Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा:-श्री निगमानंद सरस्वत परमहंसा देव का एक दिवसीय पूर्णमासी सत्संग मनाया..............


बहरागोड़ा संवाददाता 

 बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत वृंदावनपुर गांव में सद्गुरु श्री श्री निगमानंद सरस्वत परमहंसा देव का एक दिवसीय पूर्णमासी सत्संग मनाया गया। सत्संग पूरे ग्रामीणों मिलकर शनिवार को मनाया गया। सुबह प्रभाती कीर्तन के साथ अधिवास के बाद पूजा-अर्चना, आरती वंदना समेत भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस संबंध में श्री श्री निगमानंद के भक्तों ने बताया कि सदगुरु स्वामी निगमानंद जी का पूर्णमासी उत्सव मनाया जा रहा है। इसका शुभारंभ अधिवास के साथ किया गया। सुबह गीता चंडी पाठ, ठाकुर जी का आवाहन, सूर्योदय से सूर्यास्त तक अखंड जयगुरु नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। धर्मसभा का आयोजन किया गया। धर्मसभा के अतिथि के रूप में देवशानंद सरस्वती उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा श्री श्री निगमानंद के जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। दोपहर को महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया। शाम को आरती भजन, कीर्तन, पूजा-अर्चना, विदाई संगीत के साथ महोत्सव का समापन किया गया। इस मौके पर आयोजन को सफल बनाने के लिए,देवाशीष प्रधान,मोतीलाल प्रधान, कल्याण प्रधान,तापस प्रधान,नीलकमल प्रधान, आशीष सेन, रोहित सेन समेत वृंदावनपुर गांव के ढेर सारे लोग उपस्थित थे।

आदित्यपुर: लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

श्री चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति, एमआईजी कॉलोनी, आदित्यपुर-2 के तत्वाधान में बुधवार की शाम 4 बजे श्री चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई।

कार्यक्रम की शुरुआत लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों और योगदान को याद करते हुए अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक रंजन प्रदीप, अध्यक्ष भैया सूरज भूषण प्रसाद, उपाध्यक्ष गुंजन नन्दन सहाय, महासचिव मधुकर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष धीरज सिन्हा, भैया अरविंद सिन्हा, मनोज सिन्हा एवं ज्ञान रंजन श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा और एकता के संकल्प को दोहराया गया।






चांडिल: नारायण आईटीआई में टॉपर छात्र-छात्राओं का सम्मान व जयप्रकाश नारायण एवं मुंशी प्रेमचंद जी की पुण्यतिथि मनाई गई

चांडिल : लुपुंगडीह चांडिल स्थित नारायण आईटीआई में संस्थान की टॉपर छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जयप्रकाश नारायण और मुंशी प्रेमचंद जी की पुण्यतिथि भी श्रद्धांजलि के रूप में मनाई गई।


कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद आदित्य साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वे छात्रों को प्रेरक संदेश एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयास करना चाहिए और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभानी चाहिए।सभी नागरिकों को माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के स्वलम्बी भारत आत्मनिर्भर भारत, बिकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए जी जान से लग जाना चाहिए

संस्थान के संस्थापक डॉ. जटाशंकर पांडे ने टॉपर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने जयप्रकाश नारायण की सादगी और कर्तव्यनिष्ठा तथा मुंशी प्रेमचंद की साहित्यिक और सामाजिक योगदान की प्रेरक कहानियाँ उदाहरण के रूप में साझा कीं।

समारोह में शिक्षकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और पुरस्कार वितरण ने कार्यक्रम को और भी उत्साहपूर्ण और प्रेरक बना दिया। यह कार्यक्रम छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने वाला साबित हुआ। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राम कुमार पाहन, श्री सरोज सिंह प्रदेश मंत्री भाजपा, श्री शैलेंद्र सिंह भाजपा प्रदेश का समिति सदस्य, श्रीनिवास ठाकुर ट्रस्टी, इंदु मैडम ,किरण सिंह , पूर्व महामंत्री बलराम महतो, संजय तिवारी, प्रशांत पोद्दार, बजरंगी पांडे, अजीत सिंह, फातिमा साहिन,विकाश जयसवाल, नारायण गोप, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवाशीष राय, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनीता पारित, समाजसेवी विश्व नाथ मंडल, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्रीबलराम महतो,बरिष्ठ भाजपा नेता चंद्र मोहन दास, प्रकाश महतो, शुभम साहू, शांति राम महतो, पवन कुमार महतो, कृष्ण पद महतो, अजय मंडल, देवाशीष साहू, शशि भूषण महतो आदि उपस्थित थे।






