Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

सरायकेला डीसी ने कहा – कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता

 कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, शांति-व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें – उपायुक्त,

प्राप्त सूचना के अनुसार आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा दिनांक 20 सितम्बर, 2025 को समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रेल परिचालन बाधित करने एवं रेल रोको आंदोलन करने की घोषणा की गई है।

जिला प्रशासन ने इस संबंध में आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा शांति-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि अथवा हिंसक आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सरायकेला-खरसावाँ श्री नितीश कुमार सिंह ने कहा है कि कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आवश्यक सभी कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे, परिवहन विभाग एवं पुलिस प्रशासन के साथ सतत समन्वय स्थापित कर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।





घाटशिला उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में रणनीतिक बैठक

 रांची स्थित मुख्यमंत्री सह केंद्रीय अध्यक्ष माननीय* *श्री हेमंत सोरेन जी के आवास पर घाटशिला विधानसभा* *उपचुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।* *इस बैठक में केंद्रीय महासचिव माननीय विनोद पांडे,*बहरागोड़ा विधायक माननीय समीर कुमार महंती,* *पोटका विधायक माननीय संजीव सरदार, जुगसलाई* *विधायक माननीय मंगल कालिंदी, पूर्व घाटशिला विधायक* *माननीय लक्ष्मण टुडू, तथा स्व. रामदास सोरेन* *जी के सुपुत्र माननीय श्री सोमेश चन्द्र सोरेन सहित कई* *वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*



बैठक में उपचुनाव को गंभीरता विचार विमर्श किया गया।

*बूथ स्तर पर मजबूत रणनीति बनाने पर बल दिया गया।* *वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि यदि इस चुनाव में विरोधी दल* *को हराना है, तो दोगुनी मेहनत करनी होगी। विशेष रूप* *से, हर मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुँचाने की ठोस* *व्यवस्था पर जोर दिया गया।*

*केंद्रीय अध्यक्ष श्री हेमंत सोरेन जी ने कहा कि –“इस उपचुनाव में झा.मु.मो. प्रत्याशी की जीत ही स्व. रामदास सोरेन जी* *के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

*अंत में, उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक* *स्वर में हर संभव कोशिश और मेहनत कर पार्टी को विजय* *दिलाने का संकल्प लिया।*

*इस बैठक में प्रमुख रूप से जिला प्रमुख बागराय मार्डी,* *पूर्व जिला उपाध्यक्ष सागन पूर्ति, पूर्व जिला युवा उपाध्यक्ष* *विक्टर सोरेन, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कालीपद गोराई, पूर्व* *केंद्रीय सदस्य कान्हु सामंत, मुसाबनी प्रखण्ड अध्यक्ष श्री* *प्रधान सोरेन, घाटशिला प्रखण्ड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू,* *गुड़बंदा प्रखण्ड अध्यक्ष सुराय टुडू, धालभूमगढ़ प्रखण्ड* *अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा आदि की सक्रिय भागीदारी रही।*





गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा में दुर्गापूजा विसर्जन को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न.....

गुड़ाबांदा संवाददाता

गुड़ाबांदा: आगामी दुर्गापूजा को लेकर शुक्रवार को गुड़ाबांदा थाना परिसर में बीडीओ सह सीओ डांगुर कोड़ा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और विसर्जन जुलूस को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बीडीओ ने कहा कि विसर्जन जुलूस समय पर निकाले जाएं और डीजे पर नियंत्रण रखा जाए। वहीं थाना प्रभारी कुमार सुमित यादव ने आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान भी अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की। बताया गया कि प्रखंड के ज्वालाकाटा, बालिजुड़ी, आकाशछीड़ा, कोइमा और गुड़ाबांदा में दुर्गापूजा का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाता है। इस अवसर पर उप प्रमुख रतन लाल रावत, मुखिया फुलमनी मुर्मू, सुशीला मुंडा, कारिया हेंब्रम, कानाईलाल महली, ग्रामीण विनय घोष, धीरेंद्र नाथ बेरा, देवदत्त गिरी, तड़ो किस्कू, सुषांत मलिक, बृज गोपाल भुंड्या, हीरालाल साव, जोरा मंडल, राजकिशोर महतो, शिवशंकर पात्र सहित कई समिति सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बहरागोड़ा:-विधायक समीर महंती के दौरा मे ग्रामीणों को मिला भरोसा..........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में विधायक समीर महंती ने किया दौरा.दौर के क्रम में उन्होंने कई गांव में जाकर लोगों के साथ बैठक किया. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, कच्चे रास्ते को पक्का कराने, सिंचाई और पेयजल की समस्या सहित कई मुद्दों से विधायक को अवगत कराया. विधायक समीर महंती ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि कुछ समस्याओं का निपटारा गांव स्तर पर ही कर दिया गया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.

 *सर्पदंस से निधन हुए व्यक्ति के परिवार में जाकर बढ़या ढांढस*

डोमजुडी पंचायत अंतर्गत चैतन्यपुर गांव निवासी रामचंद्र बेरा का विगत कुछ दिन पूर्व सर्पदंस से निधन हो गया था, जिसकी खबर मिलने के बाद आज समीर कुमार मोहंती ने उनके आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया एवं परिजनों को श्राद्ध कर्म के लिए आर्थिक सहयोग भी की. 

*तालाब में मछली पकड़ने के दौरान निधन हुए व्यक्ति के परिवार में जाकर बढ़या ढांढस*

 बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ही डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत इंटामूढा गांव निवासी सुधा नायक 45 वर्षीय का तालाब में मछली पकड़ने के दौरान डूब कर निधन हो गया था. आज उनके भी परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया एवं श्राधकर्म के लिए आर्थिक सहयोग भी की. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे पूरी तरह कटिबद्ध हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में सिंचाई, सड़क, शिक्षा और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं में ठोस बदलाव दिखाई देगा.साथ ही निर्धन, गरीबों और असहाय लोगों को वृद्धावस्था पेंशन व अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की दिशा में लगातार प्रयास जारी है.जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया और हेमंत सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर दिवंगत की पत्नी रूपाली बेरा,मोतीलाल बेरा ,नित्यानंद बेरा, गुरुचरण बेरा, सुधांशु बेरा सहित झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा ,उप प्रमुख मुन्ना होता , जदुपति राणा ,सुजान घोष, भवानी नायक , अनुजीत जैना,लोकनाथ मोहंती आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-गहलामुड़ा में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न.......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गहलामुड़ा गांव में भाजपा बड़शोल मंडल का कार्यकर्ता सम्मेलन आज उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने की। डॉ. गोस्वामी ने सरकार पर बोला हमला इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दिनेशानंद गोस्वामी ने अपने संबोधन में राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा – हेमन्त सरकार के 6 वर्षों में विकास कार्य पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बदहाल है। बहरागोड़ा के लोग इलाज के लिए पश्चिम बंगाल और ओड़िसा के अस्पतालों पर निर्भर हैं। गरीब मरीजों के लिए एम्बुलेंस तक उपलब्ध नहीं, जबकि मंत्री एयर एम्बुलेंस से दिल्ली जाते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आज तक माटिहाना स्थित ट्रॉमा सेंटर को शुरू नहीं कर सकी। कई स्वास्थ्य केंद्र बने जरूर हैं, लेकिन चिकित्सकों की नियुक्ति न होने से ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल पाया। डॉ. गोस्वामी ने रोजगार पर भी सवाल उठाते हुए कहा – इन 6 वर्षों में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक भी उद्योग स्थापित नहीं हुआ। बेरोजगारी के कारण युवा रोजगार की तलाश में दक्षिण भारत पलायन कर रहे हैं। हेमन्त सरकार पूरी तरह विफल है और अब जनता इसके खिलाफ खड़ी होगी।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे राज्य सरकार की विफलताओं को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाएँ। भाजपा नेताओं ने भरी हुंकार सम्मेलन को वरीय भाजपा नेता रंजीत बाला, बापटू साव, श्रीवत्स घोष, मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, मानिक दास, कमलकांत सिंह, यादव पात्र और रुपेश कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया और कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे उपस्थित इस मौके पर राखहरी मुखी, गौरीशंकर गंड, असीम सेनापति, रामहरी कांड़, देबब्रत दे, उत्तम मुंडा, बबलू महाली, अर्णव भुई, राजीव भुई, बबलू नायक, नीलाद्रि आईच, शिबू सांतरा, गुरु प्रशाद गोराई, देव मण्डल, अमिताव महापात्र, राज महापात्र, सुजीत पाल, जगन्नाथ पोलाई, रिंका दे, रबिन नायक, तापस बारीक, पंचानन मुंडा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा थाना में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक..........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए बहरागोड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद ने की।बैठक में डीसीएलआर नित्य, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार नायक, बीडीओ केशव भारती और सीएचसी प्रभारी डॉ. उत्पल मुर्मू समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए। थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने मंच संचालन किया।समिति के सदस्यों ने दुर्गा पूजा से पहले एनएच 49 और एनएच 18 के बाईपास मार्गों की खराब स्थिति सुधारने की मांग रखी। साथ ही उन्होंने सीसीटीवी, पेयजल, बिजली, बैरिकेडिंग और सर्विस रोड पर स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की ज़रूरत पर जोर दिया। एसडीओ ने संबंधित विभागों को सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एनएचएआई अधिकारी और ठेका कंपनी को दो से तीन दिन के भीतर सड़क मरम्मत करने का आदेश दिया गया। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सर्विस रोड को जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा।एसडीओ ने सभी पूजा समितियों से सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व की अग्रिम शुभकामनाएँ भी दीं।बैठक में शांति समिति और पूजा समितियों के असित कुमार मिश्रा, सपन कुमार महतो, सुमित कुमार माईती, बापतु साव, समरेंद्र उपाध्याय, तपन कुमार ओझा, हरेंद्र नाथ पाल, देव प्रसाद दे, मकसूद अंसारी, आदित्य प्रधान, सुमन कल्याण मंडल, मिंटू पाल, आशुतोष माईती, सुजीत महापात्र, निर्मल दुबे, मिठू साव, कमल आचार्य, मानिक मंडल, मदन मन्ना, रंजीत कुमार धाउड़िया समेत दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।

