Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 10 जनवरी 2026

दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर उड़ानों की रफ्तार थमी: इंडिगो शेड्यूल, रनवे क्लोजर या कुछ और?

 


दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर 2025 में यात्री यातायात में ठहराव देखा गया, जो 2024 के स्तर पर रहा। यह COVID-19 और 2008 की मंदी के बाद तीसरी बार है जब IGIA में वृद्धि नहीं हुई। मुख्य रनवे बंद होने, पाकिस्तानी एयरस्पेस प्रतिबंधों, एयर इंडिया दुर्घटना और इंडिगो की शेड्यूल गड़बड़ी जैसे कारणों से हवाई अड्डे की क्षमता प्रभावित हुई, जिससे यात्रियों की संख्या स्थिर रही।_

फिल्मी स्टाइल में ले गई फाइल; अब ममता को ले डूबेगा ED का 'ब्रह्मास्त्र

पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की ताज़ातरीन कार्रवाई ने न केवल चुनावी सूबे, बल्कि समूचे देश में हड़कंप मचा दिया है। I-PAC के निर्देशक प्रतीक जैन के घर और दफ्तर पर बीते कल यानी गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) छापेमारी के लिए पहुंची।

लेकिन इसके कुछ देर बाद ही राज्य की सीएम ममता बनर्जी का काफिला I-PAC के ऑफिस पहुंचा। जहां से वह फाइल्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस अपने साथ ले गईं।

इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। ईडी ने कार्रवाई में दखल देने और सुबूतों को चुराने का आरोप लगाया तो ममता बनर्जी ने ED पर चुनावी रणनीति और इलेक्शन डेटा चुराने का आरोप लगाया। दोनों ही पक्षों ने कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जहां आज हंगामे के चलते सुनवाई 14 जनवरी तक के लिए टाल दी गई।

ED एक्शन के बीच उमड़े कई सवाल

इस सियासी और दुनियावी बखेड़े की बीच सभी के जेहन में कुछ सवाल उमड़ रहे हैं। उनमें सबसे अव्वल यह है कि ED क्या है और कैसे काम करती है? यह केन्द्रीय एजेंसी इतनी ताकतवर कैसे है? वो कानून कौन से हैं जो इसे अथाह शक्तियां प्रदान करते हैं? सबसे अहम और आखिरी सवाल कि इस मामले में ममता बनर्जी के साथ क्या होगा

कब और क्यों किया गया ED का गठन

प्रवर्तन निदेशालय (ED) का इतिहास भारत की आजादी के पहले दशक से जुड़ा है। इसका गठन 1 मई, 1956 को किया गया था। उस समय इसे ‘प्रवर्तन इकाई’ (Enforcement Unit) के नाम से जाना जाता था। इसकी स्थापना वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के तहत की गई थी। एक साल बाद 1957 में इसका नाम बदलकर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) कर दिया गया।

उस दौर में इसका मुख्य काम ‘विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम, 1947’ (FERA – फेरा) के तहत विनिमय नियंत्रण कानूनों के उल्लंघन को रोकना था। आसान शब्दों में कहें तो, इसका काम यह देखना था कि देश से विदेशी मुद्रा बाहर न जाए और विदेशी मुद्रा से जुड़े कानूनों का पालन हो। तब तक ED को इतना गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था।कैसे दो शहरों से देशभर में फैला जाल...

शुरुआत में बॉम्बे और कलकत्ता (अब मुंबई और कोलकाता) में ही इसके दफ्तर थे। लेकिन आज इसका जाल पूरे देश में फैल चुका है। साल 1960 में इसके प्रशासनिक नियंत्रण को आर्थिक मामलों के विभाग से राजस्व विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया, और तब से यह इसी विभाग का हिस्सा है। यहां से इसकी शक्तियों में थोड़ा सा इजाफा हो गया।

अटल सरकार ने ED को दिया ब्रह्मास्त्र

साल 1999 की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 (FEMA) पारित किया। इस कानून ने ED के आधार को और मजूबत किया। लेकिन अब भी वह इतनी पॉवरफुल नहीं थी कि सियासी रसूखदारों पर सीधी कार्रवाई कर सके। लेकिन 3 साल बाद ही सरकार ने ‘धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (PMLA)’ पारित करते हुए ED को ‘ब्रह्मास्त्र’ दे दिया।

