Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 9 नवंबर 2025

गुड़ाबांदा: जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो ने किया दौरा, कहा – झारखंडियों को उनका अधिकार मिलना चाहिए

गुड़ाबांदा, पूर्वी सिंहभूम, रविवार: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने रविवार को गुड़ाबांदा प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी रामदास मुर्मू के पक्ष में मतदान करने की अपील की।




महतो ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “झारखंड आंदोलन में सबका खून बहा है, हमारे परिवार के लोगों ने भी बलिदान दिया है। आज झारखंड में केवल दो परिवारों का शासन चल रहा है।” उन्होंने कहा कि “राजस्थान के लोगों को झारखंड में नौकरियां मिल रही हैं, यूपी-बिहार के लोगों को ठेकेदारी मिल रही है, जबकि झारखंड का युवा 10 हजार रुपये की नौकरी के लिए दूसरे राज्यों में भटक रहा है।”

जयराम महतो ने जोशिले अंदाज में कहा, “हम झाल बजाने के लिए झारखंड नहीं लिए हैं, झारखंडियों को उनका अधिकार देना होगा।” उन्होंने वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “प्राचीन काल में राजमाता अपने पुत्र को राजा घोषित करती थी और जनता ताली बजाती थी। अब वह दौर नहीं है, आज जनता को वोट देने का अधिकार है। इसलिए जनता को स्वच्छ और काम करने वाले युवा को चुनना चाहिए।”

महतो ने आगे कहा कि जब वे विधानसभा में सवाल उठाते हैं तो “दो-दो मंत्रियों को जवाब देने में पसीना आ जाता है। यह जनता की आवाज है, जिसे दबाया नहीं जा सकता।”

इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, निखिल महतो, तापस महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। जयराम महतो के संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखने को मिला।










सरायकेला नगर क्षेत्र में शादी विवाह में सामुदायिक भवनों का किराया 50% कम हो, मनोज चौधरी।

सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने उपायुक्त नितोश कुमार सिंह को ज्ञापन देकर नगर क्षेत्र के टाउन हॉल, मैरिज हॉल व वार्ड के सामुदायिक भवनों की किराया में 50% कटौती करने की मांग की है। 


उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र को कुल आबादी का 30% जनसंख्या गरीबी रेखा में है। भवनौ का किराया अधिक होने के कारण उक्त आबादी अपने सामाजिक धार्मिक कार्यों के लिये इनका उपयोग नहीं कर पाते हैं।




बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा पुलिस ने खड़गपुर के एक युवक से 20 किलोग्राम गाजा जप्त ।ग्रामीण एसपी ने किया खुलासा.....

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खड़गपुर की ओर से बस में एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर बहरागोड़ा बस स्टैण्ड आने वाला है। इस संबंध में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी अंचलाधिकारी राजाराम सिंह मुंडा बहरागोड़ा के नेतृत्व में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में बहरागोड़ा बस स्टैण्ड पर एक व्यक्ति को बोरा लिये हुये देखा जिनके पास पहुँचने पर वह घबरा गया और वहाँ से भागने का प्रयास किया जिन्हे उपस्थित बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ाये गये संदिग्ध से पूछताछ करने पर अपना नाम दिपेन्दर सोमानी, उम्र 52 वर्ष, रेलवे मार्केट गोल बाजार खड़गपुर, जिला पंचिम मेदिनीपुर, प० बंगाल बताया।एन डी पी एस एक्टके तहत एस०ओ०पी० का पालन करते हुए अंचलाधिकारी बहरागोड़ा की उपस्थिति में पकड़ा गया जहा किलोग्राम बीस किलो पचास ग्राम गांजा जैसा पदार्थ पाया गया, जिसका विधिवत जप्त किया गया एवं पकड़ाये व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाये दिपेन्दर सोमानी से गांजा के बारे में पूछ-ताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह गांजा को खड़गपुर के दिवाकर दुबे से लेकर बहरागोड़ा बस स्टैण्ड में घाटशिला के सुनील नामक व्यक्ति को सभी गांजा देने के लिये आया था । इस संबंध में बहरागोड़ा थाना काण्ड सं0 77/2025 धारा 20 एन डीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है। पूर्वीसिंहभूम के ग्रामीण एसपी ऋषभ ग्रग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया छापामारी में शामिल थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा,पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार,शुभकांत झा सोमराज उराँव आदि मौजूद थे।

शनिवार, 8 नवंबर 2025

बाहरागोड़ा:-शामडिंगा गांव के फुटबॉल मैदान में भगबान बिरसा मुंडा क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बाहरागोड़ा:-बाहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खेडुआ पंचायत अंतर्गत शामडिंगा गांव के फुटबॉल मैदान में भगबान बिरसा मुंडा क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उक्त फुटबॉल प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न गांव के 16 फुटबॉल टीम भाग लिए. जबकि शनिवार को उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर युबा भजपा नेता ऋषि सारंगी उपस्थित थे. उन्होंने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल पर किक मार कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.ऋषि सारंगी को कमेटी के द्वारा माला तथा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया.आज के खेल में प्रथम प्रतियोगिता धानगोरी एफ सी वनाम पश्चिम बंगाल नरदा एफ सी के बिच उद्घाटन मैच खेला गया.जिसमें धानघोरी ने जीत हासिल किया.प्रतियोगिता के फाइनल मैच रबीवार को खेला जाएगा. इस अवसर पर भाजपा नेता श्री सारंगी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा फुटबॉल खेल में असीम संभावनाएं हैं सभी युवा वर्ग नशा से दूर होकर फुटबॉल खेल के पति अपना मन लगाएं.मौके पर शक्ति सिंह मुंडा,नरेंद्र सिंह, राजकिशोर मुंडा, सुमन सिंह, कार्तिक मुंडा, शत्रुगण सिंह, भोला हसदा,बिकास सिंह,संजय मुंडा आदि समेत कई सदस्य प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

जमशेदपुर:-सांसद की त्वरित पहल से पांच गरीब परिवारों को मिली जीवनदान! - 'मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना' बनी सहारा.........

बहरागोड़ा:-संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा समेत जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों के स्वास्थ्य संबंधी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे पाँच पीड़ित परिवारों को सांसद विद्युत वरण महतो की त्वरित पहल के कारण मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत बड़ी आर्थिक सहायता मिली है। सांसद महतो के प्रयासों से, इन परिवारों को इलाज के लिए आवश्यक राशि शीघ्रता से उपलब्ध हो पाई, जिससे उनका समुचित इलाज संभव हो सका। आर्थिक तंगी के बीच सांसद बने मददगारः- वहीं मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के लाभार्थियों में बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत के बेनासोली गांव निवासी स्वपन मंडल का परिवार भी शामिल है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सरिता मंडल के पति स्वपन मंडल की बेहतर चिकित्सा के लिए 4,80,400/- रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें परिवार के सदस्यों ने भावुक होकर बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वे स्वपन मंडल का बेहतर इलाज नहीं करा पा रहे थे। उन्होंने सरकारी योजना के अंतर्गत सहायता के लिए सांसद महतो से गुहार लगाई थी, जिस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लिया। सांसद ने संबंधित विभाग से जल्द से जल्द राशि उपलब्ध कराने के लिए पहल की। पाँचों पीड़ित व्यक्ति इलाजरत, परिजनों ने जताया आभारः- सांसद की सक्रियता के परिणामस्वरूप, जिले के पाँचों गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को यह आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है और वे वर्तमान में इलाजरत हैं। सभी पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने सांसद विद्युत वरण महतो तथा संबंधित विभाग के प्रति गहरा आभार प्रकट किया है।वहीं गरीबों के लिए यह सहायता जीवनदान साबित हुई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकारी योजनाएँ और जनप्रतिनिधि की संवेदनशीलता मिलकर किस प्रकार जरूरतमंदों को संकट की घड़ी में बड़ी राहत प्रदान कर सकती है।

घाटशिला:-घाटशिला उपचुनाव: सीएम हेमंत सोरेन ने महागठबंधन प्रत्याशी के सात..........

