Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

कांड्रा में चोरी का खुलासा, ग्रामीणों की सूझबूझ से चोर पकड़ा गया

कांड्रा में चोरी की घटना का खुलासा, ग्रामीणों की सूझबूझ से आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ


कांड्रा। कांड्रा थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती में बीती रात चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। अज्ञात चोरों ने दिनेश मंडल के घर को निशाना बनाते हुए एक कूलर सहित कई कीमती सामान की चोरी कर ली।

घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए शक के आधार पर संजय उर्फ तिर्की के घर की तलाशी ली, जहां से चोरी का सामान बरामद किया गया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है, और दोषी पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की वारदातों पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाई जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।






जमशेदपुर में जत्थेदार का आगमन, गुरुद्वारा समितियों ने की तैयारियां पूरी

जमशेदपुर: अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज का दो दिवसीय जमशेदपुर दौरा आज से आरंभ सिख समाज में उत्साह, स्वागत की तैयारियों में जुटी सभी गुरुद्वारा कमेटियां ।


सिख समुदाय में विशेष आस्था का केंद्र अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज का दो दिवसीय जमशेदपुर दौरा आज से आरंभ हो रहा है। दौरे से पूर्व उन्होंने *सिटी न्यूज़* से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने सिख समाज में एकता, सेवा और गुरमत सिद्धांतों के पालन का संदेश दिया।

ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज मानगो स्थित गुरुद्वारा साहिब में कोलकाता की संस्था द्वारा आयोजित गुरमत कैंप में विशेष रूप से शामिल होंगे। उनके स्वागत की तैयारियों में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (CGPC) सहित शहर की सभी गुरुद्वारा कमेटियां जुटी हुई हैं।


स्वागत कार्यक्रम में सहयोग देने वालों में —

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, मानगो, टुईलाडुंगरी, साकची, नामदा बस्ती, सरजामदा, सीतारामडेरा, टिनप्लेट, तथा गुरु रामदास सेवा दल सोनारी शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह “टिटू”, स्टेट चेयरमैन, बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (झारखंड राज्य) और देशी डिलाइट रिफ्यूजी कॉलोनी के सौजन्य से भी स्वागत की तैयारी की गई है।


कार्यक्रम का समय-सारणी:

सुबह 8 बजे से 10 बजे तक – रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब

दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक – मानगो गुरुद्वारा साहिब (कार्यक्रम उपरांत गुरु का अटूट लंगर)

शाम 4 बजे से 6 बजे तक – रामगढ़िया सभा सेमिनार, सिख समाज को संबोधन

शाम 6 बजे से 7 बजे तक – शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा, सीतारामडेरा में हाजिरी

कार्यक्रम के बाद जत्थेदार रांची के लिए रवाना होंगे।

CGPC के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने सिख संगत से अपील की है कि वे जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज के सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर उनके अमूल्य विचारों से प्रेरणा लें और अपने जीवन को गुरमत मार्ग पर अग्रसर करें।



जमशेदपुर: आस्था ट्विन सिटी सेंटर में नृत्य-संगीत और अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन

जमशेदपुर : विजयदशमी के उपलक्ष्य में आस्था ट्विन सिटी सेंटर, हुरलूँग में को भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सोसाइटी के सभी महिला-पुरुष एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। 




गीत और विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों ने पूरे माहौल को उल्लासमय बना दिया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया गया, जिसमें सोसाइटी के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात 2200 से भी ज्यादा लोगो ने स्वादिष्ट भोजन का भी प्रबंध किया गया, जिसमें सभी ने सामूहिक रूप से भाग लिया।

आयोजन की सफलता में सोसाइटी के अध्यक्ष, सचिव और सभी सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। इस अवसर पर पूरे सोसाइटी परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा।








किसानों को मिलेगा उचित मूल्य, मजबूत होगी आर्थिक स्थिति : कृषि विपणन परिषद अध्यक्ष

जमशेदपुर- कृषकों के हित में सरकार कर रही है हरसंभव प्रयास : रविन्द्र सिंह, झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद के अध्यक्ष ने कहा कृषि, पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में बढ़ेगा किसानों का मुनाफा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने अपने जमशेदपुर दौरे के दौरान कहा कि राज्य सरकार किसानों, पशुपालकों और डेयरी उत्पादकों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।

उन्होंने कहा कि “कृषि, पशुपालन और डेयरी उत्पादन के क्षेत्र में उपभोक्ताओं व कृषकों के बीच सीधा संपर्क स्थापित करने से किसानों की आमदनी बढ़ेगी। सरकार का उद्देश्य है कि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिले और वे आत्मनिर्भर बनें।”

श्री सिंह ने आगे कहा कि राज्य में कृषि उत्पादों के बेहतर विपणन के लिए नई योजनाएं चलाई जा रही हैं। साथ ही, आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को उन्नत खेती और डेयरी उत्पादन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में झारखंड कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर होगा और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।





ब्रह्माकुमारी कदमा शाखा में रावण दहन एवं बच्चों की राम-सीता झांकी का भव्य आयोजन

जमशेदपुर, कदमा –प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, कदमा शाखा के सौजन्य से विजयादशमी के पावन अवसर पर संध्या 7:30 बजे रावण दहन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया


इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा राम, सीता एवं हनुमान की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई, जिसने दर्शकों को रामायण के दिव्य प्रसंगों की अनुभूति कराई।




आयोजित समारोह में उपस्थित अतिथियों में समाजसेवी गगन रस्तोगी जी अध्यक्ष श्री श्याम बाटली परिवार एवं संजय सतपती जी ,सौभाग्य राष्ट्र के एडिटर का सम्मान अंगवस्त्र और ईश्वरीय सौगात देकर किया गया।

संध्या का मुख्य आकर्षण ब्रह्माकुमारी कदमा शाखा की प्रभारी संजू बहन द्वारा दिया गया आध्यात्मिक संदेश रहा, जिसमें विजयादशमी का सच्चा महत्व बताते हुए कहा गया कि यह पर्व केवल रावण के बाहरी पुतले के दहन का नहीं, बल्कि आत्मा के भीतर बसे विकारों रूपी रावण को समाप्त कर सच्चे राम-राज्य की स्थापना करने का संदेश देता है।


ब्रह्माकुमारी परिवार ने नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विकारमुक्त जीवन अपनाने और ईश्वरीय मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

सरायकेला: विसर्जन के बाद आदित्यपुर स्वर्णरेखा नदी का हाल बेहाल, पूजा सामग्री से बढ़ा प्रदूषण

सरायकेला : विजयादशमी के बाद आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान एवं स्वर्णरेखा नदी के विसर्जन घाटों का हाल चिंताजनक रहा। प्रतिमा विसर्जन के साथ-साथ पूजा सामग्री भी बड़ी मात्रा में नदी में फेंक दी गई, जिससे नदी का जल प्रदूषित हो गया है।


नदी तट पर फूल-मालाओं, कपड़ों, प्लास्टिक और अन्य सामग्रियों का अंबार लग गया है। सफाईकर्मी और सामाजिक संगठन सफाई में जुटे हैं, लेकिन कचरे की मात्रा इतनी अधिक है कि घाटों को पूरी तरह साफ करना चुनौती बना हुआ है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने कचरा डालने के लिए अलग स्थान निर्धारित किया था, बावजूद इसके विसर्जन करने वाले लोग सीधे नदी और घाट पर सामग्री छोड़कर चले गए। इससे न सिर्फ नदी का पानी दूषित हुआ है, बल्कि आसपास का वातावरण भी प्रदूषण की चपेट में आ गया है।

पर्यावरण प्रेमियों ने लोगों से आस्था के साथ स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान देने की अपील की है। वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही विशेष सफाई अभियान चलाकर घाटों की स्थिति सामान्य की जाएगी।

जमशेदपुर में ‘वॉक फॉर गजराज’ की शुरुआत, युवाओं ने दिया वन्यजीव संरक्षण का संदेश

जमशेदपुर में दलमा वन प्राणी अश्रीनि और टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के संयुक्त तत्वाधान में वॉक फॉर गजराज की शुरुआत कि गई, जो सोनारी वन भवन से डीएफओ सबा आलम ने फ्लैग ऑफ कर की वॉकठन को रवाना किया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा लोग शामिल हुए, 5 किलोमीटर वॉकठन का उद्देश्य जंगल में रहने वाले जानवरों को बचाना और पर्यावरण को संरक्षण करना है l



