Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

संपादक सोहन कुमार विश्वकर्मा की पुत्री के रिंग शिरोमणि समारोह धूम-धाम से संपन्न

 बियाडा के पूर्व अध्यक्ष समाज सेवी विजय झा समारोह में हुये शामिल

धनबाद : कतरास. न्यूज़ टुडे धनबाद के संपादक सोहन कुमार विश्वकर्मा की पुत्री रिया कुमारी का रिंग शिरोमणि समारोह पटना निवासी रामजी शर्मा के पुत्र सिविल इंजीनियर उज्जवल कुमार के साथ गयाजी स्थिति आकाश वाटिका में धूम-धाम के साथ संपन्न हुआ. रिंगशिरोमणि कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व बियाडा अध्यक्ष सह समाजसेवी विजय कुमार झा, प्रेस क्लब कतरास के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, महासचिव विनय वर्मा, सह सचिव दीपक गुप्ता, प्रवक्ता जितेंद्र पासवान, मान सिंह मुकेश गुप्ता,एबीएस फास्ट फूड के संचालक सतीश कुमार,जॉनी लाला, मुकेश गुप्ता आदि उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया





डीसी नीतीश कुमार सिंह ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण; खामियों पर बिफरे; आवश्यक सुधार के दिए निर्देश।

सरायकेला। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने सरायकेला सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। दोपहर बाद सदर अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने आईसीयू सहित सभी वार्डो का और विभागों का बारी-बारी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई मेंटेन करने को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए।


इसके साथ ही सदर अस्पताल परिसर का अवलोकन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि जरूरतमंद विशेष कर गरीब वर्ग को नि:शुल्क एवं सुविधाजनक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना सरकार एवं जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी रोस्टर का अवलोकन करते हुए सभी चिकित्सकों को समर्पित भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ सरयू प्रसाद सिंह, एसीएमओ डॉ जुझार माझी सहित अन्य चिकित्सा एवं कर्मी मौजूद रहे।






बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में शरद पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा:धूमधाम से हुई मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-शरद पूर्णिमा को कोजागरी पूर्णिमा कहा जाता है. इस दिन मां लक्खी अपने भक्तों पर बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं. सोमवार की शाम से रात तक बहरागोड़ा के गाम्हारिया गा पर मा लक्खी की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की गयी.पूजा के दूसरे दिन यानी कि मंगलवार को गाम्हारिया में महाभोग का वितरण किया गया. इस अवसर पर रात को लोगों की मनोरंजन के लिए मनोरमा आयोजन किया जाएगा.इस अवसर पर मंदिरों और घरों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया. मान्यता के अनुसार, कोजागरी पूर्णिमा के दिन मां लक्खी का अवतरण हुआ था. पुजारी संजीव रोत ने बताया कि जो कोई कोजागरी लक्खी पूजा के दिन मां लक्खी को खीर का भोग लगाता है, उसे कभी आर्थिक संकटों का सामना नहीं करना पड़ता है.मां लक्खी उसकी हर मनोकामना पूरी करती हैं. पूजा को सफल बनाने के लिए सौमित्र ओझा, आदित्य प्रधान,वापी प्रधान, गौरा प्रधान, विश्वजीत प्रधान, कौशिक प्रधान, आदित्य पात्र, शिबू कुईला, बापी अग्रवाल,मनसा प्रधान, देवाशीष मुंडा,पापन प्रधान, शिवम साहू, राजू राणा,देवीदत्त साहब, आदि लोग जुटे हुए हैं.

सरायकेला में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई — 90 लीटर अवैध शराब जब्त, 500 किलो जावा महुआ नष्ट

उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई — आर.आई.टी. थाना क्षेत्र के भुआ एवं पार्वतीपुर नदी किनारे अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी; 90 लीटर महुआ शराब जब्त, 500 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट; FIR दर्ज


उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार तथा अधीक्षक, उत्पाद श्री सौरभ तिवारी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 07 अक्टूबर, 2025 को उत्पाद विभाग की टीम द्वारा आर.आई.टी. थाना क्षेत्र के भुआ जंगल स्थित नदी किनारे एवं पार्वतीपुर नदी तटवर्ती क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और भंडारण की सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 90.00 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद कर विधिवत्त रूप से जब्त किया गया तथा 500.00 किलोग्राम जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट किया गया। अड्डा संचालक मौके से फरार रहे; उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही व गिरफ्तारियों हेतु तलाषी जारी है।


अधीक्षक, उत्पाद श्री सौरभ तिवारी ने बताया कि जिले में अवैध शराब निर्माण, भंडारण एवं बिक्री की गतिविधियों पर सघन निगरानी एवं आकस्मिक छापेमारी जारी रहेगी। जिला प्रशासन इन कुकृत्यों के विरुद्ध शून्य सहिष्णुता की नीति पर दृढ़ है और दोषियों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब निर्माण या बिक्री की किसी भी सूचना को तत्काल अपने नजदीकी थाना अथवा जिला नियंत्रण कक्ष को प्रदान करें, जिससे त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जा सके।






सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री राज बागची का स्वागत सह सम्मान समारोह

सरायकेला-खरसावां : आज दिनांक 07/10/2025 को सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का स्वागत समारोह परिसदन स्थित सभागार में किया गया,जिसमें संगठन की आगे की क्रिया कलाप एवं AICC द्वारा संचालित कार्यक्रम # वोट चोर गद्दी छोड़ को बृहत रूप रेखा से जिले में चलाने हेतु रणनीति तैयार किया गया एवं सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि इस कार्यक्रम को बूथ स्तर तक संचालित करना सुनिश्चित करेंगे एवं आगामी दिनों में उनका प्रखंड क्षेत्रों भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन भी बहुत जल्द किया जायेगा I 

मौके पर सह पर्यवेक्षक एल बी सिंह,वरिष्ठ कांग्रेसी जगबंधु ,,प्रखंड अध्यक्ष सह संसद प्रतिनिधि कोंदो कुम्हार,संसद प्रतिनिधि सूरज महतो,संसद प्रतिनिधि राहुल मुदी,संसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा,नगर अध्यक्ष आदित्यपुर राहुल यादव,सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष सचिन हेम्ब्रम, कुचाई प्रखंड अध्यक्ष फागु मुंडा, होपना हेम्ब्रम,शंकर लोवादा,कृष्ण टुडू,श्याम मुखी आदि कांग्रेसी उपस्थित थे I








बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में फुटबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक फाइनल................

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया पंचायत स्थित जामजुरकी फुटबॉल मैदान में मंगलवार को दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ। टूर्नामेंट के फाइनल में चाकुलिया FC और धानघोरी FC आमने-सामने हुए। रोमांचक मुकाबले में चाकुलिया FC ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और खिताब अपने नाम किया।फाइनल मैच का उद्घाटन जामजुरकी के ग्राम प्रधान सुराई मुर्मू ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत किक मारकर की। जीत के बाद ग्राम प्रधान ने विजेता टीम चाकुलिया FC के कप्तान को 10,000 रुपये नकद पुरस्कार दिया। उपविजेता धानघोरी FC को 7,000 रुपये, जबकि तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रही टीमें राहुल ब्रदर्स और बुबुन बोनी फुटबॉल टीम को क्रमशः 3,500 रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में जगन्नाथ टुडू, भीम टुडू, सीलु मुर्मू, गौरांग बेरा, जितेन सीट, हेमंत सिंह, लक्ष्मण हेम्ब्रम, दीनानाथ महतो, गोपाल महतो, लिपेन महतो, राम माडी, रविचांद माडी, मिथुन कर, हिमांशु महातो और फागु हेम्ब्रम सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

बहरागोड़ा: जन आक्रोश महारैली की तैयारियां जोरों पर, परंपरागत वेशभूषा में माझी परगना सदस्य भी होंगे शामिल...........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा, चाकुलिया और धालभूमगढ़ प्रखंड क्षेत्र के माझी परगना महाल के पदाधिकारी और सदस्य 9 अक्टूबर को आदिवासी बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित जन आक्रोश महारैली में शामिल होंगे। यह निर्णय मंगलवार दोपहर को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की भूतिया पंचायत के चंद्रपुर गांव में कुंवर लाल माण्डी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।बैठक में उपस्थित परगना, घाट परगना, माझी बाबा, नायके, गोड़ेत और आतु मोढ़ होड़ ने तय किया कि वे सभी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में महारैली में हिस्सा लेंगे। इससे आदिवासी संस्कृति और गौरव का भी प्रदर्शन होगा।पूर्व प्रमुख शास्त्री हेंब्रम ने बताया कि महारैली में शामिल होने की तैयारियां पूरे क्षेत्र में जोर-शोर से चल रही हैं। बैठक में ग्राम प्रधान बाघराय किस्कू, दशरथ हांसदा,मिरधा टुडू,जादव टुडू, चंद्रमोहन बेसरा, गोमहा मुर्मू, विधान बेसरा, तरफ पारगाना सुसील मुर्मू, प्रेमचांद किस्कू, गरमा हेम्ब्रम, सुकलाल टुडू, दसमत हांसदा, खुदीराम मंडी समेत अनेकों लोग उपस्थित थे।

