Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 29 सितंबर 2025

सरायकेला: मुरुप गाँव में विजया दशमी के दूसरे दिन एकादशी को दहकते अंगारों पर चलकर दिखाएंगे भक्तगण, हठभक्ति

सरायकेला  प्रखंड के मुरुप गांव में देवी दुर्गा मां के प्रति भक्तों की आस्था कहिए या देवी दुर्गा की असीम कृपा लेकिन यह सच है कि यहां माता को प्रसन्न करने के लिए भक्त कई आकर्षक व हैरतअंगेज करतब दिखाते हैं. यह आस्था व भक्ति आज नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही है जो आज के कंप्यूटर युग में भी जारी है. जो बड़ी गर्व की बात है। यह अनुष्ठान ही इस गाँव की पहचान है। 


मुरुप गाँव के  दुर्गा भक्त हेमसागर प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में स्थित दुर्गा मन्दिर पर स्थापित माता देवी दुर्गा के जीवंत प्रतिमा की पूजा विधिवत दशमी से 16 दिन पहले जिउतिया से शुरू हो जाती है. दशमी के बाद एकादशी के दिन यहां माता की भव्य पूजा अर्चना की जाती है. एकादशी के दिन आगामी 3 अक्टूबर को स्थानीय जलाशय से जल देवी की पूजा अर्चना कर भक्तों द्वारा दंडी पाठ करते हुए मन्दिर परिसर पहुंचेंगे. मन्दिर पहुंचने से पहले भक्तों से लोग अपने घरों में परिवार की सुख शांति व समृद्धि हेतु पूजा अर्चना कराते है. इस दौरान भक्तों द्वारा मां को प्रसन्न करने के लिए कई आकर्षक करतब दिखाएंगे. अग्निकुंड पर नंगे पाँव चलते है भक्त, नहीं पड़ते है छाले!

मन्दिर परिसर में मां पाऊड़ी के समक्ष 20 फीट लंबा व दो फीट चौड़ा व गढ्डा खोदकर अग्निकुंड बनाया गया है. यहां देवी माता अग्नि कुमारी की पूजा अर्चना की जाती है.

पूजा के बाद भक्त देवी को प्रसन्न करने के लिए दहकते अंगारों पर नंगे पांव दौड़ेंगे. देवी दुर्गा की असीम भक्ति की कृपा से इन भक्तों के पांव में छाले तक नहीं पड़ते हैं. मन्नत के अनुसार महिला व पुरुष अपने अराध्य देव को प्रसन्न करने के लिए कंटीले झाड़ियों पर लेटकर भक्ति की परीक्षा देते हैं. भक्तों के करतब को देखने के लिए प्रतिवर्ष यहां पड़ोसी जिला समेत आसपास के हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती हैं, जिसकी निगरानी  श्री शुभनाथ युवा क्लब, मुरुप द्वारा की जाती है. क्लब के अध्यक्ष अजीत प्रधान ने बताया कि देवी दुर्गा की भव्य पूजा तैयारी जोरों पर है। आगे उन्होंने बताया कि पूजा में पहुंचे भक्तों  की सेवा के लिए क्लब के युवा वैलेंटियार  तत्पर रहेंगे। 

यहां के मन्दिर में देवी दुर्गा की पूजा कई साल से पूजारी के रूप में रामानाथ होता, यदुनंदन होता, गौर दास व देहुरी कुथलु प्रधान आदि द्वारा कराई जा रही हैl

यहाँ के पुजारी पंडित रामनाथ होता ने बताया कि माता की असीम कृपा के कारण माता के दरबार में भक्तों द्वारा सच्ची मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है.

पुजारी यदुनंदन होता ने बताया कि  पूजा के दौरान भक्तों की आस्था और भक्ति का अद्भुत प्रदर्शन होता है, जो यहाँ की पहचान है। 

पुजारी गौर दास ने बताया कि देवी माता दुर्गा पर सच्ची आस्थापूर्वक नंगे पांव अंगारों पर चलने के बावजूद भक्तों के पांव में छाले नहीं पड़ते है.

 देहुरी कुथलु प्रधान ने बताया कि यहां एक ओर भक्त अपनी फरियाद लेकर मां के दरवार में अर्जी लगाने आते है, वहीं दूसरी ओर भक्त अपनी मन्नते पूरी होने पर मां को शुक्रिया अदा करने के लिए दरवार में पहुंचते है.

