गोवा : अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा में भगवान राम की 77 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी गोवा के गोकर्ण पुर्तगाली जीवोत्तम मठ में 77 फुट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. दरअसल गोकर्ण पुर्तगाली मठ के 550 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री मोदी कांस्य से बनी 77 फुट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. ये प्रतिमा गुजरात की नर्मदा नदी के किनारे बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तरह होगी.
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शुक्रवार, 28 नवंबर 2025
कर्नाटक में गन्ना मूल्य विवाद उग्र, किसानों ने आगजनी कर जताया विरोध
कर्नाटक के बागलकोट जिले में गन्ने की उचित कीमत को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों द्वारा गन्ने से लदे ट्रैक्टरों में आग लगा दी गई। किसान ₹3,500 प्रति टन की मांग कर रहे हैं, जबकि सरकार ₹3,300 प्रति टन का प्रस्ताव दे रही है। सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
हाजीपुर: रेल मुख्यालय हाजीपुर में “हरिवंश राय बच्चन” की मनाई गई जयंती
पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में आज “हरिवंश राय बच्चन” की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री विजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “हरिवंश राय बच्चन” हिंदी के वैसे साहित्यकार रहे हैं जिन्होंने हिंदी के प्रचार-प्रसार में अभूतपूर्व योगदान दिया है.
27 नवंबर, 1907 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बाबूपट्टी नामक गाँव में इनका जन्म हुआ था और इन्होंने ‘मधुशाला’, ‘बुद्ध और नाच घर’ आदि कई प्रसिद्ध काव्य संग्रहों को रचते हुए हिंदी साहित्य में एक नए वाद जिसे हम हालावाद के नाम से जानते हैं, उसे जन्म दिया. इनकी आत्मकथा “क्या भूलूँ क्या याद करूँ”, “नीड़ का निर्माण फिर”, “बसेरे से दूर” एवं “दशद्वार से सोपान तक” हिंदी साहित्य की अमूल्य धरोहर है. इन आत्मकथाओं में समकालीन साहित्य-संस्कृति के साथ सामाजिक, राजनैतिक संदर्भ हैं जिन्हें हमें जरूर पढ़ना चाहिये.
इस अवसर पर श्री लक्ष्मी प्रसाद सिंह, वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक एवं मनीष राज, सामान्य सहायक ने भी ओजपूर्ण ढंग से बच्चन जी के जीवन पर अपना पक्ष रखा. इस सफल एवं सार्थक संगोष्ठी का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री केशव त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
तराई क्षेत्र को बड़ी सौगात: गोरखपुर–पीलीभीत एक्सप्रेस का इज़्ज़तनगर तक विस्तार, संपर्क और विकास को मिलेगा बल
लंबे वक्त से चली आ रही जनता की मांग को पूरा करते हुए, गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का इज़्ज़तनगर (बरेली) तक विस्तार किया गया, अश्विनी वैष्णव और जितिन प्रसाद ने रेल भवन, नई दिल्ली से विस्तार का उद्घाटन किया
उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में संपर्क में होगा बदलाव, बाज़ार पहुँच में वृद्धि और सामाजिक-आर्थिक विकास में भी तेज़ी आएगी
लंबे वक्त से चली आ रही जनता की मांग को पूरा करते हुए, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के साथ, रेल भवन, नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस के इज्ज़तनगर (बरेली) तक विस्तार को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन पहले लखीमपुर और गोरखपुर के बीच चलती थी और कुछ महीने पहले ही इसकी सेवा पीलीभीत तक बढ़ाई गई थी। अब इसे बरेली तक बढ़ा दिया गया है। यह पहल उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में संपर्क को मजबूत करने और इसे विकास की मुख्यधारा से और अधिक प्रभावी ढंग से जोड़ने की दिशा में भारतीय रेलवे द्वारा उठाया गया एक बड़ा कदम.
इज्ज़तनगर (बरेली) तक सेवा के विस्तार की सेवा का इंतज़ार स्थानीय निवासियों को लंबे समय से था। अब इसके होने से इस क्षेत्र को दूरगामी लाभ होने की उम्मीद है। इससे कृषि और वन उत्पादों के लिए बेहतर बाज़ार पहुँच मुमकिन होगी, लोगों की आवागमन संबंधी ज़रूरतें पूरी होंगी और तराई क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में भी तेज़ी आएगी। बेहतर संपर्क के चलते पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे समग्र क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने 2014 से उत्तर प्रदेश में हुए रेलवे के अभूतपूर्व विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राज्य में 5,272 किलोमीटर नए ट्रैक बनाए गए हैं, जो स्विट्जरलैंड के पूरे रेल नेटवर्क से भी ज़्यादा है। इसके साथ ही राज्य ने अपने रेल मार्गों का 100% विद्युतीकरण भी हासिल कर लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस अवधि के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में 1,660 फ्लाईओवर और रोड अंडरब्रिज बनाए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि यात्रियों हेतु सुविधा बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर 154 लिफ्ट और 156 एस्केलेटर लगाए हैं और अब उत्तर प्रदेश के 771 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में 34 वंदे भारत एक्सप्रेस और 26 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, जिससे मुसाफिरों के लिए उच्च-गुणवत्ता वाले यात्रा विकल्पों में खासा सुधार हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में, लखनऊ-पीलीभीत गॉज परिवर्तन, पीलीभीत-शाहजहाँपुर गॉज परिवर्तन और बरेली-टनकपुर गॉज परिवर्तन सहित 48 लंबित परियोजनाएँ पूरी हो चुकी हैं, जिनमें से सभी कई वर्षों से प्रगति की प्रतीक्षा में थीं।
श्री वैष्णव ने राज्य में रेलवे निवेश में हुई अप्रत्याशित वृद्धि पर भी प्रकाश डाला। उत्तर प्रदेश के लिए बजट आवंटन, जो 2014 से पहले 1,109 करोड़ रुपए था, अब 18 गुना बढ़कर 19,858 करोड़ रुपए हो गया है। इसके अलावा, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 157 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसमें अकेले पश्चिमी और उत्तरी उत्तर प्रदेश के 48 स्टेशन शामिल हैं, जैसे मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बुलंदशहर, गढ़मुक्तेश्वर, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मोदीनगर, रामघाट, बिजनौर, धामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, पीलीभीत और बरेली आदि। उत्तर प्रदेश के इन 157 स्टेशनों में से 10 स्टेशनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहले ही किया जा चुका है, जबकि बाकी स्टेशनों पर काम तेजी से चल रहा है। यह व्यापक पुनर्विकास अभियान राज्य भर में आधुनिक और यात्री-अनुकूल रेलवे बुनियादी ढांचे के एक नए युग की शुरुआत कर रहा है।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने पीलीभीत को प्राथमिकता देने के लिए श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन रेल सेवाओं के विस्तार से सबसे ज़्यादा लाभ छात्रों, किसानों और पर्यटकों को होगा। कार्यक्रम में बरेली के सांसद श्री छत्रपाल सिंह गंगवार, विधान परिषद सदस्य डॉ. सुधीर गुप्ता और पूरनपुर के विधायक श्री बाबूराम सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे, जिन्होंने जनता की ओर से केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।
गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का इज्ज़तनगर (बरेली) तक विस्तार करके, भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने, परिवहन विकल्पों का विस्तार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर लगातार काम कर रही है, ताकि तराई क्षेत्र को बेहतर, विश्वसनीय और टिकाऊ रेल सेवाएं प्राप्त हों।
चाईबासा में सड़क दुर्घटना का कहर, एक की मौत,एक घायल