घाटशिला:- संवाददाता 


घाटशिला:-झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी तथा गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने महागठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।घाटशिला उपचुनाव : झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में सीएम हेमंत सोरेन की जनसभा, किया विपक्ष पर तीखा प्रहार जनसभा में सीएम ने रखे अपने विचार घाटशिला में आयोजित चुनावी रैली में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह वर्ष झामुमो और झारखंड के आदिवासी समुदाय के लिए बेहद दुखद रहा है, क्योंकि गुरुजी शिबू सोरेन और मंत्री रामदास सोरेन का निधन हो गया। उन्होंने रामदास सोरेन को घाटशिला का सच्चा सपूत बताया, जिन्हें तीन बार जनता ने विधायक चुना। सीएम ने कहा कि झारखंड राज्य बनने के बाद काफी संघर्ष जारी रहा। राज्य की सत्ता उन लोगों के हाथ में चली गई जिन्हें ‘झारखंडी’ नाम से भी प्रेम नहीं रहा। लेकिन झामुमो सरकार ने ग्रामीणों के द्वार तक प्रशासनिक सेवाएं पहुँचाने का संकल्प लिया है। आने वाले वर्ष में बनेगा नया कानून हेमंत सोरेन ने घोषणा की कि आने वाले वर्ष में एक नया कानून बनाया जाएगा, जिसके तहत BDO और CO सीधे जनता के घर पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में सड़कों की बदहाली के कारण लोगों ने मतदान बहिष्कार का ऐलान किया है, लेकिन सरकार उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करेगी, चाहे वे वोट दें या नहीं। केंद्र सरकार पर निशाना, और जनकल्याण योजनाओं का उल्लेख सीएम ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह लाभप्रद सरकारी संस्थानों को बंद कर अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचा रही है। वहीं, झारखंड में महिलाओं की आर्थिक मुश्किलों को दूर करने के लिए मंईयां सम्मान योजना शुरू की गई है, जिसका सकारात्मक असर दिख रहा है। हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि उन्हें आदिवासियों की आवाज़ उठाने के कारण जेल भेजा गया, लेकिन झारखंड की जनता के आशीर्वाद से वे जल्द ही बाहर आ गए। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि वर्षों से लंबित बिजली बिलों को एक झटके में माफ कर दिया गया है और सरकार आगे भी झारखंडी हित में काम करती रहेगी। अंत में सीएम ने कहा कि झारखंड के संसाधनों पर पहला हक राज्यवासियों का है। उन्होंने जाति प्रमाणपत्र बनाने में आ रही समस्याओं को जल्द दूर करने का भरोसा दिलाया, ताकि किसी भी समुदाय को अपने अधिकारों से वंचित न रहना पड़े।

सरायकेला प्रखंड में आयोजित हुआ प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता, सीनी मध्य विद्यालय रहा प्रथम

राज्य एवं जिला कार्यालय के निर्देशानुसार आज दिनांक 08:11:2025 को सरायकॆला प्रखंड के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड के 8 संकुल के विजेता एवं उप विजेता रसोईया भाग लिए थे जिसमें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरायकेला की अध्यक्षता में कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप में उपस्थित थे चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में डॉक्टर माधुरी कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय से हबीबा बेन, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सरायकेला एवं मध्यान भोजन योजना प्रखंड कोषाॅग के श्री राजाराम महतो एवं श्री गौतम कुमार प्रखंड साधन सेवी एवं कार्यालय के सभी कर्मी मुख्य रूप में उपस्थित थे



जिसमें आठ संकुल के सभी संकुल स्तरीय विजेता एवं उपविजेता रसोईया उपस्थित थे जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किए संकुल मध्य विद्यालय सीनी एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले संकुल बालक मध्य विद्यालय सरायकेला एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा को निर्णायक मंडली द्वारा चयन किया गया 








मानव अधिकार आयोग के प्रदेश निदेशक अनूप सिंह देव ने सड़क दुर्घटना में घायल युवकों को अस्पताल पहुँचाया, इलाज की ली जानकारी

मानव अधिकार आयोग झारखंड प्रदेश निर्देशक अनूप सिंह देव ने सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरसावा पहुंचा एवं अस्पताल के प्रभारी डॉ वीरांगना सिंकु से बेहतर इलाज के लिए बातचीत किया। अनूप सिंह देव ने कहा कि खरसावा प्रखंड के कुंदर साही, रामपुर के सामने मुख्य सड़क पर दो युवक बाइक पर सवार होकर घर जाने के क्रम में बाइक का नियंत्रण नहीं होने के साथ दो युवक सड़क के किनारे खेत में जा गिरे रुपेश हेंब्रम,सिलाई हेंब्रम दोनों युवक का हाथ एवं पैर पर गंभीर चोट लगी है।





उन्होंने बताया कि जैसे ही दुर्घटना का सूचना मिला तुरंत घटनास्थल पहुंचकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। फिलहाल मरीजों का बेहतर इलाज चल रही है जरूरत पड़ी तो जमशेदपुर एमजीएम हॉस्पिटल रेफार कर सकता है।






 

सरायकेला: अवैध महुआ शराब अड्डे पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई — 50 लीटर महुआ शराब जब्त, 350 किलोग्राम जावा महुआ विनष्ट

उपायुक्त सरायकेला-खरसावाँ के निर्देशानुसार तथा अधीक्षक, उत्पाद सरायकेला के पर्यवेक्षण में प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में दिनांक 08 नवम्बर, 2025 को सरायकेला थाना अंतर्गत सिनी ओपी के अधीन ग्राम पदमपुर एवं धनोबांध महादेवीपुर में अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी की गई।





छापेमारी के क्रम में 50 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद कर विधिवत जब्त किया गया तथा 350 किलोग्राम जावा महुआ को मौके पर ही विनष्ट किया गया।

अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय में संलिप्त आरोपी गोपी उराँव तथा बाबू लाल मंडल के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।


सरायकेला: भाजपा नेता सुमित चौधरी ने जेआरडीसीएल कंपनी पर सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी का लगाया आरोप

भाजपा नेता सुमित चौधरी ने जेआरडीसीएल कंपनी पर सड़क सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है l भाजपा नेता सुमित चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सराईकला उपायुक्त के द्वारा जीआरडीसीएल कंपनी को सड़क के गड्ढो को भरने, मुख्य सड़कों के लाइटों को ठीक करने का आदेश दिया था l साथ ही साथ स्वयं सुमित चौधरी भी लगातार जीआरडीसीएल कंपनी के द्वारा ही मेंटेन करने वाले मुख्य सड़कों के किनारे की नालियों के सफाई का भी बार-बार आग्रह कंपनी और प्रशासन से करते आ रहे हैं l 



पिछले दिनों जीआरडीसीएल कंपनी के द्वारा खानापूर्ति करते हुए बिरसा चौक की हाई मास्ट लाइट को ठीक किया गया, किंतु कोर्ट मोड़ के लाइट को वैसे ही अधूरा छोड़ गया है l सड़कों में मुख्य मार्ग में स्पीड ब्रेकर के नाम से अपने उपकरण लगाए थे, अधिकतर जगह राज बैंड पेट्रोल पंप के सामने और डीसी ऑफिस के पास यह उपकरण टूट गए हैं, उखड़ गए हैं l उपकरण पर लगे नट बोल्ट से वाहन क्षतिग्रस्त और पंचर हो रहे हैं l जिससे दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ते जा रही है l इसकी शिकायत करते हुए भाजपा नेता जिला परिवहन पदाधिकारी से मुलाकात किया l जिला परिवहन पदाधिकारी ने तत्काल जेआरडीसीएल कंपनी के पदाधिकारी को तत्काल में स्पीड ब्रेकर को दुरुस्त करने और सड़क पर निकले हुए नट बोल्ट को ठीक करने का आदेश दिया है l सुमित चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन और जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए तत्परता से राहगीरों के बीच कार्य किया जा रहा है l किंतु जेआरडीसीएल कंपनी के मनमानी रवैया से राहगीरों और मुसाफिरों के बीच जान माल के खतरे की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है l इन दिनों सरायकेला शहर में लगातार बड़े भारी वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है l आसपास के क्षेत्र में बड़े-बड़े फैक्ट्रियां खुल रही है l इससे आने वाले कुछ ही दिनों के बाद स्थिति और भी जानलेवा और भयानक हो जाएगी l इसके लिए सरायकेला शहर से बाहर होते हुए एक बाईपास सड़क निर्माण की भी मांग भाजपा नेता सुमित चौधरी के द्वारा किया गया l






Breaking