Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 20 दिसंबर 2025

बहारागोड़ा:-बिनापानी पाठागार स्टेडियम मे कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट शुभारंभ.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट (पुरुष एवं महिला) 2025–26 का शुभारंभ आज बहारागोड़ा स्थित बिनापानी पाठागार स्टेडियम में हुआ। यह पाँच दिवसीय खेल प्रतियोगिता 20 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच, हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव तथा टाटा स्टील (स्पोर्ट्स डिवीजन) के हेल्थ एवं वेलनेस विभाग के कार्यकारी अधिकारी डॉ. हसन इमाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर झारखंड के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश सारंगी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। दोनों अतिथियों को बहारागोड़ा कॉलेज, बहारागोड़ा के प्राचार्य डॉ. बालकृष्ण बेहरा द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल तीन मैच खेले गए। पहला मैच बहारागोड़ा कॉलेज, बहारागोड़ा (पुरुष) और जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज (पुरुष) के बीच खेला गया, जिसमें बहारागोड़ा कॉलेज ने 4–3 गोल से जीत दर्ज की। दूसरा मैच बहारागोड़ा कॉलेज, बहारागोड़ा (महिला) और जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज (महिला) के बीच हुआ, जिसमें जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज ने 7–0 गोल से जीत हासिल की। तीसरा मैच महिला कॉलेज, चाईबासा (पुरुष) और डिग्री कॉलेज, मझगांव (पुरुष) के बीच खेला गया, जिसमें महिला कॉलेज, चाईबासा ने 2–0 गोल से विजय प्राप्त की। इस अवसर पर बिनापानी पाठागार स्टेडियम, बहारागोड़ा के क्लब सदस्य अशोक कुमार कर एवं मनोज कुमार पाठक, मटिहाना पंचायत की मुखिया रेखा रानी मुर्मू भी उपस्थित रहीं। कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा से पीटीआई अमरेश दास की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता का संचालन स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. प्रवीण कुमार चंचल के निर्देशन में किया जा रहा है। बहारागोड़ा कॉलेज के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं सहित बी.एड. कॉलेज और इंटर कॉलेज के प्रतिभागी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उद्घाटन दिवस पर उत्साहपूर्ण और खेल भावना से परिपूर्ण वातावरण के बीच प्रतियोगिता का सफल आरंभ हुआ, जिससे आगामी दिनों के मुकाबलों के लिए सकारात्मक माहौल बना।

जमशेदपुर:-जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो का सरकार पर हमला: 'झारखंड के युवाओं के हक पर डाका' - चाईबासा कांड पर उठाए सवाल..........

जमशेदपुर:-सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। श्री महतो ने कहा, चाईबासा की सड़क पर अपने 4 साल के बेटे का शव झोले में ढोने को मजबूर पिता की बेबसी क्या आपकी 'मानवीय संवेदना को नहीं झकझोरती? श्री महतो ने अपने बयान में कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा, एक ओर झारखंड का युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है, JSSC की परीक्षाएं धांधली की भेंट चढ़ रही हैं और झारखंडवासी पलायन को मजबूर हैं; वहीं दूसरी ओर, नियोजन नीति को ताक पर रख कर सरकार केवल वोट बैंक और एक खास वर्ग को खुश करने के लिए लाखों का वेतन, सरकारी फ्लैट और मनचाही पोस्टिंग की खैरात बांट रही है। श्री महतो ने सीधे सवाल पूछे: 1️⃣ क्या झारखंड के खजाने पर पहला हक झारखंड के युवाओं और गरीबों का नहीं है? 2️⃣ क्या शाही सुविधाएं और सम्मान केवल एक खास वर्ग के लिए आरक्षित हैं? 3️⃣ चाईबासा के इस अभागे पिता को जीते-जी एम्बुलेंस क्यों नहीं मिली? क्या इसे भी 3 लाख की नौकरी और सरकारी घर मिलेगा? श्री महतो ने कहा, यह 'झारखंडी हित' का मुखौटा पहनकर युवाओं के हक पर डाका डालना है।

मानगो जलापूर्ति को लेकर के उपनगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

बैठक में सहायक नगर आयुक्त श्री आकिब जावेद और श्री चंदन कुमार और पीएचडी विभाग के अभियंता एवं कार्यालय मानगो नगर निगम के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता के साथ साथ दोनों संबंधित संवेदक gemini इंटरप्राइजेज और रामेश्वर शर्मा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

उपनगर आयुक्त ने मानगो जलापूर्ति को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। जिसमें जलापूर्ति के रखरखाव एवं शहरी जलापूर्ति के फेस टू अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की गई।



बैठक में समीक्षा के क्रम में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं उपनगर आयुक्त के द्वारा निम्न दिशा निर्देश दिए गए

इंटेक वेल के चैनल में बरसों से जमे बालू को हटाने के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया

बालू हटाने संबंधी कार्य को पीएचडी एवं नगर निगम के द्वारा संयुक्त रूप से करने का निर्देश दिया गया

बालिगुमा ई एसआर के बचे हुए शेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया गया।

उक्त निर्देशित कार्यों को गंभीरता पूर्वक करने का निर्देश दिया गया।

बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दो दिवसीय रजत जयंती समारोह..........


बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा। विद्यालय की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दो दिवसीय सिल्वर जुबली (रजत जयंती) समारोह का भव्य शुभारंभ हुआ। इस गौरवशाली अवसर पर विद्यालय परिसर को विशेष रूप से सजाया गया और उत्सव का माहौल देखने को मिला। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश षाडंगी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर की गई। 25 वीं वर्षगांठ के इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने अपनी अब तक की उपलब्धियों को याद किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए डॉ. दिनेश षाड़ंगी ने विद्यालय के शानदार सफर और सामुदायिक सेवा के प्रति इसके समर्पण की सराहना की ओर उन्होंने कहा “स्कूल के इतिहास और समाज के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को जानकर मुझे बेहद खुशी और गर्व महसूस हो रहा है। साथ ही उन्होंने बेहतर बुनियादी ढांचे के साथ छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा देने की आवश्यकता पर जोर दिया ओर अपील की कि वे उन शिक्षकों को हमेशा याद रखें जो शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखते हैं। उन्होंने हर साल बेहतर परीक्षा परिणाम देने के लिए शिक्षकों के समर्पण की भी प्रशंसा की।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मनसिल्वर जुबली समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर एक विशेष स्मारिका (Souvenir) का विमोचन भी किया गया, जिसमें विद्यालय की 25 वर्षों की यादों और उपलब्धियों को संजोया गया है।कार्यक्रम में यह रहे मौजूद समारोह में विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. संजय गिरी, सचिव राशु भुइयां, डॉ. दीपा पटनायक और प्रधानाध्यापक (HM) सुजल भोल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा सुशील बेरा, सपन मन्ना,चंडी साधु,बाबू साहू, निरंजन मंडल, कोची बंध, गौरब भोल, बिनेश महतो, मीनाक्षी मंडल, मुनमुन साहा और चंचल मंडल सहित कई अतिथि,और ग्रामीण मौजूद थे।

चक्रधरपुर: शहीद पत्रकार पवन शर्मा का 36वां शहादत दिवस पर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

झारखण्ड: आज दिनांक 20 दिसंबर को शहीद पत्रकार पवन शर्मा जी का 36वां शहादत दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने एकत्र होकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने शहीद पत्रकार पवन शर्मा के साहस, निष्पक्ष पत्रकारिता और सामाजिक सरोकारों के प्रति उनके समर्पण को याद किया। उन्होंने कहा कि पवन शर्मा ने सत्य और जनहित की आवाज को बुलंद करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया और पत्रकारिता जगत के लिए एक मिसाल कायम की।


कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों पर चलने, निर्भीक एवं जिम्मेदार पत्रकारिता करने तथा समाज में सच को सामने लाने का संकल्प लिया। शहादत दिवस पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शहीद पत्रकार पवन शर्मा का बलिदान पत्रकारिता जगत में सदैव प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। इस मौक़े पर वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल जेना, जय कुमार, प्रताप प्रमाणिक, राजू नैनम, गौरीशंकर झा, जीतेन्द्र ज्योतिषी, बब्लू मंडल, हरि शर्मा, जय कुमार, ज़र्रार अहमद,रवि मोहन्ति, राजेश्वर पांडे, हीरालाल पंडित, संजय मोदक, रुपेश कुमार, साजिद, तारिक सुल्तान, राहुल हेम्ब्रम, मज़हर समशी, तारिक सुल्तान, अरिजीत वर्मा, प्रवीण प्रजापति समेत अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।














आदित्यपुर :नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के 12वें वार्षिक कला महोत्सव ‘एक्सप्लोर 2025’ का पुरस्कार वितरण और बैटल ऑफ बैंड्स के साथ समापन

भारत और कला का संबंध अत्यंत गहरा और प्राचीन रहा है। यहां की कला परंपरा सदियों से विकसित होती आ रही है, जिसमें विविधता, गहराई और आध्यात्मिकता का सुंदर समावेश देखने को मिलता है। आधुनिक भारत में भी कला को निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इसी क्रम में जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में विगत तीन दिनों से चल रहे वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘एक्सप्लोर XII 2025’ का आज तीसरे और अंतिम दिन भव्य आयोजन के साथ समापन हुआ। समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही ग्रुप डांस, क्रिकेट, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाइनल राउंड भी आज संपन्न हुए।

कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न बैंड्स ने ‘बैटल ऑफ बैंड्स’ में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए शानदार संगीत प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।




‘एक्सप्लोर XII 2025’ के तीसरे और अंतिम दिन की शुरुआत भी फ्लैश मॉब के धमाकेदार प्रदर्शन से हुई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, विधि विभाग के अधिष्ठाता प्रो. आचार्य ऋषि रंजन, आईटी विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, शोध विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, कला एवं मानविकी विभाग के अधिष्ठाता एस. खान सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

माननीय अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसके पश्चात विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि ने कहा *एक्सप्लोर XII 2025 का यह तीन दिवसीय आयोजन विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत खास रहा, जहां विद्यार्थियों को अपनी छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया गया। इस तरह के कला महोत्सव से विद्यार्थियों में सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिसका लाभ विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को पूर्ण करने में प्राप्त होता है* 

वहीं कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने कहा *एक्सप्लोर XII 2025 न केवल प्रतिभा प्रदर्शन का मंच बना, बल्कि यह पूरे जमशेदपुर के लिए एक बड़े मनोरंजन और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में उभर कर सामने आया है।*

कार्यक्रम के प्रायोजक एवं सहयोगी संस्थान :

‘एक्सप्लोर XII 2025’ के सफल आयोजन में विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम के कैम्पस कनेक्ट स्पॉन्सर के रूप में करियर लॉन्चर (Career Launcher) ने अपनी सहभागिता निभाई।

वहीं टेक स्पॉन्सर के तौर पर आर्डेंट कंप्यूटेक प्राइवेट लिमिटेड एवं डाटामेज़ सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के आईटी सपोर्ट पार्टनर के रूप में वेंचरिंग डिजिटली ने अहम भूमिका निभाई।

हंगर पार्टनर के रूप में पिज़्ज़ा हट ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई। साथ ही एजुकेशन पार्टनर के रूप में ऑगमिनटेक एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड ने कार्यक्रम को शैक्षणिक सहयोग प्रदान किया।

 प्रतिभा संपन्न विद्यार्थियों के सम्मान और डीजे नाइट के कार्यक्रम के साथ इस तीन दिवसीय एक्सप्लोर XII 2025 के कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कला महोत्सव में शहर के विभिन्न संस्थानों के 6000 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया है।

पुरस्कार प्राप्त विजेता विद्यार्थियों की सूची

ऑवरऑल विजेता- आर वी एस कॉलेज, जमशेदपुर

ऑवरऑल उपविजेता- नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय

बैटल ऑफ बैंड्स विजेता- ऐश बॉर्न

क्रिकेट विजेता- एपीजे अब्दुल कलाम हाई स्कूल, जमशेदपुर

क्रिकेट उपविजेता- नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय

इसके साथ ही 30 से अधिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं के बीच पुरस्कारों का वितरण किया गया।





आदित्यपुर के प्रभात पार्क में मतदाता मैपिंग शिविर आयोजित, 2003 की सूची से हुआ सत्यापन

आज दिनांक 20.12.25 को प्रभात पार्क, आदित्यपुर में मैपिंग रिलेटेड कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मतदान केंद्रों के मतदाताओं का 2003 के मतदाता सूची से मिलान किया गया तथा सभी को मैपिंग से संबंधित सूचना कैसे प्राप्त की जा सकती है इसका प्रशिक्षण भी दिया गया 



