Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बुधवार, 5 नवंबर 2025
बहरागोड़ा:-कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.....
राउरकेला: गौस-उल-वरा कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे देश विदेश के नामचीन उलेमा ए कराम , लंदन से तशरीफ ला रहे हाशिम अब्दुल कादिर मंसूर जिलानी
राउरकेला: राउरकेला में जमीअतुल कुरैश की ओर से शुक्रवार को ऐतिहासिक गौस-उल-वरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह प्रदेश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा धार्मिक जलसा होगा, जिसमें देश-विदेश के प्रतिष्ठित उलेमा-ए-कराम शिरकत करेंगे।इस मौके पर लंदन से तशरीफ ला रहे पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के पोते हाशिम अब्दुल कादिर मंसूर जिलानी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में उनके अलावा देशभर से कई नामचीन इस्लामी विद्वान शामिल होंगे।कार्यक्रम से पूर्व बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में हजरत सय्यद मोहसिन मियां सोहरवर्दी ने सम्मेलन की जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मेलन केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में अमन, भाईचारा और इंसानियत का पैगाम देने का माध्यम होगा। उन्होंने कहा कि इस जलसे में देश-विदेश से आ रहे उलेमा-ए-कराम पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के संदेश को आम करेंगे।लंदन से आने वाले हजरत हाशिम अब्दुल कादिर मंसूर जिलानी इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगे।मोहसिन मियां ने आगे कहा कि हजरत युवाओं को इस्लाम के प्रति जागरूक करेंगे, उन्हें दीन के रास्ते पर चलने की हिदायत देंगे। वे नशाखोरी, शराब और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने का संदेश देंगे और समाज में अमन व सौहार्द बनाए रखने की भी अपील करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि हजरत स्वच्छता को लेकर इस्लामी दृष्टिकोण और इसके लाभों पर भी विस्तार से रोशनी डालेंगे। जितनातुल मसाजिद नाला रोड के इमाम हाफिज सनाउल मुस्तफा कादरी ने बताया कि गौस-उल-वरा कॉन्फ्रेंस को लेकर अकीदतमंदों में जबरदस्त उत्साह है। हजरत हाशिम अब्दुल कादिर मंसूर जिलानी को सुनने के लिए विभिन्न राज्यों से लगभग 20 हजार अकीदतमंदों के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हर वर्ग के लोगों के लिए आध्यात्मिक संदेश और सामाजिक सुधार का पैगाम मिलेगा।कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में राजस्थान से काज़ी-ए-शहर मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी, गुजरात से सय्यद जामी अशरफ, मुंबई से मोहम्मद रज़ा नूरी, लखनऊ से गौसनुल कादरी, हैदराबाद से सय्यद नेमातुल्लाह हुसैनी, कर्नाटक से मौलाना गुलाम जाफर, अमरावती से मुफ्ती शाहनवाज अली, तथा झारखंड के पलामू से गुलाम मुर्तजा तशरीफ ला रहे हैं।लंदन से आने वाले हजरत हाशिम अब्दुल कादिर मंसूर जिलानी अरबी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में संबोधित करेंगे, जिसके लिए ट्रांसलेटर की भी विशेष व्यवस्था की गई है।कार्यक्रम शुक्रवार रात 8 बजे से शुरू होकर सुबह 4 बजे तक चलेगा। अनुमानित विशाल भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा और यातायात की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।प्रेस वार्ता के दौरान मेराज फरहाद कुरैशी, रईस कुरैशी, अनवर कुरैशी, निजाम कुरैशी, इरफान कुरैशी, इमरान कुरैशी, शरीफ कुरैशी, जमील कुरैशी, गुड्डू कुरैशी, एजाज अहमद, शमशेर अली, नसीम अख्तर, शमीम कुरैशी, अजमल कुरैशी, रफीक कुरैशी, राजू कुरैशी, राशिद कुरैशी, अलीम कुरैशी, सलीम कुरैशी समेत बड़ी संख्या में जमीअतुल कुरैश के सदस्य मौजूद रहे।
जमशेदपुर: डॉ त्रिपुरा झा ने अपनी पुस्तक Living in Relationship कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता को की भेंट
विचारों की परिपक्वता जब अनुभूति के धरातल से जुड़ती है, तो वह समाज के लिए मार्गदर्शक बन जाती है। इसी सृजनशील भावभूमि पर रचित अपनी पुस्तक ‘Living in Relationship’ को जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की प्राध्यापिका डॉ. त्रिपुरा झा ने आज कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति एवं जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता को सादर भेंट की।
जमशेदपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय में संकाय सदस्यों के बीच पिकलबॉल टूर्नामेंट संपन्न
जमशेदपुर। श्रीनाथ विश्वविद्यालय, जमशेदपुर में संकाय सदस्यों के बीच आयोजित इंटर-डिपार्टमेंट पिकलबॉल टूर्नामेंट में शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। टूर्नामेंट में टीम भावना और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
पुरुष डबल्स वर्ग में श्री सूर्यजीत सिंह और श्री राधेश्याम तिवारी की जोड़ी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं डॉ. मृ्तुंजय महतो और डॉ. अमित कुमार सिंह की जोड़ी रनर-अप रही। तीसरा स्थान डॉ. सुमित रस्तोगी और श्री अभिनव कुमार की जोड़ी को मिला।
पुरुष सिंगल्स वर्ग में श्री सूर्यजीत सिंह ने शानदार खेल दिखाते हुए विजेता का स्थान प्राप्त किया। श्री अभिनव कुमार रनर-अप रहे, जबकि डॉ. मृ्तुंजय महतो ने तीसरा स्थान हासिल किया।
महिला सिंगल्स वर्ग में सुश्री जयश्रीमां बिस्वाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि डॉ. पूजा गुप्ता रनर-अप रहीं।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी और खेल भावना को प्रोत्साहित करने की सराहना की। आयोजन का उद्देश्य शिक्षकों में आपसी समन्वय और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना था।
गम्हरिया गोदाम अग्निकांड : झुलसे एजीएम अभिषेक हाजरा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन
आदित्यपुर : गम्हरिया स्थित सरकारी जेएफसीआई गोदाम में लगी भीषण आग में झुलसे सहायक गोदाम प्रबंधक (एजीएम) अभिषेक हाजरा का बुधवार को बिष्टुपुर पार्वती घाट में अंतिम संस्कार किया गया। छोटे भाई अनिकेत हाजरा ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
अभिषेक हाजरा के पार्थिव शरीर का एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद उनके आदित्यपुर स्थित आवास पर लाया गया, जहां परिजनों, मित्रों और स्थानीय लोगों ने अंतिम दर्शन किए। माहौल गमगीन था और हर आंख नम दिखाई दी।
अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, मित्रमंडली, वार्ड 17 की निवर्तमान पार्षद नीतू शर्मा, लोजपा नेता मनोज पासवान सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
हालांकि इस दुखद मौके पर विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति ने लोगों को आहत किया। केवल एक-दो गोदाम प्रबंधक और डीलर ही श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
गोदाम अग्निकांड में हुई यह मौत पूरे क्षेत्र के लिए गहरा आघात बन गई है। स्थानीय लोग अब इस हादसे की निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार को न्याय की मांग कर रहे हैं।
सरायकेला: कुंभकर्ण नींद से जागा JRDCL हाई मास्क लाईट की मरम्मती शुरू, अब जर्जर रोड को दुरुस्त करवाने के लिए जोरदार आंदोलन किया जाएगा - मनोज चौधरी
सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के स्ट्रीट और हाईमाक्स लाईट काफी दिनों से खराब थे लेकिन, इसपर किसी के द्वारा गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा था। खराब हाईमाक्स और स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करवाने के लिए उपायुक्त से नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह समाजसेवी मनोज चौधरी ने लिखित शिकायत की थी उपायुक्त महोदय के निर्देश पर आज JRDCL हरकत में आया आज बिरसा चौक से हाईमाक्स और स्ट्रीट लाईट की मरम्मती का काम शुरू हुआ मौके पर श्री चौधरी ने उपायुक्त महोदय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे अरसे बाद JRDCL कुंभकर्ण नींद से जागा है हाई मार्क्स लाइट और स्ट्रीट लाइट के दुरुस्त होने पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी लोग सुरक्षित अपने घरों पर पहुंचेंगे।
जगन्नाथपुर के गोकुलधाम में चल रहे श्रीमद् भागवत गीता का हुआ समापन, भंडारे का हुआ आयोजन
सरायकेला – श्री भगवत गीता सेवा समिति के तत्वावधान में सरायकेला प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव के गोकुलधाम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का बुधवार को समापन हुआ। सात दिवसीय भगवत गीता पाठ में पंडित रमानाथ होता, बसंत कुमार प्रधान, दिनेश प्रधान, अजीत प्रधान, राधावल्लभ प्रधान,कृष्ण कुमार प्रधान एवं नागेश्वर प्रधान व्यासपीठ पर विराजमान होकर भागवत कथा का श्रवण कराया। श्रीमद्भागवत कथा में सम्पूर्ण धार्मिक प्रसंग सुनाए गए। साथ ही भजनों की प्रस्तुति से भक्तगण आत्मविभोर होकर झूम उठे। इसके साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का बुधवार को समापन हुआ।