पश्चिमी सिंहभूम जिले में सड़क दुर्घटना कहर थमने का नाम नही ले रहा है।चाईबासा में एक सड़क दुर्घटना में सुखलाल हांसदा की मौत हो गई, जबकि फूलचंद वोयपाई गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा चकधरपुर प्रखंड के इटीहासा गांव के पास हुआ, जब दोनों युवक मोटरसाइकिल से खुंटपानी के जुनाबेड़ा गांव जा रहे थे। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई, जिससे यह दुर्घटना हुई ।
आदित्यपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, कंक्रीट मिक्सर ने मारी चार पहिया वाहन को टक्कर
आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित शेरे पंजाब चौक पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। कंक्रीट मिक्सर वाहन (JH05CN1411) ने चार पहिया वाहन (JH15Z9357) को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चार पहिया वाहन को भारी नुकसान पहुंचा। टक्कर इतनी तेज थी कि कंक्रीट मिक्सर का अगला हिस्सा चार पहिया वाहन में घुस गया। दोनों वाहन आदित्यपुर से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को भी चोटे नहीं आई।
गुरुवार, 27 नवंबर 2025
जगन्नाथपुर:भव्य श्रीकृष्ण मन्दिर निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन , तीन गुम्बद वाला बनेगा भव्य मंदिर, ,58 फिट लम्बाई,37 फिट चौड़ाई व 60 फिट ऊंचाई
सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर स्थित रांगाटांड मैदान में गुरुवार को भगवान श्री कृष्ण के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला के स्थानीय विधायक चम्पाई सोरेन ने कहा बहुत खुशी की बात है कि आज अन्नपूर्णा पूजा के शुभ मुहूर्त पर जगन्नाथपुर में श्रीकृष्ण मन्दिर का भूमि पूजन हुआ. यह मंदिर पूरे जिले में भव्य मंदिर होगा और जल्द बनकर तैयार होगा इसके लिए हरसंभव सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा भक्ति में ही शक्ति है और पूजा अर्चना से क्षेत्र के लोगो के लिए काम करने की नई ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा मन्दिर निर्माण समेत अन्य सभी आपकी आशा आकांक्षाओं को पूर्ण किया जाएगा. इससे पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने पंडित रामनाथ होता के मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़ कर विधिवत मन्दिर निर्माण का भूमिपूजन किया. कार्यक्रम में समिति द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री समेत सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया. जानकारी हो वर्ष 2007 से क्षेत्रीय गौड़ समाज द्वारा जगन्नाथपुर में भव्य रूप से जन्माष्टमी मेला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में पहुंचे सभी भक्त श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद के रूप में खीर, खिचड़ी,सब्जी का वितरण किया.
पूरे क्षेत्र के लिए आस्था का केंद्र होगा श्रीकृष्ण मन्दिर: सोनाराम
विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा यह श्री कृष्ण मंदिर पूरे क्षेत्र के लिए भक्ति व आस्था का केंद्र है और जल्द मन्दिर निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा ताकि लोग भक्तिभाव से पूजा अर्चना कर सके.
श्री कृष्ण मंदिर निर्माण क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक होगा: पितोवास प्रधान
सम्मानीय अतिथि गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष पितोवास प्रधान ने कहा सोलह कलाओं से परिपूर्ण सरायकेला के जगन्नाथपुर में श्रीकृष्ण मन्दिर का निर्माण ऐतिहासिक होगा. समारोह का संचालन उमाकांत प्रधान ने किया जबकि स्वागत भाषण देवीदत्त प्रधान ने दिया व धन्यवाद ज्ञापन हेमसागर प्रधान ने दिया.
दो वर्षों में तैयार होगा भव्य श्री कृष्ण मंदिर
मन्दिर निर्माण समिति के संकल्प के अनुसार जगन्नाथपुर में भव्य श्री कृष्ण मंदिर अगले दो वर्षों में पूरा होगा. श्री कृष्ण के तीन गुम्बद वाला भव्य मंदिर 58 फिट लम्बाई,37 फिट चौड़ाई व 60 फिट ऊंचाई का होगा. मन्दिर का पहला गुम्बद 58 फिट ऊंची,दूसरा गुम्बद 35 फिट व तीसरा गुम्बद 25 फिट का होगा.
ये सम्मानीय अतिथि थे उपस्थित
जिप सदस्य लक्ष्मी सरदार,पंस सदस्य अनिता प्रधान,वकील सोरेन,सनद आचार्य,लिपू मोहंती,बबलू सोरेन,गौड़ सेवा संघ के अध्यक्ष पितोवास प्रधान,महासचिव भास्कर महाकुड़,मनोज सिंहदेव,मायाधर बेहरा,काशीनाथ प्रधान,अशोक गोप,हरेकृष्ण प्रधान,मुरली प्रधान,सुधांशु प्रधान,परमेश्वर प्रधान व असीम प्रधान समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में इनका योगदान रहा सराहनीय
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सह मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान,सचिव हेमसागर प्रधान,कोषाध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान,विष्णु प्रधान,उमाकांत प्रधान, तीर्थो प्रधान, पंचु प्रधान,सीताराम मंडल, देवीदत्त प्रधान, प्रधान , शंभु प्रधान,हरिश्चंद्र प्रधान, टिंकू प्रधान,सागर प्रधान समेत अन्य का कार्यक्रम के सफल आयोजन में सराहनीय योगदान रहा.
सरायकेला के कांड्रा में दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मनसा दास की मौत, परिवार में मातम
सरायकेला: खरसावां जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत बीती रात लगभग 10:00 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। डुमरा पंचायत के हाड़ीभंगा गांव के निवासी मनसा दास पैदल कहीं जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मनसा दास की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद सड़क पर यातायात कुछ देर तक बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कांड्रा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है।
इस घटना के बाद हाड़ीभंगा गांव और मनसा दास के परिवार में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरायकेला जिले में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में असफल साबित हो रही है।
कांड्रा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन और चालक का पता लगाया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मनसा दास के परिवार को प्रशासनिक सहायता पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पोटोबेड़ा में कुराल पंचमी के अवसर पर ओड़िया नाटक कार्यक्रम आयोजित, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने किया उद्घाटन
खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर पंचायत अंतर्गत पोटोबेड़ा गांव में कुराल पंचमी चक्का पूजा के अवसर पर बुधवार रात को ओड़िया नाटक का मंचन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व जिप सदस्य सावित्री बानरा ने फिता काट कर किया. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि ओड़िया नाटक के माध्यम से झारखंड में ओड़िया भाषा संस्कृति परंपरा जीवित है. नाट्य संस्थाएं हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग हैं. नाटकों के माध्यम से हमें सीख मिलती है.
हजारीबाग: बरही में बड़ा कांड… और एक आया शिकंजे में
हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के बरही चौक में हुई साहसिक लूटकांड की कड़ियों को जोड़ते हुये पुलिस ने एक और फरार आरोपी को दबोच लिया है। जय माता दी ज्वेलर्स से सोना-चांदी लूटकर फरार हुये गिरोह के इस सदस्य के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो अपाची मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं। 16 नवंबर की रात करीब 9 बजे, जब जय माता दी ज्वेलर्स के संचालक दुकान के आभूषण अपनी कार में रख रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधियों ने फायरिंग करते हुये कार का शीशा तोड़ा और बैग लूटकर फरार हो गये। मामला बरही थाना कांड संख्या 439/25 में दर्ज हुआ।घटना के बाद बरही SDPO अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में गठित SIT पहले ही 24 घंटे के भीतर तीन अपराधियों को गिरफ्तार, लूटे गये जेवर, हथियार, कारतूस और प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद कर चुकी थी। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुये 25 नवंबर को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक फरार आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी टोलू उर्फ अभिषेक सिंह की निशानदेही पर चियाही जंगल के पुटुस झाड़ियों में छिपाई गई दोनों अपाची मोटरसाइकिलों को SIT ने बरामद किया। 20 साल का टोलू उर्फ अभिषेक सिंह बिहार के गया का रहनेवाला है। इतनी से उम्र में उसपर लूट, अपहरण, रंगदारी, आगजनी, हथियारबंद हमला समेत कई गंभीर मामलों में दर्जनभर से अधिक कांड दर्ज हैं।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...








































