Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 10 सितंबर 2025

GEN-Z के सामने झुकी नेपाल की ओली सरकार, सोशल मीडिया से वापस लिया बैन, हिंसक प्रदर्शनों में 20 की मौत और 300 घायल

 

काठमांडू: नेपाल की केपी शर्मा ओली सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हटा लिया है। यह फैसला सोमवार को देश भर में युवाओं के नेतृत्व में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के लिए बाद लिया गया। GEN-Z प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ हिंसक झड़पें हुई थीं, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा घायल हुए हैं। नेपाल के संचार, सूचना एवं प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने देर रात घोषणा की कि सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगान का फैसला वापस ले लिया गया है। एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री ने कहा, सरकार ने GEN-Z की मांग को रखते हुए सोशल मीडिया को खोलने का फैसला पहले ही कर लिया है।

हालांकि, मंत्री ने कहा कि सरकार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद करने को लेकर पहले लिए गए फैसले पर कोई पछतावा नहीं है। गुरुंग ने कहा, ‘इस मुद्दे को बहाने के तौर पर इस्तेमाल करके विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे, इसलिए सोशल मीडिया साइटों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है।’ गुरुंग ने जेन-जी प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन वापस लेने की अपील की।

हिंसा की जांच के लिए कमेटी

इसके साथ ही कैबिनेट ने हिंसा की जांच के लिए एक जांच समिति का भी गठन किया है। कमेटी को 15 दिनों में रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। पिछले हफ्ते ओली सरकार ने फेसबुक, वॉट्सएप और यूट्यूब समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सरकार के साथ सूचीबद्ध कराने में असफल रहने के बाद प्रतिबंधित कर दिया था, जिसके बाद नेपाल की राजधानी की सड़कों पर युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। प्रदर्शनों का नेतृत्व युवाओं ने किया, जिनकी उम्र 13 से 28 साल के बीच है।

सरकार ने दावा किया था कि फर्जी खबरों और अभद्र भाषा पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबंध जरूरी था और कंपनियों पर पंजीकरण न कराने का आरोप लगाया था। मानवाधिकार समूहों ने इस कदम को सेंसरशिप का हथियार बताया था और इसकी आलोचना की थी। वहीं, आंदोलनकारियों का कहना है कि देश भर में फैले विरोध प्रदर्शन केवल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध के खिलाफ नहीं थे, बल्कि भ्रष्टाचार और खराब आर्थिक अवसरों को लेकर भी युवाओं का प्रतिरूप था।






नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में "पत्रकारिता 2025: युवा पत्रकारों के लिए चुनौतियाँ, उनकी ज़िम्मेदारियाँ और अवसर " विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने 9 सितंबर, 2025 को विश्वविद्यालय सभागार में "पत्रकारिता 2025: युवा पत्रकारों के लिए चुनौतियाँ, उनकी ज़िम्मेदारियाँ और अवसर " विषय पर एक ज्ञानवर्धक संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता के तेज़ी से विकसित होते परिदृश्य और डिजिटल युग में उभरते पत्रकारों के कंधों पर बढ़ती ज़िम्मेदारियों पर सवांद करने के लिए विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों और मीडियाकर्मियों को एक साथ लाना और उन्हें एक मंच प्रदान करना था।

सेमिनार का उद्घाटन कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने अन्य आमंत्रित गणमान्य अतिथियों के साथ सामुहिक रूप से द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। अपने उद्बोधन वक्तव्य में कुलपति ने कहा *2025 में, सच्चाई पहले से कहीं ज़्यादा मायने रखती है। युवा पत्रकारों को निडर, नैतिक और अनुकूलनशील होना चाहिए। यह सेमिनार नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की सामाजिक रूप से ज़िम्मेदार और तकनीकी रूप से कुशल मीडिया पेशेवरों को तैयार करने की प्रतिबद्धता की दिशा में एक और कदम है।*


कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने कहा *विश्वविद्यालय का सम्पूर्ण ध्यान इस ओर है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अपने क्लासरूम शिक्षण के अतिरिक्त भी वर्किंग फील्ड के पेशेवर व्यक्तियों से भी सीखने का अवसर प्राप्त हो। मुझे उम्मीद है कि इस दिशा में आज के इस कार्यक्रम की उपयोगिता अत्यंत ही कारगर सिद्ध होगी। विद्यार्थियों के हित को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर करता रहेगा।


कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक जागरण के उप मुख्य संवाददाता सीएच वेंकटेश्वर राव, प्रभात खबर एजुकेशन बीट के सीनियर संवाददाता संदीप सावरन, हिंदुस्तान के प्रिंसिपल कोरेस्पोंडेंट भादो मांझी और द फ़ोटोन न्यूज के कंसल्टेंट एडिटर वीरेंद्र ओझा उपस्थित रहे।


अपने संबोधन वक्तव्य में मुख्य वक्ताओं ने एआई-जनित सामग्री से उत्पन्न चुनौतियों, समाचार मीडिया में जनविश्वास और स्वतंत्र डिजिटल पत्रकारिता के उदय पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की। अपने वक्तव्य में संदीप सावरन ने कहा *पत्रकारिता का भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि युवा पत्रकार कितने साहस के साथ तथ्यों को सामने रखते हैं और सूचना की शक्ति को कितनी ज़िम्मेदारी से संभालते हैं। पत्रकारिता दूसरे पेशों से इतर एक ऐसी विधा है जिसमें आपके कार्य का मूल्यांकन आपके सामाजिक दायित्वों के निर्वहन करने की क्षमता से होता है। जब एक पत्रकार करता है तो पूरे समाज की उम्मीदें उसके कार्यों से जुड़ जाती हैं।*


वीरेंद्र ओझा ने कहा *पत्रकारिता का पेशा केवल एक पेशा नहीं है। इसमें समाज का निर्माण करने की क्षमता है। जब सारी उम्मीदें धूमिल हो जाती हैं तो ऐसे में आमजन पत्रकारिता जगत की ओर विश्वास के साथ देखते हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकार अपने प्राण का जोखिम उठाते हुए भी अपने मूल कर्तव्यों का निर्वहन करता है। युद्ध के समाचार हों, आपदा क्षेत्र से रिपोर्टिंग करना हो या कोविड जैसी महामारी का सामना करते हुए ग्रांउड रिपोर्टिंग करनी हो आपको हमेशा पत्रकार अपने दायित्व निभाते हुए नजर आएंगे।*


वेंकटेश्वर राव ने कहा *पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई चुनौतियां हैं। पहली चुनौती तो अपने कार्य को उचित तरीके से समझना और खुद को संयमित रखना है। आपके पेशेवर जीवन के दौरान आपके सामने कई बार ऐसे प्रसंग आएंगे जहाँ आपको अपने पत्रकारिता कौशल का परिचय अत्यंत ही कुशलता के साथदेना पड़ेगा। पत्रकारिता में आर्थिक चुनौतियां भीहैं। समाज का एक अतिरिक्त दवाब भी इस क्षेत्र में विद्यमान है।*


भादो मांझी ने कहा *पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना भविष्य देखने वाले नयी पीढ़ी के विद्यार्थियों से मैं यह कहना चाहूंगा कि आपके लिए इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं उपस्थित हैं। परंपरागत मीडिया के इतर कार्पोरेट कम्युनिकेशन, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, मीडिया कंसलटेंट, ऐड ऐजेंसी के पेशेवरों के अतिरिक्त भी कई क्षेत्र हैं जहाँ आप सफल हो सकते हैं।* 


कार्यक्रम के दूसरे सत्र में निम्नलिखित विषयों पर पैनल चर्चाएँ और इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया-