खरसावां में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सोना नदी के राजा धाट पर बोईती बंदाणी पूजा संपन्न
खरसावां में पवित्र कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान स्थानीय सोना नदी के राजा धाट में हजारों की संख्या में श्रद्धालु द्वारा डुबकी लगाई गई तथा मंदिरों में भगवान का दर्शन किया। शिव मंदिर, जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई, खरसावा के सोना नदी राजा धाट पर बोईती बंदाणी विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर महिलाओं ने सुबह नदी में स्नान करते हुए नाव बोईत को जल में छोडा नदी तट पर बालुका पूजा भी किया गया।
सरायकेला खरसावां:झारखंड फुटबॉल स्टेट चैंपियनशिप 10 से खरसावां में , डी एस ए को मिली मेजबानी
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के निर्देशानुसार तथा झारखंड फुटबॉल के सौजन्य से सरायकेला खरसावां जिला फुटबॉल एसोसिएशन को अंतर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर मिला है. जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आगामी 10 नवंबर से खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में स्टेट चैंपियनशिप फुटबॉल का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें मेजबान सरायकेला खरसावां के अलावा खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, घाटशिला एवं चक्रधरपुर की टीम भाग लेगी. मेजबान टीम सरायकेला खरसावां का आवासीय प्रशिक्षण शिविर 7 नवंबर सुबह 9:00 बजे से अर्जुना स्टेडियम खरसावां में आयोजित की जा रही है. चयनित खिलाड़ियों की सूची पहले ही जारी कर दी गई है. जिले के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 7 नवंबर सुबह 9:00 बजे अर्जुना स्टेडियम में आधार कार्ड,फोटो और जन्म प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
सरायकेला: भारत विकास परिषद के जिला संयोजक बने मनोज चौधरी सह संयोजक आकाश अग्रवाल
सरायकेला : सरायकेला भारत विकास परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक मारवाड़ी धर्मशाला सरायकेला में बाल्मीकि कुमार भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव की अध्यक्षता में हुई जिसमें राम रतन महर्षि क्षेत्रीय सचिव जनसंपर्क एवं गोविंद मेवाड़ संरक्षण रामगढ़ की गरिमा में उपस्थिति रही बैठक में सरायकेला खरसावां जिला के संयोजक मनोज कुमार चौधरी एवं सहसंयोजक आकाश कुमार अग्रवाल का चयन सर्वसम्मति से हुआ।
राम रतन महर्षि ने परिषद का उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के प्रभावी ,प्रबुद्ध एवं संपन्न वर्ग को सुसंगठित कर उनके हृदय में समाज के वंचित ,असमर्थ,एवं अशिक्षित वर्ग के प्रति संवेदनशीलता का भाव जागरण कर, उनके प्रति अपना मानवीय दायित्व समझकर नि:स्वार्थ सेवा हेतु तत्पर करना एवं भावी पीढ़ी को सुसंस्कारित करना जिससे वो भविष्य में देश के श्रेष्ठ नागरिक बनकर समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में देश का सकारात्मक नेतृत्व करने में सक्षम और समर्थ बन सके
गोविंद मेवाड ने कहा की परिषद ने भारत माता को अपना आराध्य एवं स्वामी विवेकानंद को पथ प्रदर्शन के रूप में स्वीकार किया. भारतीय संस्कृति एवं भारतीय जीवन मूल्य परिषद के मूल मंत्र है
मनोज कुमार चौधरी ने संयोजक बनाए जाने पर उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया एवं भारत की राष्ट्रीय एकता, विश्वबंधुत्व, सर्वपन्थ समभाव और उद्दात मानवता एवं समाज के प्रति समरसता एवं परिषद के सभी कार्यक्रमों को निष्ठा पूर्वक करने की बात कही
मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष आकाश अग्रवाल अमलेश सिन्हा गौर गोविंद शाह विश्व हिंदू परिषद के जीवन लामा शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक पार्थ सारथी आचार्य अमिताभ मुखर्जी त्रिलोकी साहू अरुण कुमार चौधरी कमल कुमार चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...












































