Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 13 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-भीषण बारिश से प्रभावित गुहियापाल पंचायत के लोगों को मिली राहत.....

 बहरागोड़ा संवाददाता 


 बहरागोड़ा:-जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो की सौजन्य से भीषण बारिश से प्रभावित बहरागोड़ा प्रखंड स्थित गुहियापाल पंचायत के लोगों को तत्काल राहत तिरपाल उपलब्ध कराया गया। इस पहल से प्रभावित परिवारों को काफी राहत मिली है, जो बारिश के कारण अपने घरों में पानी भर जाने से परेशान थे।

 *तिरपाल वितरण में शामिल लोग*

 तिरपाल वितरण में मुख्य रूप से निरंजन राऊत, हरप्रसाद राऊत, मनोरंजन माहाकुड़ और सुधांशु माहाकुड़ शामिल थे। इन लोगों ने प्रभावित परिवारों को तिरपाल वितरित किया और उन्हें इस मुश्किल समय में मदद का आश्वासन दिया।

 *सांसद की पहल* 

 जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो की इस पहल से गुहियापाल पंचायत के लोगों को काफी राहत मिली है।इससे प्रभावित परिवारों को अपने घरों की मरम्मत करने और बारिश के कारण हुए नुकसान से निपटने में मदद मिलेगी। 

 *प्रभावित परिवारों की राहत* 

 प्रभावित परिवारों ने सांसद श्री बिद्युत बरण महतो की इस पहल के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। परिवारों के मुश्किल समय में सांसद श्री महतो की ओर से मिली मदद से काफी राहत मिली है और अपने जीवन को फिर से पटरी पर लाने में सक्षम होंगे।

बहरागोड़ा:-कोसतडुआ गांव के कार्तिक दास का देहांत हो जाने पर उनके पूरे परिवार पर संकट खड़ा विधायक समीर महंती ने पीड़ित के परिजनों से मिलकर परिवार के प्रति संवेदना जताई.........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ब्रामणकुंडी पंचायत अंतर्गत कोसतडुआ गांव में अनिल दास व बड़े भाई कार्तिक दास का देहांत हो जाने पर उनके पूरे परिवार पर संकट खड़ा हो गया है. पूरा परिवार अभी दाने-दाने को मुमताज हो गए हैं.बताया गया की बड़े भाई कार्तिक दास का एक बेटा बिनय दास जिसकी उम्र 15 साल है. बेटी अर्चना दास का उम्र 10 साल है तथा छोटे भाई अनिल दास का बड़ी बेटी सोनाली दास उम्र 8 साल और बेटा रबी दास उम्र 1 साल है.इनदिनों घर में कमाने वाला कोई व्यक्ति नहीं रहा.छोटे भाई की पत्नि शांति लता दास ने कहा की उनका नाम राशन कार्ड में नहीं है. उसे मैया सम्मान योजना का लाभ भी नहीं मिलता है. ऐसे में परिवार कैसे चलेगा चिंता है. जमीन और गहने पति के इलाज के लिए गिरवी रखे हुए हैं. सुचना पा कर विधायक समीर महंती पीड़ित के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मिलकर परिवार के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने प्रीत परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किया. कहा की जब बच्चे के मां-बाप दोनों की मृत्यु हो जाती है इस परिस्थिति में अगर बच्चे नाबालिग है तो सरकार का स्कीम के तहत उक्त बच्चे को हर महीने 4,000 दिया जाता है. इस स्कीम में बड़े भाई बच्चों का नाम जोड़ देने के लिए आश्वासन दिया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, निजी सचिव विशाल बारिक, अशोक सेन, पिंटू दत्त,दीपक महापात्र,राकेश दास, कमल दत्त, जीतेन्द्र ओझा आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-बारासती चौक से पांचरुलिया तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क मरम्मत की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो से मुलाकात की..........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा प्रखंड स्थित बारासती चौक से पांचरुलिया तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क मरम्मत की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि ने किया। 



 *मुलाकात के दौरान की गई मांग*


 प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को सड़क की खराब स्थिति से अवगत कराया और जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सड़क की खराब स्थिति के कारण स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है और इससे उनकी दैनिक गतिविधियों पर भी असर पड़ रहा है।


 *प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग* 


 प्रतिनिधिमंडल में तुषार कांति नायक, चिन्मय नायक, महादेव नायक, शिव शंकर नायक, निर्मल मुर्मू ,पीयूष प्रधान सहित कई स्थानीय नेता शामिल थे। सभी ने मिलकर सांसद से सड़क मरम्मत की मांग की और जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद जताई।

 *सांसद की प्रतिक्रिया* 


 सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे उनकी मांग को गंभीरता से लेंगे और सड़क मरम्मत के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इस संबंध में आवश्यक कदम उठाएंगे और स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान करेंगे। 

 *आशा और उम्मीद*

 स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि सांसद श्री महतो की पहल से उनकी समस्या का समाधान होगा और सड़क मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द शुरू होगा। इससे न केवल स्थानीय लोगों को आने-जाने में आसानी होगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी।

तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार को एक डीजल टैंकर मालगाड़ी में अचानक लगी भीषण आग

 

तिरुवल्लूर (तमिलनाडु):  तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार को एक डीजल टैंकर मालगाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तीव्र थी कि लपटें और काला धुआं दूर-दूर तक आसमान में उठता दिखाई दिया. इस भयावह दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी में डीजल से भरे कई टैंकों में अचानक आग भड़क उठी. जैसे ही आग लगी, आसपास अफरा-तफरी मच गई. रेलवे प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मालगाड़ी को तुरंत रोक दिया और दमकल विभाग को सूचित किया.दमकल की कई गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना अब तक नहीं मिली है. हालाँकि, हादसे के कारण तिरुवल्लूर सेक्शन में रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित करना पड़ा है.क्या यह रेलवे की बड़ी लापरवाही है?

इस हादसे को रेलवे सुरक्षा की एक गंभीर चूक माना जा रहा है. आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक रूप से तकनीकी खामी या गर्मी के कारण विस्फोट की आशंका जताई जा रही है.सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सुरक्षा मानकों और मालगाड़ियों की निगरानी पर एक बार फिर बहस तेज हो गई है।









बोल बम के जयघोष से गूंजी कलानगरी मनोज चौधरी के नेतृत्व में कांवड़ियों का पहला जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना

 

सरायकेला : सरायकेला से कांवड़ियों का एक जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हो गया है। कांवड़ यात्रा में जाने वाले सावन महीने का पहला जत्था है श्री 1008 बाबा बासुकीनाथ मंडली के महंत मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में सरायकेला कांवड़ियों का दल यात्रा पर निकला है। यात्रा से पहले कांवड़ियों ने सरायकेला के प्राचीन कुदरसाई मंदिर में बाबा बुद्धेश्वर के दर्शन पूजा-अर्चना की। इसके बाद भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ जत्था बाबाधाम के लिए प्रस्थान कर गया। कावड़िया दल में मुख्य रूप से संजय अग्रवाल अभिषेक चौधरी विजय चौधरी ओम प्रकाश अग्रवाल दीपक साहू अनमोल चौधरी अनमोल सेक्सरिया अभिषेक सेक्सरिया श्री गणेश महतो जीतेन महतो राय जी दिपक मुखी चितरंजन दे अनुज कुमार साहू देवराज पटनायक बादल महादानी दिनेश अग्रवाल मनोज अग्रवाल जेठमल जोशी प्रमोद अग्रवाल अखिलेश यादव शुभम सरायवाला आयुष अग्रवाल सिंह जी राकेश नाहाटा मुकेश जी तुलसी उपाध्याय भवेश पंडा इत्यादि थे।








शनिवार, 12 जुलाई 2025

राजकीय पॉलीटेक्निक खरसावां के प्राचार्य एवं प्रधान लिपिक के विरुद्ध, विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

खरसावां/ विधायक दशरथ गागराई ने शुक्रवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में विधायक श्री गागराई ने लिखा है कि राजकीय पॉलीटेक्निक खरसावां के प्राचार्य डा० उमेश कुमार के संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हैं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान ज्ञात हुआ कि इनके द्वारा छात्रों का भयादोहन किया जा रहा है। छात्रों को विभिन्न तरीके से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। छात्रों ने अवगत कराया है कि उन्हें छात्रावास से निकाल दिया गया है और वे किराये में कमरा लेकर रह रहे हैं। छात्रों से यूपीआई के माध्यम से जबरन राशि वसूली गयी है। इस क्रम में यह भी ज्ञात हुआ कि आंतरिक परीक्षा में अंको का भय दिखाकर प्राचार्य द्वारा छात्रों को डराया-धमकाया जाता है।संस्थान से जुड़े व्याख्याताओं ने भी प्राचार्य पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।





 इन व्याख्याताओं को सात माह का बकाया मानदेय का भुगतान अबतक नहीं किया गया है। अधिकांश व्याख्याता संविदा/आवश्यकता आधारित हैं। इन्हें घंटी के आधार पर मानदेय दिया जाता है। इतने लंबे समय तक मानदेय भुगतान नहीं होने से इन्हें परेशानियों से जुझना पड़ रहा है। इस संबंध में निदेशक तकनीकी शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को व्याख्याताओं द्वारा अवगत भी कराया गया है। आवश्यकता आधारित व्याख्याताओं को घंटी आवंटित करने में भेदभाव बरती जाती है। अपने चहेते को अधिक घंटी और अन्य को कम। इस पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आश्वाशन देते हुए कहा कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बहरागोड़ा:-सांसद विद्युत बरण महतो ने पाथरघाटा में मृतकों के घर पहुंच कर गहरी संवेदना प्रकट किया...........

