Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 14 जनवरी 2026

BREAKING: रांची धुर्वा से लापता अंश-अंशिका रामगढ़ के चितरपुर से बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

 रांची: पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। लापता दोनों बच्चों को रामगढ़ जिले के चितरपुर इलाके से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। रांची और रामगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चितरपुर में छापेमारी की, जहां बच्चों को अपने संरक्षण में लिया गया। इस दौरान मौके से दो संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के पुलिस अधीक्षक स्वयं रामगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं, ताकि बच्चों को सुरक्षित रूप से रांची लाया जा सके। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बरामद किए गए बच्चों की प्राथमिक चिकित्सीय जांच कराई जा रही है, जिससे उनकी सेहत और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इसे केवल गुमशुदगी का मामला न मानते हुए पुलिस अपहरण और मानव तस्करी जैसे गंभीर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्धों से बच्चों के चितरपुर पहुंचने, उनके साथ रहने और किसी संगठित गिरोह की संलिप्तता को लेकर पूछताछ की जा रही है।

फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking