Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 7 जुलाई 2025

झारखंड में आसमानी बिजली का कहर, 5 की मौत, कई जिलों में 10 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

 

मौसम अपडेट। रांची समेत झारखंड के करीब एक दर्जन जिलों में बारिश जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्यभर में औसत 13.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं शनिवार और रविवार को विभिन्न जिलों में वज्रपात से एक बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हैं। रांची समेत झारखंड के 12 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान कहीं कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में वज्रपात होने की चेतावनी भी जारी की गई है।

मंगलवार से बारिश की रफ्तार में दो दिन के लिए कमी आएगी लेकिन इसके बाद फिर मानसून जोर पकड़ेगा। मौसम विज्ञानियों की मानें तो राज्य के उपर बना सिस्टम अब कमजोर हो गया है। आठ जून से मौसम साफ रह सकती है। लेकिन दस जुलाई से मानसून फिर सक्रिय होगा और रांची समेत पूरे राज्य में बारिश होगी। मानवाधिकार मीडिया कांके बुढ़मू। मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को राज्य के गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रांची, सरायकेला, पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम और बोकारो जिला में भारी बारिश हो सकती है।








बदहाली के कगार पर है सोनपुर का सुप्रसिद्ध लिंगोदभूत उमा महेश्वर मंदिर, जीर्ण शीर्ण हो चुके मंदिर पर उग आये हैं पेड़-पौधे, कोई सुध लेने वाला नहीं

 

पटना (बिहार): एक ओर जहां श्रावणी मेला को लेकर शिव मंदिरों को सजाया व संवारा जा रहा है, वहीं सारण जिला के हद में बाबा हरिहरनाथ की नगरी हरिहरक्षेत्र सोनपुर का सुप्रसिद्ध लिंगोदभूत उमा महेश्वर मंदिर गुमनामी का दंश झेल रहा है। मंदिर जीर्ण-शीर्ण और ध्वस्त होने के कगार पर है। पेड़ -पौधे और उगे हुए झार - झंखार ने मंदिर की रौनक पुरी तरह से छीन ली है।

ज्ञात हो कि सोनपुर गांव के दक्षिणी किनारे हरिहरनाथ- पहलेजा निचली मुख्य कांवरिया पथ से सटे इस मंदिर के गुंबद वाले भाग के मुख्य चार दिशाओं में भगवान श्रीकृष्ण, विघ्नहर्ता श्रीगणेश, महावीर हनुमान एवं एक नाथ पंथी योगी की तस्वीर उत्कीर्ण है। ऐसी मान्यता है कि चार दिशाओं में स्थापित इन चार दिक्पालों ने सदियों से हरिहरक्षेत्र वासियों की सुरक्षा की कमान संभाल रखी है।

यहां की निचली सड़क से सटे उत्तर सड़क और मंदिर के भू-भाग़ पर अतिक्रमण से इस सड़क से गुजरनेवाले यात्रियों के लिए इस मंदिर में स्थापित उमा महेश्वर का दर्शन दुर्लभ हो गया है। इस मंदिर परिसर में कई लघु मंदिर है। कुछ क्षतिग्रस्त हो चुके हैं तो कुछ समाधि मंदिरों में स्थापित शिव लिंगों की दशकों पहले चोरी की जा चुकी है। मुख्य मंदिर में स्थापित शिव लिंगोदभुत मूर्ति को भी डेढ़ दशक पूर्व चोरी करने का प्रयास किया गया था। इसमें सफल नहीं होने पर मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया था। इसे बाला नाथ समूह के मंदिरों में एक प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। जहां सिद्ध संतों की समाधियां मौजूद हैं, जिन पर शिव लिंग स्थापित है।

इस पुराने मंदिर के रख-रखाव के प्रति न ग्रामवासी संवेदनशील है न बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद और न बिहार पर्यटन। इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि यह सिद्ध योगियों और शिव शक्ति के आराधकों का पवित्र स्थल है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि शिव लिंग में ही देवी की मुखाकृति उद्भूत (लिंगोदभूत) है। मंदिर के गर्भ गृह में दीवारों पर लगभग मिट चुकी कलाकृतियां मद्धिम ही सही इसके अतीत की खूबसूरती का अहसास करा रही है। देखरेख के अभाव में मंदिर के गर्भगृह के भीतरी दीवारों पर उत्कीर्ण नाग कन्याओं, मोर आदि की कलाकृतियां अब धुंधली पड़ गई है।जरूरत है ऐसे आस्था के धरोहरो को संवारने व् बचाकर रखने की। अब देखना है कि यहां के ग्रामीण या बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद और न बिहार पर्यटन इस दिशा में सक्रिय होते हैं या इसके अस्तित्व को लुप्त होने की बाट जोहेंगे (साभार)।








अचीवमेंट : काॅमेडियन कपिल शर्मा ने कनाडा में खोला आलीशान रेस्टोरेंट, 500 रुपये से कम नहीं कोई भी डिश!

 

नयी दिल्ली : कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने कनाडा में नया रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम 'कैप्स कैफे' है। इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। कैफे की थीम गुलाबी रंग है। गुलाबी कलर से ही इसकी सजावट की गई है।

यहां हम आपको बता दें कि मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसका तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इस शो के बीच ही एक्टर और कॉमेडियन एक और वजह से चर्चा में आ गए हैं। इसकी वजह है कि उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ हाल ही में कनाडा में अपना एक रेस्त्रां खोला है। इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कपिल शर्मा ने ब्रिटिश कोलंबिया में कैप्स कैफे लॉन्च किया है।

कपिल शर्मा के कैफे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें उनके रेस्त्रां की अंदर की झलक को देखा जा सकता है। कपिल के प्रशंसक उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं। कपिल की पत्नी गिन्नी ने हाल ही में गुलाबी टोन में सजाए गए एक खूबसूरत जगह की झलक शेयर की है, जिसने तुंरत लोगों का ध्यान खींचा। ये जगह लोगों की पसंदीदा बन गई और एक ने तो इस कैफे की खास चीजों को दिखाया। इसमें रेस्त्रां की गुलाबी थीम से लेकर साज-सज्जा के साथ ही रेट कार्ड तक की झलक दिखाई गई है।

व्लॉगर ने दिखाई अंदर की झलक

राहुल पुंज नाम के व्लॉगर ने कपिल शर्मा के कैफे ‘कैप्स कैफे’ के अंदर की झलक दिखाई है। कनाडा में स्थित इस कैफे के बारे में शख्स ने बताया भी। वो दिखाते हैं कि कैसे कैफे को गुलाबी थीम पर सजाया गया है। व्लॉगर कैफे में जाकर खाना ऑर्डर भी करते हैं और इस दौरान रेट कार्ड की झलक भी दिखाते हैं, जिसमें देखने के लिए मिलता है कि इसमें 500 रुपये से कोई डिश नहीं है। कपिल के कैफे में साज-सज्जा का काफी ख्याल रखा गया है। गुलाबी थीम के साथ ही रेस्त्रां के अंदर के हिस्सों का सफेद कलर के साथ कॉम्बिनेशन किया गया है, जो कि काफी अलग और यूनिक टच दे रहा है। इसे बाकी स्टार कैफे के जैसे ही महंगा बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि कैप्स कैफे की झलक कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ भी दिखा चुकी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें शेयर की थी, जिसके बाद कॉमेडियन के को-एक्टर्स किकू शारदा, बलराज स्याल और अन्य ने उन्हें नए बिजनेस की बधाई दी थी।








हजारीबाग के मोहर्रम जुलूस में दिखा आग का कहर, चीख-पुकार से दहला पूरा गांव, 15 लोग झुलसे, कई महिलाएं एवं बच्चों की हालत गंभीर

 

हजारीबाग : मोहर्रम जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें भयावह आग की चपेट में आने से लगभग 15 लोग जख्मी हुए हैं। पूरी घटना हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरांव- पौता गांव की है। बताया जाता है कि मोहर्रम का जुलूस गांव के तरफ से गुजर रही थी। इसी दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग जुलूस में शामिल थे। परंपरा के अनुसार मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर अपने कला का प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन कला का प्रदर्शन में आग्नेयास्त्र का प्रयोग किया जा रहा था और आग में डीजल डालने के दौरान आग ने विकराल रूप ले लिया और स्थिति अनियंत्रित हो गई। इस बड़ी दुर्घटना में लगभग 15 लोग चपेट में आ गए जिसमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं शामिल है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा- तफरी का माहौल देखने को मिला है। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग लाया। जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज करने के बाद गंभीर रूप से जख्मी हुए कुछ बच्चे एवं महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।

गौरतलब है कि मोहर्रम के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा आग्नेयास्त्र और खतरनाक प्रदर्शन पर सख्त रोक लगाई गई थी, बावजूद इसके नियमों की अवहेलना कर यह घटना हुई। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन के आदेशों की अनदेखी कर जोखिम भरा प्रदर्शन करने वालों पर क्या कार्रवाई होती है।








धुरंधर’ का फर्स्ट लुक जारी, रिलीज डेट भी आया सामने


रणवीर सिंह के जन्मदिन के खास मौके पर जिओ स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज ने 2025 की बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक जारी किया है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जो ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे प्रमुख कलाकार भी नजर आएंगे। ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