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा गांव के दो मजदूर बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल के भमाल गांव में कुआं पर गिर जाने के दौरान मौत हो गया था. शनिवार को सांसद विद्युत वरण महतो अपने टीम के साथ दोनों मृतक के घर पहुंच कर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया.दोनों परिवारों को आर्थिक सहायता तथा 50,50 किलो चावल प्रदान किया. उन्होंने पारिवारिक लाभ का मुआवजा के लिए बीडीओ केशव भारती से बात की है. जितना जल्दी हो सकेगा मुआवजा मिलने का आश्वासन दिया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, चुनु माहाली,रबी दास आदि उपस्थित थे.

जमशेदपुर:-झारखंड की पहली दृष्टिहीन Radio 📻 Jockey बलबीर कौर के 12वीं अव्वल करने पर CGPC ने किया सम्मानित दृष्टिहीन रहते हुए बलबीर ने जो मुकाम हासिल किया वह औरों के लिया प्रेरणा का स्रोत: भगवान सिंह......

जमशेदपुर संवाददाता


जमशेदपुर: लोहनहरी जमशेदपुर रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी बलबीर कौर ने 12वीं में 73% अंक लाकर अपने समाज एवं पूरे शहर के अन्य छात्रों के लिए यह उदाहरण पेश किया है कि जब वो दिव्यांग रहते हुए अपने लक्ष्य को हासिल कर सकती हैं तो बाकियों को भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और इसी हिम्मत को दाद देते हुए आज साकची स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में सीजीपीसी के मुख्य सेवादार भगवान सिंह की अगुवाई में बलबीर कौर की हौसला अफज़ाई की गई. इस दौरान बलवीर कौर एवं उनकी माता जसबीर कौर, पिता सविंदर सिंह को भगवान सिंह जी ने सरोपा देकर सम्मानित किया. सरदार भगवान सिंह की ओर से उनके माता पिता को यह आश्वस्त किया गया कि बलबीर आगे जो भी बनना चाहे इसमें CGPC पूरी तरह सहयोग करेगी. भविष्य की ओर विश्वास : इसके साथ ही आपको बताते चलें बलबीर झारखंड की पहली दृष्टिहीन RADIO JOCKEY है एवं इनका सपना आगे मीडिया की दुनिया में जाना है एवं आगे चलकर रेडियो जोकी बनना चाहती हैं वर्तमान में दिल्ली से प्रसारित होने वाली रेडियो उड़ान के साथ अपने कार्यों को आगे बढ़ा रहीं हैं जो कि हर मंगलवार को शाम 4 बजे टेलीकास्ट होता है. मौके पर मौजूद रहें CGPC PRESIDENT भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह सेक्रेटरी अमरजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी गुरुचरण सिंह बिल्ला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू, सुरजीत सिंह, सतनाम सिंह सत्ते,सुखवंत सिंह सुक्खू,सुरिंदर सिंह छिंदा

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी केशब भारती के द्वारा कुमारडूबी पंचायत भवन का औचक निरीक्षण.............

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा प्रखण्ड क्षेत्र के कुमारडूबी पंचायत भवन का शनिवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी केशब भारती के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. पूर्व से निर्धारित निरीक्षण तिथि के तहत यह औचक निरीक्षण किया गया है. इस दौरान उन्होंने पंचायत में साफ-सफाई, बिजली- पानी की व्यवस्था, जेनरेटर की उपलब्धता,पीडीएस संबंधित अभिलेखों, कुमारडूबी स्कूल आदि की जांच की गई.इस दौरान पंचायत कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया की सभी अभिलेखों को समय पर पूर्ण करें. अन्यथा पंचायत कर्मियों के खिलाफ सख्त विभागीय करवाई की जाएगी. पंचायत भवन में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ई-श्रम कार्ड आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया. बीडीओ ने बताया कि पंचायत स्तर पर क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित अभिलेख का संधारण संबंधित कार्यकारी एजेंसी द्वारा नियमानुसार किया जा रहा है कि नहीं इसका अवलोकन करते हुए दिशा-निर्देश दिया गया. योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों से संपर्क कर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली गई.बताया गया की आमलोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई तथा नियमानुसार उसका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.

बहरागोड़ा:-अवैध बालू पर नकेल! प्रशासन ने जब्त किया 5000 सीएफटी से ज्यादा बालू - 5000 CFT SAND IN बहरागोड़ा...........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र मे बालू के अवैध उत्खनन और भंडार के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5000 सीएफटी से ज्यादा बालू को जब्त कियाहै. अधिकारियों ने गुप्त सूचना से गुहियासोल और मधुआबेड़ा गांवों में पहुंचे.अधिकारियों ने देखा कि कैसे बालू माफिया नदियों के अस्तित्व को बर्बाद कर रहे हैं. नदियों का सीना चीर कर बालू का अवैध उत्खनन हो रहा है.गुप्त सूचना के आधार पर अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा और थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में की गई इस संयुक्त छापेमारी के दौरान मधुआबेड़ा,गुहियासोल गांवों में लगभग 5000 सीएफटी बालू जब्त किया गया.इस संबंध में बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 50/2025 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी.अंचल अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध बालू खनन, भंडारण और परिवहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी इस तरह की छापेमारी और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.