Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 1 दिसंबर 2025

नयी दिल्ली: 'LPG से लेकर पेंशन तक', आज से बदल गए ये नियम, सीधा पॉकेट पर करेंगे असर

नयी दिल्ली : 1 दिसंबर से देश भर में कई बड़े नियमों में बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब, बैंकिंग, गाड़ियों, गैस सिलेंडर, और डिजिटल सेवाओं पर पड़ेगा।

महीने की शुरुआत के साथ आने वाले ये परिवर्तन सीधा आपकी पॉकेट पर असर डालेगा।



आइए जानते हैं किन-किन नियमों में बदलाव हुए हैं-

*गैस सिलेंडर के दाम*

हर महीने की पहली तारीख की तरह इस बार भी LPG और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया गया है। पेट्रोलियम मार्केटिंग करने वाली कंपनियों ने आज 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 10 रुपये घटा दी है, नया दाम आज से लागू भी हो गया है, हालांकि घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई चेंज नहीं हुआ है।

*आधार संबंधित नियम*

आज से यानी कि 1 दिसंबर से आधार कार्ड को आसानी से अपडेट किया जा सकेगा, इस पर नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को ऑनलाइन भरा जा सकता है। इस अपडेट प्रक्रिया के तहत डेटा का सत्यापन पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसे सरकारी रिकॉर्ड से किया जा सकता है। यूआईडीएआई ने नया आधार ऐप भी लॉन्च कर दिया है।

*ट्रैफिक और वाहन नियमों में अपडेट*

कई राज्यों ने नए ट्रैफिक नियम लागू किए हैं, ऑनलाइन चालान भुगतान पर अब अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस लग सकती है। PUC प्रमाणपत्र न होने पर भारी जुर्माने का प्रावधान हुआ है।

*EPFO से जुड़ा नया अपडेट*

1 दिसंबर से EPFO ने UAN-KYC लिंकिंग, ई-नॉमिनेशन, और मासिक पेंशन अपडेट के नियमों में बदलाव किए हैं। नॉमिनेशन पूरा न करने वाले कर्मचारियों को क्लेम में दिक्कतें आ सकती हैं।

*ऑनलाइन सर्विस और GST नियमों में बदलाव*

ई-कॉमर्स और छोटे कारोबारियों के लिए GST से जुड़ी शर्तों में संशोधन किए गए है, GSTR-1 और 3B फाइलिंग का नया कैलेंडर लागू। कई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नई TCS/TDS दरें लागू।

सरायकेला में सिविल सर्जन कार्यालय मे विश्व एड्स दिवस पर हुई एचआईवी-एड्स जागरूकता कार्यक्रम,

सरायकेला।विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शनिवार को सरायकेला में सिविल सर्जन कार्यालय सभागार मे एचआईवी-एड्स जागरूकता पर कार्यक्रम हुआ। जिसमें सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं चिकित्सक मौजूद रहे। उसके बाद रैली निकाली गई। सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों ने समाज में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने तथा इसके संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर करने का संदेश दिया। रैली सिविल सर्जन कार्यालय से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होती हुई सदर अस्पताल परिसर तक पहुंची, जहां प्रतिभागियों ने लोगों को सुरक्षित जीवनशैली अपनाने, नियमित जांच कराने और संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया।


इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) विनय कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे। सभी प्रतिभागियों ने पोस्टर, बैनर और स्लोगन के माध्यम से एड्स मुक्त समाज बनाने का संकल्प दोहराया। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि समय पर जांच, सही जानकारी और सुरक्षित व्यवहार ही इस संक्रमण से बचने का सबसे प्रभावी उपाय है। रैली के माध्यम से आमजन को संदेश दिया गया कि एड्स पीड़ितों के प्रति भेदभाव न करें और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में सहयोग दें।

नयी दिल्ली: 'उधार का पैसा बांटकर देश नहीं बनते....', चुनावी रेवड़ियों को लेकर पूर्व RBI गवर्नर ने की सख्त टिप्पणी

नयी दिल्ली : भारत में चुनावों के दौरान बढ़ते फ्रीबी कल्चर यानी मुफ्त सुविधाओं और नकद वादों पर पूर्व रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर दुव्वुरी सुब्बाराव ने गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने अपने एक आर्टिकल में कहा कि इन मुफ्त योजनाओं से भले ही चुनाव जीते जा सकते हैं, लेकिन इससे देश का भविष्य मजबूत नहीं होता.



