अयोध्या: अयोध्या धाम में नॉनवेज की बिक्री और परोसने पर सख्त रोक लगा दी गई है. सहायक खाद्य आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए होटल, ढाबा, होम-स्टे और परिक्रमा मार्ग में नॉनवेज बेचने व परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है. इसके साथ ही ऑनलाइन माध्यम से नॉनवेज बिक्री पर भी पाबंदी रहेगी. आदेश के अनुसार, नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित प्रतिष्ठान का लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है। प्रशासन ने नियमित मॉनिटरिंग और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह नया प्रतिबंध 8 जनवरी से प्रभावी हो गया है.
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शनिवार, 10 जनवरी 2026
पश्चिम बंगाल: क्या ईडी पर कार्रवाई कर सकती है बंगाल पुलिस, ममता बनर्जी ने दर्ज करवाई है
पश्चिम बंगाल में पार्टी के आईटी सेल प्रमुख के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली से कोलकाता तक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. यह मामला तब और ज्यादा बढ़ गया जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज करा दी और कोलकाता में एक विरोध मार्च को लीड किया. इसी बीच आइए जानते हैं कि क्या बंगाल पुलिस सच में ईडी के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है या नहीं.कानूनी तौर पर राज्य पुलिस ईडी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. लेकिन इसकी कुछ खास शर्ते हैं. अगर किसी ईडी अधिकारी पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी या फिर आधिकारिक ड्यूटी से संबंधित अपराधिक दुराचार का आरोप है तो राज्य पुलिस या फिर सीबीआई जैसी एजेंसियां मामला दर्ज और उन्हें गिरफ्तार कर सकती हैं.
क्या ईडी अधिकारियों को कानूनी सुरक्षा मिली है: ईडी अधिकारियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 197 के तहत सुरक्षा मिली हुई है. यह प्रावधान कहता है कि आधिकारिक ड्यूटी के दौरान किए गए कृतियों के लिए किसी भी सरकारी अधिकारी पर मुकदमा चलाने से पहले केंद्र सरकार से पूर्व अनुमति की जरूरत है. लेकिन यह सुरक्षा तभी लागू होती है जब वह काम सीधे आधिकारिक जिम्मेदारी से जुड़ा हो. यदि कथित कार्य वैध कर्तव्य के दायरे से बाहर आता है, जैसे की जबरदस्ती वसूली या फिर व्यक्तिगत दुराचार तो यह सुरक्षा लागू नहीं होती.
हालांकि बंगाल पुलिस कानूनी तौर पर एफआईआर दर्ज कर सकती है लेकिन प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई कोर्ट की मंजूरी और केंद्र सरकार के इजाजत पर ही निर्भर करेगी. लेकिन यह तभी होगा जब कथित काम आधिकारिक ड्यूटी से जुड़ा हो.
ईडी की शक्तियां हुई सीमित :बीते कुछ सालों में ईडी की न्यायिक जांच बढ़ी है. 2025 और 2026 के बीच अदालतों ने कुछ बातें साफ की. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया की ईडी मनमानी ढंग से गिरफ्तारियां नहीं कर सकती और उन्हें ठोस सबूत भी दिखाने होंगे. मद्रास हाई कोर्ट ने 2025 में दोहराया था कि ईडी कोई सुपर कॉप नहीं है और वह तभी कार्रवाई कर सकती है जब किसी दूसरी एजेंसी ने पहले ही कोई अपराध दर्ज किया हो.
आधी रात सुलग उठा ईरान : खामनेई के खिलाफ विद्रोह, जेन जी ने जमाया कब्जा
नयी दिल्ली :ईरान एक बार फिर इतिहास के ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां सड़कों पर गूंजते नारे सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि 47 साल पुराने इस्लामिक शासन की वैधता को सीधी चुनौती दे रहे हैं। बीते 11 दिनों से जारी जन-आंदोलन ने यह साफ कर दिया है कि यह केवल रोटी-रोज़गार का सवाल नहीं रहा, बल्कि सत्ता परिवर्तन की आहट बन चुका है।
हिंसा की आग में जल रहे सभी प्रांत
28 दिसंबर 2025 को तेहरान के बाज़ारों से उठी असंतोष की चिंगारी देखते-देखते पूरे देश में आग बनकर फैल गई। ईरानी मुद्रा रियाल ऐतिहासिक निचले स्तर पर है, महंगाई 40 प्रतिशत के पार जा चुकी है, और युवाओं में बेरोज़गारी 25 प्रतिशत के आसपास मंडरा रही है। जनता का गुस्सा स्वाभाविक था, लेकिन शासन की सख्ती ने इस असंतोष को विद्रोह में बदल दिया।
अमेरिका स्थित मानवाधिकार संगठन HRANA के अनुसार, आंदोलन ईरान के सभी 31 प्रांतों के 111 शहरों तक फैल चुका है। अब तक कम से कम 34 प्रदर्शनकारी और चार सुरक्षाकर्मी मारे जा चुके हैं, जबकि 2,200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कई जगहों पर हिंसक झड़पों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जो शासन की घबराहट और जनता के आक्रोश दोनों को उजागर करते हैं।
माता आकर्षणी दरबार में 12 जनवरी को होगी बुरु मांगे पूजा, तैयारी को लेकर हुई अहम बैठक
सरायकेला-खरसावां : जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता आकर्षणी दरबार परिसर में मुख्य पुजारी सह आकर्षणी पूजा एवं मेला संचालन समिति के अध्यक्ष नारायण सरदार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 12 जनवरी 2026 को बुरु मांगे पूजा विधि-विधान पूर्वक संपन्न कराई जाएगी। मुख्य पुजारी नारायण सरदार ने बताया कि इस अवसर पर मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, आदिवासी समाज के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालु पूजा में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि पूजा के दिन समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क चाय की व्यवस्था की जाएगी। वहीं 15 जनवरी को आयोजित होने वाले मेला के दौरान विधि-व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी वॉलंटियर्स को आई-कार्ड के साथ ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, रामजी सिंह देव, मुखिया सविता मुंडारी, ब्रज किशोर कुंवर, गोविंद सरदार, जितेंद्र प्रधान, मनोज कुमार माझी, प्रवीर प्रताप सिंह देव, दीपक माझी, हर मोहन महतो, सुभाष कालिंदी, मंगल सिंह हाईबुरु, डॉ. जे.पी. महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बैठक में पूजा और मेला को शांतिपूर्ण व सफल बनाने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियों का भी वितरण किया गया।
वरुण साहू के दोबारा रांची महानगर भाजपा अध्यक्ष बनने पर धुर्वा के कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
रांची : वरुण साहू को पुनः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रांची महानगर का अध्यक्ष बनाए जाने पर आज धुर्वा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष वरुण साहू को फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी और उनके नेतृत्व में संगठन को और मजबूत करने की उम्मीद जताई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि वरुण साहू के नेतृत्व में पार्टी को महानगर क्षेत्र में लगातार मजबूती मिली है और आगे भी संगठन विस्तार की दिशा में बेहतर कार्य होगा।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से दीपक सिंह राठौड़, अभय झा, शैलेश कुमार सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने नवनियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए संगठन के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
बी एस एस आर यूनियन ने मेडिकल एवं सेल्स प्रमोशन कर्मचारीयों की समस्यायों को लेकर उपश्रमायुक्त से की मुलाक़ात
जमशेदपुर: बी एस एस आर यूनियन जो मेडिकल एवं सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों का एक मात्र संगठन है, ने कंपनियों के प्रबंधन द्वारा किए जा रहें मजदूर विरोधी रवैया एवं अत्याचार, के खिलाफ अपनी विभिन्न मांगो को लेकर माननीय उपश्श्रमायुक्त, जमशेदपुर से मुलाक़ात की। इस दौरान कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
यूनियन ने बताया की कई कंपनीयों द्वारा नुन्यतम मज़दूरी भुगतान नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है तथा वेतन भुगतान भी रेका जा रहा है। गैरकानूनी तबादलों एवं बर्खास्तगी से मेडिकल तथा सेल्स रेप्रेजेंटेटिव परेशान एवं शोषित हो रहे है। प्रबंधन द्वारा लागू किया गया नया डिजिटल रेपोर्टिंग सिस्टम कर्मचारियों को दंडित करने का माध्यम बन गया है।
