Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

सरायकेला: कुख्यात अपराधी ‘छोटा साजिद’ हथियार के साथ गिरफ्तार, पुनः जेल भेजा गया

सरायकेला: दो महीना पूर्व सरायकेला जेल से छूट अपराध कमी साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर पुनः जेल भेजा


दो महीना पूर्व सरायकेला जेल से छूट अपराध कमी साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर पुनः जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर अपराध कमी साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद को साथ अल्लाह मैदान कपाली से गिरफ्तार किया गया है उसके पास से एक हथियार बरामद किया गया बाद में उससे पूछताछ के बाद एक और हथियार बरामद किया गया है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों हथियार लोडेड था उन्होंने बताया कि अपराध करने पर इससे पूर्व पंच और प्राथमिक की दर्ज थी

दिनांक-03.10.2025 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कपाली और आजादनगर का सक्रिय अपराधकर्मी साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद कपाली ओ०पी० अंतर्गत साततल्ला मैदान में बैठा हुआ है और इसके द्वारा किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारीयों को अवगत कराते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी महोदय, चाण्डिल के निर्देशन में एक छापेमारी टीम का गठन कर साततल्ला मैदान, डांगोडीह, कपाली में छापेमारी किया गया और अपराधकर्मी मो० साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद, उम्र 28 वर्ष, पिता- मो० शाहीद अंसारी, पता- रोड़ नंबर- 01, मोती जनरल स्टोर के सामने, रहमतनगर, डांगोडीह, कपाली, जिला- सरायकेला-खरसावों को अपराध की योजना बनाते अवैध लोडेड पिस्टल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी की निशानदेही पर एक अन्य अवैध लोडेड देशी कट्टा एवं 02 जिंदा गोली बरामद कर विधिवत जप्त किया गया है। गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त मो० साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद के विरूद्ध आयुद्ध अधिनियम के राहत काड दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

बरामद वस्तु:-

01) एक काले रंग का लोडेड पिस्टल-01 (एक) ।

02) 82 2 380 KF अंकित पिस्टल का जिंदा गोली- 01 (एक)।

03) लोडेड देशी कट्टा-01 (एक)।

04) 8 MM KF अंकित कट्टे का जिंदा गोली- 02 (दो)।

05) VIVO कंपनी का VIVO y29 5G मोबाईल- 01 (एक)।


गिरफ्तार अपराचकर्मी का नाम एवं पताः-

(1) नो० साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद, उम्र 28 वर्ष, पिता- मो० शाहीद अंसारी, पता-रोड़ नंबर- 01, मोती जनरल स्टोर के

सामने, रहमतनगर, डांगोडीह, कपाली, जिला- सरायकेला-खरसावों।

गिरफ्तार अपराधकर्मी मो० साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद का अपराधिक इतिहासः-

1. चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड संख्या-128/2018, दिनांक- 10.08.2018, धारा-457/380 भा०द०वि०

2. चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड संख्या-177/2019, दिनांक 30.12.2019 धारा-25 (1-b) (a)/26/35 Arms Act.

3. चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड संख्या- 50/2022, दिनांक- 24.03.2022, धारा-307/384/34 भा०द०वि० 27 Arms Act

4. चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड संख्या-189/2024 दिनांक- 18.08.2024, धारा-25(1-b) (a)/26/35 Arms Act.

5. मानगो (आजादनगर) थाना काण्ड संख्या- 601/2014, दिनांक- 29.11.2014, धारा- 394 भा०द० वि०


छापामारी दल के सदस्यः-

1. श्री अरविन्द बिनहा, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, चाण्डिल।

2. धीरंजन कुमार, प्रभारी, कपाली ओ०पी० ।

3. रंजीत कुमार सिंह, पु०अ०नि० (अनुसंधानकर्ता), कपाली ओ०पी०।

4. हसनैन अंसारी, पु०अ०नि०, कपाली ओ०पी० ।

5. आ0 18 बिपुल कुमार तिवारी, टाईगर मोबाईल, कपाली ओ०पी०।

6. आ0 27 दस्तगीर आलम, टाईगर मोबाईल, कपाली ओ०पी०।

7. तकनीकी शाखा कर्मी, सरायकेला-खरसावाँ।

8. आ0 455 अशोक यादव, कपाली ओ०पी० ।।

9. आ0 269 संजय कुमार सरदार, कपाली ओ०पी०





सरायकेला: “नशा छोड़ो, जीवन बचाओ” – छऊ कलाकारों का जन-जागरूकता अभियान

सरायकेला: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सरायकेला खरसावां के निर्देशानुसार आज सरायकेला प्रखंड के गोविंदपुर एवं भुरकुली गांव में छऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति तथा सड़क सुरक्षा पर आकर्षक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। 



इस दौरान कलाकारों ने जन-जन तक यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया कि किस तरह नशा नाश का एकमात्र माध्यम है। आज अधिकांश बीमारियों का कारण तरह-तरह की नशाएं हैं। लोग सिगरेट, शराब, गांजा, अफीम जैसे नशा पान कर हृदय, पेट की तरह-तरह की बीमारियों के साथ कैंसर को भी आमंत्रित करते हैं। कलाकारों ने सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट पहनने के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों का हमेशा पालन करने का अनुरोध किया। प्रतिदिन हो रही सड़क सुरक्षा का प्रमुख कारण नशापन एवं लापरवाही को बताते हुए बताया गया कि सिर्फ झारखंड में सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिदिन 10 लोगों की औसतन मौत होती है। कलाकारों ने नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।






खरसावा पंचायत में गांधी-शास्त्री जयंती मनाई गई, ग्राम सभा बैठक व पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

खरसावां प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरसावा के सचिवालय सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती मनाई गई साथ में ग्राम सभा की बैठक किया गया। जिसमें खरसावा पंचायत के मुखिया सुनीता तापे, पंचायत सचिव दीपक उरांव, ग्राम प्रधान मोहम्मद खालिद, संजीव मंडल, लक्ष्मी कांत महतो, आशा सराक, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, jslps महिला समूह सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। 


इस कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया सुनीता तापे ने कहा कि  गांधी जी का मूल मंत्र था अहिंसा और सत्याग्रह गांधी जी के विचार और आदर्श आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी सत्य और सादगी का प्रतीक थे उन्होंने ग्राम वासियों से स्वदेशी अपनाने का अपील किया। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की विचारों को आत्मसात कर ही राज्य और देश का विकास किया जा सकता है। इनकी दिखाये हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है। पंचायत सचिव दीपक उरांव ने कहा कि सबकी योजना, सबका विकास अभियान के तहत ग्राम स्तर पर क्रियान्वित की जाने वाली सभी प्रकार की योजनाओं की वार्षिक कार्य योजना ग्राम सभा में सड़क नाली पक्का आवास शौचालय कुआं सिंचाई नाली बकरी पालन, स्वास्थ्य शिक्षा जलमीनार बढ़ावा देने आदि जरूरत की सरकारी योजना पंजी में ग्राम सभा के द्वारा विचार विमर्श किया गया। ग्राम सभा के बैठक के बाद ग्राम पंचायत खरसावा सचिवालय परिसर पर पंचायत के मुखिया सुनीता तापे, पंचायत सचिव दीपक उरांव, ग्राम प्रधान मोहम्मद खालिद, संजीव मंडल ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पूरे उत्साह के साथ पौधरोपण किया गया। मौके पर मुखिया सुनीता तापे ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह ऑक्सीजन, पर्यावरण, संतुलन, जल संरक्षण आदि का काम करता है, इसीलिए हमें जहां भी खाली जगह मिले चाहे वह सड़क किनारे, खेत के मेड या सार्वजनिक स्थानों पर अवश्य ही पेड़ लगाना चाहिए। पंचायत सचिव दीपक उरांव ने कहा कि पेड़ मनुष्य के लिए सहायक होते हैं। यह तनाव कम करने, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करते हैं इसीलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धरती को हरा भरा करने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप से मुखिया सुनीता तापे, पंचायत सचिव दीपक उरांव, ग्राम प्रधान मोहम्मद खालिद, पंचायत के वार्ड सदस्यों, आंगनबाड़ी सेविका, महिला समूह, संजीव मंडल, लक्ष्मीकांत महतो, आशा सराक सहित काफी संख्या में  ग्रामीण उपस्थित थे। 






विधायक समीर कुमार मोहंती के निर्देश पर क्षतिग्रस्त घरों को मिला सहारा

विधायक समीर कुमार मोहंती के आदेश पर बारिश से क्षतिग्रस्त घर को मिला सहारा, प्रखंड प्रमुख व विधायक प्रतिनिधि ने दिया तिरपाल

भारी बारिश से ( ढेगाम) बिदोह पंचायत के जमुना नोयेक और उदाल कालापाथर क्षेत्र के पिकु सबर के घर क्षतिग्रस्त हो गए। इसी कड़ी में प्रखंड प्रमुख श्री धनंजय करूणामय और विधायक प्रतिनिधि श्री मिथुन कर ने  उन्हें चाकुलिया विधायक सह झामुमो कार्यालय में तिरपाल उपलब्ध कराया।

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करेंगे। वहीं स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और राहत प्रदान करने के लिए आभार जताया।





कोलकाता: DVC द्वारा छोड़े गए 65 हजार क्यूसेक जल पर भड़की ममता लगाए कई गंभीर आरोप

कोलकाता: पश्चिम बंगाल मे विजय दशमी की सुबह से ही रुक -रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है, जो बारिश शुक्रवार को भी जारी है, ऐसे मे बंगाल मे हो रही लगातार बारिश के कारण कई जलाशयों का जल स्तर पूरी तरह बढ़ चूका है, इसके अलावा कई नदियाँ भी काफी उफान पर हैं, इसी बीच डीवीसी ने मैथन डेम से 32 हजार 500 और पंचेत डेम से 32 हजार 500 क्यू सेक पानी छोड़ दिया है, DVC द्वारा दोनों डेमो से छोड़े गए 65 हजार क्यू सेक पानी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भड़क गई हैं और उन्होंने डिवीसी के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की…

विजयदशमी दुर्गा पूजा के समापन का प्रतीक है – जो आनंद, उल्लास और नई आशा का समय है। फिर भी, पश्चिम बंगाल के लोगों को शांतिपूर्वक त्योहार मनाने देने के बजाय, डीवीसी ने राज्य को बिना किसी पूर्व सूचना के 65,000 क्यूसेक पानी छोड़ दिया। यह लापरवाही हमारे पवित्र उत्सवों के दौरान दुख पहुँचाने की एक कोशिश से कम नहीं है।


ऐसी एकतरफा कार्रवाई शर्मनाक और बिल्कुल अस्वीकार्य है। बिना सूचना के पानी छोड़कर, डीवीसी ने बंगाल में लाखों लोगों के जीवन को तत्काल संकट में डाल दिया है। यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है, यह डीवीसी द्वारा निर्मित एक आपदा है।


मैं स्पष्ट कर दूँ: मैं किसी को भी बंगाल का विसर्जन नहीं करने दूँगी। हमारे लोगों के खिलाफ हर साजिश का पूरी ताकत से विरोध किया जाएगा। छल पर सत्य की और बुराई पर अच्छाई की जीत होगी।


जय माँ दुर्गा!

अमेरिका: ट्रंप की टैरिफ और गलत आर्थिक नीतियों के कारण अमेरिका शट डाउन झेलने को मजबूर

अमेरिका इस समय शटडाउन से गुजर रहा है। इसकी वजह से ट्रंप के देश को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। द गार्डियन की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप सरकार में काम कर रहे सीनीयर अधिकारियों का कहना है कि अगर शटडाउन खत्म नहीं हुआ तो इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था (US GDP Loss) को नुकसान पहुंचा सकता है। विश्लेषकों के अनुसार, यह नुकसान हर हफ्ते अरबों डॉलर का हो सकता है। इस नुकसान की भरपाई ट्रंप टैरिफ से भी नहीं की जा सकती।

अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “सरकार को बंद करके और GDP को कम करके बातचीत करने का यह सही तरीका नहीं है। इससे जीडीपी, विकास और कामकाजी अमेरिका पर असर पड़ सकता है।”

कंसल्टिंग फर्म EY-Parthenon ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा, “हमारा अनुमान है कि शटडाउन के प्रत्येक सप्ताह से चौथी तिमाही में (वार्षिक आधार पर) अमेरिकी जीडीपी वृद्धि में 0.1 प्रतिशत अंकों की कमी आएगी। इससे अर्थव्यवस्था को 7 बिलियन डॉलर का साप्ताहिक नुकसान होगा।”

7 बिलियन डॉलर का साप्ताहिक नुकसान का मतलब हर दिन लगभग ₹8800 करोड़ का नुकसान और हर घंटे लगभग ₹3698650000 का नुकसान अमेरिका की अर्थव्यवस्था

भारतीय “बाइक” की विदेश में धाक को देखकर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया में तस्वीर पोस्ट कर जमकर की प्रशंसा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में वह Bajaj Pulsar मोटरसाइकिल के सामने खड़े दिखाई दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस फोटो के शेयर करते हुए भारतीय वाहन निर्माता कंपनी Bajaj, Hero और TVS की सराहना की है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में खुद को एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल के साथ पोज देते हुए शेयर किया है। इसके साथ ही लिखा है कि Bajaj, Hero और TVS कोलंबिया में इतनी सफलता हासिल करते देख गर्व महसूस हुआ। यह दिखाता है कि भारतीय कंपनियां इनोवेशन के बल पर जीत सकती हैं, न कि क्रोनीज्म के जरिए। शानदार काम।



UP: SDM के भाई का मर्डर

UP : जनता वैदिक डिग्री कॉलेज परिसर में एक युवक का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान महावतपुर बावली निवासी संयम तोमर (20) के रूप में हुई है, जो जयपुर की SDM दीविका तोमर का चचेरा भाई था।संयम का शव कॉलेज के डेयरी विभाग के पास बने कूड़े के गड्ढे में मिला। शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान थे और हाथों में पट्टियां बंधी थीं। शव की पहचान जेब में मिले मोबाइल को चार्ज कर कॉल करने के बाद हुई।

परिजनों के मुताबिक, संयम 30 सितंबर को हरिद्वार जाने की बात कहकर दोस्तों संग निकला था, लेकिन फिर कोई संपर्क नहीं हुआ। परिवार को इस बात की भी जानकारी नहीं थी कि वह कॉलेज परिसर में कैसे पहुंचा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, चोटों के निशान पुराने बताये गये हैं। विसरा सुरक्षित कर जांच शुरू कर दी गई है। CCTV फुटेज खंगाली जा रही है।

संयम अविवाहित था और खेती के साथ नौकरी की तैयारी कर रहा था। परिवार के कई सदस्य प्रशासनिक सेवाओं में रहे हैं। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, खासकर उन “दोस्तों” पर जिनके साथ वह गया था—जिनकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। ASP प्रवीण कुमार चौहान का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा। यह सनसनीखेज वारदात यूपी के बागपत के बड़ौत से सामने आई है।

राँची: दीपावली से पहले कुम्हारों की चौखट पर मायूसी

राँची: दीपावली की आहट पर हर घर-आंगन रौशनी से सजने की तैयारी करता है, वहीं इस बार झारखंड के कुम्हारों की कुटिया पर अंधेरे की छाया गहरी हो गई है। दुर्गा पूजा से अब तक जारी लगातार बारिश ने उनकी रोजी-रोटी की चिंता बढ़ा दी है। बारिश और धूप की कमी से मिट्टी के दीये, खिलौने और मूर्तियां सूख ही नहीं पा रहीं। जो सामान बना भी है, वह गीला रहकर खराब हो रहा है। 

कई कुम्हारों के चाक बंद पड़े हैं। कुम्हारों की आंखों में बेबसी साफ झलकती है। एक वृद्ध कुम्हार ने कहा कि “दीपावली हमारा साल का सबसे बड़ा सहारा होता है। इसी वक्त की कमाई से पूरे साल का गुजारा होता है, लेकिन इस बार तो भगवान ने ही पीठ फेर ली।” तैयार माल खराब होने से लाखों का नुकसान होने की आशंका है। दीयों के रेट भी बढ़ने के अनुमान हैं। सोच-सोच कर दुकानदारों की हालत पतली होती जा रही है। इधर, रांची के कुछ कुम्हारों का कहना है कि अगर आने वाले दिनों में बारिश थमी और धूप निकली, तो कुम्हारों के सोई तकदीर जाग सकती है।

गड़वा पंडाल में ठनका गिरा, चीख-पुकार, भगदड़

झारखंड : दुर्गा पूजा की भक्ति और उल्लास भरी रात अचानक मातम में बदल गई, जब शेराशाम गांव के पंडाल पर आसमान से बिजली गिरी। बीती आधी रात हुई इस घटना ने पूरे गांव को दहला दिया, आनंद का माहौल चीख-पुकार और भगदड़ में बदल गया।

करीब 12 बजे रात में गढ़वा के खरडीहा पंचायत, शेराशाम गांव के दुर्गा पूजा पंडाल में अचानक गड़गड़ाहट और बारिश के बीच ठनका गिरा। 7 से 8 लोग सीधे उसकी चपेट में आ गये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, “बिजली कड़कते ही तेज धमाका हुआ और कुछ लोग जमीन पर गिर पड़े। अंधेरे में लोग जान बचाने के लिये भागने लगे।” भगदड़ में कई अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हुये। श्रद्धालू दिनेश सिंह, शिवकाली देवी, प्रिंस कुमार सिंह, दयानंद सिंह, नीरज सिंह, चंदन सिंह, बासमती कुंवर और बेचन सिंह बेतरह घायल हो गये। सभी को पहले CHC रंका ले जाया गया। चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें गढ़वा रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं। प्रशासन ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और ग्रामीणों से आग्रह किया है कि “गरज-चमक और बारिश के दौरान खुले में न रहें, सुरक्षित स्थान पर शरण लें।”

Breaking