सड़क पर एक पल की चूक अब जिंदगी और मौत के बीच असहाय खड़ा नहीं करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई पहल अब सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत इलाज और सीधी राहत देगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस योजना की जानकारी देते हुये कहा कि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को 7 दिनों के भीतर 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। मकसद साफ है समय पर इलाज, कम मौतें।गडकरी ने कहा कि सड़क हादसों में मौत का बड़ा कारण इलाज में देरी और पैसों की चिंता होती है। अब अस्पताल ढूंढने की भागदौड़ नहीं रहेगी, पहले पैसे जमा करने की मजबूरी नहीं होगी, बिना कैश के तुरंत इलाज मिलेगा। इस योजना से हजारों जिंदगियां बचाने की उम्मीद है।
इस योजना का पायलट 14 मार्च 2024 को चंडीगढ़ में शुरू किया गया था।अब तक के आंकड़े बताते हैं कि 5,480 लोग लाभान्वित हुये। 6,833 आवेदन प्राप्त हुये, 80% मामलों में तुरंत इलाज संभव है। ₹73.88 लाख का भुगतान हुआ। सबसे अहम बात यह योजना दोपहिया, चारपहिया, भारी वाहन, हर तरह की सड़क दुर्घटना पर लागू होगी। राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहयोग से घायलों को नजदीकी अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया जायेगा। सरकार का मानना है कि इस पहल से गंभीर चोटों का खतरा घटेगा। सड़क दुर्घटना में मौतों में कमी आयेगी। गरीब और मध्यम वर्ग को आर्थिक राहत मिलेगी।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें