Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रविवार, 14 सितंबर 2025
बहरागोड़ा:-शासन गांव में जीवित्पुत्रिका व्रत (जिउतिया या जितिया)व्रत रविवार को धूमधाम से मनाया......
बहरागोड़ा:-जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को हिंदी दिवस मनाया गया........
सरायकेला-खरसावां पुलिस का प्री-कल्टीवेशन ड्राइव, अफीम की अवैध खेती रोकने हेतु जागरूकता अभियान
जिलांतर्गत अफीम की अवैध खेती की संभावना को विभिन्न माध्यमों से किया गया आमजनो को जागरूक|
सरायकेला-खरसावाँ पुलिस द्वारा वर्तमान फ़सलीय वर्ष में जिलांतर्गत अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने हेतु प्री कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है।इस अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से अफीम की अवैध खेती की रोकथाम तथा वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु आमजन को जागरूक किया जाएगा।
इस अभियान के तहत आज 14-09-25 को कांड्रा थाना अन्तर्गत हुदु पंचायत के उपरबेरा, कोनामार्चा गांव, ईचागढ़ थाना अंतर्गत डुमटांड़ बाजार, कुचाई थाना अन्तर्गत चम्पद गांव, दलभंगा ओपी अंतर्गत दलभंगा बाजार ,खरसावां थाना अन्तर्गत हुड़ांगडा गांव में स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोगों के बीच अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान संबंधित थाना प्रभारी के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
गुड़ियाडीह बिजली वितरण में सुधार नहीं तो आंदोलन करेंगे: मनोज चौधरी
पूर्व नगर उपाध्यक्ष ने विभाग पर साधा निशाना, बोले - जनता बेहाल, और विभाग कर रहा नौटंकी लगातार हो रही बिजली कटौती से नाराज नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने रविवार को गुड़ियाडीह स्थित पावर हाउस 3 बजे पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया जहां कनीय अभियंता सहायक अभियंता कार्यपालक अभियंता सभी नदारद मिले मोबाइल पर संपर्क करने पर JE और AE के फोन बंद मिले कार्यपालक अभियंता एवं चाईबासा के अधीक्षण अभियंता से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया उन्होंने बिजली विभाग को खुली चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान इतने बड़े पर्व जितिया के बाबजूद एक घंटे के भीतर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होती है पुनः आकर सामुहिक तालाबंदी की जायगी और सामने बड़े त्यौहार को देखते हुए बिजली वितरण को सुधारें बिजली कटौती अब जनता के सब्र के बाहर है" श्री चौधरी ने कहा कि भारी बारिश के बीच जनजीवन पहले से ही अस्त-व्यस्त है, ऊपर से बिजली विभाग की मनमानी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने बिजली विभाग पर तीखा हमला बोलते हुए कहा,"यह सब बिजली विभाग की सुनियोजित नौटंकी है। तकनीकी खराबी के नाम पर घंटों बिजली काट देना अब सहन नहीं होगा। हर वर्ग का व्यक्ति - किसान, दुकानदार, छात्र, मरीज - सब परेशान हैं।"
"अगर जल्द ही बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं होती है और विभाग टाल-मटोल करता रहा, तो हम जनता के साथ पावर हाउस में तालाबंदी कर देंगे। अब बर्दाश्त का बांध टूट चुका है
विभाग की चुप्पी से भड़के लोग मनोज चौधरी ने बताया कि विभागीय अधिकारी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, और आम जनता की आवाज को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब हर महीने हजारों रुपए बिजली बिल वसूला जाता है, तो फिर बिना सूचना के घंटों बिजली क्यों काटी जाती है?
उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि इस जनसमस्या पर चुप न रहें और विभाग को जवाबदेह बनाएं।
पूर्व उपाध्यक्ष के इस तेवर के बाद बिजली विभाग में हड़कंप है। सूत्रों की मानें तो विभागीय अधिकारी स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश में जुट गए हैं, लेकिन अगर बिजली आपूर्ति में सुधार न ही तो बड़ा जनआंदोलन देखने को मिल सकता है।
सरायकेला: वृहद झारखण्ड मोर्चा की चिंतन बैठक, विस्थापन-नियोजन और स्थानीय नीति लागू करने पर बनी रणनीति
सरायकेला में वृहद झारखण्ड मोर्चा की बैठक, विस्थापन, नियोजन और स्थानीय नीति लागू कराने पर बनाई रणनीति, सालों से हितैषी बनकर ठगते रहे राजनीतिक पाटियां-बिरसा सोय,
खरसावां सरायकेला में वृहद झारखण्ड मोर्चा झारखण्ड की कोल्हान प्रमंडल स्तरीय चिंतन बैठक केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, सिंचाई, पलायन पर विचर विमर्श करते हुए झारखंड के आदिवासियों व मूलवासियों का उत्थान और विस्थापन नीति, नियोजन नीति और स्थानीय लागू कराने को लेकर रणनीति बनाई गई।
मौके पर श्री सांय ने कहा कि अलग झारखंड राज्य बने 25 साल का सफर तय कर चुका है। इसके बावजूद झारखंड के आदिवासियों व मूलवासियों का उत्थान नहीं हुआ। ऐसे में सोना-रूपी झारखंड के दिशा और दशा के बारे में गहन चिंतन-मनन कि आवस्यकता है। झारखंड में कई सरकार बनी और चली गई। लेकिन आदिवासी व मूलवासियों के हक़-अधिकार नही मिला है। उन्होने कहा कि भाजपा-आजसू व झामुमो-कांग्रेस आदिवासी व मूलवासियों के हितैषी बनकर और कितने सालों तक ठगते रहेंगे और लुटते रहेंगे। झारखंड के आदिवासी और मूलवासी सदियों से विस्थापन का दंश झेल रहे हैं। इसीलिए वृहद झारखण्ड मोर्चा ने तय किया है कि झारखण्ड में किसी भी हाल में विस्थापन नीति, नियोजन नीति और स्थानीय नीति लागू कराई जाएगी। उन्होने जबरन उधोग लगाने के खिलाफ एकजूटता का आवहान किया। जबकि केन्द्रीय महासचिव भरत सिंह गागराई ने कहा कि झारखंड के आदिवासी व मूलवासियों के हक़-अधिकार के लिए बनी सीएनटी-एसपीटी एक्ट, विल्किंसन रूल, और पेसा कानून, पांचवीं अनुसूची आदि को धरातल पर उतारने का प्रयास तक नहीं किया और ना ही करेगे। इसलिए वृहद झारखण्ड मोर्चा का गठन किया गया है। ताकि लोगों को हक और अधिकार दिलाया जा सके। वही केन्द्रीय संगठन सचिव चूड़ी पुरती ने कहा कि पुरे झारखण्ड अवैध रूप से कब्जा किए गए आदिवासी मूलवासियों कि जमीनों को अबिलंब खाली कराने की जरूरत है। इसके लिए सबकी सहभागिता और सबका सहयोग की जरूरी है। केन्द्रीय सचिव सारंगधर हेंब्रम ने कहा कि झारखंड के सभी सरकारी अस्पतालों को निजी अस्पतालों कि तरह चलाई जाए ताकि आम जनताओं को सम्पूर्ण स्वास्थ्य लाभ मिल सके साथ ही गांव के हर स्वास्थ्य केन्द्रों में 24 घंटा डॉक्टर और. स्वास्थ्य कर्मी की मौजूदगी रहे। बैठक में वृहद झारखण्ड मोर्चा के लक्ष्य, उदेश्य व कार्यसूची तैयार किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से वृहद झारखण्ड मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय, महासचिव भरत सिंह गागराई, चूड़ी पुरती सारंगधर हेंब्रम अभय सिंह जामुदा दुर्गा चरण पुरती दुर्गा चरण पुरती मोहन सिंह मुंडा सावन बरला जयद्रथ दोंगो बुढ़न सिंह जमुदा देवेंद्र दोंगो गरम सिंह जामुदा जेवियर जामुदा सुकराम पुरती सुनील पुरती तूरी सोय राम पुरती देवेन पुरती रामराय पुरती पांडे राम पुरती पप्पू पुरती,पांडे राम पुरती सोय चम्बरा सोय आदि उपस्थित थे।
राउरकेला: 88 मवेशियों की अवैध तस्करी के आरोप में 5 गिरफ्तार
राउरकेला पुलिस जिले के लहुनिपाड़ा थाना की पुलिस टीम ने शनिवार 13 सितंबर की दोपहर में राष्ट्रीय राज मार्ग पर जुनियानी गांव के पास गश्त के दौरान 88 मवेशियों की अवैध तस्करी करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एएसआई मदन मोहन प्रधान ने बताया कि आरोपी पैदल ही मवेशियों को राउरकेला निकट बिसरा की ओर ले जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान काजिम रज़ा (34), मनवर अंसारी (40), मोहम्मद बाबू (43), अफरोज़ अंसारी (35) और सरताज अंसारी (22), सभी निवासी गुड़गुड़जोर, थाना बिसरा, जिला सुंदरगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी मवेशियों को लगभग 120 किलोमीटर दूर पैदल ले जा रहे थे, जो पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1990 की धारा 11 के अंतर्गत अपराध है। मवेशियों को गांव जुनियानी में सुरक्षित रखा गया और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।बता दें की गुड़ गुड़ जोर में अवैध कसाई खाना चलता है और यहां पर गो कसी के बाद गौ मांस की सप्लाई की जाती है पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।
खूंटपानी: भोया में विधायक दशरथ गागराई ने किया 6 कमरों का भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास
खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत भोया अपग्रेड हाई स्कूल में 6 कमरों का भवन निर्माण होगा.खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. उक्त योजना का निर्माण डीएमएफटी मद के ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से किया जाएगा. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि भवन का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए.
क्योंकि यह विद्यार्थियों की भविष्य का सवाल है. इस विद्यालय में कमरों की कमी होने के कारण छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.विद्यालय बन जाने से यहां के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा, राहुल गोप,हाथी हाईबुरू, अर्जुन हेंब्रम, कोना पुरती समेत विद्यालय के शिक्षक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे.
खूँटपानी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में द्वितीय अभिभावक-शिक्षक बैठक, छात्राओं की प्रगति पर हुआ विमर्श
पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत प्रखंड खुंटपानी में झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद्,रांची एवं समग्र शिक्षा कार्यालय चाईबासा के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खूंटपानी में "द्वितीय शिक्षक अभिभावक बैठक "का विशेष आयोजन किया गया ।
जिसमें माननीय जनप्रतिनिधियों, मुख्य अतिथि के रूप में खुंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, स्थानीय पदाधिकारी श्री लॉरेंस हाईबुरु विद्यालय की वार्डन सह शिक्षिका श्रीमती कुमारी ममता,श्रीमती संगीता कुमारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती शांति होनहागा, SMC के सभी सदस्य एवं वर्ग शिक्षिका उपस्थित हुए। विद्यलय परिवार के लिए एक बहुत बड़ा प्रोत्साहन रहा,इस बैठक की शुरूआज अतिथियों अभिभावक को विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा पारंपरिक स्वागत से की गयी।तत्पश्चात कार्यक्रम का उद्देश्य, मुद्दा एवं अभिभावकों की भागीदारी की संक्षिप्त प्रस्तुति दी गयी।प्रत्येक वर्ग शिक्षिकाओं द्वारा कक्षावार अभिभावकों एवं छात्राओं के साथ उनके वर्ग कक्ष में शैक्षिक प्रगति , शैक्षिक सुधार एवं नैतिक व अनुशासनिक सुधार हेतु विमर्श किया गया । बाल संसद एवं विद्यलय की अन्य बाल समितियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी ।रेल एवं अन्य गतिविधियों में अव्वल आनेवाली छात्राओं को उनके अभिभावकों के साथ पुरस्कृत किया गया,अभिभावकों को विद्यालय का स्वैच्छिक सहयोग करने तथा समुदाय को इस हेतु प्रोत्साहित करने हेतु प्रेरित किया गया।
मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यलय पुरस्कार तथा स्वच्छ एवं हरित विद्यलय पुरस्कार पर भी चर्चा की गयी । गणमान्य अतिथियों द्वारा अपने अभिभाषण के माध्यम से छात्राओं के शैक्षिक सुधार हेतु घर में वातावरण निर्माण एवं दैनिक अध्यापन में सहयोग के सुझाव दिये गए । विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति एवं साफ-स्वच्छ वातावरण हेतु अभिभावकों व छात्राओं को प्रेरित किया गया।धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके में उपस्थित सानू सपना तिग्गा, लक्ष्मी सवाँया,अल्बिना सिंकू,दस्मती सुंडी,सोम्बरी पूरती, सविता सुंडी,शाकुन्तल कमल एवं बच्चों के माता-पिता काफी संख्या में उपस्थित थे।
सरायकेला-खरसावां:संत कबीर सेवा संस्थान में हिन्दी दिवस समारोह आयोजित
मेरा युवा भारत- माय भारत सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से संत कबीर सेवा संस्थान द्वारा _"हिन्दी दिवस"_ का आयोजन संस्कारोदय अकैडमी, धीराजगज के प्रागण में किया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच हिन्दी के प्रति उत्सुकता बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें भाषण, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन और क्विज़ प्रतियोगिता शामिल थीं।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निवर्तमान पार्षद अभिजीत महतो उपस्थित हुए। वहीं संस्थान और विद्यालय के व्यवस्थापक डॉ. दिग्विजय भारत ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. भारत ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंट करके सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के विजेता:
*भाषण प्रतियोगिता:* प्रथम स्थान - चंदन बेहरा, द्वितीय स्थान - पाखी सिंह मुण्डा, तृतीय स्थान - सिद्धार्थ भारत
- *स्लोगन लेखन प्रतियोगिता:* प्रथम स्थान - मनी कुमार, द्वितीय स्थान - सिद्धार्थ भारत, तृतीय स्थान - मोहित कवि
- *निबंध लेखन प्रतियोगिता:* प्रथम स्थान - शिवम पांडे, द्वितीय स्थान - श्रेज्या महतो, तृतीय स्थान - कंचन कुमारी
- *क्विज़ प्रतियोगिता:* प्रथम स्थान - मोहित कवी, द्वितीय स्थान - राहुल कुमार, तृतीय स्थान - श्रेज्या महतो
कार्यक्रम में विशेष सहयोग:शिक्षिका मोनिका कुमारी, पम्मी कुमारी, अर्चना सिंह और शिक्षक सुनील सरदार एवं संगीता सत्पथी व माही कुमारी ने कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति एवं सहयोग दिया।
समापन: कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों में हिन्दी के प्रति उत्सुकता और बढ़ी और उन्होंने हिन्दी भाषा के महत्व को समझा।
जमशेदपुर: श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स विभाग में फ्रेशर्स 2025 का आयोजन, रेट्रो लुक में दिखे छात्र
श्रीनाथ विश्वविद्यालय जमशेदपुर स्थित स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स में शनिवार को "फ्रेशर्स 2025" का भव्य आयोजन किया गया। रेट्रो थीम पर आधारित इस समारोह में नए सत्र के छात्रों का स्वागत किया गया। जिसने विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक और शैक्षणिक परंपरा से छात्रों को परिचय कराने का कार्य किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की एसोसिएट डीन ऑफ एकेडमिक्स डॉ. भाव्या भूषण , ट्रस्टी सदस्य श्रीमती मौमिता महतो, फाइन आर्ट्स के विभागाध्यक्ष श्री गणेश महतो सहित विभाग के प्रोफेसर श्री अरुण मुखुती, श्री अंजन महंती, सुश्री रीमी अदक और सुश्री सयंतनी दासगुप्ता उपस्थित रहे। अतिथियों की मौजूदगी से आयोजन पूरी तरह यादगार बन गया।
समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत गीत के साथ की गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया जिसने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान छात्रों ने रेट्रो अंदाज़ में फैशन शो प्रस्तुत किया, जिसमें 70 और 80 के दशक की झलक देखने को मिली। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संगीत, नृत्य और नाटक जैसी प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। खास तौर पर पुराने दौर के गीतों पर दी गई प्रस्तुतियों ने पूरे ऑडिटोरियम को तालियों से भर दिया।
कार्यक्रम के दौरान सीनियर और नए सत्र छात्रों के बीच इंटरएक्टिव सेशन रखा गया। इसके साथ साथ कई तरह के खेल और प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, ताकि छात्रों के बीच आपसी संवाद और अपनत्व की भावना को बढ़ावा मिल सके। मंच संचालन से लेकर सजावट तक हर जगह छात्रों की रचनात्मकता और उत्साह देखने लायक थी।
विभागाध्यक्ष श्री गणेश महतो ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह फ्रेशर्स पार्टी केवल एक स्वागत समारोह नहीं है, बल्कि यह छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और विश्वविद्यालय परिवार का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करती है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. भाव्या भूषण ने छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों में भी सक्रिय रहने की बात कही।