Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रविवार, 6 जुलाई 2025
बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का निधन, शोक की लहर......
बहरागोड़ा:-अवैध बालू परिवहन पर पुलिस की छापेमारी...........
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में स्नातक की छात्राओं के इंटर्नशिप कार्यक्रम का प्रारंभ
आज दिनांक 5/07/25 को मानविकी, समाजविज्ञान एवं विज्ञान संकायों के विभिन्नविषयों के इर्न्टनशिप की औपचारिक शुरूआत की गई । बिष्टुपुर कैम्पस के ऑडियो विजवल हॉल में ' ग्राम और संस्कृति ' विषय पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ । मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ० सुधीर कुमार साहु ने इंटर्नशिप प्रोग्राम के संदर्भ में छात्राओं को जानकारी दिया । संस्कृत, बंगला, ओड़िया, उर्दू एवं दर्शनशास्त्र की छात्राएँ उपर्युक्त विषय पर इंटर्नशिप करेंगी । इस अवसर पर डॉ रिजवाना परवीन, श्रीमती अमृता कुमारी, डॉ० जया घोष एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।
गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं ने मणिपाल टाटा मेडिकल कालेज ( MTMC ) द्वारा संचालित अर्बन ट्रेनिंग सेन्टर में अपने दो माह की इंटर्नशिप कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की ।ओरिएंटेशन सत्र में डॉ स्वाति शिखा ने .पावर पॉइंट की प्रस्तुति द्वारा इंटर्नशिप की आगामी गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा साथ ही साथ डॉ रोहित ने सामुदायिक पोषण से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी ।छात्राएं अपना इंटर्नशिप डॉ अभिषेक एसोसिएट प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन के निर्देशन में पूर्ण करेंगी ।इंटर्नशिप के दौरान प्रत्येक 2 सप्ताह के अंतराल पर छात्राएं अपनी गतिविधियों और अनुभव पर आधारित एक रिपोर्ट तैयार करके जमा करेंगी ।इस अवसर पर डॉ रमा सुब्रमण्यन, डॉ पुष्प लता, संचिता एवं अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
बीकॉम की छात्राओं के लिए मार्केट रिर्सच प्रोग्राम पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया गया ।
बॉटनी एवं जूलोजी विभाग की स्नातक की छात्राओं ने टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में दो माह केइंटर्नशिप की शुरुआत की । इस दौरान जूलॉजिकल पार्क के उपनिदेशक डॉ नईम अख्तर ने छात्राओं के साथ बातचीत की और उन्हें इंटर्नशिप के बारे में विस्तृत जानकारी दिया । इस अवसर पर डॉ सलोमी कुजूर, श्रीमती अनीता शुक्ला भी उपस्थित थीं।
बिष्टुपुर कैम्पस के इन्डोर स्टेडियम में अंग्रेजी, हिन्दी, भूगोल, साइकोलॉजी, कामर्स, अर्थशास्त्र, इतिहास एवं संगीत विषयों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में अंग्रेजी के लिए विषय है'' प्रोफेशनल इंग्लिश राहटिंग विथ एप्लीकेशन / मॉर्डन लिंग्विस्टिक्स एप्लीकेशन' हिन्दी का विषय' वास्तविक समय की स्थितियों में राष्ट्रभाषा का उपयोग' भूगोल का विषय है ' अर्थ , डेटा एण्ड डायरेक्शन' है। साइकोलॉजी का विषय 'अंडरस्टैंडिंग माइंड्स :ए प्रैक्टिकल इंटर्नशिप इन चाइल्ड एंड क्लीनिकल साइकोलॉजी' कॉमर्स के लिए विषय दिया गया है',कॉमर्स इन प्रैक्टिस:ए हैंड्स ऑन इंडस्ट्री इंटर्नशिप' । अर्थशास्त्र के इंटर्नशिप का विषय है 'अप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड डाटा टूल्स फॉर द रियल वर्ल्ड' ।इतिहास का विषय है 'हिस्ट्री इन प्रैक्टिस : कल्चर, क्राफ्ट एंड करैक्टर' एवं संगीत का विषय 'म्यूजिक इंडस्ट्री एंड स्किल्स : राइटिंग प्रोडक्शन एंड परफॉर्मेंस' । इस अवसर पर डॉ किश्वर आरा, डॉ दीपा शरण, डॉ कामिनी कुमारी, डॉ ग्लोरिया पूर्ति, डॉ सनातन दीप, डॉ रत्ना मित्रा, डा मनीषा टाइटस , डॉ पुष्पा कुमारी, अन्य शिक्षिकाएँ एवं छात्राएँ उपस्थित थे। उपर्युक्त इंटर्नशिप से जुड़ी छात्राएँ भी उपस्थित थीं।
पश्चिमी अफ्रीकी:-माली में आतंकियों द्वारा भारतीयों की अपहरण घटना: अपहृत लोगों में ओड़िया युवक शामिल, परिवार में मचा कोहराम.....
गुड़ाबांन्दा:-मुखिया कारिया हेम्ब्रम ने पंचायत भवन में प्रज्ञा केन्द्र से आधार नंबर से पैसा का निकासी शुभारंभ किया...........
शनिवार, 5 जुलाई 2025
राजद के 29 वां स्थापना दिवस पर पुरेंद्र ने काटा 29 पाउंड का केक, 13वीं बार निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दी बधाई
राजद सिर्फ पार्टी नहीं, एक विचारधारा है- पुरेंद्र
युवा जिला अध्यक्ष उदित यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लिया निर्णय, पुरेंद्र लड़ेंगे आदित्यपुर नगर निगम का चुनाव
पुरेंद्र ने कहा, कोल्हान में राजद का गौरवशाली इतिहास वापस लाना है, पश्चिम सिंहभूम के मझगांव व जगन्नाथपुर, सरायकेला- खरसावां के इचागढ़ व सरायकेला तथा पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर पूर्व व जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में संगठन को चुनाव लड़ने योग्य तैयार करना है।
राष्ट्रीय जनता दल द्वारा होटल राज प्रभा सभागार में जिलाध्यक्ष युवा राजद सरायकेला- खरसावां उदित यादव के नेतृत्व में राजद का 29 वां स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम व पूर्व उपाध्यक्ष, आदित्यपुर नगर निगम पुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा 29 पाउंड का केक काटकर धूमधाम से मनाया गयाl
केक करते ही कार्यकर्ताओं ने "राष्ट्रीय जनता दल जिंदाबाद", "लालू प्रसाद यादव जिंदाबाद","तेजस्वी यादव जिंदाबाद", 'संजय प्रसाद यादव जिंदाबाद" के गगन भेदी नारे लगाने लगेl
पुरेंद्र नारायण सिंह एवं राजद के कार्यकर्ताओं ने केक कटिंग के उपरांत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को 29 वे स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी एवं आगे भी समाज के कमजोर वर्गों की लड़ाई लड़ने हेतु ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की कामना कीl पुरेंद्र नारायण सिंह व उदित यादव ने 13वीं बार लगातार निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीl
इस अवसर पर राजद के कार्यकर्ताओं ने पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद एवं लालू प्रसाद यादव की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को अपनाने और जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लियाl साथ ही एसटी एससी ओबीसी एवं समस्त प्रगतिशील विचारधारा के लोगों को राजद के पक्ष में एकजुट करने का संकल्प लिया गयाl
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक राजेश रसिक यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के ऊपर दो गीतों की प्रस्तुति कीl
इस अवसर युवा जिला अध्यक्ष उदित यादव ने आगामी आदित्यपुर नगर निगम के चुनाव में पुरेंद्र नारायण सिंह को जीताने का अनुरोध राजद कार्यकर्ताओं से किया, जिसका सभी ने समर्थन कियाl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार में राजद कोटे से माननीय मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव को उद्योग श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग मिले हैंl उन्होंने कहा कि विशेष कर कोल्हान मे मजदूर और कामगारों की संख्या लाखों में हैl उन्होंने कहा कि मंत्री संजय प्रसाद यादव कोल्हान में उद्योगों के विकास, नए-नए उद्योग लगाने के साथ-साथ मजदूरों को उचित मजदूरी और पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए कृत संकल्पित हैl उन्होंने कहा कि अगर कोई मजदूर और कामगारों के साथ अन्याय करता है और उचित मजदूरी नहीं देता है तो वे बेफिक्र होकर इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी कर सकते हैं उन्हें न्याय दिलाया जाएगाl
कार्यक्रम को मुख्य रूप से राजद के प्रदेश महासचिव देव प्रकाश, युवा राजद नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह यादव, शिक्षाविद एस डी प्रसाद, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, उमाशंकर राम, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, प्रभास कुमार झा, रामजी शर्मा, अरविंद ठाकुर, प्रमोद कुमार गुप्ता ने संबोधित किया l
कार्यक्रम को सफल बनाने मे वीरेंद्र बंधु यादव, रघुनाथ प्रसाद सिंह, विमल दास, राजेश यादव, संजय बेहरा, रवि शंकर शर्मा, प्रभाष झा, संदीप यादव, राजेश वर्मा इत्यादि ने सक्रिय भूमिका निभाईl
अशोका इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
खरसावां : खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस कंपटीशन के अंतर्गत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रसंग कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक इको फ्रेंडली फैंसी ड्रेस और कक्षा 3 से 10 तक पारंपरिक परिधान पर आधारित था। कार्यकम का संचालन कक्षा के अनुसार किया गया जिसमें बच्चों ने रैंप वॉक कर अपने अपने पोशाक का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन क्रियाकलाप प्रभारी तनुश्री विश्वकर्मा ने किया, वहीं कार्यक्रम का मूल्यांकन अतिथि के रूप में निदेशक सत्यनारायण प्रधान, प्राचार्य सारिका कुमारी और संयोजक अबरार कुरैशी ने किया। कार्यक्रम के होस्ट के रूप में अनिकेत नंदा और डी युक्ता ने काफी अहम भूमिका निभाई। विद्यालय के निदेशक सत्यनारायण प्रधान ने छात्रों की हौसला अफजाई कर सबकी प्रशंसा की।
इसके साथ हिंदुस्तान ओलंपियाड में उत्तीर्ण छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया और जिला टॉपर स्नेहा नन्दा और स्नेहा महतो को चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शांति रानी, शोभा कुमारी, सरिता तिरिया, शबनम गोडसोरा, सुषमा बोदरा, सेजल कुमारी, रोशनी परवीन, जीशान अली, अबरार कुरैशी, तनुश्री विश्वकर्मा, कृष्ण चंद्र महतो, प्रिय रंजन उपस्थित रहे।