Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 5 जनवरी 2026

कपाली ओपी क्षेत्र में 15.99 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार स्कूटी व आईफोन बरामद, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

कल दिनांक- 04.01.2026 को संध्या में कपाली ओ०पी० अन्तर्गत हासाडुंगरी पुल पास एन्टी क्राईम चेकिंग के दौरान एक संदेहास्पद स्कूटी- JH05DJ 2883 को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन स्कूटी चालक वहां से भाग निकला। शक होने पर उक्त स्कूटी की घेराबंदी कर कपाली ओ०पी० अंतर्गत हासाडुंगरी, काला ईटा भट्ठा के पीछे पकड़ा गया एवं स्कूटी सवार रेशमा परवीण, उम्र करीब 44 वर्ष, पति- मो० परवेज अंसारी, स्थायी पता- ए० रोड़, वार्ड नंबर- 19, मुस्लिम बस्ती, थाना-आदित्यपुर, सरायकेला-खरसावां वर्तमान पता- महबूब आलम के मकान में किरायेदार, हासाडुंगरी, काला ईंट भट्ठा के पिछे, कपाली, थाना- चाण्डिल (कपाली ओ०पी०), जिला- सरायकेला-खरसावाँ से कड़ाई से पूछताछ किया गया। महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा स्कूटी सवार रेशमा परवीण की तलाशी लेने पर इनके पास से कुल- 15.99 gram ब्राउन सुगर (अनुमानित कीमत- 3,20,000/-) बरामद किया गया एवं अवैध रूप से ब्राउन सुगर के परिवहन एवं खरीद-बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त रेशमा परवीण को आज दिनांक- 05.01.2026 को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।



बरामद वस्तुः-

1. कुल- 15.99 gram ब्राउन सुगर (अनुमानित कीमत- 3,20,000/-)।

2. ब्लू रंग का सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटी संख्या- JH05DJ 2883।

4. सफेद रंग का एप्पल आईफोन 13 मोबाईल-01 (एक)।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम और पताः-

(01) रेशमा परवीण, उम्र- करीब 44 वर्ष, पति- मो0 परवेज अंसारी, स्थायी पता- ए० रोड़, वार्ड नंबर- 19, मुस्लिम बस्ती, थाना-आदित्यपुर, सरायकेला-खरसावां वर्तमान पता- महबूब आलम के मकान में किरायेदार, हासाडुंगरी, काला ईंट भट्ठा के पिछे, कपाली, थाना- चाण्डिल (कपाली ओ०पी०), जिला- सरायकेला-खरसावाँ।

छापेमारी दल के सदस्यः-

1. धीरंजन कुमार, प्रभारी, कपाली ओ०पी० ।

2. अनिता सोरेन, पु०अ०नि० (अनुसंधानकर्ता), कपाली ओ०पी० ।

3. रंजीत कुमार सिंह, पु०अ०नि०, कपाली ओ०पी० ।

4. बशीर खाँ, स०अ०नि०, कपाली ओ०पी० ।

5. आ0 18 बिपुल कुमार तिवारी, टाईगर मोबाईल ।

6. आ0 172 दस्तगीर आलम, टाईगर मोबाईल ।

महालिमोरूप ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सक डॉ. भीम महतो के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन

सरायकेला प्रखंड अंतर्गत महालिमोरूप गांव स्थित मार्केट परिसर में स्थानीय लोगों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के जाने-माने चिकित्सक डॉ. भीम महतो के आकस्मिक निधन पर रविवार संध्या श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय डॉ. भीम महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।



श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुरुप पंचायत के पूर्व मुखिया एवं महालिमोरूप निवासी धनुराम महाली ने कहा कि डॉ. भीम महतो के निधन से पंचायत के लोगों को गहरा आघात पहुंचा है। वे केवल एक चिकित्सक ही नहीं, बल्कि समाज के मार्गदर्शक भी थे। उनके असामयिक निधन से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गुराडीह के ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार सिंहदेव ने की। उन्होंने कहा कि डॉ. भीम महतो सरल स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे और गरीब व असहाय लोगों की निस्वार्थ भाव से मदद करते थे।

स्थानीय युवा सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान ने कहा कि स्वर्गीय डॉ. भीम महतो द्वारा महालिमोरूप एवं आसपास के गांवों के लोगों को दी गई चिकित्सीय सेवाएं अविस्मरणीय रहेंगी।