PMLA क्यों बनाता ED को सुपरपॉवर

ED के सामने इकबालिया बयान: यह ED की सबसे बड़ी ताकत है। सामान्य पुलिस केस में, पुलिस के सामने दिया गया आरोपी का बयान कोर्ट में सबूत नहीं माना जाता। लेकिन PMLA की धारा 50 के तहत, ED अधिकारी के सामने दिया गया बयान कोर्ट में सबूत (Admissible Evidence) माना जाता है। यानी, अगर आरोपी ने पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया, तो वह कोर्ट में उसके खिलाफ इस्तेमाल होगा।

संपत्ति जब्त करने का अधिकार: ED के पास किसी भी ऐसी संपत्ति को अटैच (कुर्क) करने का अधिकार है, जिसके बारे में उसे संदेह है कि वह अपराध की कमाई (Proceeds of Crime) से बनाई गई है। खास बात यह है कि संपत्ति जब्त करने के लिए ED को कोर्ट में दोष साबित होने का इंतजार नहीं करना पड़ता। जांच के दौरान ही संपत्ति जब्त की जा सकती है।

गिरफ्तारी का अधिकार और जमानत

PMLA के तहत ED को गिरफ्तारी के व्यापक अधिकार मिले हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि PMLA के मामलों में जमानत मिलना बेहद मुश्किल होता है। इसमें दो शर्तें लागू होती हैं। पहली यह कि पब्लिक प्रॉसिक्यूटर को जमानत का विरोध करने का मौका मिलना चाहिए। दूसरी यह कि कोर्ट को यह विश्वास होना चाहिए कि आरोपी निर्दोष है और जमानत पर रिहा होकर वह अपराध नहीं करेगा।

आपने कई बार यह देखा होगा कि ED अधिकारियों के शिकंजे में फंसे बड़े-बड़े मंत्री और नेता महीनों ही नहीं, बल्कि सालों तक जेल में रहते हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंदे केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन यानी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। तमाम कानूनी दांवपेंच के बावजूद उन्हें 12 जुलाई को इस मामले में जमानत मिल सकती थी।

आरोपी के ऊपर सबूत का बोझ: आम* आम आपराधिक मामलों में ‘निर्दोष जब तक कि दोषी साबित न हो’ (Innocent until proven guilty) का सिद्धांत चलता है और जांच एजेंसी को दोष साबित करना होता है। लेकिन PMLA के कुछ मामलों में ‘बर्डन ऑफ प्रूफ’ आरोपी पर होता है। यानी आरोपी को यह साबित करना पड़ता है कि उसका पैसा या संपत्ति वैध (White Money) है, न कि अवैध।

प्रवर्तन निदेशालय की शक्ति का विकास (इन्फोग्राफिक- AI)

2018 में मिल गई एक और बड़ी ताकत

साल 2018 में केंद्र की मोदी सरकार ने एक और कानून ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 (FEOA) पारित किया। जिसका उद्देश आर्थिक अपराधियों को देश से भागने से रोकना था। इस कानून के तहत भगोड़े आर्थिक अपराधियों की संपत्तियों को जब्त करने की शक्ति भी मिल गई।

खुफिया एजेंसी की तरह करती है काम*म

ED एक खुफिया एजेंसी की तरह भी काम करती है और एक जांच एजेंसी की तरह भी। इसके काम करने का तरीका पुलिस या सीबीआई से थोड़ा अलग है। यह खुद सीधे तौर पर कोई FIR नहीं दर्ज करती है। लेकिन पुलिस या सीबीआई अगर कोई भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी या तस्करी का केस दर्ज करती है तो ED उस मामले का संज्ञान लेते हुए अपनी रिपोर्ट खुद दर्ज करती है। इस रिपोर्ट को ECIR (Enforcement Case Information Report) कहा जाता है।

CBI से ख़तरनाक क्यों है ED?



के तहत विनिमय नियंत्रण कानूनों के उल्लंघन को रोकना था। आसान शब्दों में कहें तो, इसका काम यह देखना था कि देश से विदेशी मुद्रा बाहर न जाए और विदेशी मुद्रा से जुड़े कानूनों का पालन हो। तब तक ED को इतना गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था।


कैसे दो शहरों से देशभर में फैला जाल?


शुरुआत में बॉम्बे और कलकत्ता (अब मुंबई और कोलकाता) में ही इसके दफ्तर थे। लेकिन आज इसका जाल पूरे देश में फैल चुका है। साल 1960 में इसके प्रशासनिक नियंत्रण को आर्थिक मामलों के विभाग से राजस्व विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया, और तब से यह इसी विभाग का हिस्सा है। यहां से इसकी शक्तियों में थोड़ा सा इजाफा हो गया।


अटल सरकार ने ED को दिया ब्रह्मास्त्र


साल 1999 की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 (FEMA) पारित किया। इस कानून ने ED के आधार को और मजूबत किया। लेकिन अब भी वह इतनी पॉवरफुल नहीं थी कि सियासी रसूखदारों पर सीधी कार्रवाई कर सके। लेकिन 3 साल बाद ही सरकार ने ‘धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (PMLA)’ पारित करते हुए ED को ‘ब्रह्मास्त्र’ दे दिया।


PMLA क्यों बनाता ED को सुपरपॉवर?


ED के सामने इकबालिया बयान: यह ED की सबसे बड़ी ताकत है। सामान्य पुलिस केस में, पुलिस के सामने दिया गया आरोपी का बयान कोर्ट में सबूत नहीं माना जाता। लेकिन PMLA की धारा 50 के तहत, ED अधिकारी के सामने दिया गया बयान कोर्ट में सबूत (Admissible Evidence) माना जाता है। यानी, अगर आरोपी ने पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया, तो वह कोर्ट में उसके खिलाफ इस्तेमाल होगा।

संपत्ति जब्त करने का अधिकार: ED के पास किसी भी ऐसी संपत्ति को अटैच (कुर्क) करने का अधिकार है, जिसके बारे में उसे संदेह है कि वह अपराध की कमाई (Proceeds of Crime) से बनाई गई है। खास बात यह है कि संपत्ति जब्त करने के लिए ED को कोर्ट में दोष साबित होने का इंतजार नहीं करना पड़ता। जांच के दौरान ही संपत्ति जब्त की जा सकती है।

गिरफ्तारी का अधिकार और जमानत: PMLA के तहत ED को गिरफ्तारी के व्यापक अधिकार मिले हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि PMLA के मामलों में जमानत मिलना बेहद मुश्किल होता है। इसमें दो शर्तें लागू होती हैं। पहली यह कि पब्लिक प्रॉसिक्यूटर को जमानत का विरोध करने का मौका मिलना चाहिए। दूसरी यह कि कोर्ट को यह विश्वास होना चाहिए कि आरोपी निर्दोष है और जमानत पर रिहा होकर वह अपराध नहीं करेगा।

आपने कई बार यह देखा होगा कि ED अधिकारियों के शिकंजे में फंसे बड़े-बड़े मंत्री और नेता महीनों ही नहीं, बल्कि सालों तक जेल में रहते हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंदे केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन यानी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। तमाम कानूनी दांवपेंच के बावजूद उन्हें 12 जुलाई को इस मामले में जमानत मिल सकती थी।


आरोपी के ऊपर सबूत का बोझ: आम आपराधिक मामलों में ‘निर्दोष जब तक कि दोषी साबित न हो’ (Innocent until proven guilty) का सिद्धांत चलता है और जांच एजेंसी को दोष साबित करना होता है। लेकिन PMLA के कुछ मामलों में ‘बर्डन ऑफ प्रूफ’ आरोपी पर होता है। यानी आरोपी को यह साबित करना पड़ता है कि उसका पैसा या संपत्ति वैध (White Money) है, न कि अवैध।

 

प्रवर्तन निदेशालय की शक्ति का विकास (इन्फोग्राफिक- AI)


2018 में मिल गई एक और बड़ी ताकत


साल 2018 में केंद्र की मोदी सरकार ने एक और कानून ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 (FEOA) पारित किया। जिसका उद्देश आर्थिक अपराधियों को देश से भागने से रोकना था। इस कानून के तहत भगोड़े आर्थिक अपराधियों की संपत्तियों को जब्त करने की शक्ति भी मिल गई।


*खुफिया एजेंसी की तरह करती है काम*


ED एक खुफिया एजेंसी की तरह भी काम करती है और एक जांच एजेंसी की तरह भी। इसके काम करने का तरीका पुलिस या सीबीआई से थोड़ा अलग है। यह खुद सीधे तौर पर कोई FIR नहीं दर्ज करती है। लेकिन पुलिस या सीबीआई अगर कोई भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी या तस्करी का केस दर्ज करती है तो ED उस मामले का संज्ञान लेते हुए अपनी रिपोर्ट खुद दर्ज करती है। इस रिपोर्ट को ECIR (Enforcement Case Information Report) कहा जाता है।