प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बना 'आत्मनिर्भर भारत' : आदित्य साहू

चांडिल : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लुपुंगडीह में स्थित नारायण प्राइवेट आईटीआई में बुधवार को संस्थान के संस्थापक सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. जटाशंकर पांडे की अध्यक्षता में 'आत्मनिर्भर भारत' विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा के राज्य सभा सांसद आदित्य साहू उपस्थित हुए।


आत्मनिर्भर भारत बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार ने देश की आर्थिक विकास योजनाओं को सुदृढ़ किया। विश्व अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभाने और इसे और अधिक कुशल, प्रतिस्पर्धी और लचीला बनाने के लिए भाजपा सरकार की योजनाओं के लिए एक अवधारणा है।


आत्मनिर्भर भारत अभियान का प्रथम लोकप्रिय उपयोग 2020 में भारत के कोविड-19-महामारी से सम्बन्धित आर्थिक पैकेज की घोषणा के दौरान हुआ था। तब से उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय इस क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया। 

डॉ. जटाशंकर पांडे ने कहा कि सरकार ने भारत की नूतन राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भारत के 2021 के केन्द्रीय बजट के सम्बन्ध में भी इस वाक्यांश 'आत्मनिर्भर भारत' का उपयोग किया है।

स्वदेशी आन्दोलन भारत के सबसे सफल पूर्व-स्वतंत्रता आंदोलनों में से एक था। 1947 और 2014 के बीच कई पंचवर्षीय योजनाओं में देश के पूर्व योजना आयोग द्वारा आत्मनैर्भर्य की अवधारणा का उपयोग किया गया है। भारत स्वतंत्रता के बाद से ऐसी नीतियाँ बना रहा है और संस्थानों का निर्माण कर रहा है जो आत्मनैर्भर्य की वृद्धि करते हैं। निजी कम्पनियों और उनके उत्पादों को पेय पदार्थ, औटोमोटिव, सहकारी समितियों, वित्तीय सेवाओं और बैंकिङ, औषध निर्माण और जैव प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में आत्मनैर्भर्य के उदाहरण के रूप में माना गया है। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की संदेश देते हुए संस्थान परिसर में पौधरोपण किया गया।




सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति दो दिवसीय दौरे पर सरायकेला पहुंची, परिषदन में विभागीय कार्यों की समीक्षा की

सरायकेला। झारखंड विधानसभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को सरायकेला पहुंची। इस दौरान उन्होंने परिषदन में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।


 उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में समिति के सभापति निरल पूर्ति द्वारा सभी विभागों की समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने सभी विभागों से कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्राप्त की। साथ ही आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए।

समिति सदस्य जगत माझी की उपस्थिति में बताया गया कि सभी विभागों से प्राप्त संबंधित रिपोर्टों का संकलन कर विधानसभा के आवश्यक कार्रवाई के लिए रखा जाएगा।






राजनगर : विश्व विकास लक्ष्मी क्लब चापड़ा के द्वारा आज गाजे बाजे के साथ मां लक्ष्मी की मूर्ति विसर्जन के साथ हुआ समापन।

राजनगर प्रखंड के ग्राम चापड़ा में विश्व विकास लक्ष्मी क्लब की ओर से तीन दिवसीय लक्ष्मी पूजा प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ समापन।

मां लक्ष्मी की विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर से भव्य सभा यात्रा निकाली गई। गाजे बजे के साथ पूरे गांव को भ्रमण कर जलाशय तक पहुंची , वहां पर मां लक्ष्मी प्रतिमा का विसर्जन किया गया। आसछे बोछोर एसो व मां लक्ष्मी के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष - छोटूराम महतो , सचिव - संजय महतो , कोषाध्यक्ष - रामचंद्र महतो सदस्य - पूर्ण चन्द्र महतो,नरसिंह महतो , सिमन्त कैर्वत , सनातन कैर्वत , बलिया हो , शंकर हो, दुखी महतो रोईबू हो एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।







जमशेदपुर: राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर आयोजित

जमशेदपुर: 8 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रेड क्रॉस भवन, डी.सी. ऑफिस रोड, साकची में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रातः 8 बजे हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी विकास सिंह, पूर्वी घोष सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था।






दलमा में बुलडोजर की गड़गड़ाहट: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अतिक्रमण हटाया – शौचालय को रखा जन उपयोग हेतु

चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत दलमा वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में बुधवार को वन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की।


दलमा पश्चिमी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिनेश चन्द्रा के नेतृत्व में कांदरबेड़ा स्थित होटल मां तारिणी के पीछे वन भूमि पर बने झोपड़ीनुमा घरों को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया।


जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी सोमनाथ हेंब्रम ने अवैध रूप से वन भूमि पर कब्जा कर झोपड़ी घर बना लिया था। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को पूरी तरह समाप्त किया।


लगभग एक घंटे तक चले इस अभियान में दंडाधिकारी के रूप में चांडिल अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार महतो की उपस्थिति रही।

इसी दौरान, स्थानीय मुखिया विदु मुर्मू ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वन भूमि पर बने शौचालय को न तोड़ा जाए, ताकि ग्रामीण इसका उपयोग कर सकें।

जनहित को देखते हुए वन विभाग ने मुखिया के अनुरोध को स्वीकार किया और शौचालय को सार्वजनिक उपयोग हेतु संरक्षित रखने का निर्णय लिया।

वन क्षेत्र पदाधिकारी दिनेश चन्द्रा ने कहा कि वन भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग लगातार निगरानी में है, ताकि दलमा अभयारण्य क्षेत्र की सीमा में अवैध कब्जे को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।







जमशेदपुर: सरयू राय का बड़ा खुलासा — बेरमो में कोयले के अवैध कारोबार पर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री जी! बेरमो में कोयले का अवैध व्यापार जबरदस्त तरीके से चल रहा है, सरयू राय ने लिखी सीएम हेमंत सोरेन को चिट्ठी


जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और विधानसभा की विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति के चेयरमैन सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल में अवैध खनन, कोयला चोरी आदि के संबंध में जानकारी दी है। 

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सरयू राय ने कहा है कि बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के कतिपय जागरूक नागरिक विगत कुछ दिनों से उनके पास उपर्युक्त विषय में ठोस सूचनाओं के आधार पर लिखित सूचनाएं भेज रहे हैं। उनकी पीड़ा है कि जिला प्रशासन, पुलिस एवं सीसीएल के संबंधित सक्षम पदाधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद अवैध धंधा बदस्तूर चल रहा है और इसे रोकने तथा इसमें संलिप्त समूह के विरूद्ध कार्रवाई करने की दिशा में कुछ भी नहीं हो रहा है। इसी वजह से अवैध धंधा करने वालो का मनोबल बढ़ा है और इसके विरुद्ध आवाज़ उठाने वालों का मनोबल गिरा है। इन नागरिकों ने उनसे (सरयू राय) अपेक्षा की है कि वह इस विषय को आप तक पहुँचाने में उनकी मदद करेंगे ताकि कोयला चोरी करने, अवैध कोयला खनन करने तथा अवैध कोयला प्रोसेसिंग उद्योग चलाने वालों के विरूद्ध कारवाई हो और अवैध धंधा पर रोक लगे। 

श्री राय के अनुसार, बेरमो अनुमंडल के पेंक नारायणपुर, नावाडीह, दुग्धा, पेटरवार, बोकारो थर्मल, कथारा ओपी, तेनुघाट ओपी जैसे विभिन्न थानों के क्षेत्रों में बाइक, वैन, ट्रैक्टर और ट्रकों के माध्यम से अवैध कोयले का धंधा बेरोकटोक जारी है। व्यवस्था में बदलाव होते रहता है, लेकिन धंधा बदस्तूर जारी है। पहले कोयले का यह अवैध धंधा थाना स्तर से संचालित होता था, लेकिन वर्तमान स्थिति और भी भयावह है। रामगढ़, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, रांची और बोकारो के संगठित धंधेबाज यह अवैध कारोबार चला रहे हैं। ये शासन-प्रशासन में अपनी गहरी पैठ की बात कहकर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को हटाने तक की धमकी देते हैं। कोयला तस्करी में लगे इन अवैध धंधेबाजों में पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ नहीं दिखता है।