पूर्व वार्ड पार्षद नीतू शर्मा, बी एल ओ , बी एल ओ सुपरवाइजर, श्री सच्चिदानंद चौधरी, श्री सुरेंद्र कुमार सिंह, श्री नंदीश्वर कृष्ण सिंह, मनीष कुमार, अमन राज, अभिषेक मिंज, सत्यम भारद्वाज एवं रंजीत कुमार सिंह उपस्थित रहे। अगला कैंप दिनांक 22.12.2025 को आंबेडकर पुस्तकालय, प्रकाश उद्यान , आदित्यपुर में आयोजन किया गया है। आस पास के लोगों से अनुरोध है कि समय पहुंच कर कैंप को सफल बनाएं











JLKM द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन

खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हरिभंजा (खरसावां) गांव में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना था।

शिविर में JLKM के सक्रिय सदस्य संजय जारिका के साथ प्रखंड अध्यक्ष तपन महतो, ललित महतो, सुमित महतो, शक्तिमान महतो, विश्वजीत साहू सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच का लाभ उठाया।

मेडिकल टीम एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच की गई, जिसमें मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का चयन किया गया। चयनित मरीजों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका ऑपरेशन कराया जाएगा। मरीजों के रहने एवं खाने की पूरी व्यवस्था निःशुल्क की जा रही है।

JLKM द्वारा लगातार इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को समय पर इलाज मिल सके। संगठन का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।

शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025

हर हर महादेव संघ ने 25 वर्षों से निभाई मानव सेवा की परंपरा, ठंड में जरूरतमंदों को बांटे कंबल


हर हर महादेव संघ के बैनर तले पिछले 25 वर्षों से निरंतर चल रहे कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत इस वर्ष भी जरूरतमंदों को ठंड से राहत देने का सराहनीय कार्य किया गया। यह कार्यक्रम गोलमुरी इवनिंग क्लब, जमुना रोड में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, जुगुन पाण्डेय, घनश्याम पांडे, चन्दना, पप्पी शर्मा, आभा वर्मा, गौरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया।

इस अवसर पर समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि हर हर महादेव संघ से जुड़े सभी लोग पूर्ण निष्ठा, सेवा भावना और अपने सामर्थ्य के अनुसार समाज सेवा का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए — चाहे एक कंबल हो, पांच कंबल हों या जितना भी संभव हो।


उन्होंने बताया कि संघ द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड से लेकर पोटका प्रखंड तक सुदूर ग्रामीण इलाकों में जाकर लगातार कंबल वितरण का कार्य किया जाता है। उद्देश्य केवल यही है कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद ठंड से परेशान न हो।


समाजसेवी काले ने कहा कि जब जरूरतमंद लोग कंबल से ठंड से बचते हैं, तो ईश्वर का आशीर्वाद स्वतः प्राप्त होता है। यह एक पुण्य का कार्य है, जिसे सभी को मिलकर करना चाहिए।


कार्यक्रम के अंत में संघ के सदस्यों ने आगे भी इसी तरह मानव सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।


शहरी क्षेत्र में आवारा पशुओं को गौशाला भेजने को लेकर नगर निगम में बैठक आयोजित

उप नगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार के निर्देश में बैठक का आयोजन: शहरी क्षेत्र में भ्रमण करने वाले आवारा पशुओं को गौशाला भेजने के संदर्भ में सहायक नगर आयुक्त श्री आकिब जावेद के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन




टीम का गठन कर आवारा पशुओं को नगर निगम क्षेत्र में विजिट कर खोजने कर चिन्हित करने का निर्देश

नगर निगम क्षेत्र में जागरूकता हेतु माएकिंग भी कराया गया

सहायक नगर आयुक्त श्री आकिब जावेद  ने बताया कि शहरी क्षेत्र में घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजने का कार्य किया जाएगा ताकि शहरी क्षेत्र में कोई आप्रिय  दुर्घटना घटित ना हो।

इसके लिए टीम का गठन किया गया है एवं टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा के निर्देश में उनके द्वारा भेजे गए डॉक्टर एवं कर्मियों के टीम के द्वारा आवारा पशुओं को पड़कर गौशाला भेजने का कार्य किया जाएगा जिसमें मानगो नगर निगम के द्वारा आवश्यक सहयोग करते हुए यह कार्य किया जाएगा

इस अवसर पर कार्यालय के नगर मिशन प्रबंधक, सफाई पर्यवेक्षक ,कर्मी ,मानगो नगर निगम आदि उपस्थित रहे