यूनियन ने यह भी आरोप लगाया की प्रतिकूल परिस्थितियों में कर्मचारियों का कार्यक्षेत्र को सीमित किया जा रहा है। MGM अस्पताल मे मेडिकल एवं सेल्स प्रतिनीधियों के प्रवेश बाधित किया गया है, जब की झारखंड सरकार गजट अधिसूचना के माध्यम से मेडिकल प्रतनिधियों के लिए प्रतिदिन 8 घंटे का कार्यसमय निर्धारित किया है। भारत सरकार के " ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीस (ऑब्जेक्शनेबल एडवर्टाइजमेंट) एक्ट 1954 के अनुसार मेडिकल प्रतिनिधियों को अस्पताल, डिस्पेन्सरी, मेडिकल एवं शोध संस्थानों में कार्य करने का कानूनी अधिकार प्राप्त है।
इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए यूनियन के पदाधिकारीयों ने माननीय श्री अरविंद कुमार, उपश्रमायुक्त, जमशेदपुर से MGM अस्पताल तथा मेडिकल एवं सेल्स प्रतिनीधियों के कार्यस्थलयों में कार्यकाल बहाल कराने हेतु हस्तक्षेप के लिए अनुरोध किया। साथ ही लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए उनका आभार ब्यक्त किया गया। विशेष रूप से JAWA Pharma बनाम प्रदीप सरकार, मज़दूरी भुगतान मामले के निस्तारण को सरहानिय बताया गया ।
इस अवसर पर उपश्रमायुक्त महोदय को उनके कार्यालय मे सम्मानित किया गया। बी एस एस आर यूनियन के ओर से के डी प्रताप, सुब्रतो बिस्वास, पी आर गुप्ता, यशवंत मौली, देवी प्रसाद, विनय कुमार, दीप सेन आदि अपस्थित थे।
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में बी.एड., एम.एड. एवं बी.पी.एड. छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित
जमशेदपुर, 10 जनवरी 2026बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के परिसर में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025. 2027 के अंतर्गत बी.एड., एम.एड. एवं बी.पी.एड. पाठ्यक्रमों में नामांकित छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम (दीक्षारंभ समारोह) का आयोजन स्मार्ट डिजिटल हॉल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की डीएसडब्ल्यू एवं डीन डॉ. किश्वर आरा तथा शिक्षा विभाग की समन्वयक डॉ. कामिनी कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने नवप्रवेशी छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा तथा खेलकूद के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़नेl
आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य प्राप्त करने तथा अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ. संजय भुईयां एवं डॉ. सजित महतो द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरुणिमा कुमारी एवं डॉ. सौरभ मंडल ने किया।इस दौरान छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम. योगा तथा एरोबिक्स डांस की प्रस्तुतियाँ दी गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. सुधा सिंह दीप एवं गोपाल चक्रवर्ती की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही बी.एड., एम.एड. एवं बी.पी.एड. पाठ्यक्रमों की शैक्षणिक संरचना तथा भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. त्रिपुरा झा एवं डॉ. हेमंत कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया. जिसके साथ समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर बी.एड., एम.एड. एवं बी.पी.एड. के सभी सम्मानित व्याख्याता. शिक्षकेतर कर्मचारी. पत्रकार बंधु तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर रामगढ़ में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला-2026 का आयोजन
प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला-2026 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल व प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू तथा चिकित्सा प्रभारी रामप्रसाद द्वारा संयुक्त रुप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी रामप्रसाद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य गरीब, असहाय व ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभ पहुंचाना है। प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सभी लोगों को जागरुक करते हुए बीमारी को जड़ से समाप्त करना है। उन्होंने मुख्य रूप से जलसहीयाओं का आभार प्रकट किया है। जिप सदस्य सुधीर मंडल ने कहा कि झारखंड में राज्य स्वास्थ्य मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जहां तक कोई पहुंच नहीं पाते हो, स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर आप सभी को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों तक कोई भी लाभुक अथवा मरीज स्वास्थ्य के किसी भी लाभ से वंचित नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि 108 एंबुलेंस की जो शिकायत होती है उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस की सेवा को जल्द से जल्द बहाल किया जाए। मरीजों की जान बचाना चिकित्सकों का सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि रामगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 24*7 खुला रहता है। कहा की हमारा प्रयास है, एक-एक पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो।
