राँची : रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से 2 जनवरी को लापता हुये 5 साल के अंश कुमार और 4 साल की अंशिका कुमारी आखिरकार सकुशल मिल गये हैं। दोनों बच्चों को रामगढ़ के चितरपुर से बरामद किया गया, जिससे पूरे राज्य ने राहत की सांस ली। करीब 12 दिनों तक चले इस हाई-प्रोफाइल सर्च ऑपरेशन में रांची पुलिस ने तकनीक, रणनीति और जनसहयोग का बेहतरीन तालमेल दिखाया।
5000 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की जांच, 2000 CCTV फुटेज खंगालने, ड्रोन-डॉग स्क्वायड से लेकर बिहार, यूपी और ओडिशा तक पुलिस टीमें भेजी गईं। इस कामयाबी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद सोशल मीडिया पर पुलिस टीम की सराहना की और साफ संदेश दिया कि बच्चों के अपहरण से जुड़े अपराधी गिरोहों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। पोस्टर अभियान, परिजनों का आंदोलन और जनता का दबाव भी इस केस में निर्णायक साबित हुआ। फिलहाल पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच जारी है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें