Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

राँची : झारखंड रजत जयंती का रोडमैप तैयार

राँची : झारखंड अपने रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इसी ऐतिहासिक मोड़ पर राज्य का अबुआ दिशोम बजट 2026-27 नये सपनों, नई सोच और नई दिशा के साथ आकार ले रहा है। गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में दो दिवसीय बजट पूर्व गोष्ठी का शुभारंभ हुआ, जिसने यह साफ कर दिया कि आने वाला बजट केवल आंकड़ों का दस्तावेज नहीं, बल्कि जनहित, विकास और भरोसे का संकल्प होगा। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की अध्यक्षता में हुई इस अहम बैठक में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन, सहित कई आला अधिकारी, नीति विशेषज्ञ और अन्य लोग शामिल हुये। गोष्ठी शुक्रवार यानी दो दिनों तक चलेगी, जिसमें हर उस क्षेत्र पर चर्चा हो रही है, जो सीधे आम झारखंडवासी के जीवन से जुड़ा है। पहले दिन बजट के खाके में कृषि और सिंचाई, वन एवं पर्यावरण, ग्रामीण विकास और आजीविका, नगर विकास और आवास, पथ निर्माण, उद्योग और खनन, पर्यटन, श्रम और कौशल विकास शामिल हुये। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि अबुआ दिशोम बजट 2026-27 राज्य के लिये बेहद खास है। झारखंड ने 25 वर्ष पूरे कर लिये हैं और यह बजट मजबूत, संतुलित और पब्लिक इंटरेस्ट आधारित होगा।उन्होंने स्पष्ट किया कि इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, सिंचाई, हरित विकास, पर्यटन पर इस बजट में विशेष फोकस रहेगा।



ग्रामीण अर्थव्यवस्था बनेगी बजट की रीढ़

वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच के अनुरूप गांव मजबूत होंगे। बुनियादी सुविधायें पहुंचेंगी। स्वास्थ्य और शिक्षा को प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी बजट की सफलता तीन बातों पर निर्भर करती है, कंसल्टेशन, सजेशन और इम्प्लीमेंटेशन। जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखण्ड के लिये सिंचाई सबसे बड़ी जरूरत है। वर्षा जल संचयन और जल स्रोतों का पुनरुद्धार जरूरी है। उन्होंने तालाबों के जीर्णोद्धार, माइनर इरीगेशन और लघु सिंचाई परियोजनाओं पर विशेष प्रावधान की मांग रखी।

पर्यटन और शहरों का बदलेगा चेहरा

नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि पर्यटन बढ़ेगा, रोजगार के अवसर बनेंगे। शहरों का इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत होगा। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया कि वर्ष 2026 इंटरनेशनल वुमन फार्मर्स ईयर के रूप में मनाया जा रहा है। सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के हर विकल्प पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि

अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिसेज अपनाई जायेंगी। मिलेट्स मिशन को ‘मड़ुवा क्रांति’ का नाम दिया गया। किसानों को ₹3000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन एवं 5 एचपी सोलर वाटर पंप देने की योजना है। पथ निर्माण विभाग ने नई सड़क और फ्लाइओवर परियोजनाओं की जानकारी दी। वित्त एवं जल संसाधन सचिव प्रशांत कुमार ने मध्यम और व्यवहारिक परियोजनाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। ग्रामीण विकास सचिव के. श्रीनिवासन ने सभी प्रखंडों में ‘पलाश मार्ट’ खोलने का सुझाव दिया। वहीं, ग्रामीण उत्पादों को बाजार से जोड़ने पर जोर दिया। गोष्ठी में विशेषज्ञों ने बताया कि झारखण्ड का 30% से अधिक क्षेत्र वन क्षेत्र है। इसे ग्रीन इकोलॉजिकल सिस्टम के रूप में विकसित कर ग्रीन इन्वेस्टमेंट बढ़ाया जा सकता है।

झारखंड: GT रोड पर तीन तस्कर दबोचे गये

चौपारण : चौपारण के थानेदार सरोज सिंह चौधरी ने GT रोड से गुजर रही एक पिकअप वैन में क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंस कर लदे गोवंशीय पशुओं को मुक्त कराया और तीन आरोपियों को मौके से धर दबोचा। थानेदार चौधरी ने बताया कि बिहार की ओर से एक पिकअप वाहन में गोवंशीय पशुओं को अमानवीय ढंग से लादकर पश्चिम बंगाल ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। 



सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान को अवगत कराते हुये चौपारण थाना गेट के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। जांच के दौरान बिहार की ओर से आ रही पिकअप वैन (BR-02-GB-9394) को रोका गया। तलाशी में 8 गोवंशीय पशु मिले। पुलिस ने सभी 8 गोवंशीय पशुओं को जप्त कर लिया। उन्हें मयूरहंड स्थित गौशाला भेज दिया गया। पकड़े गये तस्करों के नाम पिकअप चालक गौतम कुमार (ग्राम कुरकुरी, थाना किंजर, जिला अरवल बिहार), प्रिंस कुमार (ग्राम कुरकुरी, थाना किंजर, जिला अरवल बिहार) एवं शहबाज आलम (कुरैशी मोहल्ला, लाल चौक रेलपार, आसनसोल, प. बंगाल) बताये गये।

महाराष्ट्र: एग्जिट पोल बोले, नगर निगमों में BJP+ की बल्ले-बल्ले

मुंबई : महाराष्ट्र की सियासत का तापमान अब चरम पर है। मुंबई समेत राज्य के 29 नगर निगमों के चुनाव गुरुवार को तमाम गहमागहमी, जोड़-तोड़ और सियासी दांव-पेच के बीच पूरे हो गये। अब शुक्रवार की मतगणना पर सबकी नजरें टिकी हैं, लेकिन उससे पहले ही एग्जिट पोल के नतीजों ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है। एग्जिट पोल के संकेत साफ हैं कि भाजपा और उसके सहयोगी दल मजबूत बढ़त में है, वहीं, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही हैं।



एग्जिट पोल की पहली तस्वीर एक्सिस माय इंडिया ने दिखाई है। जिसमें भाजपा+ को 131 से 151 सीटें, शिवसेना (यूबीटी)+ को 58 से 68 सीटें, कांग्रेस+ को 12 से 16 सीटें, अन्य को 6 से 12 सीटें। डीवी रिसर्च के अनुमान भी मिलते-जुलते हैं, भाजपा गठबंधन को 107 से 122 सीटें, ठाकरे बंधुओं के गठबंधन को 68 से 83 सीटें, कांग्रेस + वंचित को 18 से 25 सीटें, एनसीपी (अजित पवार) को 2 से 4 सीटें, अन्य को 8 से 15 सीटें मिलते दिखाई है। JVC के एग्जिट पोल में भी तस्वीर लगभग वही है, जिसमें भाजपा गठबंधन को 138 सीटें, उद्धव ठाकरे गठबंधन को 59 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 23 सीटें एवं अन्य को 7 सीटें मिलने का दावा किया गया है। लोकशाही रुद्र के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा गठबंधन को 115 से 130 सीटें, शिवसेना गठबंधन को 67 से 82 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 22 से 27 सीटें मिल सकती है।