कार्यक्रम का संचालन अनिरुद्ध प्रमाणिक ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शंभु महाली द्वारा किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मुरुप के ग्राम प्रधान जीतमोहन महतो, दासियाडीह के ग्राम प्रधान बाउरीबंधु महतो, अजीत प्रधान, योगेश्वर मंडल, शंभु महाली, जीवन प्रमाणिक, बरुण मंडल, डॉ. परमेश्वर महतो, गोबर्धन महतो, निताय प्रमाणिक, शिवकुमार प्रमाणिक, शंकर महाली, महेश्वर महाली, बहादुर प्रमाणिक समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय डॉ. भीम महतो की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

उल्लेखनीय है कि 47 वर्षीय डॉ. भीम महतो का शुक्रवार रात हृदयाघात के कारण आकस्मिक निधन हो गया। वे शोभापुर, सिंदरी, सीनी के निवासी थे और पेशे से एक कुशल चिकित्सक थे। वे पिछले लगभग 20 वर्षों से महालिमोरूप मार्केट में क्लिनिक का संचालन कर रहे थे। इसके साथ ही वे आसपास के गांवों में घर-घर जाकर न्यूनतम शुल्क पर चिकित्सा सेवा प्रदान करते थे।

डॉ. भीम महतो अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गए हैं। उनके निधन से परिवार, मित्रों, रिश्तेदारों सहित पूरे
 क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।









डहरे टुसू शोभा यात्रा में पारंपरिक लोकसंस्कृति की छटा, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता पत्नी सुधा गुप्ता संग हुए शामिल

 


वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के द्वारा डिमना चौक से साकची आमबगान तक निकलने वाली डहरे टुसू शोभा यात्रा में पारंपरिक चौड़ल, टुसू प्रतिमा, लोकनृत्य और लोकसंगीत के बीच पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता  पत्नी सुधा गुप्ता के साथ शामिल हुए..




एआईसीसी प्रभारी के. राजू 7 जनवरी को रांची में बलजीत सिंह बेदी से करेंगे अहम मुद्दों पर चर्चा

 


मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि श्री के. राजू, एआईसीसी प्रभारी झारखंड, ने मुझे आपको एक महत्वपूर्ण संदेश देने का निर्देश दिया है।

श्री के. राजू जी ने निम्नलिखित विषयों पर आपकी राय लेने के लिए आपसे मिलने की इच्छा व्यक्त की है:

(a) बीस सूत्री समितियाँ

(b) पीसीसी कमेटी का पुनर्गठन

(c) एमजीएनआरईजीए, पीईएसए पर समितियों का गठन

(d) बीएलए की नियुक्ति में तेजी लाना

(e) ब्लॉक स्तर पर जीपीसीसी सदस्यों और एमपीएल वार्ड कांग्रेस कमेटी सदस्यों के साथ संवाद

(f) एमजीएनआरईजीए बचाओ संघर्ष पर झारखंड भर में एक प्रभावी अभियान चलाना

आपसे अनुरोध है कि आप 7 जनवरी 2026 को 12:45 बजे राज्य अतिथि गृह, रांची में श्री के. राजू जी से मिलें।





बास्की चौक में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया नववर्ष 2026

 

दुमका जिले के अंतर्गत बास्की चौक में नववर्ष 2026 का स्वागत हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जामा की विधायिका डॉ. लुईस मरांडी रहीं। वहीं जिला परिषद दुमका के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेन्द्र कुमार सिन्हा, रामगढ़ प्रमुख बाबूलाल मुर्मू कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा रामगढ़ प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

अपने संबोधन में अतिथियों ने नववर्ष के अवसर पर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि और विकास की कामना की तथा आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला और पूरे आयोजन का माहौल बेहद खुशनुमा रहा।

कुल मिलाकर बास्की चौक में आयोजित नववर्ष 2026 का यह कार्यक्रम सुंदर, सुव्यवस्थित एवं सफल रहा, जिसने क्षेत्रवासियों के बीच नई ऊर्जा और उमंग का संचार किया। 





रविवार, 4 जनवरी 2026

सरायकेला: क्षेत्रीय गौड़ समाज का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित गौड़ सेवा संघ के 35वें संकल्प दिवस को सफल बनाने की बनी रणनीति

सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरुप स्थित दैवीस्थल माता ठाकुरानी दरह परिसर में रविवार को क्षेत्रीय गौड़ समाज (महालिमोरुप) द्वारा वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय गौड़ समाज एवं गौड़ सेवा संघ के पदाधिकारियों ने माता ठाकुरानी देवी की पूजा-अर्चना कर समाज व परिवार की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।

वनभोज सह मिलन समारोह के दौरान सामाजिक गतिविधियों पर विस्तृत परिचर्चा करते हुए विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में आगामी 23 जनवरी को आदित्यपुर के आसंगी में आयोजित गौड़ सेवा संघ के 35वें संकल्प दिवस को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की बराबर भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया तथा समाज के लोगों से सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई।



समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष पितोवास प्रधान ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए उच्च शिक्षा और आपसी एकजुटता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सामाजिक चेतना से ही समाज में एकता आती है और इसी उद्देश्य से गौड़ सेवा संघ लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। हाल ही में आयोजित गौड़ जनजागरण रथ कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए उन्होंने समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आरक्षण रोस्टर की स्थिति के कारण विधायक, सांसद या मुखिया बनना संभव नहीं हो पा रहा है, लेकिन सत्ता और प्रशासन के शिखर तक पहुंचने के लिए समाज को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देकर आईएएस, आईपीएस एवं अन्य उच्च पदों तक पहुंचाने की दिशा में प्रयास करना चाहिए।

क्षेत्रीय गौड़ सेवा संघ के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान ने कहा कि समाज के समग्र विकास के लिए सभी को एक मंच पर आकर एकजुट होने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को केंद्रीय उपाध्यक्ष हेमसागर प्रधान, अभिमन्यु गोप एवं नागेश्वर प्रधान ने भी संबोधित किया।

समारोह का संचालन जिला सचिव मुरली प्रधान ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय प्रवक्ता उमाकांत प्रधान ने किया। कार्यक्रम के अंत में समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से भोजन ग्रहण कर वनभोज का आनंद लिया।

मौके पर नागेश्वर प्रधान, परमेश्वर प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, प्रह्लाद गोप, हेमसागर प्रधान, उमाकांत प्रधान, यशवंत प्रधान, मुरली प्रधान, पंचु प्रधान, आकाश प्रधान, सूर्य प्रधान, अर्जुन प्रधान, भैरव प्रधान, तीर्थो प्रधान, सीतानाथ प्रधान, दीनबंधु प्रधान, शैलेंद्र प्रधान, जगदीश प्रधान समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

गोलमुरी थाना क्षेत्र में ड्रंकन ड्राइव चेकिंग अभियान, गुलाब देकर लोगों को किया जागरूक



गोलमुरी, जमशेदपुर, 4 जनवरी: आज गोलमुरी थाना क्षेत्र में ड्रंकन ड्राइव चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को गुलाब फूल देकर समझाया कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं।

पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल अपने लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें।

इस अभियान का उद्देश्य लोगों को शराब पीकर वाहन चलाने के खतरों के बारे में जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित करना 




जमशेदपुर की मनीषा चन्द्रा ने जीता “मिस झारखंड्स राइजिंग टैलेंट सीजन-03” का खिताब

झारखंड की प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिताओं में शामिल “मिस्टर एवं मिस झारखंड्स राइजिंग टैलेंट सीजन-03” का ग्रैंड फिनाले धनबाद स्थित ‘द वेडिंग बेल्स’ में भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर की मनीषा चन्द्रा ने मिस कैटेगरी में विजेता का ताज पहनकर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया।

मनीषा चन्द्रा ने अपने आत्मविश्वास से भरे रैंप वॉक, प्रभावशाली व्यक्तित्व और प्रस्तुति के दम पर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। जीत के बाद मनीषा ने कहा,“यह उपलब्धि मेरे लिए गर्व का विषय है। मैं झारखंड की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा बनना चाहती हूँ, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार कर सकें।”





इस प्रतियोगिता का आयोजन द आइकॉनिक ईव एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया, जिसने अपने सफल तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस वर्ष प्रतियोगिता में मिस्टर और मिस श्रेणियों के साथ-साथ किड्स एवं मिसेज वर्ग में भी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की उच्चस्तरीय कोरियोग्राफी और निष्पक्ष निर्णायक प्रक्रिया ने सभी अतिथियों को प्रभावित किया।