इधर,  श्री शुभनाथ युवा क्लब मुरुप के अध्यक्ष अजीत प्रधान, उपाध्यक्ष गोराचाँद हो, सचिव मनोज प्रधान, विरेश प्रमाणिक, रंजीत प्रधान, अचिन्तो प्रधान समेत अन्य युवागण दुर्गा की पूजा तैयारी में जुट गए है।





खरसावां के संतारी गांव में चौहान परिवार की 200 साल पुरानी दुर्गा पूजा परंपरा जारी

खरसावां : खरसावां के संतारी गांव में चौहान परिवार दुर्गा पूजा का प्रारंभ सप्तमी में शस्त्र पूजन के साथ हुआ परिवार में दुर्गा पूजा 200 वर्षों से भी अधिक समय से चली आ रही है. पूजा सप्तमी से शुरू होकर दशमी तक चलती है।

सप्तमी के दिन शस्त्र पूजन करते चौहान परिवार के सदस्य. है. चौहान परिवार के सदस्य गजेंद्र नाथ चौहान ने कहा कि पूजन हमारी संस्कृति है शस्त्र पूजन धर्म है. यह धर्म मानवता की रक्षा इंसानियत और दीन-हीन की सुरक्षा के लिए होता है. इस परंपरा का निर्वहन अनादि काल से होता आया है.क्षत्रिय समाज आज भी उसी आस्था के साथ अन्य समाजों के बीच अपनी छवि बरकरार रखे हुए है. शस्त्र पूजन में चांद चौहान, कंचन चौहान, राजेंद्र चौहान, सौम्यम राज चौहान एवं परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे..






बड़ा आमदा पंचायत में संघ शताब्दी वर्ष पर विजयदशमी उत्सव सह पथ संचलन का आयोजन

 खरसावां प्रखंड अंतर्गत बड़ा आमदा पंचायत परिसर पर संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विजयदशमी उत्सव सह पंथ संचालन का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के द्वारा आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं शस्त्र पूजन के साथ हुआ इसके उपरांत हुई बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता गौर गोविंद साह जो ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन हेतु पंच परिवर्तन का आह्वान किया। 

इसके तहत नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता सामाजिक समरसता का विस्तार कुटुंब प्रबीधन द्वारा परिवार में संस्कार पर्यावरण संरक्षण हेतु जन सहभागिता। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन केवल संगठन तक सीमित नहीं। बल्कि संपूर्ण समाज के जागरण और निर्माण की दिशा में एक संगठित प्रयास है। यह प्रयास एक विकसित संगठित और संवेदनशील राष्ट्र की नीव बनेगा। संघ के 100 वर्ष सेवा समर्पण और राष्ट्र निर्माण को समर्पित है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कार्य प्रमुख गौर गोविंद साह, खंड कार्यवाह लक्ष्मीकांत महतो, बिहिप प्रखंड अध्यक्ष सुब्रत सिंह देव, खण्ड बाल कार्य प्रमुख गकुल महतो सहित काफी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के गण मान्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। 





Durga पूजा बहरागोड़ा:-धूमधाम से शुरू हुई दुर्गा पूजा............

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक {BAPI}

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड के साकरा पंचायत अंतर्गत शासन, पारुलिया, जारुलिया एवं जामरिया गांव में भव्य सार्वजनिक दुर्गा पूजा के सप्‍तमी पूजा की शुरुआत जामारिया तालाब से 108 कलश से पानी लाया गया। मुख्य रूप से शंकर पाणिग्रही, और उनके साथ संजीव रथ, सुमन मिश्र, अभिषेक चक्रवर्ती और राजेश मिश्र तथा उनके साथियों द्वारा पूजा पूजा पाठ करते हुए कलश लाया गया। वही 108 की कलाश यात्रा में श्रद्धालु बढ़ते चढ़ते हुए भाग लिए Iनवरात्रि का सातवां दिन व महा सप्‍तमी है। यह दुर्गा पूजा की शुरुआत का प्रतीक है। सप्तमी के सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक है- कलाबाऊ या नव पत्रिका स्नान जिसका दुर्गा पूजा समारोह में विशेष महत्‍व है। महा सप्तमी हमें याद दिलाती है कि आंतरिक शक्ति और साहस से नकारात्मकता पर विजय प्राप्त की जा सकती है। यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं है, बल्कि दृढ़ता और ईश्वर में अटूट विश्वास का उत्सव है।नेत्र पूजन के साथ सप्तमी को शुरू होगा दशहरा उत्सव मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का रंग-रोगन कर अंतिम रूप दिया जा रहा पूजा के समय श्रद्धालुओं ने माता को शहद का भोग लगाया और मंगल कामना की कहीं दुर्गासप्तशती का पाठ गूंज रहा है, तो कहीं नेत्र पूजन के साथ सप्तमी को शुरू होगा दशहरा उत्सव बहरागोड़ा। शारदीय नवरात्र अनुष्ठान धीरे-धीरे पूर्णता की ओर अग्रसर है। गांव या शहर में दशहरा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का रंग-रोगन कर अंतिम रूप दिया जा रहा है। सप्तमी को नेत्र पूजन के साथ दशहरा उत्सव शुरू हो जाएगा। इन सबके बीच दुर्गा शप्तशती के मंत्रों, घण्टों की नाद और शंखों की ध्वनि से पूजा स्थल और आसपास का पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। गांव के मंदिरों परिसरों और पूजा पंडालों में भक्तिमय वातावरण दिखाई देने लगा है। श्रद्धालु अ भजन-कीर्तन में लीन हैं। दुर्गापूजा के आयोजक भव्य पंडाल और अलंकृत प्रतिमाओं की तैयारी में जुटे हैं।

रविवार, 28 सितंबर 2025

गुडाबांदा:-अर्जूनबेड़ा में एकल हाथी का उत्पात, ग्रामीणों में दहशत......

गुडाबांदा संवाददाता:-BAPI


गुडाबांदा प्रखंड के अर्जूनबेड़ा (जूनबुनी) मार्ग पर रविवार को एकल हाथी विकराल रूप में सड़क पर खड़ा पाया गया। हाथी ने रास्ते को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया जिससे आवाजाही प्रभावित रही। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व इसी हाथी ने तिलका माझी जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया था, जिससे लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है। इधर, बाकी 6 हाथियों का झुंड सिंहपुरा पंचायत के सामने विचरण करते देखा गया है। लगातार हाथियों की आवाजाही से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है।

आंदोलकारी सह झामुमो नेता स्वर्गीय दशरथ माण्डी जी के मृत्यु शरीर में विधायक श्री समीर कुमार मोहंती जी ने फूल माला देकर श्रद्धांजलि अर्पित..........

गुड़ाबांदा संवाददाता:-BAPI


गुड़ाबांदा:- गुड़ाबांदा प्रखण्ड अंतर्गत आंगारपाड़ा पंचायत के बनग्राम निवासी झारखण्ड आंदोलनकारी सह झामुमो के वरिष्ठ नेता दशरथ माण्डी जी बिमारी के चलते निधन हो गया । खबह मिलते ही बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक *श्री समीर कुमार मोहंती जी* झामुमो नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ उनके आवास पहुंच कर मृत्यु के शरीर में फूल माला और पार्टी का झंडा देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। विधायक जी ने उनके परिजनों को क्रिया क्रम के लिए सहयोग किया गया। साथ में हर समय उनके परिजनों के साथ दुःख सुख में खाड़े रहने का भरोसा दिया गया। मौके पर बहरागोड़ा प्रखण्ड के झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष असित मिश्रा, गुड़ाबांदा  प्रखण्ड सचिव बुकाई सोरेन, उपाध्यक्ष श्याम पदो टुडू,कोषाध्यक्ष पदमलचन बेरा,संगठन सचिव दाशमा सोरेन, युवा नेता साकिला हेम्ब्रम,मेघराय हेम्ब्रम,हाड़ीराम सोरेन, मुखिया प्रतिनिधि तोड़ो किस्कु,मानीक कालिंदी, रिंकू प्रधान,साहेब राम सोरेन,बंकीम सोरेन,सुराई हेम्ब्रम, भगवान कालिंदी,बंकीम सोरेन,काला चांद सोरेन,साथ में आदि झामुमो कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों उपस्थित थे।