मुंबई: अक्षय कुमार के इस वायरल वीडियो ने जीत लिया फैंस का दिल

देश की सबसे अमीर महानगरपालिका बीएमसी चुनाव के लिए गुरुवार को मुंबई में वोटिंग हुई। इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी मतदान केंद्रों पर पहुंचे। अक्षय कुमार जब गांधी शिक्षण भवन स्थित बूथ पर वोट डालने पहुंचे, तो एक ऐसा पल सामने आया जिसने सबका ध्यान खींच लिया। वोट डालने के बाद एक नन्ही बच्ची हाथ में पर्चा लेकर अक्षय कुमार के पास पहुंची और बोली, “मेरे पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं, प्लीज उनको बाहर निकाल दो।” अक्षय कुमार ने बच्ची की बात ध्यान से सुनी। सुरक्षा कर्मियों ने उसे हटाने की कोशिश की, लेकिन अक्षय ने बच्ची को रोका नहीं। उन्होंने प्यार से कहा, “आप अपना नंबर दे दो, ऑफिस आ जाना।” इसके बाद बच्ची ने उनके पैर छुये, लेकिन अक्षय ने तुरंत उसे ऐसा करने से मना कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग अक्षय कुमार की दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स लिख रहे हैं “अगर आपने बच्ची की मदद की तो दिल से धन्यवाद” तो कोई कह रहा है “ईश्वर ने मदद करने लायक बनाया है तो मदद करनी चाहिये।”



वोट डालने के बाद अक्षय कुमार ने मुंबईकरों से अपील करते हुये कहा, “आज रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में है। अगर मुंबई का असली हीरो बनना है तो डायलॉग नहीं, वोट डालना होगा।” BMC चुनाव के बीच अक्षय कुमार का यह अंदाज अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

पलामू: नाबालिग के साथ किया था…. अब काटनी होगी जेल

झारखंड: पलामू में नाबालिग अपहरण और मानव तस्करी के एक गंभीर मामले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। दोषी पाये गये एलय पाण्डेय और मिथलेश पाण्डेय को 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दोनों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना नहीं देने पर एक-एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। 



मामला नाबालिग बच्चे को बहला-फुसलाकर बाहर काम कराने के नाम पर ले जाने और फिर गायब कर देने से जुड़ा है। पूछताछ में अभियुक्तों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। अदालत ने इसे गंभीर अपराध मानते हुये कड़ी सजा सुनाई। इस मामले की जांच आहतु थाना के तत्कालीन अनुसंधानकर्ता दुलड़ चौडे ने की थी। पलामू पुलिस ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है।

बिहार: तैरते शव, दुपट्टे से बंधे मासूम, हृदय विदारक घटना

बिहार : मुजफ्फरपुर में एक महिला और उसके तीन मासूम बच्चों की लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सभी शव अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदवारा पुल के पास नदी किनारे मिले हैं। हैरानी की बात ये है कि चारों 10 जनवरी से लापता थे। मृत महिला के पति कृष्ण मोहन कुमार ने सीधे तौर पर किडनैपिंग के बाद हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पत्नी को शादी की नीयत से अगवा किया गया और फिर बच्चों समेत बेरहमी से मार दिया गया। परिवार के मुताबिक, 12 जनवरी को थाने में लिखित शिकायत दी गई थी। एक अनजान कॉल भी आया था, जिसमें महिला के अपहरण की बात कही गई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उस वक्त कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। शव जब मिले तो महिला और तीनों बच्चों के शरीर दुपट्टे से बंधे हुये थे, जिससे साफ है कि यह आत्महत्या नहीं।




सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। SSP कांतेश मिश्रा का कहना है कि सभी एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस इसे फिलहाल प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला मान रही है, लेकिन पति के आरोपों ने मामले को और गंभीर बना दिया है।

Republic Day 2026: फ्री में फुल ड्रेस रिहर्सल देखने का मौका, बुकिंग शुरू

इस साल 26 जनवरी 2026 को भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनायेगा। कर्तव्य पथ पर होने वाली भव्य परेड की तैयारियां जोरों पर हैं, जहां देश की सैन्य ताकत, शौर्य, आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक विविधता की झलक दिखेगी। लेकिन इससे पहले भी आम जनता के लिए एक खास मौका है। दरअसल, गणतंत्र दिवस परेड से पहले होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल को आप बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी।



कैसे बुक करें फ्री पास?

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, रिहर्सल के फ्री पास आधिकारिक वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in या Aamantran मोबाइल ऐप (Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध) के जरिये बुक किये जा सकते हैं।

कब से कब तक होगी बुकिंग?