सरयू राय ने पत्र में लिखा है कि ये लोग पर्यावरण नियमों को भी ठेंगे पर रखते हैं। ये अवैध फैक्ट्रियां चला रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण नियमों का घोर उल्लंघन कर रहे हैं। पर्यावरण नियमों के उल्लंघन वे कोल फैक्ट्रियां भी कर रही हैं, जो फैक्ट्री की आड़ में पोड़ा और स्टीम कोयले का अवैध कारोबार कर रही हैं। नागरिकों ने उन्हें जो सूची दी है, जिनकी कथित संलिप्तता इस अवैध कारोबार में है, वे इस प्रकार से हैः- नावाडीह की चिरुडीह स्थित रूबी कोल फैक्ट्री, पेंक नारायणपुर की पिलपिलो स्थित जगदंबा कोल फैक्ट्री (रामा हरिया), पेटरवार की पिछरी स्थित निषाद कोल फैक्ट्री, गिरिडीह (निमियाघाट) की पोरदाग और खाकी स्थित कोल फैक्ट्रियां। इन सभी फैक्ट्रियों में शाम सात बजे से लेकर सुबह चार बजे तक बाइक, ट्रैक्टर और वैन से चोरी का कोयला पहुंचाया जाता है, जबकि बाइकों से तो सारा दिन कोयले की ढुलाई जारी रहती है।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सरयू राय ने लिखाः ये फैक्ट्रियां पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण के मानकों की धज्जियां उड़ा रही हैं। कोयला भट्टी (धवन भट्टी) में पोड़ा करने की बजाय इनके द्वारा अपने परिसर में खुले आसमान के नीचे पोड़ा किया जा रहा है। ये फैक्ट्रियां रिहायशी इलाकों के पास हैं, जहां ग्रामीण कार्बन मोनोऑक्साइड के भयंकर प्रदूषण की मार झेलने को विवश हैं। जिला में पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष खुद डीसी होते हैं, फिर भी उनकी ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई न होना, स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है। 

श्री राय के अनुसार, कोयले की यह चोरी मुख्य रूप से सीसीएल के बी एंड के तथा कथारा और ढोरी एरिया के खदानों से हो रही है। इसके अलावा पेंक नारायणपुर के तापानी, चरकपनिया, पिलपिलो, बोकारो थर्मल के जारंगडीह, कथारा कोलियरी, रेलवे साइडिंग, कुसुमडीह और सीसीएल कारो स्पेशल फेज-2 की बंद खदानों से अवैध खनन कर कोयला निकाला जा रहा है। कतिपय सोशल मीडिया द्वारा प्रसारित सूचना के अनुसार कोयला के इस अवैध खनन का परिवहन मोटर साइकिल, वैन, ट्रैक्टर आदि से निम्नांकित दरों पर हो रही हैः-मोटर साइकिल से परिवहन में प्रति मोटर साइकिल प्रति माह ₹3,000, प्रति वैन प्रति माह ₹50,000 से ₹60,000 तथा ट्रैक्टर से परिवहन में प्रति ट्रैक्टर ₹1,000 रुपया का भुगतान अवैध परिवहनकर्ताओं को किया जाता है।

भगवान बिरसा मुंडा जी के गुरु आनंद पांड़ स्वांसी जी का 120वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कार्यक्रम संपन्न हुआ।

भगवान बिरसा मुंडा जी के गुरु आनंद पांड़ स्वांसी जी का समाधि स्थल पर पान तांती स्वांसी समाज के द्वारा उनके 120वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कार्यक्रम संपन्न हुआ।


जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के राजनीतिक दल एवं समाजसेवी गण साथ ही क्षेत्र के ग्रामीणों ओर पान तांती स्वांसी समाज के कार्यकर्ताओं एवं माता, बहनें, युवा पीढ़ी के नौजवान, बुद्धिजीवीगण उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य गुरु आनंद पांड़ स्वांसी जी के परपोता सहदेव स्वांसी एवं अध्यक्ष श्री नारायण स्वांसी जी, मोहन स्वांसी , विष्णु स्वांसी, आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

गुरु आनंद पांड़ स्वांसी अमर रहें अमर रहें अमर रहें 🙏





Breaking