सुब्बाराव ने कहा कि 'उधार का पैसा बांटना आसान है, लेकिन उससे राष्ट्र नहीं बनते.'

चुनाव में वादों की होड़: सुब्बाराव ने बिहार विधानसभा चुनाव का उदाहरण दिया और कहा कि चुनाव प्रचार 'लोकलुभावन वादों की होड़' में बदल गया. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने चुनाव प्रचार के दौरान करीब 1.2 करोड़ महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये भेजे, जबकि विपक्षी गठबंधन ने उससे बड़े वादे कर दिए- हर महिला को 30,000 रुपये और हर घर में सरकारी नौकरी. उनके अनुसार, चुनाव के दौरान माहौल ऐसा था जैसे राजनीतिक दलों ने आर्थिक जिम्मेदारी और बजट की सीमाओं को पूरी तरह भुला दिया हो.

फ्रीबी खत्म करती है असर और भरोसा: पूर्व गवर्नर का कहना है कि जब चुनावों में हर पार्टी मुफ्त योजनाओं की घोषणा करती है, तो धीरे-धीरे उनका प्रभाव खत्म होता जाता है. लोग यह समझने लगते हैं कि ये वादे केवल चुनाव तक ही सीमित हैं और जरूरी नहीं कि इन्हें पूरा किया जाए. उन्होंने कहा- 'जब वादे हद से ज्यादा हो जाते हैं, लोग भरोसा करना छोड़ देते हैं.'

कई राज्य आर्थिक बोझ में दब रहे हैं: सुब्बाराव के अनुसार, चुनावी वादों को लागू करने के बाद कई राज्यों को अब इस मॉडल की वास्तविक कीमत समझ आने लगी है. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश की सामाजिक योजनाओं का खर्च अनुमान से कहीं ज्यादा है. तेलंगाना पहले ही भारी वित्तीय दबाव झेल रहा है. महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी अन्य विकास कार्यों के लिए बजट कम पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब बजट का बड़ा हिस्सा नकद ट्रांसफर, मुफ्त सुविधाओं और सब्सिडी पर खर्च होता है, तो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे पर निवेश कम हो जाता है.

उधार लेकर फ्रीबी देना सबसे खतरनाक: सुब्बाराव ने सबसे बड़ी चेतावनी इस बात को लेकर दी कि इन योजनाओं को पूरा करने के लिए सरकारें उधार ले रही हैं. उन्होंने कहा- 'आज का खर्च लोगों के आने वाले कल पर बोझ बन रहा है. आज दिया गया पैसा आने वाली पीढ़ियों को चुकाना होगा.'

राजनीति डर के कारण चुप: पूर्व गवर्नर का कहना है कि भारत में कोई भी राजनीतिक दल फ्रीबी कल्चर का विरोध नहीं करना चाहता क्योंकि उन्हें डर है कि उन्हें 'गरीब विरोधी' कह दिया जाएगा. उनका कहना है कि यह सिर्फ किसी एक दल की समस्या नहीं बल्कि पूरी राजनीतिक व्यवस्था की कमजोरी है.

फ्रीबी को बताया 'राजनीतिक असफलता': सुब्बाराव ने कहा कि मुफ्त योजनाएं एक तरह से यह स्वीकार करना हैं कि सरकार रोजगार, आय और अवसर देने में असफल रही है. उन्होंने कहा, 'लोगों को आज की जरूरतों के लिए पैसे देना आसान है, लेकिन उन्हें आत्मनिर्भर बनाना असली विकास है.'