प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में मुख्य रूप से आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड काउंटर, आयोडीन जांच काउंटर, आयुष काउंटर, अंधापन ईएनटी काउंटर, गैर संचारी रोग व गैर संचारी रोग एमसीडी एनसीडी काउंटर, परिवार नियोजन काउंटर, मलेरिया कालाजार फाइलेरिया काउंटर, टीबी कुष्ठ काउंटर, किशोरी स्वास्थ्य काउंटर, मातृत्व /शिशु स्वास्थ्य काउंटर, लैब जांच,दवा वितरण काउंटर,बाह्य चिकित्सा पुरुष/महिला, आईईसी सूचना शिक्षा संचार काउंटर, पुरुष महिला निबंधन काउंटर लगाए गए थे। जिप सदस्य ने एक-एक कर सभी काउंटर का बारीकी से निरीक्षण भी किया।स्वास्थ्य मेला में प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू सहित सभी अतिथियों ने अपना हेल्थ चेकअप भी करवाया। कार्यक्रम मे शिवलाल मरांडी, प्रखंड सचिव नन्दलाल राऊत, प्रभारी चिकित्सक रामप्रसाद, डॉ संदीप कुमार मण्डल, डॉ सीसली प्रभा, डॉ मोनिका, एएनएम, ज़ीएनएम, जलसहिया, सभी स्वास्थ्यकर्मी के अलावे जेएमएम कार्यकर्त्ताओं सुरेश सोरेन, रिंकू मंडल, राजेश गुप्ता, जनसन मंडल, कमलाकांत मंडल, नलिन मंडल सहित स्वास्थ्य मेला का लाभ ले रहे भारी संख्या में लाभुक मौजूद रहे।
एलगेन किआ मानगो शोरूम में ऑल-न्यू किआ सेल्टोस का भव्य लॉन्च
जमशेदपुर – स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस का नया बेंचमार्क किआ इंडिया की सबसे लोकप्रिय एस इउ वी, किआ सेल्टोस, का शनिवार को एलगेन किआ में भव्य लॉन्चिंग किया गया। नए और आकर्षक डिज़ाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और दमदार परफॉर्मेंस के साथ न्यू सेल्टोस प्रीमियम मिड-साइज एस इउ वी सेगमेंट में नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार है। यह कार बोल्ड एक्सटीरियर, सिग्नेचर स्टार-मैप एल इ डी लाइटिंग, बड़ा पैनोरमिक डिस्प्ले, लेवल-2 एड्स सेफ्टी फीचर्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और शक्तिशाली इंजन विकल्प दिए गए हैं, जो ड्राइविंग अनुभव को पहले से कहीं अधिक सुरक्षित और रोमांचक बनाते हैं। अवसर पर एलगेन किआ के अधिकारी ने कहा, सेल्टोस केवल एक एस इउ वी नहीं, बल्कि आधुनिक ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई एक प्रीमियम पेशकश है। हमें गर्व है कि हम जमशेदपुर के ग्राहकों के लिए इस शानदार कार को शोरूम में लेकर आए हैं। लॉन्च इवेंट के दौरान ग्राहकों और ऑटोमोबाइल प्रेमियों को कार के फीचर्स का लाइव डेमोंस्ट्रेशन, टेस्ट ड्राइव और एक्सक्लूसिव लॉन्च ऑफर्स की जानकारी भी दी गई।
एलगेन किआ अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेल्स, और आफ्टर-सेल्स अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सेल्टोस अब शोरूम में उपलब्ध है और बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं। अधिक जानकारी, टेस्ट ड्राइव और बुकिंग के लिए ग्राहक शोरूम से संपर्क कर सकते हैं। मौके पर चीफ गेस्ट श्री मानव केडिआ प्रेसिडेंट सिंघभूम चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स, गेस्ट ऑफ़ हॉनर फॉरएवर मिसेस इंडिया 2025 श्रीमती अंजलि सिन्हा, चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स के वाईस प्रेसिडेंट हर्ष बाकरेवाल ने द्वीप प्रज्वलित कर नयी गाड़ी का आन बॉक्सिंग कर लांच किया, मौके पर शोरूम के डायरेक्टर मनीष जैन, रवि जग्गी, अभिषेक शर्मा, ओम प्रकाश जग्गी, राजन शर्मा, जवाहर विग, हरीश विग सहित भारी संख्या में बैंक के अधिकारी, और शहर के गणमान्य उद्योगपति, शोरूम के कर्मचारी और ग्राहक मौजूद रहें
जनता दल (यूनाइटेड) आज़ादनगर थाना समिति की बैठक सम्पन्न
जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) आज़ादनगर थाना समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक जवाहरनगर रोड नंबर–12 में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना समिति अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने की।
बैठक में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से आज़ादनगर थाना समिति का विस्तार किया गया। इसमें मो. फरहान अख्तर को उपाध्यक्ष, गौस रज़ा ख़ान और मो. शहबाज़ुद्दीन को महामंत्री, मो. अबूबकर सिद्दीकी को मंत्री नियुक्त किया गया, जबकि मो. मुशर्रफ अली और रज़ियुल इस्लाम को सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में आगामी 15 जनवरी को मानगो नगर निगम कार्यालय के घेराव को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि आज़ादनगर क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता घेराव कार्यक्रम में शामिल होकर जनता से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे।
बैठक में मुख्य रूप से जनता दल (यूनाइटेड) के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, कुलविंदर सिंह पन्नू, अजय कुमार, विकास साहनी, आकाश शाह, संजीव सिंह, अशोक सिंह, मो. फरहान अख्तर, गौस रज़ा ख़ान, मो. शहबाज़ुद्दीन, मो. अबूबकर सिद्दीकी, मो. मुशर्रफ अली और रज़ियुल इस्लाम सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...






.jpeg)
.jpeg)






