सरायकेला : सड़क दुर्घटनाओं पर रोक के लिए जिलेभर में अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान, 125 वाहनों से वसूला गया जुर्माना

पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर रोक के लिए पुरे जिले में सड़क पर अवैध तरिके से पार्किंग किये गए वाहनो के प्रति अभियान चलाने हेतु निर्देश दिया गया है, उक्त निर्देश के आलोक में आज दिनांक-19.12. 2025 को यातायात थाना प्रभारी के द्वारा अवैध तरिके से पार्किंग किये गए वाहनो के प्रति पुरे जिले में जगह जगह पर अभियान चलाया गया। 


अभियान के दौरान BMW COMPANY से लेकर अन्य सभी कम्पनीयों का मनमानापन करते हुए देखा गया कि मुख्य मार्ग एवं सर्विस मार्ग पर अवैध तरिके से वाहनो को पार्किंग किया गया था। जिसके कारण होने वाले संभावित दूर्घटना को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है, सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण करने हेतु पुरे जिले में अभियान चलाते हुए यातायात नियमो का उल्लघन कर वाहन चालको से एवं अवैध तरिके से मुख्य माग एवं सर्विस मार्ग पर पार्किंग किए गए लगभग 125 वाहनों पर MV Act के तहत 2,78,100/- रूपये का जुर्माना किया गया साथ ही सभी वाहन चालको को गलत तरिके से वाहनो को पार्किंग नहीं करने के साथ यातायात नियमो का पालन करते हुए वाहन चलाने का दिशा निर्देश दिया गया।














एक्सप्लोर XII 2025’ में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में प्रतिभा और नवाचार का भव्य प्रदर्शन


19 दिसंबर 2025, जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘एक्सप्लोर XII 2025’ का आज दूसरा दिन उत्साह, रचनात्मकता और जोश से भरपूर रहा। पूरे परिसर में प्रतिभा और नवाचार की अद्भुत झलक देखने को मिली।



दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत एक शानदार फ्लैश मॉब नृत्य प्रस्तुति के साथ हुई, जिसने पूरे कार्यक्रम में नई ऊर्जा भर दी। फ्लैश मॉब के दौरान छात्र-छात्राएं बॉलीवुड गीतों की धुन पर झूमते नजर आए। इस दौरान पूरे कैंपस में प्रतिभागियों की चहल-पहलहोने से उत्सव का माहौल बना रहा।


कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के माननीय पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, आईटी विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, शोध विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, विधि विभाग के अधिष्ठाता प्रो. आचार्य ऋषि रंजन, कला एवं मानविकी विभाग के अधिष्ठाता एस. खान, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य शामिल रहे। माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई।



‘एक्सप्लोर XII 2025’ के दूसरे दिन एन. एस. पी. एस., अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों और विश्वविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों द्वारा कैंपस परिसर में फूड स्टॉल्स भी लगाए गए, जहां भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं आगंतुक नजर आए। प्रतिभागी सोलो डांस, फायरलेस कुकिंग, स्किट, स्काईवॉक जैसी विविध प्रतियोगिताओं को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए।

खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत बालिका वॉलीबॉल मुकाबले में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की छात्राओं की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओरिएंटल इंस्टीट्यूट की टीम के साथ फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। 



इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा *ऐसे आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मक सोच का विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से इसी जोश और समर्पण के साथ अपने भविष्य निर्माण की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया, ताकि वे एक जिम्मेदार और प्रतिभाशाली नागरिक के रूप में स्वयं को स्थापित कर सकें।*

‘एक्सप्लोर XII 2025’ का समापन इस कला उत्सव के तीसरे और अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह और डीजे नाइट के साथ किया जाएगा।

एक्सप्लोर XII 2025’ में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में प्रतिभा और नवाचार का भव्य प्रदर्शन

19 दिसंबर 2025, जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘एक्सप्लोर XII 2025’ का आज दूसरा दिन उत्साह, रचनात्मकता और जोश से भरपूर रहा। पूरे परिसर में प्रतिभा और नवाचार की अद्भुत झलक देखने को मिली।

दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत एक शानदार फ्लैश मॉब नृत्य प्रस्तुति के साथ हुई, जिसने पूरे कार्यक्रम में नई ऊर्जा भर दी। फ्लैश मॉब के दौरान छात्र-छात्राएं बॉलीवुड गीतों की धुन पर झूमते नजर आए। इस दौरान पूरे कैंपस में प्रतिभागियों की चहल-पहलहोने से उत्सव का माहौल बना रहा।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के माननीय पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, आईटी विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, शोध विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, विधि विभाग के अधिष्ठाता प्रो. आचार्य ऋषि रंजन, कला एवं मानविकी विभाग के अधिष्ठाता एस. खान, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य शामिल रहे। माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई।

‘एक्सप्लोर XII 2025’ के दूसरे दिन एन. एस. पी. एस., अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों और विश्वविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों द्वारा कैंपस परिसर में फूड स्टॉल्स भी लगाए गए, जहां भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं आगंतुक नजर आए। प्रतिभागी सोलो डांस, फायरलेस कुकिंग, स्किट, स्काईवॉक जैसी विविध प्रतियोगिताओं को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए।  

      

खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत बालिका वॉलीबॉल मुकाबले में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की छात्राओं की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओरिएंटल इंस्टीट्यूट की टीम के साथ फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा *ऐसे आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मक सोच का विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से इसी जोश और समर्पण के साथ अपने भविष्य निर्माण की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया, ताकि वे एक जिम्मेदार और प्रतिभाशाली नागरिक के रूप में स्वयं को स्थापित कर सकें।*

‘एक्सप्लोर XII 2025’ का समापन इस कला उत्सव के तीसरे और अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह और डीजे नाइट के साथ किया जाएगा।

नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के उद्घाटन को लेकर मुख्यमंत्री से मिले चेयरमैन

 आज दिनांक 19.12.2025 को नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल आदित्यपुर के चेयरमैन श्री मदन मोहन सिंह झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मिलकर नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल आदित्यपुर के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किये और उन्होंने अपने संस्थान के बारे में जो झारखंड और बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं 

उससे अवगत कराये उन्होंने कहा कि पटना बिहार में नेताजी सुभाष इंजीनियरिंग कॉलेज नेताजी सुभाष पॉलिटेक्निक कॉलेज नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल एवं नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बिहटा ,पटना तथा झारखंड में नेताजी सुभास यूनिवर्सिटी, नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल (10 स्कूल), नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल आदित्यपुर सरायकेला के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किए तथा सभी संस्थान बड़े ही सुचारु ढंग से चल रहा 

 तथा झारखंड और बिहार में अपना परचम लहरा रहा है, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल आदित्यपुर में जो चिकित्सा व्यवस्था,छात्रों का पठन-पाठन बड़े ही शुव्यवस्थित ढंग से चल रहा है तथा यह अस्पताल झारखंड में मील का पत्थर बनने जा रहा है, जहां बहुत ही कम कीमत पर मरीज का इलाज किया जाता है तथा आयुष्मान की सुविधा होने से गरीबों को अच्छी चिकित्सा मिल रही है।

मुख्यमंत्री ने जनवरी माह में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होने का आश्वासन दिए।

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर में व्याख्यान का आयोजन

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर की माननीय कुलपति प्रो॰ (डॉ॰) अंजिला गुप्ता के मार्ग-दर्शन, रजिस्ट्रार डॉ॰ सलोमी कुजूर के सहयोग एवं डॉ॰ अन्नापूर्णा झा, संकायध्यक्ष -सह- सी॰भी॰सी॰ के नेतृत्व में टाटा स्टील की रिर्सोस पर्सन डॉ॰ सास्वती चकलाधर द्वारा "From carbohydrate Chemistry to Blast Furnace- My transformative journey" विषय पर विश्वविद्यालय के रसायन विभाग की छात्राओं को व्याख्यान द्वारा रसायन के विभिन्न पहलुओं, हरित रसायन द्वारा उर्जा के संरक्षण एवं औद्योगिक प्रशिक्षण के विभिन्न संस्थानों के बारे में विस्तार से अवगत कराया ।

 इस अवसर पर रसायन विभाग की संकायध्यक्ष डॉ॰ अन्नापूर्णा झा, सहायक प्रोफेसर डॉ॰ सरिता कुमारी, गैर-शैक्षणिक श्री भीम सेन पुरान, श्रीमती निशा सिंह एवं रसायन विभाग की छात्राएँ उपस्थित रही.


गुरुवार, 18 दिसंबर 2025

बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर में रजत जयंती 20 और 21 दिसंबर......

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा : मानुषमुड़िया विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य 20 और 21 दिसंबर को समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. बताया गया की यह दिन विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर के लिए लंबी यात्रा में एक महत्वपूर्ण दिन है.क्योंकि यह सिल्वर जुबली समारोह के ऐतिहासिक आयोजन का जश्न मनाने के लिए तैयार है. आयोजकों ने दो दिवसीय कार्यक्रम की योजना बनाई है. जिसमें विभिन्न संगोष्ठियां, मंचीय कार्यक्रम, विभिन्न शिक्षकों, उपलब्धि प्राप्त करने वालों और दानदाताओं के योगदान को मान्यता प्रदान करना है. इस स्कूल के प्रति सभी का प्रेम, स्नेह और श्रद्धा है. इस संस्थान के प्रति यही भावुक लगाव हमें विशेष भावनाओं से जोड़ता है. पिछले 25 वर्षों का मूल्यांकन करते हुए, हम इसकी विजय, महत्ता और अपने संस्थापकों द्वारा परिकल्पित आदर्शों और मूल्यों के निर्वहन में सच्ची राष्ट्रीय भावना के प्रति समर्पण को देख सकते हैं, जिनके बलिदानों को हम सम्मानपूर्वक स्वीकार करते हैं. आजकल सब कुछ उतना अच्छा नहीं है जितना दिखता है, सिवाय इसके एक समय के छात्रों के उत्साह के इसकी प्रासंगिकता बनाए रखने, इसके दृष्टिकोण में निरंतर परिवर्तन लाने और शिक्षा प्रणाली में तेजी से हो रहे बदलावों के साथ तालमेल बिठाने में, जो स्वाभाविक रूप से एक सतत प्रक्रिया है, कुछ बाधाएँ और चुनौतियाँ हैं. यह दो दिवसीय कार्यक्रम में स्कूल के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी, सचिव रासू भुइयां, स्कूल के एचएम सुजल भोल समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे. 20 और 21 दिसंबर की कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार: 20 दिसंबर शनिवार सुबह 9 बजे स्कूल के सभी बच्चों को लेकर प्रभात फेरी निकाली जाएगी.सुबह 10.00 बजे अतिथियों का स्वागत, सुबह 11 बजे पुराने छात्र-छात्राओं का स्मृति में कुछ वार्तालाप, तत्पश्चात विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. 21 दिसंबर रविवार सुबह 10.00 बजे बजे मिलन उत्सव, सुबह 11.00 से विभिन्न खेलकूद कार्यक्रम, दोपहर 1:00 बजे छात्र-छात्राओं को लेकर संस्कृतिक कार्यक्रम, दोपहर 3.00 बजे शिक्षक सम्मान समारोह, उसके बाद प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा.

एमबीएनएस समूह के संस्थानों द्वारा 3 दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता - 2025

एमबीएनएस समूह के संस्थानों द्वारा 3 दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता - 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के पहले दिन कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट और कबड्डी जैसी रोमांचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कैरम प्रतियोगिता में सालखान हेम्ब्रोम और अशिष बराइक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी रणनीति और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया।

शतरंज प्रतियोगिता में स्मृति रानी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। स्मृति ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देते हुए प्रतियोगिता में जीत हासिल की।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में शांड्या बेली और रितिका ने जीत हासिल की। दोनों खिलाड़ियों ने अपने तेज़ और सटीक खेल से प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ दी। इसके अलावा, बैडमिंटन डबल्स में अशिष और प्रदीप कुमार महतो ने जीत हासिल की। उनकी जोड़ी ने बेहतरीन तालमेल और खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में विजेता का खिताब हासिल किया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह और निदेशक अनूपा सिंह ने शिरकत की। उन्होंने विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री राजेश्वर प्रसाद वर्मा, खेल समन्वयक, ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। सभी संकाय सदस्यों ने भी इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।

अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने कहा, "वार्षिक खेल प्रतियोगिता छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें वे अपनी प्रतिभा और टीम वर्क का प्रदर्शन करते हैं। हम छात्रों के उत्साह और सहयोग की सराहना करते हैं।"

निदेशक अनूपा सिंह ने कहा, "यह आयोजन छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव होगा। हमें उम्मीद है कि यह प्रतियोगिता छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।"

समारोह के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। एमबीएनएस समूह के संस्थानों के प्रवक्ता ने बताया कि वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन 3 दिनों के बाद होगा, जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Breaking