राँची: लापता भाई-बहन अंश और अंशिका का सुराग मिल गया है। पुलिस को मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे रामगढ़ जिले के चितरपुर इलाके में सुरक्षित पाए गए हैं। इस खबर के बाद परिजनों और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के पुलिस अधीक्षक स्वयं बच्चों को लेने के लिए रामगढ़ रवाना हो चुके हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर बच्चों की सुरक्षा और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन्हीं लोगों की भूमिका बच्चों के लापता होने के मामले से जुड़ी हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे घटनाक्रम और इसके पीछे की वजह का खुलासा किया जा सके।
बताया जा रहा है कि बच्चों की हालत ठीक है और उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। मेडिकल जांच और काउंसलिंग के बाद दोनों को परिजनों के हवाले किया जाएगा।
इस पूरे मामले में पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें