Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 27 नवंबर 2025

मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब, जमशेदपुर में चैंपियनशिप समारोह संपन्न

आज मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर के प्रांगण में उत्साह का माहौल JSA ए डिवीजन लीग चैंपियन मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब आज अपने प्लेयर्स ऑफिस बीयर्स कोच और पूरे मेंबर के साथ उत्साह  वा जश्न का माहौल बना दिया विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह और डॉक्टर हसन इमाम मालिक चीफ कोच हैंडबॉल जमशेदपुर के हाथों तमाम प्लेयर्स और कोच को सम्मानित किया गया क्लब के सदर रियाज़ शरीफ साहब ने 19 32 से लेकर अभी तक का सफर और क्लब से निकले हुए होनहार फुटबॉलर जो आज देश-विदेश में खेल रहे हैं और अपने घर के पालन पोषण में मदद कर रहे हैं, नशा और मोबाइल की लत से दूर रखने के लिए मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब गए बगाहे कैंप लगती है गांव-गांव में जाकर खेल खेल में उत्साह बढ़ाती है और लोगों की मदद करती है मोमडन स्पोर्टिंग क्लब से प्लेयर निकालकर जमशेदपुर के तमाम बड़े क्लब टिस्को टेल्को  टियूब जेएफसी ईस्ट बंगाल मोहन बागान और तमाम बड़े कल्बो में खेलने का उन्हें अवसर हासिल हुआ इस मौके पर पप्पू सिंह ने यह आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द क्लब की बिल्डिंग को ऊपर और बनाया जाएगा जगह की कमी की वजह कर  लोगों  की सुविधा के लिए बहुत जरूरी है क्लब में ड्राइंग कंपटीशन इस से राइटिंग डिबेट बच्चों और बच्चियों को खेल कूद के जरिए से पढ़ाई के जरिए से बहुत सारी सोशल एक्टिविटी हमेशा होते रहती है. 




क्लब के सेक्रेटरी हफीजुद्दीन तमाम लोगों का अभिनंदन किया टीम को चैंपियन बनने में तमाम खिलाड़ी ऑफिस विनर स्टाफ मेंबर सैयद कलीम मासूम शहजादा बादल इरशाद कमर इकबाल ने मिलकर बहुत अच्छा योगदान दिया खालिद इकबाल ने तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया











गोविंदपुर में ठाकुरानी दरोह माता मंदिर के पास 8.20 लाख की लागत से पक्का शोड का शिलान्यास

सरायकेला प्रखंड को गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर गांव स्थित प्रसिद्ध ठाकुरानी दरोह माता मंदिर के पास में 8,20 लाख की लागत से पक्का शोड का शिलान्यास किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया, यहां हर साल मकर संक्रांति पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की और से विधिवत पूजा अर्चना को जाती है। 




जिसमें काफी भीड़ होती है क्षेत्र का यह ऐतिहासिक धरोहर है जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि शोड निर्माण से माता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं सहित पूरे क्षेत्रवासियों की सुविधा मिलेगी ग्रामीण ने शोड निर्माण को सराहना को है।








खरसावां–आमदा मुख्य मार्ग पर बोरडा इमली चौक से वुडीतीपा काली मंदिर तक की सड़क जर्जर, ग्रामीण परेशान

खरसावां: खरसावां से आमदा मुख्य मार्ग बोरडापर इमली चौक से लेकर वुडीतीपा गांव स्थित काली मंदिर तक जाने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। सड़क की पिच पूरी तरह उखड़ चुकी है और मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे एवं पत्थर साफ दिखाई देते हैं। इससे आम लोगों की आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे भी आवाजाही करते हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका लगातार बनी रहती है। बारिश के दिनों में यह सड़क और भी खतरनाक हो जाती है, जहां फिसलन के कारण दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक जोखिम उठाना पड़ता है।






स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से सड़क मरम्मत की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग से अविलंब सड़क के जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कार्य कराने की मांग की है।

सौभाग्य भारत न्यूज़ के सरायकेला-खरसावां संवाददाता सुशील कुमार ने मौके पर पहुंचकर जमीनी हालात का जायज़ा लिया और वहां की कठिनाइयों को अपनी ग्राउंड रिपोर्ट में साझा किया।









आदित्यपुर/कांड्रा : अमलगम कंपनी में काम करने गए व्यक्ति की हुई मौत। हादसा या सोची समझी साजिश पुलिस सभी बिंदुओं में कर रही है जांच।

सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित टीचर मोड़ ट्रेनिंग के समीप बीती रात अमलगम कंपनी से काम से लौट रहे आईबीआर बेल्डर मनीष कुमार बाजपेई की सड़क दुर्घटना में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान कुलपटांगा -आदर्श नगर निवासी के रूप में हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार मनीष कुमार बाजपेई कांड्रा स्थित अमलगम कंपनी में सोमवार की रात काम करने के लिए गए थे जहां कुछ मशीन में खराबी होने के कारण काम पर बुलाया गया था।लेकिन मंगलवार की देर रात 1:00 बजे करीब मनीष कुमार बाजपेई की मृत्यु की सूचना टीएमएच अस्पताल से मिली।



मृतक मनीष कुमार बाजपेई के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। बेटा अभिनव बाजपेई 10वीं कक्षा में पढ़ता है, जबकि बेटी खुशी कुमारी बाजपेई ग्रेजुएशन कर रही है। इस घटना के बाद से परिवार में शोक की लहर है।

मृतक के पुत्र अभिनव कुमार बाजपेई ने बताया कि मंगलवार की अपहरण में पिता से फोन में बात हुआ था, जहां पिताजी ने बताया कि जब तक काम खत्म नहीं होगा, उन्हें कंपनी से घर जाने नहीं दिया जाएगा। 

पुत्र अभिनव कुमार बाजपेई ने आरोप लगाया कि बीते 24 घंटे से लगातार पिताजी अमलगम कंपनी में काम करते रहे, जहां कंपनी द्वारा कुछ बातों को छुपाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिताजी अमलगम कंपनी में काम करने गए थे, मगर पिताजी की मृत्यु की सूचना टीएमएच अस्पताल से मिली। टीएमएच अस्पताल पहुंचने के बाद पिता के पास मोबाइल फोन और पर्स भी नहीं पाया गया। 

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे इस घटना की जांच करेंगे और दोषियों को सजा दिलाएंगे।

अब देखना यह है कि कंपनी मृतक के परिवार के साथ क्या करती है। क्या कंपनी उनकी जिम्मेदारी लेगी या उन्हें अनदेखा करेगी?









खुंटपानी के दोपाई गांव में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया, पद्मश्री देवेंद्रनाथ सामंत को दी गई श्रद्धांजलि

पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत प्रखंड खुंटपानी, पंचायत दोपाई,गाँव दोपाई में आज संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया, भारत में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप पर मनाया जाता है या दिन 1949 में संविधान सभा द्वारा देश के संविधान को औपचारिक रूप से अपना जाने की याद दिलाता है। जिसे बनने में 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा था। संविधान हमारे देश का सर्वोच्च कानून है जो भारत के संप्रभु ,समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक, गणराज्य, घोषित करता है। नागरिकों को न्याय स्वतंत्रता तथा समानता की गारंटी देता है, संविधान दिवस के मुख्य उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्य के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाना है साथ ही संविधान में मुख्य जनक डॉ भीमराव अंबेडकर के महान योगदान को याद करना है , आज जब हम 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं तो यह हमें उसे ऐतिहासिक यात्रा की याद दिलाता है जो स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक थी यह दिन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आथक परिश्रम का सम्मान करता है,संविधान दिवस हमें हमारे मौलिक अधिकारों के बारे जागरूक करता है, साथ ही हमें अपने मौलिक कर्तव्यों को याद दिलाता है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक माना जाता है, संविधान हमारे देश का बड़ा कानून है संविधान के लागू होने की याद में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की अब तक प्रयास के कारण ही आज हर नागरिक को सम्मान अधिकार अवसर प्राप्त है जाति धर्म या लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है। हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण, प्रभुत्व, संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष,लोकतंत्रात्मक, गणराज्य, बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को न्याय स्वतंत्रता समानता और प्रभुत्व प्राप्त करने के लिए दृढ संकल्पित है। संविधान जब लिखा जा रहा था तब पश्चिम सिंहभूम जिला, प्रखंड खुंटपानी,गाँव दोपाई के पद्मश्री देवेंद्र नाथ सामन्त भी मौजूद थे। आज पद्मश्री देवेंद्र नाथ सामन्त जी को भी खुंटपानी प्रखंड के जनताओं ने याद नमन और श्रद्धांजलि अर्पित किये।पद्मश्री देवेंद्र नाथ सामन्त जी का जन्म पश्चिम सिंहभूम जिला के दोपाई गांव में मुंडा परिवार में 26 अप्रैल 1899 को हुआ। इनके पिताजी किसान थे वह लाह, तसर ,आदि कभी साधारण रूप से व्यापार करते थे। उनकी शिक्षा का आरंभ 1905 को ग्राम पाठशाला में हुआ। प्राइमरी परीक्षा से लेकर बी0 ए0 डिग्री की परीक्षा तक इन्हें प्रत्येक परीक्षा में छात्रवृत्ति मिलने का सौभाग्य मिला। 




इस प्रकार से 1924 में पटना कॉलेज से एम0 ए0 में तथा 1925 में पटना लॉ कॉलेज से बी0 एल0 की परीक्षा में उतरन होने पर उनकी विद्यार्थी जीवन की समाप्ति हुई। गांधी जी का दर्शन तथा आशीर्वाद मिलने का सुयोग इन्हें चाईबासा मे 15 सितंबर 1925 में मिला। इन्होंने उनका दर्शन किया तथा उनसे उपदेश और आदेश पाया। उपदेश था की सेवा कार्य ही में जीवन की साथर्कता है। जीवन निर्वाह के लिए इन्होंने वकालती पेशा चुना तथा 1925 साल के अंतिम महीने से चाईबासा बार एसोसिएशन का सदस्य बनकर अदालत में वकालत करना आरंभ किया। आदिवासी जागृति मंच दोपाई के द्वारा खुंटपानी प्रखंड में 3 साल से संविधान दिवस भी मनाया जा रहा है और पद्मश्री देवेंद्र नाथ सामन्त को भी आज ही के दिन भी याद किया जा रहा है संविधान दिवस के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, अतिथियों को पारंपरिक सांस्कृतिक रीति रिवाज के अनुसार स्वागत किया गया। मौके पर खुंटपानी प्रखंड के प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा,दोपाई पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र बोदरा, कोल्हान रक्षा संघ के अध्यक्ष डिबार जोंकों, सिनी क्षेत्र के जिला परिषद लक्ष्मी सरदार, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाडेया,डिम्बू तियु, सांसद प्रतिनिधि सकरी दोंगों, अशोक मुंडरी,अजीत कंडेयांग, रमेश जेराई, सन्नी सिंकू, कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य गण अध्यक्ष महोदय मुकेश कुमार सामन्त, सुभाष तियु सभी सम्मानित गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।











बुधवार, 26 नवंबर 2025

बहरागोड़ाः सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत.......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के केसरदा ओवरब्रिज पर सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की अस्पताल में इलाज के दौरान को मौत हो गई. घायल नंदू कालिंदी का इलाज बारिपदा स्थित पीआरएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा था. ज्ञात हो कि मंगलवार की शाम केसरदा ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसमें बाइक सवार नंदू कालिंदी गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत बहरागोड़ा सीएचसी पहुंचाया था. सिर में गंभीर चोट के कारण डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बारिपदा रेफर दिया था.नंदू कालिंदी की मृत्यु की खबर से पूरे टोले में शोक की लहर दौड़ गई. गरीब परिवार से आने वाले नंदू कालिंदी के घर में पत्नी, एक पुत्र और दो बेटियों हैं. उसकी मौत से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा इलाके में मातम छा गया.

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा के बंगला ऑनर्स छात्रा सुष्मिता कुईला ने राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित.............

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक {BAPI}

 बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंगला ऑनर्स की विश्वविद्यालय टॉपर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।26 नवंबर को आयोजित कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्हें राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।जबकि सुष्मिता दंडपाट ने बोले की मेरे कामयाबी के पीछे मेरा पति का सहयोग राहा बीजू दंडपाट और बीजू दंडपाट ने बोले की यह गौरव की बात है मेरा धर्म पत्नी कोल्हान विश्वविद्यालय के बंगला ऑनर्स टॉपर है। उन्होंने यह भी कहा घर की काम कांज करने के बावजूद बंगला ऑनर्स का टॉपर रा हा।सुष्मिता ने 1600 में 1284 अंक (80.25%) प्राप्त किए हैं। वह डोमजुरी, थाना–बहरागोड़ा की निवासी हैं। अपनी सफलता का श्रेय सुष्मिता ने अपने पिता सुखेन कुईला, माता सुजाता कुईला, शिक्षकों और अभिभावकों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि से बहरागोड़ा क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोग बेटी की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा का विनोद ज्योति कोल्हान विश्वविद्यालय में ओड़िआ ऑनर्स की टॉपर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया..........

बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI

 बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्र बिनोद ज्योति ने कोल्हान विश्वविद्यालय पीजी (सत्र 2020–22) ओड़िया ऑनर्स मे विश्वविद्यालय टॉपर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 26 नवंबर को आयोजित कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्हें राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। बिनोद ने 2000 में 1620अंक (81%) प्राप्त किए हैं। वह जरूलिया, थाना–बहरागोड़ा की निवासी हैं। अपनी सफलता का श्रेय बिनोद ने अपने महाविद्यालय के ओड़िया विभाग प्रमुख डॉ बाल कृष्णा बेहरा, पिता प्रभाकर ज्योति, माता कल्पना ज्योति,और अभिभावकों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि से बहरागोड़ा क्षेत्र में खुशी की लहर है।

जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय ने देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया संविधान दिवस

जमशेदपुर, 26 नवंबर 2025: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय (विधि संकाय) ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर के दृष्टिकोण और भारतीय संविधान की भावना का सम्मान करते हुए 76वां संविधान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों के साथ हुई, जिससे श्रद्धा और गौरव का वातावरण बना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री जनार्दन सिंह, जो सिविल कोर्ट, जमशेदपुर के एक प्रतिष्ठित क्रिमिनल एडवोकेट हैं। 

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक ईकाई, राजनीतिशास्त्र विभाग, गांधी पीस फाउंडेशन और जल जीवन संस्थान के सयुंक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर में पोस्टर सह पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में संविधान निर्माण एवं संविधान के विभिन्न आयामों से संबंधित विस्तृत परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम में अंतर-विभागीय वाद-विवाद और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने असाधारण वक्तृत्व और विश्लेषणात्मक कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे दोनों ही कार्यक्रम बेहद रोचक और बौद्धिक रूप से प्रेरक रहे।

अपने प्रेरक संबोधन में, श्री जनार्दन सिंह ने संविधान को न्याय के लिए एक नैतिक दिशानिर्देश मानने पर ज़ोर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने संविधान संबंधित कार्यक्रमों के विशेष आयोजन के महत्व को रेखांकित किया।मुख्य अतिथि और संकाय द्वारा संचालित पुरस्कार समारोह तालियों और युवा प्रतिभाओं के सम्मान से गूंज उठा। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और संवैधानिक मूल्यों के प्रति नई प्रतिबद्धता के साथ हुआ। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. नाजिम खान, आईक्यूएसी निर्देशक डॉ. श्रद्धा वर्मा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मोईज़ अशरफ, विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।









बहरागोड़ा:-इलाज कराकर लौट रहे परिजनों की क्रेटा से टेलर की भीषण टक्कर, परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-18 पर काली मंदिर के पास मंगलवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।इलाज कराकर रांची लौट रहे थे परिजन मिली जानकारी के अनुसार, रांची निवासी फरीन तालत (25), नौसीन तालत (23), एवं मुसरफ अहमद (25) अपने परिजनों के साथ कोलकाता से अपने पिता का इलाज करवाकर रांची लौट रहे थे। यह परिवार एक एंबुलेंस और दो छोटे निजी वाहनों में यात्रा कर रहा था।क्रेटा कार ने खोया संतुलन, टेलर से जा टकराई काली मंदिर के पास अचानक उनकी हुंडई क्रेटा कार का संतुलन बिगड़ गया और वह आगे चल रहे टेलर से जोरदार टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी।

Breaking