फिल्म का फर्स्ट लुक 2 मिनट 40 सेकंड का है, जिसमें रॉ, इंटेंस और हाई-ऑक्टेन एक्शन देखने को मिलेगा। इसमें सस्पेंस, दमदार डायलॉग्स और तगड़ा एक्शन शामिल है। इसका म्यूजिक शाश्वत ने दिया है, जिसमें सिंगर जैस्मिन सैंडलस हैं। खास बात यह है कि इसमें न्यू-एज आर्टिस्ट हनुमनकाइंड का भी कोलैब है, जो गाने को नया फ्लेवर देता है।

‘धुरंधर’ एक पावरफुल और दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिसे आदित्य धर ने लिखा, निर्देशित और प्रोड्यूस किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर्स में ज्योति देशपांडे और लोकेश धर भी शामिल हैं, जिन्होंने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को साकार करने में मदद की है।








रविवार, 6 जुलाई 2025

Nimaipara मे छापेमारी की गई l छापेमारी के क्रम में अवैध विदेशी शराब 9pm whisky 375 ml का 78 पेटी यथा कुल 702.00 लिटर बरामद

उपायुक्त महोदय सरायकेला के निर्देशानुसार अधीक्षक उत्पाद सरायकेला सौरभ तिवारी के parvechhan में प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में दिनांक 05.7.2025 के 8.15 में आदित्यपुर थानांतर्गत Nimaipara मे छापेमारी की गई l छापेमारी के क्रम में अवैध विदेशी शराब 9pm whisky 375 ml का 78 पेटी यथा कुल 702.00 लिटर बरामद कर विधिवत जब्त किया गया। घटनास्थल से दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर और इसमें अन्य लोगो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है l गिरफतार दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है l

उत्पाद टीम, 

Saraikela kharsawan

बहरागोड़ा:-जलजमाव और नुकीले पत्थर तीन राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए बने बाधा.........

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पौराणिक चित्रेश्वर शिव मंदिर तक जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति इन दिनों बेहद खराब है। सड़क पर जलजमाव और निकले हुए नुकीले पत्थरों के कारण न सिर्फ स्थानीय ग्रामीण बल्कि मंदिर जाने वाले श्रद्धालु भी बेहद परेशान हैं।यह सड़क पश्चिम बंगाल के मदनसोल चौक से चित्रेश्वर होते हुए पुनः पश्चिम बंगाल सीमा तक जाती है। आगामी 11 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हो रही है और 14 जुलाई को पहला सोमवारी पड़ रहा है।इस अवसर पर झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से बड़ी संख्या में शिव भक्त चित्रेश्वर मंदिर जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़क और जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के इस मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो गई है।ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने सड़क की मरम्मत के लिए कई बार संबंधित विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचित किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे श्रद्धालुओं के साथ ग्रामीणों में भी नाराजगी बढ़ रही है।ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि सावन से पहले सड़क की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि दूर-दराज़ से आने वाले शिव भक्तों और आम नागरिकों को सुविधा मिल सके।

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का निधन, शोक की लहर......


बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के कारण कटक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गया। वह गोपालपुर पंचायत के सारसाबेड़ा गांव के तपन नायक की एक मात्र सुपुत्री थीं। *निधन की खबर से शोक की लहर* तनुश्री नायक के निधन की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वह महज 18 वर्ष की थीं और अपने परिवार के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की आशा थीं। *परिजनों ने बताया कि तनुश्री छोटी थी तो वह कहीं गिर गई थी* परिजनों ने बताया कि जब तनुश्री छोटी थी तो वह कहीं गिर गई थी, जिससे उसके सिर में चोट लग गई थी। हालांकि, उस समय ईलाज करने से वह काफी हद तक ठीक हो गई थी। लेकिन बीते कुछ दिनों पहले वह फिर से बीमार हो गई और उसकी हालत बिगड़ गई। *ईलाज के दौरान निधन* परिजनों ने तनुश्री को पहले गोपिबल्लवपुर सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसे बारिपदा साईं नर्सिंग होम में ईलाज कराया गया, लेकिन वहां भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। अंत में उसे कटक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान शनिवार को उसका निधन हो गया। *अंतिम संस्कार* आज सुबह तनुश्री के पार्थिव शरीर को उसके निजी आवास लाया गया और गांव में ही उसकी पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि कर दी गई। तनुश्री के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है और सभी लोग उसे याद कर रहे हैं। *शोक संवेदनाएं* तनुश्री के निधन पर माल समाज के चिन्मय नायक, रॉबिन नायक, तुषार कांति नायक, बासुदेव नायक, परमेश्वर नायक, मिहिर नायक आदि ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं और उसके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें।

बहरागोड़ा:-अवैध बालू परिवहन पर पुलिस की छापेमारी...........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू ले जा रहे दस चक्का हाईवा को पुलिस ने बीती रात जब्त कर लिया. वाहन के चालक मृत्युंजय कर्मकार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके विरुद्ध बहरागोड़ा थाना में कांड संख्या 48/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने संकेत दिया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध बालू भंडारण और परिवहन करने वालों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में स्नातक की छात्राओं के इंटर्नशिप कार्यक्रम का प्रारंभ

 

आज दिनांक 5/07/25 को मानविकी, समाजविज्ञान एवं विज्ञान संकायों के विभिन्नविषयों के इर्न्टनशिप की औपचारिक शुरूआत की गई । बिष्टुपुर कैम्पस के ऑडियो विजवल हॉल में ' ग्राम और संस्कृति ' विषय पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ । मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ० सुधीर कुमार साहु ने इंटर्नशिप प्रोग्राम के संदर्भ में छात्राओं को जानकारी दिया । संस्कृत, बंगला, ओड़िया, उर्दू एवं दर्शनशास्त्र की छात्राएँ उपर्युक्त विषय पर इंटर्नशिप करेंगी । इस अवसर पर डॉ रिजवाना परवीन, श्रीमती अमृता कुमारी, डॉ० जया घोष एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।

       गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं ने मणिपाल टाटा मेडिकल कालेज ( MTMC ) द्वारा संचालित अर्बन ट्रेनिंग सेन्टर में अपने दो माह की इंटर्नशिप कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की ।ओरिएंटेशन सत्र में डॉ स्वाति शिखा ने .पावर पॉइंट की प्रस्तुति द्वारा इंटर्नशिप की आगामी गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा साथ ही साथ डॉ रोहित ने सामुदायिक पोषण से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी ।छात्राएं अपना इंटर्नशिप डॉ अभिषेक एसोसिएट प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन के निर्देशन में पूर्ण करेंगी ।इंटर्नशिप के दौरान प्रत्येक 2 सप्ताह के अंतराल पर छात्राएं अपनी गतिविधियों और अनुभव पर आधारित एक रिपोर्ट तैयार करके जमा करेंगी ।इस अवसर पर डॉ रमा सुब्रमण्यन, डॉ पुष्प लता, संचिता एवं अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

      बीकॉम की छात्राओं के लिए मार्केट रिर्सच प्रोग्राम पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया गया ।

बॉटनी एवं जूलोजी विभाग की स्नातक की छात्राओं ने टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में दो माह केइंटर्नशिप की शुरुआत की । इस दौरान जूलॉजिकल पार्क के उपनिदेशक डॉ नईम अख्तर ने छात्राओं के साथ बातचीत की और उन्हें इंटर्नशिप के बारे में विस्तृत जानकारी दिया । इस अवसर पर डॉ सलोमी कुजूर, श्रीमती अनीता शुक्ला भी उपस्थित थीं। 

बिष्टुपुर कैम्पस के इन्डोर स्टेडियम में अंग्रेजी, हिन्दी, भूगोल, साइकोलॉजी, कामर्स, अर्थशास्त्र, इतिहास एवं संगीत विषयों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में अंग्रेजी के लिए विषय है'' प्रोफेशनल इंग्लिश राहटिंग विथ एप्लीकेशन / मॉर्डन लिंग्विस्टिक्स एप्लीकेशन' हिन्दी का विषय' वास्तविक समय की स्थितियों में राष्ट्रभाषा का उपयोग' भूगोल का विषय है ' अर्थ , डेटा एण्ड डायरेक्शन' है। साइकोलॉजी का विषय 'अंडरस्टैंडिंग माइंड्स :ए प्रैक्टिकल इंटर्नशिप इन चाइल्ड एंड क्लीनिकल साइकोलॉजी' कॉमर्स के लिए विषय दिया गया है',कॉमर्स इन प्रैक्टिस:ए हैंड्स ऑन इंडस्ट्री इंटर्नशिप' । अर्थशास्त्र के इंटर्नशिप का विषय है 'अप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड डाटा टूल्स फॉर द रियल वर्ल्ड' ।इतिहास का विषय है 'हिस्ट्री इन प्रैक्टिस : कल्चर, क्राफ्ट एंड करैक्टर' एवं संगीत का विषय 'म्यूजिक इंडस्ट्री एंड स्किल्स : राइटिंग प्रोडक्शन एंड परफॉर्मेंस' । इस अवसर पर डॉ किश्वर आरा, डॉ दीपा शरण, डॉ कामिनी कुमारी, डॉ ग्लोरिया पूर्ति, डॉ सनातन दीप, डॉ रत्ना मित्रा, डा मनीषा टाइटस , डॉ पुष्पा  कुमारी, अन्य शिक्षिकाएँ एवं छात्राएँ उपस्थित थे। उपर्युक्त इंटर्नशिप से जुड़ी छात्राएँ भी उपस्थित थीं।