संस्था के संस्थापक एवं निर्देशक श्री सोनु सिंह ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य झारखंड के युवाओं, महिलाओं और बच्चों को एक सशक्त, सुरक्षित एवं विश्वसनीय मंच प्रदान करना है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय अपनी पूरी टीम के कुशल प्रबंधन, समर्पण और प्रोफेशनलिज़्म को दिया, जिसकी सराहना कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने भी की।

द आइकॉनिक ईव एंटरटेनमेंट झारखंड की एक प्रमुख संस्था है, जो युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
















US Strikes Venezuela Live: हाथों में हथकड़ी, थम्स-अप का इशारा... न्यूयॉर्क लाए गए मादुरो, सामने आई नई तस्वीर

वेनेजुएला की राजधानी कराकस पर किए गए अमेरिकी हमले के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क लाया गया है. अमेरिका ने इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व' नाम दिया है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि फिलहाल वेनेजुएला को अमेरिका चलाएगा.

अमेरिकी आर्मी ने वेनेजुएला पर हमला कर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर लिया है. इस बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जानकारी दी है. उन्होंने साफ कर दिया है कि फिलहाल यूएस वेनेजुएला का शासन संभालेगा. इससे पहले ट्रंप ने हथकड़ी और आंखों पर पट्टी बांधे मादुरो की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक अमेरिकी युद्धपोत पर सवार थे. उधर, लैटिन अमेरिका, यूरोप, रूस और चीन समेत कई देशों ने वेनेजुएला पर अमेरिकी हमलों की निंदा की और तनाव कम करने की अपील की. वहीं, कराकस में अमेरिकी हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत की भी खबरें सामने आ रही हैं. 



प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में हेलीकॉप्टर से पहुंचे गए. इसके बाद उन्हें भारी सुरक्षा वाले बख्तरबंद मोटरकेड में ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) के दफ्तर ले जाया गया, क्योंकि मादुरो पर ड्रग तस्करी और नार्को-टेररिज्म के गंभीर आरोप हैं.

वेनेजुएला के सर्वोच्च न्यायालय ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया है. ये फैसला निकोलस मदुरो की अमेरिकी हिरासत के बाद लिया गया. हालांकि, रोड्रिगेज ने अपने भाषण में मादुरो को ही राष्ट्रपति बताया और अमेरिकी कार्रवाई की निंदा की.

राँची: झारखंड में कड़ाके के ठंड की वापसी, 15 जिलों में कोहरे का अलर्ट

राँची : झारखंड के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव आने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ और हिमालय में हुई ताजा बर्फबारी के कारण पूरे राज्य में ठंड बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, आज से न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। अगले एक सप्ताह तक सर्द हवाएं चलेंगी और लोगों को कंपकंपी छूटेगी।

पश्चिमी विक्षोभ का असर: उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अब झारखंड तक पहुंच गया है। हिमालय पर बर्फबारी के बाद ठंडी और शुष्क हवाएं राज्य की ओर आ रही हैं। इससे रात और सुबह के समय ठंड बहुत ज्यादा महसूस होगी। दिन में धूप निकलेगी, लेकिन सुबह और देर रात कनकनी बनी रहेगी।



15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट: मौसम विभाग ने आज और कल के लिए 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में रांची, पलामू, गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, पाकुड़, लातेहार, लोहरदगा और गुमला शामिल हैं। सुबह के समय दृश्यता बहुत कम रहेगी, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ सकता है।

तापमान में आई गिरावट: बीते 24 घंटों में कांके में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री, मैकलुस्कीगंज में 6.5 डिग्री और गुमला में 6.6 डिग्री दर्ज किया गया। रांची में न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री और अधिकतम 22.8 डिग्री रहा। अगले 24-48 घंटों में तापमान और नीचे जा सकता है।

उड़ानें और ट्रेनें हुईं देर से: शनिवार रात घने कुहासे के कारण कोलकाता, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद से आने वाली कई उड़ानें 1-2 घंटे देरी से रांची पहुंचीं। लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी घंटों लेट रहीं। मौसम विभाग ने यात्रियों को सुबह यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।

अगले सप्ताह तक रहेगी ठंड: मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक सुबह और रात में ठंड का असर बना रहेगा। ग्रामीण और खुले इलाकों में शीतलहर जैसा मौसम लगेगा। लोगों से अपील है कि गर्म कपड़े पहनें और सुबह जल्दी यात्रा करने से बचें।

Breaking