जमशेदपुर में मॉर्निंग वॉक के दौरान फुटबॉलर से चैन लूट, नकाबपोश अपराधियों ने दिखाई बंदूक

जमशेदपुर कदमा थाना क्षेत्र के लिंक रोड में मॉर्निंग वॉक कर रहे फुटबॉल खिलाड़ी रामदेव सिंह से चैन कि छिनतई हुई, बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने बंदूक की नोक पर घटना को अनजाम दिया, वहीं इस घटना के बाद मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है l फिलहाल पुलिस अपराधी के धर पकड़ के लिए प्रयाश कर रहीl 




खरसावां: आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में खादी को अपनाएं – आमदा खादी पार्क से सोनाराम बोदरा की अपील

खरसावां के आमदा खादी पार्क परिसर पर स्थानीय उत्पादों और कारीगरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य जिला परिषद अध्यक्ष सह खरसावा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सोनाराम बोदरा ने खादी भंडार से खादी वस्त्र को खरीदारी की और सर्वप्रथम सौभाग्य भारत न्यूज़ सरायकेला खरसावां के संवाददाता सुशील कुमार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर खादी वस्त्र से बनाया हुआ कपड़ा देकर सम्मानित किया। 



साथ में भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी लोगों को खादी वस्त्र से बनाया गया अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम  बोदरा ने कहा कि वोकल फॉर लोकल एक नई शुरुआत उन्होंने भारत वासीयों से अपील किया कि आइए हम सब सेवा पखवाड़ा में स्वदेशी अपनाए और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें। श्री बोदरा ने सभी से आग्रह है कि प्रधानमंत्री जी के साथ चलकर देश को आत्मनिर्भर भारत बनाना है साथ ही की स्वदेशी वस्तुओं को ही अपनायें। आमदा के खादी भंडार में मुख्य रूप से भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष विजय महतो। अमित कैशरी, विश्वजीत प्रधान, प्रधान माटी सोय,होपना सोरेन, प्रशांत महतो, लादूराम हेंब्रम, विषकठ प्रधान, परेश प्रधान, जयचंद महतो, निरंजन तांती, सहित काफी संख्या में समाजसेवी लोग उपस्थित थे। 




जमशेदपुर की टीम बनी विजेता, समीर ब्रदर्स उपविजेता – भोया फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत भोया में गांधी जयंती के अवसर पर नव युवक संघ की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए. वहीं कमेटी की ओर से विधायक दशरथ गागराई का आदिवासी रीति रिवाज से भव्य स्वागत किया गया.


फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जमशेदपुर एवं समीर ब्रदर्स के बीच खेला गया. इससे पूर्व अतिथियों ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया. फुटबॉल प्रतियोगिता में जमशेदपुर की टीम विजेता रही. विजेता टीम को 71 हजार व उपविजेता रहे समीर ब्रदर्स की टीम को 51 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. जबकि तीसरे स्थान से लेकर छठे स्थान पर रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा महिला वर्ग में विजेता रहे एन एस एस जमशेदपुर की टीम को 14 हजार व उपविजेता रही ड्रैगन एफसी की टीम को 10 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.वहीं 40 प्लस में विजेता रहे टीमों को भी नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेल हमारे मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है. खिलाड़ियों को खेल ईमानदारी और मेहनत से खेलना चाहिए. समाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बस उसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से निखारने की जरूरत है. आज ग्रामीण इलाकों के कई खिलाड़ी अपने खेल के बदौलत देश विदेश में नाम रौशन कर रहे हैं और बुलंदियों को छू रहे हैं. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा,राहुल गोप जयसिंह बोदरा,दुम्बी हाईबुरू, धनेश्वर ईचागुटू, नागेंद्र पान,अरूण गोप, अनमोल ईचागुटू,आर्यन ईचागुटू, हेमंत ईचागुटु, प्रताप ईचागुटू समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.




Breaking