बहरागोड़ा:-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर भव्य पथ संचलन, पूरे बाजार...........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बहरागोड़ा के काली संघ मैदान में रविवार को हर्षोल्लास के साथ शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भव्य पथ संचलन निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। पथ संचलन मैदान से शुरू होकर पूरे बाजार क्षेत्र का परिभ्रमण कर पुनः मैदान में संपन्न हुआ।समापन समारोह में जमशेदपुर विभाग प्रचारक सत्य प्रकाश ने संघ के 100 वर्ष के सफर और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत ने स्वर्णिम काल और कठिन दौर दोनों देखे हैं। अंग्रेजों के शासन में राष्ट्रीय स्वाभिमान को जगाने के लिए डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने सन 1925 में नागपुर में संघ की स्थापना की।सत्य प्रकाश ने बताया कि संघ का प्रयास 100 वर्षों से यह है कि समाज के सभी भेदभाव भुलाकर एक संगठित हिंदू समाज बनाकर देश की सर्वांगीण उन्नति और विश्व कल्याण में योगदान दिया जाए।पाँच प्राणों पर समाज जागरण विभाग प्रचारक ने बताया कि वर्तमान में संघ पाँच महत्त्वपूर्ण प्राणों पर समाज जागरण का कार्य कर रहा है: सत्य प्रकाश ने कहा कि आज देश सामरिक दृष्टि से मजबूत और आत्मविश्वास से परिपूर्ण है। उन्होंने राम मंदिर निर्माण और धारा 370 हटाने को समाज के एकजुट और स्वाभिमानी बनने का प्रतीक बताया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि 100 वर्ष की संघ यात्रा से समाज परिवर्तन का सुंदर वातावरण दिखाई देगा।इस अवसर पर विभाग कार्यवाह मनोज कुमार गिरी, घाटशिला जिला सह संघ चालक आनंद अग्रवाल, बहरागोड़ा खंड कार्यवाह हरिहर माहिती, अर्धेन्दु पहराज, गौरांग घोष, गौरव पुष्टि, ऋषि षाड़ंगी, बापत्तू साउ, मानिक मंडल, संजय पहराज सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा साहित्य परिषद के तहत षाण्मासिक बहुरंगी पत्रिका "सारस्वत प्रतिभा का हुआ उन्मोचन.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा साहित्य परिषद के तहत षाण्मासिक बहुरंगी पत्रिका "सारस्वत प्रतिभा" का उन्मोचन मॉडर्न एडुकेशन एण्ड कलचरल सोसायटी के अंतर्गत टीनी टयज पव्लिक स्कुल ईंचड़ाशोल में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। पत्रिका के सम्पादक चन्द्र शेखर पाल, सह सम्पादक सनत कुमार मिश्र, प्रकाशक विनय कृष्ण दास एवं सदस्य के रूप में स्थानीय कवि साहित्यप्रेमी बासुदेन घोष, रवीन्द्र नाथदास, शुभ्रा सतपथी, बेबी साउ, बिजय मिश्र अर्धेन्दु दीक्षित, श्रेयसी पाल. गोपाल चन्द्र करण, निर्मल पैड़ा आदि रहे।मुख्य आमंत्रित डॉ प्रोःदेवीदत्त पि पि सतपथी प्रो सुवोध सिंह, डॉ मित्रेश्वर अग्निमित्र, रवीन्द्र नात दासआदि रहे। संपादक श्री चन्द्र शेखर पाल ने संपादकीय भाषणउजागर की । संचालक अर्धेन्दु दीक्षीत (कवि) के द्वारा सुचारु रूप से बड़े ही मनोमोहक तथा जोश-खरोश के साथ कार्यक्रम की संचालन किया गया। साहित्य सभा तथा उन्मोचन के पहले सभी आमंत्रितों को तिलक पहनाकर तथा गुलदस्ता देकर दुर्गा माँ की स्तुति कवि बिजय कुमार मिश्र वैदिक मंत्रोच्चारण के द्वारा किया। आज के नये प्रजन्म श्रेयसी पाल ने कला पर अपनी प्रस्तुती दी। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के बाद चन्द्रशेखर पाल ने सभा समाप्ति की घोषणा किया।

बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया में भव्य पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटन, स्वामी निगमानंद आश्रम के महाराज ने फीता काटकर किया उद्घाटन..........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:-इस वर्ष मानुषमुड़िया सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. कमेटी द्वारा आकर्षक व भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है, जो अब सजधज कर तैयार है और श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित कर रहा है. आज महाषष्ठी के दिन पंडाल का उद्घाटन श्री श्री स्वामी निगमानंद आश्रम के महाराज देवेशानंद महाराज ने फीता काट कर किया उद्घाटन.उसके बाद दर्शकों के लिए पंडाल खोल दिए गए.इस वर्ष लगभग 5 लाख की लागत से पंडाल बनाया जा रहा है.उक्त अनोखी आकर्षित पांडाल आदिम सम्भता से आधुनिक सम्भता पांडाल की थीम से बनाया गया है. इस पंडाल के माध्यम से मनुष्य के जीवन यापन को दिखाया गया है. पंडाल के निर्माण में प्लाइवुड, कांच, लकड़ी, बांस, कपड़ा समेत अन्य सामान का उपयोग हो रहा है. उक्त पांडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिला का रहने वाला प्रदीप नामता उर्फ बिल्लू और उनकी पूरी टीम के द्वारा किया गया है. कमेटी के अध्यक्ष चंडी चरण साधु ने बताया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सप्तमी के दिन देवनदी से कलश यात्रा के साथ लाया जाएगा घट: षष्ठी से विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. सप्तमी के दिन देवनदी से कलश यात्रा के साथ घट लाया जाएगा. शाम को स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और बंगाल के कलाकारों द्वारा बाउल संगीत और आर्केस्ट्रा का आयोजन होगा. अष्टमी को रात में डांस का कार्यक्रम आयोजित होगा. महानवमी के दिन दोपहर दो बजे से शाम तक महाप्रसाद वितरण होगा. रात में बांग्ला यात्रा का मंचन होगा.कमेटी के अध्यक्ष चंडी चरण साधु,सदस्य शशांक शेखर बारीक, राजेश दत्त, सचिव शशांक शेखर बारिक, सहसचिव राजेश कुमार दत्त, उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद दास, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार घटवारी,पुजारी दीपक कुमार कर,अश्वनी कुमार साधु,कार्तिकेश्वर दे, कुबेर घटुवारी, अशोक मंडल, कृष्ण मंडल, सती प्रसाद गिरि, उज्ज्वल दे, कृष्ण मण्डल, गंगाधर साधु, पार्थो सारथी पाल आदि तैयारी में जुटे हैं.

जमशेदपुर: दुर्गोत्सव 2025 की शाम डांडिया की धुनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूँजा श्रीनाथ विश्वविद्यालय

श्रीनाथ विश्वविद्यालय का परिसर रंगों, संस्कृति और भक्ति से सराबोर हो उठा जब विश्वविद्यालय परिवार ने दुर्गोत्सव 2025 का शानदार आयोजन अत्यंत उत्साह और जोश के साथ किया। विभिन्न संकायों के हजारों छात्रों ने इस भव्य आयोजन में भाग लेकर कार्यक्रम को हमेशा के लिए यादगार बना दिया।



कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. (डा.) एस. एन. सिंह, रजिस्ट्रार डा. मौसुमी महतो, एसोसिएट डीन (एकेडमिक्स) डा. भाव्या भूषण, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डा. प्रशांता महापात्रा और स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के प्रमुख श्री शशिकांत सिंह ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिससे कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ गई।

आयोजन के दौरान छात्रों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने लायक थे। अपनी प्रतिभा और कलाकारी से छात्रों ने सबका मन मोह लिया। मां दुर्गा पर आधारित संगीतमय नाटक ने तो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं छात्रों के द्वारा आकर्षक रैंप वॉक ने दुर्गोत्सव संध्या को और भव्य बना दिया। विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर अंकिता बासु और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीत ने अपनी मधुर आवाज़ से पूरे वातावरण को मां की भक्ति से रंग दिया। आयोजन का एक और विशेष आकर्षण डांडिया नाइट भी रहा, जिसमें छात्रों ने परंपरागत गरबा नृत्य का प्रदर्शन करते हुए डांडिया के साथ उत्सव को जीवंत बना दिया।

मीडिया संबोधन के दौरान माननीय कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो ने दुर्गोत्सव 2025 के सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों को नवरात्र की शुभकामनाएँ दीं और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। श्रीनाथ विश्वविद्यालय का यह दुर्गोत्सव 2025 कार्यक्रम न केवल विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है, बल्कि यह विश्वविद्यालय परिवार की एकजुटता और सामूहिक भावना का भी प्रतीक है। यह आयोजन उल्लास, आशीर्वाद और आने वाले समय में और भी प्रेरणादायक भावों के वादे के साथ संपन्न हुआ।




Breaking