Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 3 नवंबर 2025

नीदरलैंड्स को मिलेगा पहला Gay प्रधानमंत्री, चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत; अर्जेंटीना के प्लेयर से होनी है शादी

नीदरलैंड्स में डी66 पार्टी ने चुनाव जीतकर इतिहास रचा है। रॉब जेटन, 38 वर्ष, देश के सबसे युवा और पहले खुले तौर पर स्वीकार करने वाले समलैंगिक प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।



उन्होंने गीर्ट वाइल्डर्स को हराया, जिन्होंने कुरान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

जनवरी से बढ़ेगा सैलरी का बेसिक पे! ईपीएफओ सीमा बढ़ाने पर सरकार का बड़ा फैसला जल्द

खुशखबरी... बढ़ने वाली है आपकी भी सैलरी, जनवरी में सरकार करने जा रही ये बड़ा बदलाव

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों का मूल वेतन 25,000 रुपये तक बढ़ाने के प्रस्ताव पर सहमति बनाने की सरकार की कोशिश जारी है। श्रम संगठनों का मानना है कि महंगाई को देखते हुए यह सीमा पर्याप्त नहीं है, इसे 30,000 से 40,000 रुपये तक किया जाना चाहिए।

राजनगर : बी कुटूम में पहाड़ी बाबा , चट्टान बाबा का पांच दिवसीय पूजा समापन हुआ

राजनगर प्रखंड के ग्राम बी कुटूम में शमशान घाट के सामने पहाड़ी बाबा ,चट्टान बाबा का पांच दिवसीय पूजा धूमधाम से समापन हुआ। हजारों महिलाओं व पुरुषों निर्जला उपवास कर पूजा अर्चना किये , सभी श्रद्धालुओं परिवार की सुख शांति एवं रोग निवारण के लिए प्रार्थना किये ,जो सच्चे मन से चट्टान बाबा को पूजा अर्चना करते हैं उसे हर मनोकामनाएं पूरी होती है।आसपास ,दूरदराज एवं अन्य जिलों से हजारों श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे थे। पांच दिनों तक खिचड़ी एवं खीर का प्रसाद दिया गया। 



कार्यक्रम को सफल बनाने में पहाड़ी बाबा जी एवं ग्रामवासी के सहरनीय में योगदान रहा।











सरायकेला में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन, कहा– यह लापरवाही नहीं, मानवता के खिलाफ अपराध






सरायकेला, चाईबासा ब्लड बैंक में थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजो को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाएं जाने के खुलासे के बाद पूरे राज्य में राजनीतिक तूफान मच गया है‌ इसी मुद्दे पर सरायकेला में भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया भाजपा कार्यकर्ता ने स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दो के नारे लगाते हुए सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजा सिंह देव ने किया। उन्होंने कहा कि यह लापरवाही नहीं बल्कि मानवता के खिलाफ अपराध है जिसके लिए जिम्मेदारी लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

प्रदर्शन कारियों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों के खिलाफ जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा भाजपा ने इस स्वास्थ्य व्यवस्था को शर्मनाक विफलता बताते हुए पूरे मामले को न्यायिक जांच की मांग की है। इस दौरान राजा सिंह देव, राकेश सिंह, मधु गोराई, राजकुमार सिंह, नगर अध्यक्ष बद्री दरोगा, सुमित चौधरी, बीजू दत्त, प्रशांत महतो, मुरली प्रधान, कमल नदी, अनीशा सिंह, पिंकी मोदक, सुनीता मिश्रा, संदीप महतो सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार।

पूर्वी सिंहभूम: जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता सूचना पर्ची का किया रहा वितरण, सभी मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर मतदान के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार घाटशिला उप चुनाव में 5 नवंबर तक मतदाता सूचना पर्ची (वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप) वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में सभी बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता सूचना पर्ची का वितरण करते हुए आगामी 11 नवंबर को बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की जा रही है।    





जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आरओ, एआरओ को बीएलओ के माध्यम से शत प्रतिशत मतदाताओं के बीच मतदाता सूचना पर्ची वितरण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। 300 मतदान केन्द्रों से जुड़े बूथ लेवल ऑफिसर मतदाता सूचना पर्ची के साथ रंगीन वोटर गाइड भी मतदाताओं को उपलब्ध करा रहे हैं जिसमें चित्रों के माध्यम से मतदाता ईवीएम से कैसे अपना मतदान करें तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही सुविधा जैसे सक्षम-ईसीआई एप, वोटर हेल्पलाइन ऐप, अपने अभ्यर्थी को जाने (नो योर कैन्डिडेट) ऐप तथा सी-विजिल ऐप की जानकारी दी गयी है। इसके साथ ही पंजीकरण, मतदान, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को घर से मतदान तथा डाक मतपत्र की सुविधा के बारे में भी बताया गया है।

मतदाता सूचना पर्ची आगे भाग पर निर्वाचक नामावली में भाग संख्या व नाम, क्रम संख्या, पोलिंग स्टेशन का नाम तथा मतदान का दिनांक, क्यू आर कोड इत्यादि का उल्लेख है। मतदाता सूचना पर्ची के पीछे के भाग पर पोलिंग स्टेशन का नक्शा तथा बीएलओ का नाम, बीएलओ का कॉन्टेक्ट नम्बर, मतदान करने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेज का विवरण तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्देश आदि उल्लिखित है । मतदाता सूचना पर्ची प्राप्त नहीं होने पर मतदाता 1950 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, संबंधित बीएलओ द्वारा आपके निवास स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा।   



सरायकेला: भारत विकास परिषद के जिला संयोजक बने मनोज चौधरी सह संयोजक आकाश अग्रवाल

सरायकेला : सरायकेला भारत विकास परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक मारवाड़ी धर्मशाला सरायकेला में बाल्मीकि कुमार भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव की अध्यक्षता में हुई जिसमें राम रतन महर्षि क्षेत्रीय सचिव जनसंपर्क एवं गोविंद मेवाड़ संरक्षण रामगढ़ की गरिमा में उपस्थिति रही बैठक में सरायकेला खरसावां जिला के संयोजक मनोज कुमार चौधरी एवं सहसंयोजक आकाश कुमार अग्रवाल का चयन सर्वसम्मति से हुआ।


इस अवसरपर बाल्मीकि कुमार ने बताया कि भारत विकास परिषद समाज के प्रबुद्ध, संपन्न एवं प्रभावी व्यक्तियों का एक गैर राजनीतिक,सामाजिक ,सांस्कृतिक ,राष्ट्रीय संगठन है । जो अपने सदस्यों के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग की सेवा कर नवीन पीढ़ी में देशभक्ति के संस्कारों द्वारा समाज एवं राष्ट्र के निर्माण के महान कार्य में विगत 6 दशकों से निरंतर सक्रिय है । 

राम रतन महर्षि ने परिषद का उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के प्रभावी ,प्रबुद्ध एवं संपन्न वर्ग को सुसंगठित कर उनके हृदय में समाज के वंचित ,असमर्थ,एवं अशिक्षित वर्ग के प्रति संवेदनशीलता का भाव जागरण कर, उनके प्रति अपना मानवीय दायित्व समझकर नि:स्वार्थ सेवा हेतु तत्पर करना एवं भावी पीढ़ी को सुसंस्कारित करना जिससे वो भविष्य में देश के श्रेष्ठ नागरिक बनकर समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में देश का सकारात्मक नेतृत्व करने में सक्षम और समर्थ बन सके 

गोविंद मेवाड ने कहा की परिषद ने भारत माता को अपना आराध्य एवं स्वामी विवेकानंद को पथ प्रदर्शन के रूप में स्वीकार किया भारतीय संस्कृति एवं भारतीय जीवन मूल्य परिषद के मूल मंत्र है मनोज कुमार चौधरी ने संयोजक बनाए जाने पर उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया एवं भारत की राष्ट्रीय एकता, विश्वबंधुत्व, सर्वपन्थ समभाव और उद्दात मानवता एवं समाज के प्रति समरसता एवं परिषद के सभी कार्यक्रमों को निष्ठा पूर्वक करने की बात कही 

मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष आकाश अग्रवाल अमलेश सिन्हा गौर गोविंद शाह विश्व हिंदू परिषद के जीवन लामा शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक पार्थ सारथी आचार्य अमिताभ मुखर्जी त्रिलोकी साहू अरुण कुमार चौधरी कमल कुमार चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।





केरल का 'राइट टू डिस्कनेक्ट' कानून: क्या भारत में ऑफिस कल्चर हमेशा के लिए बदल जाएगा?

केरल 'राइट टू डिस्कनेक्ट बिल 2025' के साथ कर्मचारियों को शिफ्ट के बाद ऑफिस से अलग होने का अधिकार देने वाला पहला राज्य बनने की ओर है। 

यह कानून कर्मचारियों को काम के घंटे खत्म होने के बाद ऑफिस के कॉल और मैसेज को अनदेखा करने की अनुमति देगा।

गिरिडीह:रोजी-रोटी के लिये परदेस गया, खाई गोली

गिरिडीह : गिरिडीह के डुमरी प्रखंड के दुधपनिया गांव के रहने वाले विजय कुमार महतो की सऊदी अरब में गोली लगने से मौत हो गई। यह घटना बीते 15 अक्टूबर को हुई थी, जब विजय गलती से लोकल पुलिस और अवैध शराब कारोबारियों के बीच हुई फायरिंग की चपेट में आ गये। विजय वहां हुंडई इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे और ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। उनके बहनोई राम प्रसाद महतो ने मीडिया को बताया कि घटना के वक्त विजय अपने वर्कप्लेस के पास टहल रहे थे, तभी दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। एक गोली उन्हें जा लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिवार को इस हादसे की जानकारी 24 अक्टूबर को दी गई।



मरने से पहले भेजा था पत्नी को वॉइस नोट :विजय ने मरने से पहले अपनी पत्नी को कोरथा भाषा में एक वॉयस नोट भेजा था। उसमें उन्होंने कहा था “गोली किसी और के लिये थी, लेकिन मुझे लग गई है, जल्दी मदद करो।” यह वॉइस नोट सुनकर परिवार पूरी तरह टूट गया। विजय अपने पीछे पत्नी, दो छोटे बेटे (5 और 3 वर्ष के) और बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गये हैं। झारखंड श्रम विभाग की अधिकारी शिखा लाकड़ा ने मीडिया को बताया कि मामले की सूचना उन्हें डुमरी विधायक जयराम महतो से मिली थी।

राज्य सरकार ने रियाद स्थित भारतीय दूतावास और प्रवासी संरक्षक (रांची) से संपर्क किया है। दूतावास की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना जेद्दा क्षेत्र में हुई थी और विजय का शव वर्तमान में मक्का के जुमुम स्थित लोक अभियोजन कार्यालय की हिरासत में है। जांच पूरी होने और पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही शव भारत भेजा जायेगा। इस बीच विजय के परिजनों ने कहा है कि वे शव तब तक स्वीकार नहीं करेंगे, जब तक कंपनी से लिखित में मुआवजे का आश्वासन नहीं मिलता। परिवार का कहना है कि कंपनी को इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिये, क्योंकि कर्मचारी सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी।










UN में भारत का सख्त रुख, पाकिस्तान को पीओके में अत्याचार रोकने की चेतावनी

'पीओके में मानवाधिकारों का उल्लंघन बंद कर दो', UN में भारत ने पाकिस्तान को फिर लगाई लताड़



संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाते हुए पीओके में मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने की मांग की। भारत ने कहा कि पाकिस्तानी सेना कश्मीरी नागरिकों के विद्रोह को दबा रही है।

सरायकेला में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, भक्तिमय माहौल में डूबे श्रद्धालु

सरायकेला श्री जगन्नाथ सेवा समिति को और से आयोजित पांच दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ शनिवार को शाम श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर श्रीमती मीनाक्षी पटनायक, सुशांत महापात्र, प्रदीप कर, बादल दुबे, राजा सिंह देव, एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। कथा वाचक पुरी धाम से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित रत्नाकर नायक द्वारा किया जा रहा है। 




उन्होंने पहले दिन भागवत महात्मय और राजा परीक्षित की कथा पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। कथा श्रवण के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। और भक्त रस से डूबे रहे। पांच दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। 







खरसावां पुलिस ने चलाई अवैध अफीम खेती के खिलाफ जागरूकता अभियान

सरायकेला खरसावां पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर खरसावा थाना अंतर्गत नन्दूडीह गांव में रविवार को अवैध अफीम और पीस्ता को खेती के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया।




इस अभियान का नेतृत्व खरसावा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने किया, अभियान के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को अवैध अफीम और पीस्ता को खेती नहीं करने की सलाह दी गई, साथ ही डायल 112 सेवा के बारे में जानकारी दी गई, और ग्रामीणों के बीच चॉकलेट वितरण किया गया पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती अपनाने के लिए भी प्रीत्साहित किया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाएं जा रहे इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों की अवैध गतिविधियों के प्रति जागरूक करना और उन्हें वैकल्पिक रोजगार के साधन अपनाने के लिए प्रेरित करना है, स्थानीय भाषा में ग्रामीणों को अफीम की अवैध खेती के दुष्प्रभाव और कानूनी परिणामों को जानकारी दी गई, अधिकारियों ने उन्हें वैकल्पिक खेती और पशुपालन की अपनाने को सलाह दी। ग्रामीणों ने भी पुलिस के इस जन जागरूकता अभियान को सराहना की। 










 

जमशेदपुर: केपीएस कदमा के यूथ कॉन्फ्रेंस में 750 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जमशेदपुर : केरला पब्लिक स्कूल कदमा में रविवार को लेट्स मेक अ डिफरेंस (एलएमएडी) यूथ कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। इसने आत्मचिंतन और रूपांतरण की 25वीं वर्षगांठ मनाई। विषय था विचलनों के युग में स्वयं से पुनः जुड़ना। एलएमएडी टीम और राष्ट्रीय संयोजक वायरल मजूमदार ने कार्यक्रम का संचालन किया। 


शहर के 17 विद्यालयों के 750 स्टूडेंट्स ने इसमें भाग लिया। सम्मेलन में सोशल मीडिया की भीड़ में खोए युवाओं को आत्म-खोज की दिशा में प्रेरित किया गया। शांत समय सत्र में स्टूडेंट्स ने स्वयं से प्रश्न किए कि मैं कौन हूं और जीवन से क्या चाहता हूं। निदेशक शरत चंद्रन ने कहा- वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है ताकि युवा आत्मचिंतनशील, दृढ़ और 21वीं सदी के योग्य बनें।









चांडिल: ग्रामीणों की सतर्कता से पाटा टोल प्लाजा के पास अवैध मवेशी तस्करी का भंडाफोड़

चांडिल थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे स्थित पाटा टोल प्लाजा के समीप बीते देर रात करीब 12 बजे ग्रामीणों की सतर्कता से अवैध मवेशी तस्करी का भंडाफोड़ हुआ। ग्रामीणों ने 12 मवेशियों से लदी एक पिकअप वैन को रोककर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, वैन चालक और एक अन्य व्यक्ति मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में सफल रहा ।




पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि उक्त मवेशियों को अवैध रूप से जमशेदपुर की ओर ले जाया जा रहा था। थाना प्रभारी डिल्सन बिरुआ ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जांच के दौरान यह भी पाया गया कि वाहन में लदे 12 मवेशियों में से तीन की मौत हो चुकी है, एक गंभीर रूप से बीमार है, जबकि आठ मवेशी सुरक्षित हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि। इस मार्ग से रात के अंधेरे में अक्सर मवेशियों की तस्करी की जाती है। वहीं, पुलिस और प्रशासन ने ऐसे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाने की घोषणा की है।













आदित्यपुर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव, भजन संध्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़

आदित्यपुर स्थित श्याम कुंज, श्री श्याम मेडिकल (शेरे पंजाब चौक) में बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बाबा श्याम के आशीर्वाद से आयोजित इस पावन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।


कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या में हुई बाबा की ज्योत प्रज्वलन के साथ हुवा। इसके बाद रभजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध गायक मनीष अग्रवाल एंड पार्टी अपनी भजनों की प्रस्तुति से भक्तिमय वातावरण तैयार की। छप्पन भोग अर्पित किया गया तथा प्रसाद वितरण रात्रि से शुरू हुवा।

आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन किया है कि समय पर पहुंचकर भजन संध्या एवं प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाtएं।





Breaking