखिया सुनिता तापे, सुमंत महांती, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, पिनु दुबे, सत्यनारायण प्रधान, डोमनिक राज, संजय सुंडी, बलराम महतो, उमा कुमारी आदि मौजूद थे।

खरसावांः फोटो संख्या 1 जिला फुटबॉल लीग के समापन में गुबारा छोडकर शुभआरंभ करतें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंड़ा। 

खरसावांः फोटो संख्या 2 खरसावां में जिला फुटबॉल लीग के चैंम्पियन टीम तुडियांग एफसी को सम्मानित करते पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंड़ा, जिल अध्यक्ष व अन्य। 

खरसावांः फोटो संख्या 3 जिला फुटबॉल लीग के समापन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य करती कलाकार।





खरसावां: समाजसेवी बासंती गागराई ने की मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद सड़क का शिलान्यास

खरसावां. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से खरसावां प्रखंड के प्रधानगोडा से नावाडीह होते हुए बुरूगोडा तक लगभग 2 करोड़ 11 लाख की लागत से बनने वाली 2.08 किमी पथ निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास खरसावां विधायक दशरथ गागराई की धर्मपत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप उर्फ नायडू गोप सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू सांसद प्रतिनिधि कोंदो कुंभकार जीप सदस्य कालीचरण बानरा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.


 मौके पर शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी बासंती गागराई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. यह सड़क निर्माण कार्य न सिर्फ  अवागमन को सुगम बनाएगी,बल्कि जन जीवन को भी गति देगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. प्राक्कलन के अनुसार काम हो इसका ध्यान स्थानीय लोगों को रखना है. यदि किसी प्रकार की कमी या अनियमितता दिखें तो इसकी शिकायत विभाग और विधायक से आवश्यक करें. शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा,बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सामांड,खिरोद प्रमाणिक,लालन तिवारी,लालू हंसदा,दशरथ महतो,रघुनाथ गोप,राजेश दालबेहरा,मुन्ना महांती,शोभित दास,अजय महाली,हीरो सरदार,खुदीराम उगुरसुंडी,लक्ष्मी तांती,संगीता रजक,सुनीता गोप,लक्ष्मी सामंड समेत ग्रामीण उपस्थित थे.





नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय ने उत्साह और सांस्कृतिक उल्लास के साथ हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के द्वारा हिंदी भाषा की समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक महत्व के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के उद्देश्य से 14 सितंबर 2025 अर्थात् हिंदी दिवस के अवसर पर एक जीवंत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कविता पाठ प्रतियोगिता और गायन प्रतियोगिता सहित कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ की। अपने संबोधन में, कुलपति ने एक एकीकृत भाषा और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के माध्यम के रूप में हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को अपनी भाषाई जड़ों पर गर्व करने और अपने शैक्षणिक और रचनात्मक कार्यों में हिंदी के सार को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके बाद कार्यक्रम के दूसरे सत्र में काव्य पाठ और गायन प्रतियोगिता की शुरूआत हुई, जिसमें विश्वविद्यालय के नए सत्र के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

काव्य पाठ प्रतियोगिता में छात्रों ने हिंदी साहित्य की सुंदरता और भावनात्मक गहराई को दर्शाते हुए भावपूर्ण छंद प्रस्तुत किए। गायन प्रतियोगिता ने कार्यक्रम में एक मधुर स्पर्श जोड़ा, जिसमें प्रतिभागियों ने शास्त्रीय, देशभक्ति और समकालीन हिंदी गीतों का मिश्रण प्रस्तुत किया।

सांस्कृतिक समिति की संयोजक सहायता प्रोफेसर दीपिका कुमारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजन टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा *हिंदी दिवस केवल एक भाषा का उत्सव नहीं है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान के प्रति एक श्रद्धांजलि है। हमें अपने छात्रों पर गर्व है कि उन्होंने इसे इतने उत्साह के साथ अपनाया।* कार्यक्रम का समापन विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, तत्पश्चात धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता, विभिन्न विभागों केविभागाध्यक्ष, विद्यार्थीवर्ग और अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

काव्य प्रस्तुति में विजेता प्रतिभागियों की सूची-


*प्रथम- सृष्टि ( बीबीए एल एलबी)

द्वितीय- आलिया समर( डिप्लोमा फार्मेसी)

तृतीय- ग्रेसी कॉर सैनी( बीएससी फिजिक्स)


गायन प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों की सूची- 

*प्रथम- अमन मुखी( बीबीए एल एलबी) 

द्वितीय- कृतिका कुमारी(बीएससी जूलॉजी) 

तृतीय- रोहित राज शर्मा ( बीबीए एल एलबी*

सोमवार, 15 सितंबर 2025

गुड़ाबांदा प्रखंड के भालकी पंचायत में ट्रांसफार्मर शिलान्यास, सैकड़ों ग्रामीण झामुमो में शामिल

गुड़ाबांदा प्रखंड के भालकी पंचायत के ग्राम सुड़गी, मुधूटोला में झारखंड सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के सुपुत्र श्री समेश चन्द्र सोरेन ने ट्रांसफार्मर का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। लोगों ने इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।


इस दौरान धीबर समाज के ग्राम प्रधान श्री काजू धीबर और टोला प्रधान श्री बुलेट धीबर के नेतृत्व में लगभग 100 महिला एवं पुरुषों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सदस्यता ग्रहण की। ग्रामीणों ने कहा कि झामुमो के नेतृत्व और कार्यशैली पर विश्वास जताते हुए वे पार्टी से जुड़े हैं।

ग्रामीणों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा –बिजली सुविधा मिलने से बच्चों की पढ़ाई में आसानी होगी और व्यापार भी बढ़ेगा।” – एक स्थानीय महिला ने कहा आज तक हम अंधेरे में जीते थे, अब गांव भी रोशनी से जगमगाएगा एक बुजुर्ग ग्रामीण झामुमो की सोच और कामकाज जनता के हित में है, इसी कारण हमने पार्टी ज्वॉइन किया।


इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे –

झामुमो भालकी पंचायत अध्यक्ष श्री बिमल कर्मकार

उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश टुडू

पंचायत सचिव दिलिप कुमार मुर्मू

युवा नेता राम किस्कु

वरिष्ठ नेता डिबा हांसदा

केन्द्रीय नेता कान्हू सामाद

पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कालीपदो गोराई

घाटशिला विधानसभा प्रभारी जगदीश भगत

घाटशिला प्रखंड श्रमिक संगठन अध्यक्ष काजल डान

मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन

इसके अलावा सुना राम सोरेन, रुपेश सोरेन, सोईलेनद्र बासके, जमाल हांसदा, सोलेन सोरेन समेत अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

नेताओं ने कहा कि ट्रांसफार्मर की स्थापना से गांव में बिजली समस्या का समाधान होगा और क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी। वहीं झामुमो संगठन को और मजबूती देने के लिए लोगों को जोड़ने का कार्य लगातार जारी रहेगा।