चाकुलिया प्रखंड के केंदाडागरी में फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच, विधायक समीर कुमार महंती ने किया उद्घाटन

चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत अंतर्गत केंदाडागरी गाँव में आज फुटबॉल खेल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस अवसर पर बहरागोड़ा प्रखंड के माननीय विधायक श्री समीर कुमार महंती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने विधिवत रूप से फाइनल मैच का उद्घाटन किया।


विधायक महंती ने ग्रामीण युवाओं के जोश, अनुशासन और खेल के प्रति लगन की सराहना करते हुए कहा कि “खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है, बल्कि यह युवाओं में टीम भावना, आत्मविश्वास और स्वस्थ जीवन की प्रेरणा देता है।”


उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन प्रदान करते हैं।


विधायक ने सभी खिलाड़ियों और आयोजकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “खिलाड़ी खेल भावना से प्रेरित होकर अपने क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन करें।”

दलमा चेकनाका में रजनी हाथी का 16वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

दलमा चेकनाका में रजनी हाथी का 16वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, इचागढ़ विधायक सविता महतो सहित कई गणमान्य हुए शामिल


सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत दलमा वन्यजीव अभयारण्य स्थित दलमा चेकनाका परिसर में सोमवार को रजनी हथनी का 16वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रजनी हथनी ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम स्थल को रंग-बिरंगे गुब्बारों और फूलों से सजाया गया था।



कार्यक्रम में इचागढ़ की विधायक सविता महतो, पूर्व मुखिया कब्लू महतो, समाजसेवी सुवा आलम अंसारी, दलमा रेंजर दिनेश चंद्र, वनकर्मी अचिंत राणा, सागर और सृष्टिधर महतो सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, वनकर्मी, बच्चे और पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।

विधायक सविता महतो ने रजनी हथनी को केले और गन्ने खिलाकर उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि रजनी दलमा की शान है, और ऐसे आयोजन से मनुष्य और वन्यजीवों के बीच सौहार्द बढ़ता है।

इस अवसर पर बच्चों ने "हैप्पी बर्थडे रजनी" के नारे लगाए और कार्यक्रम में शामिल होकर हाथियों के संरक्षण का संदेश दिया।

वन विभाग की ओर से रजनी के स्वास्थ्य, भोजन और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई।

समापन पर अतिथियों और वनकर्मियों ने रजनी के दीर्घायु जीवन की कामना की और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।






जमशेदपुर में भानू मांझी गैंग का शूटर मनीष सिंह लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को भानु मांझी गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उलियान टीओपी मैदान में भानू मांझी गिरोह का एक युवक पिस्टल और गोली के साथ घूम रहा है और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कदमा थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी दल ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी मनीष सिंह (20 वर्ष) कदमा के भाटिया बस्ती महादेव पथ का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी लोडेड सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और तीन जिंदा राउंड बरामद किए हैं।

पुलिस के मुताबिक, मनीष सिंह भानू मांझी गिरोह का सक्रिय सदस्य है और शहर में भानू मांझी के साथ मिलकर लोगों को हथियार के बल पर धमकाकर रंगदारी वसूलने का काम करता है। आरोपी के खिलाफ कदमा थाना में आर्म्स एक्ट की धारा 25 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले मैं पुलिस ने भानू मांझी को नामजद किया है। एसएसपी ने बताया कि भानू मांझी ने ही शूटर मनीष सिंह को पिस्टल दिया था। 

भानू मांझी गिरोह के सरगना भानु मांझी के खिलाफ जमशेदपुर जिले के कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।





Breaking