सरायकेला पुलिस ने अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

सरायकेला पुलिस ने कपाली ओपी क्षेत्र में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है, तीन वाहन सहित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। 


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम अजय गोप उर्फ कन्हैया गोप है, जो जमशेदपुर का रहने वाला है। उसके पास से एक देशी कट्टा और पांच जिंदा गोली भी बरामद की गई है। बरामद शराब की कुल मात्रा 267.63 लीटर है, जिसमें विभिन्न ब्रांडों के लेबल और स्टीकर शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति आगामी दुर्गा पूजा त्योहार में शराब की भारी मांग को देखते हुए नकली अंग्रेजी शराब तैयार कर बिक्री करने की योजना बना रहा था।



पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी  है और अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।





सरायकेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

सरायकेला पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए दो हथियार के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण और अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। 



आदित्यपुर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि रामबढ़िया बस्ती के पास दो युवक अवैध हथियार के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित किया गया।

गिरफ्तार किए गए लोगों में करण कुमार सिंह, टुनु लोहार, करण राय, अंगद कुमार और गोपाल दास उर्फ चौड़ा शामिल हैं। इनके पास से एक देशी कट्टा, एक राइफल और एक गोली बरामद की गई है।

गिरफ्तार किए गए लोगों का अपराधिक इतिहास भी है। पुलिस ने बताया कि ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।





सरायकेला-खरसावां में जिला स्तरीय खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता संपन्न

खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड के निर्देशानुसार सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता आज खिलाड़ियों के चयन के पश्चात समाप्त हुआ। इस दौरान खेलकूद विभाग द्वारा संचालित राज्य के विभिन्न आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में नामांकन के लिए  खिलाड़ियों का चयन किया गया। 



चयनित खिलाड़ी अपने अंतिम चयन के लिए रांची में आयोजित प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में फुटबॉल, कबड्डी, एथेलेटिक्स एवं कुश्ती की प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। इनडोर स्टेडियम, सरायकेला में बैडमिंटन जबकि तीरंदाजी अकादमी दुगनी में तीरंदाजी की प्रतिभाओं का चयन हुआ। 18 से 19 सितम्बर तक आयोजित 2 दिवसीय चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी श्री अमित कुमार, जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो, जिला फुटबाल संघ के सचिव मोहम्मद दिलदार, जिला तीरंदाजी संघ के सचिव सुमंत चन्द्र मोहंती, जिला कुश्ती संघ के सचिव अखिलेश्वर सिंह ने किया। विभिन्न खेल संघ की देखरेख में आयोजित इस चयन प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर में अंतिम चरण के पश्चात इनका नामांकन विभाग द्वारा  संचालित संबंधित आवासीय केंद्रों में किया जाएगा। इस दौरान 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों का बैटरी टेस्ट लिया गया। अनुसार इस दो दिवसीय चयन प्रतियोगिता का संचालन आवासीय केंद्र, दुगनी के प्रशिक्षण बी एस राव, रजनी पात्रो, हिमांशु मोहंती, फुटबॉल के प्रशिक्षक बलराम महतो एवं संजय सुंडी सहित अन्य खेलों के विशेषज्ञ ने किया। इस दौरान पिनाकी रंजन, रबिंद्र पड़िहारी सहित कई लोग उपस्थित थे।






खुटपानी सीएचसी में लाको बोदरा जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

खुटपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वर्गीय लाको बोदरा के जन्म जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन समाजसेवी श्रीमती बसंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव, ख़ुटपानी प्रखंड विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पारियां, जिला परिषद सदस्य यमुना तुई, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का क्या उद्घाटन। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर का खून का संचालन सही रहता है। 




हमें हर 6 महीने में रक्तदान जरुर करना चाहिए। रक्तदान शिविर के दौरान भारी गर्मी के बाद भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर को सफल बनाया। आए दिन हॉस्पिटल में रक्त की कमी के चलते मरीजों का देहांत हो जाती है रक्तदान कर हम किसी के जीवन को जीवन दान दे सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान समाज सेवी से बसंती गागराई ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है रक्तदान कर हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं हमें सब मिलकर संकल्प लेना होगा और देश के लिए रक्तदान जरुर करना होगा। रक्तदान शिविर पर 80 यूनिट से ज्यादा ग्राम वासियों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर पर उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी आलोक रंजन महतो, डॉ मनीष समुराई, डॉ ज्योति होनागा, डॉ पार्वती सोरेन। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड के अध्यक्ष, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष रजनी बानरा, नागी सोय मुनि पारियां, सचिव कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्राण सिंह लियंगी, सतीश पूर्ति, जय सिंह बोदरा, एवं भारी मात्रा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।