Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 3 नवंबर 2025

खरसावां पुलिस ने चलाई अवैध अफीम खेती के खिलाफ जागरूकता अभियान

सरायकेला खरसावां पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर खरसावा थाना अंतर्गत नन्दूडीह गांव में रविवार को अवैध अफीम और पीस्ता को खेती के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया।




इस अभियान का नेतृत्व खरसावा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने किया, अभियान के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को अवैध अफीम और पीस्ता को खेती नहीं करने की सलाह दी गई, साथ ही डायल 112 सेवा के बारे में जानकारी दी गई, और ग्रामीणों के बीच चॉकलेट वितरण किया गया पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती अपनाने के लिए भी प्रीत्साहित किया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाएं जा रहे इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों की अवैध गतिविधियों के प्रति जागरूक करना और उन्हें वैकल्पिक रोजगार के साधन अपनाने के लिए प्रेरित करना है, स्थानीय भाषा में ग्रामीणों को अफीम की अवैध खेती के दुष्प्रभाव और कानूनी परिणामों को जानकारी दी गई, अधिकारियों ने उन्हें वैकल्पिक खेती और पशुपालन की अपनाने को सलाह दी। ग्रामीणों ने भी पुलिस के इस जन जागरूकता अभियान को सराहना की। 










 

जमशेदपुर: केपीएस कदमा के यूथ कॉन्फ्रेंस में 750 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जमशेदपुर : केरला पब्लिक स्कूल कदमा में रविवार को लेट्स मेक अ डिफरेंस (एलएमएडी) यूथ कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। इसने आत्मचिंतन और रूपांतरण की 25वीं वर्षगांठ मनाई। विषय था विचलनों के युग में स्वयं से पुनः जुड़ना। एलएमएडी टीम और राष्ट्रीय संयोजक वायरल मजूमदार ने कार्यक्रम का संचालन किया। 


शहर के 17 विद्यालयों के 750 स्टूडेंट्स ने इसमें भाग लिया। सम्मेलन में सोशल मीडिया की भीड़ में खोए युवाओं को आत्म-खोज की दिशा में प्रेरित किया गया। शांत समय सत्र में स्टूडेंट्स ने स्वयं से प्रश्न किए कि मैं कौन हूं और जीवन से क्या चाहता हूं। निदेशक शरत चंद्रन ने कहा- वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है ताकि युवा आत्मचिंतनशील, दृढ़ और 21वीं सदी के योग्य बनें।









चांडिल: ग्रामीणों की सतर्कता से पाटा टोल प्लाजा के पास अवैध मवेशी तस्करी का भंडाफोड़

चांडिल थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे स्थित पाटा टोल प्लाजा के समीप बीते देर रात करीब 12 बजे ग्रामीणों की सतर्कता से अवैध मवेशी तस्करी का भंडाफोड़ हुआ। ग्रामीणों ने 12 मवेशियों से लदी एक पिकअप वैन को रोककर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, वैन चालक और एक अन्य व्यक्ति मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में सफल रहा ।




पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि उक्त मवेशियों को अवैध रूप से जमशेदपुर की ओर ले जाया जा रहा था। थाना प्रभारी डिल्सन बिरुआ ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जांच के दौरान यह भी पाया गया कि वाहन में लदे 12 मवेशियों में से तीन की मौत हो चुकी है, एक गंभीर रूप से बीमार है, जबकि आठ मवेशी सुरक्षित हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि। इस मार्ग से रात के अंधेरे में अक्सर मवेशियों की तस्करी की जाती है। वहीं, पुलिस और प्रशासन ने ऐसे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाने की घोषणा की है।













आदित्यपुर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव, भजन संध्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़

आदित्यपुर स्थित श्याम कुंज, श्री श्याम मेडिकल (शेरे पंजाब चौक) में बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बाबा श्याम के आशीर्वाद से आयोजित इस पावन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।


कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या में हुई बाबा की ज्योत प्रज्वलन के साथ हुवा। इसके बाद रभजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध गायक मनीष अग्रवाल एंड पार्टी अपनी भजनों की प्रस्तुति से भक्तिमय वातावरण तैयार की। छप्पन भोग अर्पित किया गया तथा प्रसाद वितरण रात्रि से शुरू हुवा।

आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन किया है कि समय पर पहुंचकर भजन संध्या एवं प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाtएं।