तथ्य-जाँच और फर्जी खबरों से निपटना

न्यूज़रूम में एआई और स्वचालन की भूमिका

फ़ील्ड पत्रकारों का मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा

डिजिटल समाज में प्रेस की स्वतंत्रता और सेंसरशिप

विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तर सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लिया और आने वाले वर्षों में पत्रकारिता की अखंडता को बनाए रखने के लिए अपनी जागरूकता और उत्साह का प्रदर्शन किया।

सेमिनार का समापन विभागाध्यक्ष सहायक प्राध्यापिका दीपिका कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा की और उन्हें साहस और विवेक के साथ पेशे की ज़िम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस सेमिनार में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, अन्य विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकेल्टी मैंबर्स और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मंगलवार, 9 सितंबर 2025

मंत्री इरफान अंसारी को मिली धमकी के मामले में बोकारो में प्राथमिकी दर्ज

बोकारो: स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को एक माह के भीतर दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है. रविवार देर रात 12 बजे बोकारो परिसदन पहुंचते ही एक अनजान मोबाइल नंबर-700****247 से मंत्री को कॉल आया. डॉ अंसारी ने बताया कि कॉल उत्तर प्रदेश के वाराणसी से किया गया था. कॉल करनेवाले युवक ने मंत्री को अपशब्द कहते हुए जान से मारने की खुली धमकी दी. युवक ने कहा- ‘तुम बस इंतजार करो. तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे. उत्तर प्रदेश से निकल गये हैं. रास्ते में हैं.’ धमकी मिलने की जानकारी मंत्री के आप्त सचिव मो अजहरुद्दीन ने बोकारो एसपी हरविंदर सिंह व जामताड़ा एसपी को रात में ही दे दी. आप्त सचिव की शिकायत पर बोकारो स्टील सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि सिम कार्ड नैना सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है, जो नॉर्थ ईस्ट का है.

स्वास्थ्य मंत्री को एक माह के अंदर दूसरी बार मिली धमकी

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री को दोबारा धमकी मिलने की खबर से पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये. बोकारो परिसदन में सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में बीएस सिटी थाना सहित अन्य थानाें के कई एसआइ स्तर के अधिकारी व जवानों की तैनाती कर दी गयी. पुलिस कॉल करनेवाले व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है. बताते चलें कि इससे पूर्व भी मंत्री डॉ इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. हाल ही में गिरिडीह के एक युवक ने स्वास्थ्य मंत्री के अलावा नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को जान मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी को पटना से गिरफ्तार किया था.

मंत्री इरफान बोले : मैं डरने वाला नहीं

मंत्री डॉ इरफान अंसारी बोकारो परिसदन में ठहरे हैं. धमकी मामले में पूछे जाने पर डॉ अंसारी ने कहा कि इस तरह की लगातार मिलने वाली धमकियों से वह जरा भी डरने वाले नहीं हैं. किसी तरह की धमकी उन्हें जनता से दूर नहीं कर सकती है, ना ही उनकी आवाज दबा सकती है. वह जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध थे और रहेंगे. हर पल जनता के लिए जी रहे हैं. उन्होंने बताया कि कॉल करनेवाले ने कहा-‘जिस तरह वहां मुसलमानों का सफाया कर दिया, उसी तरह अब झारखंड की बारी है. तुम्हें भी मिटा देंगे.’ मंत्री ने कहा कि आज स्वास्थ्य विभाग में जो व्यापक सुधार दिख रहा है, वह उनके काम का नतीजा है. यह काम भाजपा वालों को पच नहीं रहा. लेकिन सच यही है कि वह काम करते आये हैं और करते रहेंगे. भाजपा और आरएसएस के लोग दिन-रात उनके पीछे पड़े रहते हैं, क्योंकि वह एक मुसलमान मंत्री हैं. ईमानदारी से जनहित में काम करते हैं.

जल्द होगा खुलासा : सिटी डीएसपी

इस संबंध में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि बीएस सिटी थाना में सोमवार अपराह्न मामला दर्ज कर लिया गया. जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा.





UP: एक साथ 28 IPS और कई ASP के तबादले

UP : यूपी राज्य सरकार ने सोमवार को पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। कुल 28 IPS अफसरों और कई ASP स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। यह बदलाव विभागीय कार्यकुशलता को दुरुस्त करने और नये प्रमोटेड अधिकारियों को जिम्मेदारी देने के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।

IPS अफसरों के तबादले

राजीव सबरवाल, ADG बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी, प्रोन्नत होकर DG प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण बने। पुलिस अकादमी का अतिरिक्त प्रभार भी उन्हीं के पास रहेगा।

ए. सतीश गणेश, ADG पीटीएस मुरादाबाद बने ADG यातायात एवं सड़क सुरक्षा निदेशालय।

के. सत्यनारायण, ADG यातायात → भेजे गये भ्रष्टाचार निवारण संगठन (उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया है)।

राजेश डी. मोदक राव, IG CID बनाये गये IG GRP।

सुभाष चंद्र दुबे, IG यातायात → तैनाती मिली महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में।

अनीस अहमद अंसारी, DIG पुलिस मुख्यालय → DIG पीएसी मुख्यालय बनाये गये।

देवरंजन वर्मा, DIG नियम एवं ग्रंथ → बने DIG स्थापना।

पीएसी और एसएसएफ में बदलाव

डॉ. मीनाक्षी कात्यायन, एसपी एलआईयू कानपुर नगर → सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी।

सर्वानंद सिंह यादव, सेनानायक 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर → बने एसपी एसएसएफ मुख्यालय।

डॉ. महेंद्र पाल सिंह, एसपी क्राइम पुलिस मुख्यालय → सेनानायक, 5वीं वाहिनी एसएसएफ सहारनपुर।

मनोज कुमार अवस्थी, एसपी कानून-व्यवस्था मुख्यालय → सेनानायक, 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर।

इंटेलिजेंस व एलआईयू में तैनाती

पंकज कुमार पांडेय, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी → बने एसपी, इंटेलिजेंस मुख्यालय।

शुभम पटेल, एसपी इंटेलिजेंस → भेजे गए तकनीकी सेवा शाखा।

अशोक कुमार, एसपी एलआईयू गोरखपुर → भेजे गए उप्र पावर कॉरपोरेशन।

चंद्रकांत मीना, प्रतीक्षारत → बने एसपी एलआईयू कानपुर नगर।

संजय राय, एएसपी प्रतापगढ़ → बने एसपी एलआईयू अयोध्या।

आनंद कुमार द्वितीय, पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद → बने एसपी एलआईयू बरेली।

संजय कुमार द्वितीय, एएसपी गोरखपुर → बनाए गए एसपी।

एएसपी स्तर पर अहम तबादले

रोहन झा, एएसपी डीजीपी मुख्यालय → भेजे गए साइबर क्राइम मुख्यालय।

निहारिका शर्मा, प्रभारी सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर → स्थायी सेनानायक बनीं।

संजय कुमार बाजपेई, एएसपी बिजनौर → बने सेनानायक, 43वीं वाहिनी पीएसी एटा।

अनिल कुमार प्रथम, प्रभारी प्रधानाचार्य पीटीएस गोरखपुर → बने प्रधानाचार्य।

बृजेश कुमार गौतम, एएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स → बने एसपी क्राइम मुख्यालय।

ओमप्रकाश सिंह प्रथम, एएसपी बस्ती → बने एसपी लॉजिस्टिक्स मुख्यालय।

ओमप्रकाश सिंह द्वितीय, एएसपी मिर्जापुर → बने एसपी कानून-व्यवस्था मुख्यालय।

अजीजुल हक, एएसपी सेंट्रल रिजर्व सीतापुर → बने एसपी मुख्यालय।

विनय कुमार सिंह, एएसपी बिजनौर → बने एसपी एटीएस स्पॉट टीम।

अशोक कुमार, उप सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ → बनाए गए एसपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड।





वाराणसी में गंगा का उफान, नमो घाट भी बाढ़ की चपेट में, प्रशासन अलर्ट

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में गंगा नदी ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाया है। लगातार हो रही पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं।

इसका सबसे ज्यादा असर वाराणसी में देखा जा रहा है, जहां गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु (70.26 मीटर) को पार कर चुका है और खतरे के निशान (71.26 मीटर) के करीब पहुंच गया है।

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, मंगलवार सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 70.98 मीटर दर्ज किया गया, जो प्रतिघंटे लगभग 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में यह और ऊपर चढ़ सकता है।

शहर के कुल 85 घाटों में से अधिकांश पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। अस्सी घाट से लेकर दशाश्वमेध, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट तक सभी पर गंगा का पानी है। घाटों के बीच का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है, जिससे एक घाट से दूसरे पर जाना असंभव हो गया है।

घाट पर 'नमस्कार' आकृति वाली विशाल प्रतिमा भी डूब चुकी है। घाट का प्लेटफॉर्म, सीढ़ियां और आसपास के क्षेत्र सब पानी में समा गए हैं। नमो घाट पर नीचे जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। यहां सेल्फी पॉइंट और अन्य सुविधाएं बंद हैं।

बाढ़ का असर केवल घाटों तक सीमित नहीं है। गंगा के बढ़ते जलस्तर से वरूणा नदी में भी पलट प्रवाह हो गया है, जिसके कारण शहर के निचले इलाकों नगवा, संगमपुरी कॉलोनी और बस्ती में पानी घुस आया है। करीब 24 मोहल्ले और 44 गांव प्रभावित हो चुके हैं। हजारों लोग अपने घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं।

मारुति डिजायर पर बड़ी राहत: GST घटते ही 22 सितंबर से होगी 86,800 रुपये तक की बचत!

जीएसटी 2.0 रिफॉर्म लागू होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। नई कर व्यवस्था के तहत छोटी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर लगने वाला टैक्स घटाकर 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। इसी क्रम में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान मारुति डिजायर (Maruti Dzire) भी अब और किफायती हो जाएगी।

22 सितंबर से घटेंगी कीमतें:नए टैक्स स्ट्रक्चर के चलते मारुति डिजायर की कीमतें 22 सितंबर 2025 से कम हो जाएंगी। अनुमान है कि इसके अलग-अलग वैरिएंट पर 60,000 रुपये से लेकर 86,800 रुपये तक की बचत हो सकती है। सबसे ज्यादा फायदा ZXI Plus ऑटोमैटिक पेट्रोल वैरिएंट खरीदने वालों को मिलेगा, जिसकी कीमत करीब 86,800 रुपये घट जाएगी।





शिक्षक दिवस में शामिल हुए माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई साथ विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव।

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उच्च विद्यालय पुरुनिया में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई जी शामिल होकर पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। 


इस अवसर पर माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे शिक्षक न केवल राष्ट्र के वर्तमान को बेहतर बनाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं, बल्कि भविष्य की पीढ़ी को भी दिशा प्रदान कर रहे हैं, देश के विकास में हमारे शिक्षकों का योगदान किसी भी अन्य सेवा से कम नहीं है. हमारे शिक्षकों द्वारा समर्पण भाव से की जा रही सेवा हेतु समस्त शिक्षकगणों का सहृदय आभार|

इस अवसर पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव,विद्यालय के शिक्षक - शिक्षिकाएं,एवं छात्र - छात्राओं सहित ग्रामीण उपस्थित थे।





बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में अवैध गिट्टी लदे हाईवा जब्त कार्रवाई जारी......

बहरागोड़ा:-देबाशीष नायक{BAPI}

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में खनन विभाग के साथ पुलिस ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गिट्टी लदे एक हाईवा ट्रक को जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने खनन निरीक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर इस अभियान को अंजाम दिया। यह कार्रवाई बहरागोड़ा-मुख्य सड़क पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पास रोककर जब उसकी जांच की गई। वाहन को रोककर जब उसकी जांच की गई तो पाया गया कि उसमें अवैध रूप से गिट्टी लदी हुई थी। जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं था। इस काबी के दौरान अवैध खनन करने वाले माफिया में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा।

खरसावां अर्जुना स्टेडियम में आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान

खेलो झारखंड प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण मैं उपस्थित हुए मुख्य अतिथि खरसावां के विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव, खरसावां अर्जुना स्टेडियम में झारखंड सरकार सह जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता का  उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि खरसावां अनूप सिंह देव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 

खेलो झारखंड प्रतियोगिता के समापन पर विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट एवं मैडल से पुरस्कृत किया। मौके पर खरसावां के विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने कहा कि झारखंड सरकार खिलाड़ियों के प्रति सम्मान के साथ-साथ खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका राष्ट्रीय स्तर में दे रही है जिसका लाभ खिलाड़ियों को मिल रही है। श्री सिंह देव ने कहा कि पूर्व में भी बहुत सारे ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी है जिन्होंने झारखंड प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर में किया है। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि खेल के माध्यम से शरीर स्वस्थ रहता है बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा एवं खेल इंसान का पहली प्राथमिकता है। 

इस तीन दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस 200 मीटर रेस, फुटबॉल प्रतियोगिता बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेलकूद प्रतियोगिता ,बॉलीबॉल, जैसे खेल का आयोजन किया गया है। अंडर 16, 17, 18, खिलाड़ियों को अपना प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रही है। खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता में  उपस्थित विधायक प्रतिनिधि खरसावां अनूप सिंह देव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी खरसावां, प्रखंड शिक्षा खरसावां के सभी पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालय से आए प्रधान अध्यापक शिक्षक गण, खेलो झारखंड प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे*।

बहरागोड़ा:विधायक समीर मोहंती की पहल पर मिले 'स्वर्गयान' से अंतिम यात्रा हुई आसान.................

बहरागोड़ा संवाददाता 

 बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए अंतिम यात्रा अब पहले की तुलना में कहीं अधिक सहज और सम्मानजनक हो गई है. विधायक समीर कुमार मोहंती की विशेष पहल से यह संभव हो पाया है.विधायक द्वारा वर्ष 2021 में बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिया गया 'स्वर्गयान' (शव वाहन) आज भी लोगों को सेवा दे रहा है. इस 'स्वर्गयान' से अब तक सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को मदद मिल चुकी है.गरीबों के लिए स्वर्गयान निशुल्क या न्यूनतम खर्च पर उपलब्ध इस पहल से न केवल अंतिम यात्रा आसान हुई है, बल्कि मृतकों को सम्मान के साथ विदा करना भी संभव हो पाया है. पहले लोगों को शवों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.कई बार शवों को उचित सम्मान भी नहीं मिल पाता था. लेकिन अब इस ‘स्वर्गयान’ की मदद से अंतिम यात्रा न केवल आसान हुई है, बल्कि गौरवपूर्ण और गरिमामय भी बनी है. यह सेवा गरीबों के लिए निशुल्क या न्यूनतम खर्च में उपलब्ध है.निजी खर्च पर करते हैं वाहन का रख-रखाव खास बात यह है कि विधायक समीर मोहंती निजी खर्च पर इस वाहन का रख-रखाव करते हैं. जरूरत पड़ने पर वे ईंधन और ड्राइवर का खर्च भी खुद ही देते हैं. स्थानीय लोग विधायक के इस नेक कार्य की काफी सराहना कर रहे हैं और उनका आभार प्रकट कर रहे हैं.यह प्रयास न केवल सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि इससे क्षेत्र में सामाजिक गरिमा और सहानुभूति की भावना को भी बढ़ावा मिला है.

Breaking