*CBI से ख़तरनाक क्यों है ED?*



रिपोर्ट दर्ज करने के बाद ED मनी ट्रेल की तलाश करती है। दूसरी पुलिस या CBI भ्रष्टाचार की जांच करती है। जबकि ED उस भ्रष्टाचार से बनाई गई काली कमाई को कहां छिपाया गया, उसे ‘व्हाइट मनी’ कैसे बनाया गया इसकी खोज करती है। इसी तलाश के लिए वह छापेमारी और पूछताछ भी करती है।


*मुश्किल में फंसेंगी सीएम ममता बनर्जी?*


बात करें ED की कार्रवाई के बीच से सीएम ममता बनर्जी द्वारा फाइलों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस को लेकर जाने के मामले की तो यह ममता बनर्जी पर भारी पड़ सकता है। हालांकि अब यह मामला कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंच चुका है। दोनों ही तरफ से याचिकाएं दायर की गई हैं।



कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक, यह बात अब पूरी तरह अदालत पर निर्भर करती है कि वह क्या कुछ फैसला देती है। क्योंकि ममता बनर्जी ने भी ED पर चुनावी रणनीति और दस्तावेज जब्त करने का आरोप लगाया है। ऐसे में ममता को अदालत में यह साबित करना होगा कि जो दस्तावेज वो लेकर आई हैं वो चुनाव से जुड़े हैं। जबकि, ED को भी अदालत को भरोसा दिलाना होगा कि ममता बनर्जी जो फाइल्स लेकर गई हैं उनमें मनी ट्रेल के सुबूत हैं।

लंबित फाइलों के पीछे इंतजार करता इंसाफ, SP निधि ने दिए सख्त निर्देश

झारखंड : मालपहारी ओपी की सुबह आम दिनों जैसी ही थी। आंगन में खड़ी कुर्सियां, दीवारों पर टंगे नोटिस और मेजों पर सजे मोटे मोटे रजिस्टर। लेकिन 09 जनवरी की यह सुबह पुलिसकर्मियों के लिए खास थी। पाकुड़ की पुलिस कप्तान निधि द्विवेदी वार्षिक निरीक्षण पर यहां पहुंची थीं। यह निरीक्षण केवल नियम और कागजों तक सीमित नहीं था, बल्कि उस भरोसे को परखने की कोशिश थी, जो आम लोग पुलिस से जोड़कर देखते हैं।

साफ परिसर, व्यवस्थित अभिलेख

निरीक्षण की शुरुआत ओपी परिसर और भवन की साफ सफाई से हुई। SP ने पूरे परिसर का मुआयना किया और व्यवस्थाओं को करीब से देखा। इसके बाद उन्होंने ओपी में संधारित दागी पंजी, प्राथमिकी पंजी, लूट और डकैती पंजी, अपराध निर्देशिका, खतियान और गिरफ्तारी पंजी जैसे महत्वपूर्ण अभिलेखों को एक एक कर देखा। रजिस्टरों की स्थिति संतोषजनक पाई गई, जो यह बताती है कि यहां कागजों के साथ जिम्मेदारी भी संभाली जा रही है।

छोटी कमियां, बड़े संकेत

निरीक्षण के दौरान कुछ छोटी तकनीकी कमियां भी सामने आईं। पुलिस कप्तान ने इन्हें केवल नोट नहीं किया, बल्कि मौके पर ही सुधार के निर्देश दिए। उनका मानना था कि छोटी चूकें ही कई बार बड़ी परेशानी बन जाती हैं, खासकर तब जब मामला किसी पीड़ित की उम्मीदों से जुड़ा हो।

लंबित मामलों के पीछे इंतजार करती आंखें

मालपहारी ओपी में दर्ज लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए माहौल थोड़ा गंभीर हो गया। हर फाइल के पीछे किसी न किसी परिवार की चिंता और न्याय की आस जुड़ी है। SP ने ओपी प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित कांडों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उनका जोर इस बात पर था कि न्याय केवल दर्ज होना ही नहीं, समय पर मिलना भी उतना ही जरूरी है।

भरोसे की डोर मजबूत करने की कोशिश

निरीक्षण के अंत में SP ने अधिकारियों और कर्मियों से बातचीत की। संदेश साफ था कि पुलिस व्यवस्था का मकसद केवल कानून का पालन कराना नहीं, बल्कि आम लोगों के मन में सुरक्षा और भरोसे की भावना पैदा करना है। मालपहारी ओपी का यह निरीक्षण उसी भरोसे की डोर को और मजबूत करने की एक कोशिश बनकर सामने आया।

MBNS ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन की सराहनीय पहल, कड़ाके की ठंड में 700+ ग्रामीणों को मिला कंबल

 आज  MBNS GROUP OF INSTITUTION, Run and Managed By Sri Acharya Gurukul Educational Trust* आसनबनी (चांडिल) के परिसर में ग्रामीण कल्याण को समर्पित एक भव्य *700+ कंबल वितरण* कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर *700 से अधिक ग्रामीणों को* कड़ाके की ठंड से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए गए।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झारखंड के *ईचागढ़ विधानसभा* क्षेत्र की माननीय *विधायिका सविता महतो* रहीं। उनके साथ विशिष्ट अतिथियों में कॉलेज के *संरक्षक एवं काली मंदिर के महंत महंत विद्यानंद सरस्वती*, कॉलेज के गार्जियन *रामकेवल सिंह,* कॉलेज के *अध्यक्ष श्री विवेक कुमार सिंह,* *डायरेक्टर अनुपा सिंह,* जिला परिषद प्रतिनिधि *ओम लायक जी*, विधायक प्रतिनिधि *काबलू महतो जी*, ग्राम प्रधान *प्रबोध उरांव जी* तथा समाजसेवी *दिलीप महतो जी* उपस्थित रहे। सभी अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

यह उल्लेखनीय है कि कॉलेज द्वारा यह सामाजिक पहल पिछले चार–पाँच वर्षों से लगातार की जा रही है। पूर्व वर्षों में साड़ी, शाल, पैंट एवं शर्ट का वितरण किया जाता रहा है, जबकि इस वर्ष भीषण ठंड को ध्यान में रखते हुए कंबल वितरण का निर्णय लिया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज की ओर से *श्री आचार्य गुरुकुल एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया गया।


अपने संबोधन में माननीय विधायक सविता महतो जी ने कॉलेज द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।* उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह के जनहितकारी कार्यों को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।

वहीं, कॉलेज के *संरक्षक महंत विद्यानंद सरस्वती जी* ने संस्थान को भविष्य में यूनिवर्सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ने तथा सामाजिक दायित्वों को और अधिक व्यापक स्तर पर निभाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के गार्जियन रामकेवल सिंह जी द्वारा माननीय विधायक सविता महतो जी, महंत विद्यानंद सरस्वती जी एवं ओम लायक जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं, कॉलेज की डायरेक्टर अनुपा सिंह जी ने रामकेवल सिंह जी, ग्राम प्रधान प्रबोध उरांव जी एवं काबलू महतो जी को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया।


इस अवसर पर कॉलेज के *अध्यक्ष श्री विवेक कुमार सिंह जी ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए उपस्थित ग्रामवासियों का हार्दिक अभिनंदन किया।* कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


MBNS ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अंतर्गत वर्तमान में निम्नलिखित शैक्षणिक संस्थान संचालित हैं

MBNS इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन*

MBNS इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी*

MBNS इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग*

MBNS इंस्टीट्यूट ऑफ ग्रैजुएट स्टडीज*

इन संस्थानों के माध्यम से B.Ed., D.El.Ed., D.Pharm, B.Sc. Nursing, G.N.M., B.A., B.Com., BBA, BCA एवं Mass Communication जैसे विविध व्यावसायिक एवं शैक्षणिक पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के फोर्थ ग्रुप कर्मचारी *रवि सइस* की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही, जो प्रत्येक वर्ष इसी निष्ठा एवं समर्पण के साथ सामाजिक कार्यक्रमों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं।


 जारीकर्ता

MBNS GROUP OF INSTITUTION, आसनबनी (चांडिल)

इम्पॉरटेंट : महिला सुरक्षा में बैंगलुरु सबसे सुरक्षित शहर, टॉप सिटीज फॉर वीमेन इन इंडिया की रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर चेन्नई, दिल्ली टॉप 10 से भी बाहर

