प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला-2026 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल व प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू तथा चिकित्सा प्रभारी रामप्रसाद द्वारा संयुक्त रुप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी रामप्रसाद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य गरीब, असहाय व ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभ पहुंचाना है। प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सभी लोगों को जागरुक करते हुए बीमारी को जड़ से समाप्त करना है। उन्होंने मुख्य रूप से जलसहीयाओं का आभार प्रकट किया है। जिप सदस्य सुधीर मंडल ने कहा कि झारखंड में राज्य स्वास्थ्य मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जहां तक कोई पहुंच नहीं पाते हो, स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर आप सभी को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों तक कोई भी लाभुक अथवा मरीज स्वास्थ्य के किसी भी लाभ से वंचित नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि 108 एंबुलेंस की जो शिकायत होती है उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस की सेवा को जल्द से जल्द बहाल किया जाए। मरीजों की जान बचाना चिकित्सकों का सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि रामगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 24*7 खुला रहता है। कहा की हमारा प्रयास है, एक-एक पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो।
प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में मुख्य रूप से आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड काउंटर, आयोडीन जांच काउंटर, आयुष काउंटर, अंधापन ईएनटी काउंटर, गैर संचारी रोग व गैर संचारी रोग एमसीडी एनसीडी काउंटर, परिवार नियोजन काउंटर, मलेरिया कालाजार फाइलेरिया काउंटर, टीबी कुष्ठ काउंटर, किशोरी स्वास्थ्य काउंटर, मातृत्व /शिशु स्वास्थ्य काउंटर, लैब जांच,दवा वितरण काउंटर,बाह्य चिकित्सा पुरुष/महिला, आईईसी सूचना शिक्षा संचार काउंटर, पुरुष महिला निबंधन काउंटर लगाए गए थे। जिप सदस्य ने एक-एक कर सभी काउंटर का बारीकी से निरीक्षण भी किया।स्वास्थ्य मेला में प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू सहित सभी अतिथियों ने अपना हेल्थ चेकअप भी करवाया। कार्यक्रम मे शिवलाल मरांडी, प्रखंड सचिव नन्दलाल राऊत, प्रभारी चिकित्सक रामप्रसाद, डॉ संदीप कुमार मण्डल, डॉ सीसली प्रभा, डॉ मोनिका, एएनएम, ज़ीएनएम, जलसहिया, सभी स्वास्थ्यकर्मी के अलावे जेएमएम कार्यकर्त्ताओं सुरेश सोरेन, रिंकू मंडल, राजेश गुप्ता, जनसन मंडल, कमलाकांत मंडल, नलिन मंडल सहित स्वास्थ्य मेला का लाभ ले रहे भारी संख्या में लाभुक मौजूद रहे।