15 जनवरी सुबह 9 बजे से 16 जनवरी तक या दैनिक कोटा पूरा होने तक

कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी?

पास बुकिंग और एंट्री के समय इनमें से कोई एक पहचान पत्र जरूरी होगा

आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट

रिहर्सल के दिन सख्त सुरक्षा जांच होगी, इसलिए हथियार, नुकीली या ज्वलनशील वस्तुयें साथ न ले जाये

बिहार: खूनी पतंगबाजी

बिहार : मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद वैशाली में हिंसक वारदात में बदल गया। हाजीपुर नगर के हथसारगंज ओपी क्षेत्र अंतर्गत बाबू टोला में दो किरायेदार परिवारों के बीच पहले बच्चों को लेकर कहासुनी हुई, जो देर रात गोलीबारी तक पहुंच गई। फायरिंग में दिलीप राम घायल हो गया। दिलीप हाजीपुर नगर परिषद में सफाई कर्मी है और मूल रूप से महुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघाड़ा का निवासी है। वह पिछले एक साल से बाबू टोला में परिवार के साथ किराये के मकान में रह रहा था। आरोपी भी उसी इलाके में किराये के मकान में रहता है। गोली दिलीप की जांघ में लगी, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया और हालत गंभीर देखते हुये पटना रेफर कर दिया गया।




घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। SDPO सदर सुबोध कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुये पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल से एक पिस्टल, दो खाली खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, पतंग उड़ाने को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ था, इसी दौरान फायरिंग की गई। फिलहाल घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

यूपी: लालची सौतेले बेटे ने जो कुछ किया, भगवान न करें

UP : यूपी के मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के गुप्ता भवन में भोरे-भोर जो कुछ हुआ, उसने पूरे जिले को दंग कर दिया। इल्जाम है कि सौतेले बेटे राहुल ने अपनी सौतेली मां ऊषा गुप्ता और सौतेले भाई आयुष गुप्ता की भुजाली से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शवों को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादा और नहर में फेंकने निकल पड़ा, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। करीब 150 मीटर पहले आयुष का शव सड़क पर गिर गया। ऊषा गुप्ता का शव नहर में फेंकने के बाद जब राहुल वापस लौटा, तो राहगीरों की नजर उसपर पड़ गई और शोर मच गया।



हंगामा होते ही आरोपी मौके से भाग निकला, लेकिन पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुये उसे घर से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच से खुलासा हुआ कि पिता की मौत के बाद करोड़ों की संपत्ति और ठेकेदारी को लेकर तनाव था। परिवार रजिस्टर से नाम कटने के शक ने आग में घी डाल दिया। यही विवाद धीरे-धीरे नफरत बना और नफरत ने कत्ल करा दिया।पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त भुजाली, ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कर ली

राँची : झारखंड बंद का ऐलान

राँची : खूंटी के आदिवासी आंदोलनकारी और पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के खिलाफ आदिवासी संगठनों ने 17 जनवरी को संपूर्ण झारखंड बंद का आह्वान किया है। यह बंद भूमि लूट, खनन माफिया और आदिवासी समाज पर हो रहे कथित हमलों के विरोध में बुलाया गया है। संगठनों के अनुसार, 7 जनवरी को अड़की थाना क्षेत्र के जमुआदाहा के पास सोमा मुंडा की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वे 56 गांवों की पारंपरिक पड़हा व्यवस्था के प्रमुख और जल-जंगल-जमीन की लड़ाई के अहम चेहरा थे। 



आदिवासी संगठनों का आरोप है कि यह हत्या साजिश के तहत की गई है। हत्या के बाद 8 जनवरी को खूंटी बंद रहा। संगठनों ने बंद को शांतिपूर्ण बताते हुये राज्यभर में बाजार, स्कूल-कॉलेज, परिवहन और सरकारी-निजी कार्यालय बंद रखने की अपील की है।

Breaking