नयी दिल्ली :देश में महिला सुरक्षा और करियर ग्रोथ को लेकर ज़ारी ताजा रिपो्ट में बैंगलुरु और चेनई सबसे बेहतर शहरों के रूप में उभरे हैं. वर्क प्लेस कल्चर कंसल्टिंग फर्म अवतार ग्रुप द्वारा जारी टॉप सिटीजन फॉर वीमेन इन इंडिया (टीसीडब्ल्यूआई ) के चौथे संस्करण में यह खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में देश के 125 शहरों की महिलाओं की भागीदारी रही, जिनसे सुरक्षा, रोजगार के अवसर और करियर में आगे बढ़ने की संभावनाओं को लेकर विस्तृत जानकारी ली गयी. रिपोर्ट के मुताबिक, बैंगलुरु ने 53.29 अंक हासिल कर लगातार दूसरे वर्ष देश में पहला स्थान बरकरार रखा है,जबकि चेन्नई दूसरे स्थान पर रहा.




2025 में टॉप 10 सबसे सुरक्षित शहर

बेगलुर

चेन्नई

पुणे

हैदराबाद

मुंबई

गुरुग्राम

कोलकाता

अहमदाबाद

तिरुअनंतपुरम

कोयंबत्तूर 

बेंगलुरु इसलिए बना नंबर वन

बंगलुरु के शीर्ष पर बने रहने की बड़ी वजह महिलाओं के लिए उपलब्ध करियर ग्रोथ के व्यापक अवसर और मजवूत इंडस्ट्री सपोर्ट है. आइटी, स्टार्टअप और मत्टीनेशनल कंपनियों की मौजूदगी से शहर सुरक्षित और प्रोफेशनली अनुकूल बन रहा है. टीसीडब्यूआई रिपोर्ट को एक लॉनगिट्यूडिनल इन्वलूजन इंडेक्स के रूप में तैयार किया गया है, जो यह परखता है कि किसी शहर की महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं.

इन पैमानों पर हुई रैकिंग

रिपोर्ट में शहरों की रैंकिंग दो प्रमुख पैमानों पर की गयी. सोशल इन्क्लूजन स्कोर के तहत सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, सार्वजनिक परिवहन और रहने की सुगमता को आधार बनाया गया, जिसमें चेन्नई अवल रहा. वहीं इंडस्ट्रियल इन्क्लूजन स्कोर में महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर, वर्कप्लेस सुविधाएं पर किया गया, जहां बैंगलुरु टॉप रहा.

पटना: नौकरी के बदले जमीन’ मामले में लालू परिवार पर आरोप तय

पटना : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज वो फाइल खुली, जिसमें सियासत, सत्ता और जमीन, तीनों के पन्ने उलझे पड़े थे। जमीन के बदले नौकरी घोटाले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुये बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, बेटे तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दे दिया है। अदालत ने सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश भी दिया है। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपने पद का दुरुपयोग किया, वे आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे। 


यादव परिवार ने रेल अधिकारियों और करीबी सहयोगियों की मिलीभगत से जमीनें हासिल कीं। कुल 41 आरोपियों पर आरोप तय किये गये। वहीं, 52 आरोपी बरी हो गये। चार्जशीट में नामित 103 आरोपियों में से 5 की मौत हो चुकी है। CBI के मुताबिक, 2004 से 2009 के बीच पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर में नियमों को ताक पर रखकर ग्रुप-डी पदों पर नियुक्तियां की गईं। ये नौकरियां उन्हें मिलीं, जिन्होंने यादव परिवार या उनके करीबी लोगों के नाम पर जमीन दी। आरोप तय करने की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी।

रांची: आरपीएफ रांची द्वारा ऑपरेशन उपलब्ध के तहत एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया गया।

आरपीएफ रांची मंडल के निर्देशानुसार श्री पवन कुमार, आरपीएफ द्वारा सतर्क ड्यूटी के दौरान दिनांक 09.01.2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर एसआई सोहन लाल के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट रांची एवं सीआईबी रांची की टीम ने पीआरएस बुकिंग काउंटर, रांची पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान रेलवे कार पार्किंग गेट के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। 


पूछताछ में उसने अपना नाम मनोज कुमार महतो, उम्र 36 वर्ष, निवासी संखाकुरी, थाना चंदनकियारी, जिला बोकारो (झारखंड) बताया। उसके पास से ट्रेन संख्या 20839 (रांची–नई दिल्ली) की दो यात्रियों की तत्काल काउंटर टिकट बरामद की गई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने टिकट उपलब्ध कराने के बदले अतिरिक्त राशि लेकर अवैध लाभ अर्जित किया। आरोपी के पास से एक तत्काल काउंटर टिकट तथा एक रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन जब्त किया गया। यह कृत्य रेलवे अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। आरोपी को रेलवे अधिनियम की धारा 179(2) के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई। दिनांक 10.01.2026 को आरोपी को रेलवे कोर्ट, रांची के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

इस कार्रवाई में निरीक्षक शिशुपाल कुमार, एसआई सोहन लाल, एएसआई शक्ति सिंह, स्टाफ डी.के. सिंह, एस.पी. राय एवं सीआईबी रांची टीम का सराहनीय योगदान रहा।

















चाईबासा में हाथी का तांडव और सिस्टम की हार : बेकाबू हाथी ने वनकर्मी समेत 3 को पटका, 9 दिनों में 22 मौतें

झारखंड: रक्षक ही असुरक्षित, तो जनता किसके भरोसे? चाईबासा में हाथी का तांडव और सिस्टम की हार : बेकाबू हाथी ने वनकर्मी समेत 3 को पटका, 9 दिनों में 22 मौतें


चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के बेनीसागर में जंगली हाथी ने खूनी खेल जारी रखते हुए एक वन विभाग के कर्मचारी सहित तीन और लोगों की जान ले ली है। जिले में पिछले 9 दिनों के भीतर हाथियों के हमले में मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा अब 22 पहुंच गया है।

एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक सरकारी तंत्र की विफलता का प्रमाण

चाईबासा के बेनीसागर से आई हालिया तस्वीर केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक सरकारी तंत्र की विफलता का प्रमाण है। जब एक गजराज पूरे जिले को बंधक बना ले और सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाला वन विभाग खुद अपने कर्मचारी को न बचा पाए, तो समझ लीजिए कि स्थिति ‘खतरे के निशान’ को पार कर चुकी है।

खोखली साबित हुई सुरक्षा की रणनीति

हाथियों को खदेड़ने के नाम पर हर साल करोड़ों का बजट खर्च होता है, लेकिन जमीन पर नतीजा क्या है? 9 दिनों में 22 मौतें! यह कोई साधारण आंकड़ा नहीं है, यह एक मानवीय त्रासदी है। वन विभाग अक्सर दावा करता है कि उनके पास ‘क्विक रिस्पांस टीम’ (QRT) है, लेकिन हकीकत यह है कि जब हाथी गांव में घुसता है, तो विभाग के पास केवल टॉर्च और पटाखों के अलावा कुछ नहीं होता।

जब ‘रक्षक’ ही लाचार है…

बेनीसागर की घटना ने वन विभाग की पोल खोल कर रख दी है। विभाग जो जनता को हाथियों से बचाने का वादा करता है, आज उसका अपना ही कर्मचारी हाथी के पैरों तले कुचल दिया गया। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि जो विभाग सुरक्षा देने वाला है, वह आज खुद सबसे ज्यादा असुरक्षित है। जब विभाग अपने प्रशिक्षित कर्मियों को सुरक्षा उपकरण और सही ट्रेनिंग नहीं दे पा रहा, तो आम ग्रामीणों से यह उम्मीद करना कि वे खुद का बचाव कर लेंगे, बेईमानी है।

ओडिशा सीमा पर समन्वय का अभाव

ग्रामीणों की मानें तो हाथी बीती रात से ही झारखंड-ओडिशा सीमा पर मौत बांट रहा था। सवाल यह है कि जब हाथी की लोकेशन ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध है, तो समय रहते गांवों को अलर्ट क्यों नहीं किया गया? क्यों प्रशासन तब जागता है जब लाशें सड़क पर बिछ जाती हैं?

मुआवजे से नहीं, समाधान से बचेगी जान

सरकार मौतों के बाद मुआवजे का मरहम लगा देती है, लेकिन क्या किसी की जान की कीमत चार लाख रुपये है? कोल्हान की जनता को मुआवजा नहीं, बल्कि हाथियों के आतंक से ‘मुक्ति’ चाहिए। हाथियों के कॉरिडोर की मैपिंग, ट्रेंकुलाइजिंग गन्स की उपलब्धता और हाथियों को रिहायशी इलाकों से दूर रखने के लिए सौर बाड़ (Solar Fencing) जैसे स्थायी समाधानों पर धूल जम रही है।

एटीएम फ्रॉड का खुलासा: बिहार से एक अभियुक्त गिरफ्तार, ₹1.54 लाख की ठगी का मामला सुलझा

चाईबासा : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चाईबासा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैन मार्केट स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में हुए एटीएम फ्रॉड कांड का सफल उद्भेदन किया गया है।

दिनांक 14 दिसंबर 2025 को चिरची निवासी मुकु बारी (पिता – स्व. मागों बारी) एटीएम से पैसा निकालने गए थे। इसी दौरान अज्ञात युवकों ने एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में फेविक्विक लगाकर कार्ड फंसा दिया। बाद में कार्ड चोरी कर पीड़ित को फर्जी हेल्पलाइन नंबर के झांसे में लेकर ओटीपी हासिल किया गया और विभिन्न एटीएम से कुल ₹1,54,390 की अवैध निकासी कर ली गई।



पीड़ित के आवेदन पर सदर थाना कांड संख्या 107/25 (दिनांक 17.12.2025), धारा 303(2)/318(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

सीसीटीवी से खुला राज, बिहार से गिरफ्तारी: तकनीकी शाखा की मदद से सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद पुलिस ने अभियुक्त की पहचान कर प्रिंस कुमार (26 वर्ष), पिता सत्येंद्र कुमार, निवासी बलेया भनैल, थाना नेमदारगंज, जिला नवादा (बिहार) को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अपने एक साथी के साथ मिलकर एटीएम कार्ड फंसाकर, फर्जी हेल्पलाइन नंबर के जरिए ओटीपी लेकर दूसरे एटीएम से पैसे निकालता था। उसने झारखंड के अन्य स्थानों पर भी एटीएम फ्रॉड में संलिप्तता स्वीकार की है।




बरामदगी व आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से

📱 Samsung Galaxy A16 मोबाइल फोन

🧥 KILLER कंपनी का जैकेट (ठगी के पैसों से खरीदा गया)

बरामद किया गया है: पुलिस के अनुसार अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहास भी है और वह पहले बिहार के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के मामले में संलिप्त रह चुका है।

आगे की कार्रवाई जारी: अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

छापामारी दल में शामिल-

पु.अ.नि. सुनील कुमार चौधरी,

पु.अ.नि. चंद्रशेखर,

पु.अ.नि. धनंजय सिंह,

पु.अ.नि. अभय कुमार (तकनीकी शाखा),

सदर थाना के अन्य पुलिसकर्मी।

चाईबासा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अपराध की सूचना

📞 डायल 112 या

📱 पुलिस कंट्रोल मोबाइल: 9508243546

पर तुरंत दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।























फातिमा शेख: लड़कियों की शिक्षा की अग्रदूत, भारत की पहली मुस्लिम महिला शिक्षक

 

नई दिल्ली, 9 जनवरी: आज फातिमा शेख का जन्मदिन है, जिन्हें भारत की पहली मुस्लिम महिला शिक्षक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने जियोती राव फूल और सावित्रीबाई फूल के साथ मिलकर 150 साल पहले लड़कियों के लिए शिक्षा की मशाल जलाई थी।

फातिमा शेख का जन्म 9 जनवरी 1831 को हुआ था। उन्होंने अपने भाई उस्मान शेख के साथ मिलकर लड़कियों की शिक्षा के लिए काम किया। उस समय लड़कियों की शिक्षा को समाज में अच्छा नहीं माना जाता था, लेकिन फातिमा शेख ने हार नहीं मानी और लड़कियों को पढ़ाने का काम जारी रखा।

फातिमा शेख ने सावित्रीबाई फूल के साथ मिलकर कई स्कूलों में पढ़ाया और लड़कियों को शिक्षा दिलाने के लिए काम किया। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को शिक्षा की महत्ता समझाई और उन्हें अपनी लड़कियों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।

फातिमा शेख की सेवाएं न केवल लड़कियों की शिक्षा के लिए बल्कि समाज में बदलाव लाने के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने दिखाया कि एक महिला भी समाज में बदलाव ला सकती है और लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक कर सकती है।

आज फातिमा शेख के जन्मदिन पर हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके काम को याद करते हैं। उनकी कहानी हमें प्रेरित करती है कि हम भी समाज में बदलाव लाने के लिए काम करें और लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज उठाएं।



Breaking