श्रेयस अय्यर को लेकर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर आखिरकार सिडनी के अस्पताल से डिस्चार्ज हो गये हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान उन्हें फील्डिंग करते वक्त पसलियों और पेट में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत ICU में भर्ती कराया गया था।

BCCI ने शनिवार को अपडेट देते हुये बताया कि अय्यर की हालत अब स्थिर और पहले से काफी बेहतर है। बोर्ड के मुताबिक, “ BCCI की मेडिकल टीम और सिडनी के डॉक्टर उनकी रिकवरी से खुश हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, लेकिन वो फिलहाल सिडनी में ही रहेंगे। जब डॉक्टर पूरी तरह फिट घोषित करेंगे, तब ही वो भारत लौटेंगे।” दरअसल, 25 अक्टूबर को मैच के दौरान कैच पकड़ते वक्त अय्यर की तिल्ली में चोट लग गई थी, जिससे आंतरिक रक्तस्राव (इंटरनल ब्लीडिंग) शुरू हो गई थी। डॉक्टरों ने तुरंत एक माइनर सर्जरी कर खून बहना रोका।

अय्यर ने खुद भी सोशल मीडिया पर अपनी सेहत को लेकर फैन्स को भरोसा दिया था “मैं हर दिन बेहतर महसूस कर रहा हूं। आप सबकी दुआएं मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं।” फिलहाल, अय्यर T20 सीरीज से बाहर हैं और अब देखना होगा कि वो दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे तक फिट हो पाते हैं या नहीं। टीम इंडिया उन्हें मैदान पर जल्द देखने की उम्मीद में ह

जमशेदपुर: 'तुलसी भवन में नगर के कवियों ने कविता पाठ किया'

सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक "काव्य कलश " आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के उपाध्यक्ष श्री राम नन्दन प्रसाद तथा संचालन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष कैलाशनाथ शर्मा 'गाजीपुरी' ने की । जबकि धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉo यमुना तिवारी व्यथित ने किया ।


दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना श्रीमती नीता सागर चौधरी ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने दिया । 

तत्पश्चात 'काव्य कलश' के मौके पर शहर के कुल 46 कलमकारों ने स्वरचित काव्य पाठ प्रस्तुत किया । 

काव्य पाठ करने वालों में डाॅ० उदय प्रताप हयात, शैलेन्द्र पाण्डेय शैल, शीतल प्रसाद दूबे, पुनम शर्मा स्नेहिल, यमुना तिवारी व्यथित, रीना सिन्हा 'सलोनी', शक्ति श्रीवास्तव, पुनम महानंद, मंजू कुमारी, जय प्रकाश पाण्डेय,भंजदेव देवेन्द्र कुमार 'व्यथित', माधवी उपाध्याय, निशांत सिंह, हृदयांश राज, संगीता मिश्रा, नीता सागर चौधरी, आलोक मंजरी, वसंत जमशेदपुरी, सूरज सिंह राजपूत, प्रतिभा प्रसाद कुमकुम, हरिकिशन चावला, विद्या शंकर विद्यार्थी, वीणा कुमारी, सविता सिंह मीरा,क्षमाश्री दुबे, शिवनन्दन सिंह, हरभजन सिंह रहबर, बलविन्दर सिंह, गुरुचरण महतो, ममता कर्ण 'मनस्वी' आरती श्रीवास्तव , रीति झा तथा रेखा सहाय प्रमुख रहे । जबकि साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा, डाॅo रागिनी भूषण, डाॅo संध्या सिन्हा, डाॅo अरुण कुमार शर्मा, रेखा सहाय, शकुंतला शर्मा, अरुणा झा, हरिहर राय चौहान , डाॅo रजनी रंजन , उषा झा तथा कैलाश शर्मा गाजीपुरी की उपस्थिति सराहनीय रही ।





रविवार, 2 नवंबर 2025

जमशेदपुर में गूंजे सुरों के सरताज कुमार सानू के गीत

जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में यूनाइटेड म्यूजिक ग्रुप द्वारा आयोजित कुमार सानू नाइट में सुरों का जादू बिखर गया। कार्यक्रम में कुमार सानू के लोकप्रिय गीतों को पुरुष एवं महिला गायकों ने अपनी आवाज़ में प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला-खरसावां के एसडीपीओ समीर सवैया एवं सरायकेला खरसन में पद स्थापित प्रशिक्षु डीएसपी उपस्थित रही। आयोजनकर्ता अनिल सुरीन ने बताया कि शहर के कई गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए और सुरों की इस संध्या का आनंद उठाया।पूरे आयोजन के दौरान दर्शक कुमार सानू के सदाबहार गीतों पर झूमते नजर आए।






बहरागोड़ा:-जगाधात्री पूजा के आड़ में जुए का खेल, कुम्हारडुबी गांव में हब्बा डब्बा का आयोजन......

 बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरसोल थाना अंतर्गत कुम्हारडुबी गांव में शनिवार को जगाधात्री पूजा के अवसर पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जुए का खेल खेले जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में एक निजी संचालक के द्वारा खुलेआम 'हब्बा डब्बा' नामक जुए के खेल का आयोजन किया गया।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गांव में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए निजी संचालक ने यह जुए का खेल शुरू कर दिया। इस खेल में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और बाहर से आए कुछ लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने पैसे लगाकर अपनी किस्मत आजमाई।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर जुए के ऐसे आयोजन कानूनन अपराध की श्रेणी में आते हैं। जुए के खेल से समाज में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और कई लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा बैठते हैं। साथ ही साथ विदेशी शराब जो कि बंगाल से लाकर झारखंड में बेच रहे हैं हालांकि झारखंड और बंगाल की कुछ मीटर के दायरे में बड़ार है। जिसे झारखंड की राजस्व हानि हो रहा है।
इस मामले पर पुलिस या स्थानीय प्रशासन मोन। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे अवैध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा में क्रिकेट का महाकुंभ, कल से शुरू होगा प्रीमियर लीग T-20....

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बहरागोड़ा प्रीमियर लीग (बीपीएल) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 का भव्य आयोजन कल से बीनापानी स्टेडियम में शुरू होगा। यह 10 दिवसीय महाकुंभ 2 नवंबर, रविवार से 11 नवंबर, मंगलवार तक चलेगा।कार्यक्रम का रोचक शेड्यूल उद्घाटन समारोह: 2 नवंबर, सुबह 8:30 बजे। पहला मैच: उद्घाटन के तुरंत बाद सुबह 9:00 बजे। मुकाबलों का सिलसिला: 2 से 10 नवंबर तक हर दिन दो-दो मैच। महामुकाबला (फाइनल): 11 नवंबर, मंगलवार। पुरस्कार वितरण: फाइनल मैच के बाद शानदार समारोह।बीपीएल 2025 स्थानीय क्रिकेटर्स के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी और खेल प्रेमी बीनापानी स्टेडियम में रोमांचक टी-20 मुकाबलों का आनंद ले सकेंगे।बीपीएल समिति के अध्यक्ष तरुण कुमार मिश्रा और सचिव वनविहारी साव ने सभी से अपील की है कि वे स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें और इस क्रिकेट महाकुंभ का हिस्सा बनें।यह आयोजन न केवल स्थानीय क्रिकेट को बढ़ावा देगा, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रतिभा दिखाने और पहचान बनाने का बड़ा अवसर भी साबित होगा।

बहरागोड़ा:- घर में घुसा जंगल से भटका कोबरा, घरवालों में मची अफरा-तफरी........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा: शनिवार को बहरागोड़ा के खण्डामौदा गांव में अचानक हड़कंप मच गया. जंगल से निकल कर एक विषैले कोबरा सांप गांव के निवासी शंकर बेहेरा के घर में देखे जाने से लोग बुरी तरह डर गए.सांप की तेज फुफकार सुन कर परिवार के लोग डर के मारे घर में भागने लगे। घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घर वालों ने तुरंत मामले की जानकारी पश्चिम बंगाल के जाने-माने स्नेक कैचर शंभु दास को दी।सूचना मिलते ही शंभु दास बिना देर किए घटनास्थल पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद, उन्होंने इस विषैले कोबरा को आख़िरकार पकड़ लिया और उसे अपने साथ पश्चिम बंगाल ले गए।स्नेक कैचर शंभु दास ने बताया कि रेस्क्यू किए गए इस कोबरा को जल्द ही उसके प्राकृतिक आवास यानी जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा। शंभु दस ने लोगों से इस तरह की घटना के प्रति सतर्क रहने की अपील भी की. उन्होंने कहा सांप के काटने की स्थिति में किसी भी तरह के झाड़-फूंक या अंधविश्वास के चक्कर में न पड़कर, अति शीघ्र निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज कराएं। शंभु दास के इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन से स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की साँस ली।

Breaking