राष्ट्रीय नियम बनाने की जरूरत: उन्होंने सुझाव दिया कि भारत में एक राष्ट्रीय ढांचा बनाया जाना चाहिए, जिसमें तय हो कि सरकार कितनी राशि मुफ्त योजनाओं पर खर्च कर सकती है. चुनाव से पहले क्या घोषणा की जा सकती है और सबसे महत्वपूर्ण यह कि पैसा कहां से आएगा.

“आदित्यपुर नगर निगम: वार्ड 17 के बहुप्रतीक्षित जयप्रकाश उद्यान मार्ग निर्माण को मिली हरी झंडी, वर्षों की जद्दोजहद के बाद शुरू हुआ कार्य”

 

आखिरकार वार्ड 17 के जयप्रकाश उद्यान पथ पर लगा ग्रहण अब खत्म हो गया!

दरअसल जयप्रकाश उद्यान पथ के लिए तक़रीबन 2018 से लगातार पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमती नीतू शर्मा एवं उनके सहयोगी जनता जयप्रकाश उद्यान पथ के अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए वन विभाग से कई बार गुहार लगाए. भारी मशक्कत के बाद 2023 में NOC मिला भी लेकिन नगर निगम के लेट लतिफी टेंडर निकालने के कारण शिलान्यास किया हुआ सड़क फिर से रद्द हो गया वन विभाग ने अनापत्ति प्रमाण पत्र रद्द होने का हवाला देकर सड़क के काम को रोक दिया.श्रीमती शर्मा और जनता के मेहनत पर फिर से पानी फिर गया

लेकिन एक बार फिर से श्रीमती शर्मा और उनके सहयोगी जनता का मेहनत रंग लाया आखिरकार 2 नवम्बर को अनशन नगर निगम कार्यालय के समक्ष किया गया और श्रीमती शर्मा और सम्मानित जनता के जिद की जीत हुई. जिला उपायुक्त एवं प्रखंड CO. नगर आयुक्त के सहयोग से एक बार फिर से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ. अब सड़क बनना चालू हुआ!

सड़क टाटा कांड्रा मेन रोड से लक्ष अपार्टमेंट तक बनेगी. एक बाए पुनः श्रीमती नीतू शर्मा ने जिला उपायुक्त. प्रखंड CO. वन विभाग. नगर निगम अपर आयुक्त. मीडिया बंधु एवं सभी अपने सभी सम्मानित जनता को खबर के माध्यम से धन्यवाद दिया है




PAN–Aadhaar Linking की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025, समय पर लिंक नहीं किया तो PAN होगा डी-एक्टिव

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने PAN को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है। ये नियम उन लोगों पर लागू है, जिन्हें 1 अक्टूबर 2024 से पहले आधार एनरोलमेंट ID से PAN जारी हुआ था।



अगर आप समय पर लिंकिंग नहीं करवाते हैं, तो आपका PAN डी-एक्टिव हो जाएगा। इसका असर ITR फाइलिंग, बैंक KYC, लोन लेने और सरकारी सब्सिडी पर पड़ेगा।

*क्या करें?*

आज ही इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर लिंकिंग पूरी करें। प्रक्रिया आसान है - PAN नंबर, आधार नंबर और OTP से हो जाती है। जुर्माना भी जमा करना होगा।

सस्ता हुआ गैस-सिलेंडर

1 दिसंबर की सुबह देशभर में LPG की नई दरें जारी हुईं। राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम इस महीने भी नहीं बदले। हालांकि कमर्शियल सिलेंडर 10 रुपये सस्ता हो गया है, जिससे कारोबारियों को हल्की राहत मिलेगी। दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1590.50 रुपये की जगह 1580.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1694 से घटकर 1684, मुंबई में 1542 से 1531.50, और चेन्नई में 1750 से 1739.50 रुपये हो गई है।



वहीं घरेलू 14.2 किलो सिलेंडर के दाम जस के तस हैं, दिल्ली में 853 रुपये, मुंबई में 852.50, लखनऊ और बागेश्वर में 890.50, पुलवामा में 969, और करगिल में 985.50 रुपये। यहां याद दिला दें, घरेलू गैस के दाम पिछले महीने भी नहीं बदले थे, जबकि बीते अप्रैल में इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

बहरागोड़ा:-NH 49 मुख्य राज मार्ग पर भीषण सड़क हादसा..........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-NH 49 मुख्य राज मार्ग पर बेला पर सोमबार को हुए एक भीषण सड़क हादसा में Jh 05AD 1655 कार ने असंतुलित हो कार पर पेड़ टक्कर मारी फिर खाइ मे गिरी । इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस पर  सदर अस्पताल, बहरागोड़ा भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। NH 49 मुख्य मार्ग स्थित बेला के नजदीक पर सोमबार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। जमशेदपुर से आरही कार Jh 05AD 1655 और संतुलित होकर जोरदार टक्कर मार दी, और जाकर खाई में गिरी जिससे कार का परखच्चे उड़ गेए और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बिकास मिश्रा बर्मा माइंस निवासी,जगन्नाथ-भगत घाटशिला निवासी और एक महिला की नाम सामने आई है नाज। मिली जानकारी जमशेदपुर से आ रही कर Jh 05AD 1655 छात्रों ने लो परीक्षा देने जा रहे थे बारिपदा अचानक कार के सामने से एक कुत्ता आ ने से। कार चालक असंतुलित हो कोर रोड के किनारे एक पेड़ पर जाकर मारी टक्कर फिर जाकर नीचे खाई में गिरा कार। जबकि सदर अस्पताल, बहरागोड़ा मे इलाज चल रहा था।

दक्षिण भारत: डराने लगा है तूफान दित्वा, इतने की गई जान…

दक्षिण भारत का तटीय इलाका आज तूफान दित्वा की मार से कराह उठा। तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तट पर इस चक्रवात ने जैसे अपनी पूरी ताकत उडेल दी हो। तमिलनाडू में तूफान की तबाही ने थूथुकुडी में एक व्यक्ति की जान ले ली, तंजावुर में दीवार ढहने से एक और जिंदगी खत्म हो गई, मयिलादुथुराई में करंट लगने से तीसरा व्यक्ति काल के गाल में समा गया। 149 मवेशियों की मौत हो गई। 56 हजार हेक्टेयर जमीन पानी में डूब गया। कई पेड़ उखड़ गये। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बन चुका यह तूफान अब उत्तर की ओर तेजी से बढ़ रहा है। नागपट्टिनम समेत पूरे तटीय क्षेत्र में “समंदर से दूरी” की चेतावनी गूंज रही है। बरसात ऐसी मानो आसमान भी पल-पल भारी हो रहा हो। दित्वा का असर चेन्नई एयरपोर्ट पर 54 फ्लाइटें रद्द कर दी गई। लोगों से “अनावश्यक यात्रा न करें” की अपील की गई है। एयरपोर्ट प्रशासन सिर्फ जरूरी उड़ानों को ही अनुमति दे रहा है। चेन्नई का मशहूर मरीन बीच, जहां शामें आमतौर पर परिवारों की रौनक से भर जाती है, आज वहां सिर्फ उफनता समंदर, हवा का हाहाकार और बारिश का अंधेरा दिखाई दिया। NDRF की टीमें तैनात हैं। सरकार ने हर जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों से सुरक्षा स्थलों पर जाने और निर्देशों का पालन करने की अपील लगातार जारी है।



Rules Changes: 1 दिसंबर से बदलने जा रहे ये नियम, जेब पर भी पड़ेगा असर

1 दिसंबर से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका असर आम आदमी की जिंदगी पर पड़ेगा। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, आधार कार्ड अपडेट, यूपीएस की अंतिम तिथि, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव और टैक्स संबंधित नियम शामिल हैं।



World AIDS Day 2025: बचाव ही है एड्स का सबसे बेहतर इलाज, पढ़ें इन्फेक्शन से बचने के कारगर तरीके

हर साल 01 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है। एड्स एक खतरनाक बीमारी है, जिसमें व्यक्ति की इम्युनिटी इतनी कम हो जाती है कि मामूली जुकाम से लड़ना भी काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए इससे बचाव करना ही इसका सबसे बेहतर इलाज है।



Breaking