Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 5 जनवरी 2026

आत्मा सभागार दुमका में कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी द्वारा किसान–वैज्ञानिक अंतर्मिलन कार्यक्रम का आयोजन

 


कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी दुमका द्वारा सोमवार को आत्मा सभागार, दुमका में किसान वैज्ञानिक अंतर्मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शुभांकर गुप्ता द्वारा फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। किसानों को खरीफ एवं रबी मौसम के प्रमुख फसल, खरपतवार, कीटों एवं रोगों तथा उनके उपचार के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर से आए डॉक्टर अनुपम आकाश, सहायक प्राध्यापक(वेजिटेबल साइंस) द्वारा कृषकों को उन्नत खेती के विषय मे विस्तार से बताया गया। साथ ही सब्जी/फसलों के उत्पादन में आने वाली कीट संबंधित समस्या, उसके रोकथाम, कीटनाशक के छिड़काव का सही समय एवं सही विधि के संबंध में जानकारी दी गयी। इस क्रम में कृषकों द्वारा खेती संबंधित विभिन्न समस्या, किट व्याधि से संबंधित, कीटनाशक संबंधित एवं कृषि संबंधित प्रश्नोत्तर किया गया।जिसके आलोक में डॉक्टर अनुपम आकाश एवं निरीक्षक कृष्णजुर्न सरकार द्वारा संबंधित प्रश्नों का उत्तर देकर किसानों को संतुष्ट किया गया।



मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सपरिवार फौजदारी दरबार में की पूजा-अर्चना, दुमका प्रशासन ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

 


भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थान बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे और सपत्नीक विधि विधान पूर्वक फौजदारी बाबा की पूजा अर्चना की। मुख्य चुनाव आयुक्त के बासुकीनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई थी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें मंदिर में पूजा अर्चना कराया गया।

पूजा अर्चना के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सौभाग्य की बात है कि भोलेनाथ के बुलावे पर बाबा बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम में सपत्नीक अच्छी तरह से पूजा अर्चना कर पाए।भोलेनाथ से कामना किया कि दुमका, झारखंड सहित पूरे देश वासियों का वर्तमान एवं भविष्य उज्जवल हो। साथ ही उन्होंने बताया कि वापस देवघर के तपोवन जाएंगे जहां बूथ लेवल ऑफिसर से संवाद करेंगे साथ झारखंड में होने जा रहे एसआईआर पर भी विस्तृत चर्चा करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त वन विभाग के विश्रामगृह में कुछ देर के लिए रुके जहां दुमका जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। 

इस दौरान झारखंड चुनाव आयुक्त के रवि कुमार, दुमका उपयुक्त अभिजीत सिन्हा सहित दुमका एवं देवघर जिला प्रशासन की पूरी टीम मौजूद थी।




शिकारीपाड़ा में ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या से आक्रोश, परिजनों व ग्रामीणों ने एनएच-114ए किया जाम

 


 *जाम से लगी यात्री, निजी व मालवाहक वाहनों की लंबी कतार, दोषियों की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग* 


 *छह नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, दो गिरफ्तार: चार घंटे बाद हटा जाम* 


दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित चौंक पर एक ई रिक्शा चालक की हत्या के विरोध में परिजनों ने ग्रामीणों संग मिलकर शव को सड़क पर रखकर एनएच 114 ए को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करने लगे।  जाम से यात्री और मालवाहक वाहनों की लंबी कतार लग गई| तकरीबन चार घंटे तक जाम बना रहा, तत्पश्चात पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया|


दरअसल शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शिमला ढाका गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा था। इसे सुलझाने के लिए एक पक्ष बीते रविवार को सफ़ारुद्दीन मियां के ई रिक्शा से थाना जा रहे थे। रास्ते में दूसरे पक्ष के द्वारा ई-रिक्शा को रोक लिया गया और उसके चालक सफ़ारुद्दीन मियां से उलझ पड़े कि तुम इन लोगों को अपने रिक्शा में क्यों बैठाया| तुम इसकी तरफदारी करते हो। विवाद बढ़ने लगा तो दूसरे पक्ष के लोगों ने ई रिक्शा चालक सफ़ारुद्दीन मियां की लात घुसे और लाठी से पिटाई कर दी। घायल अवस्था में उसे पुलिस द्वारा शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। वहां से भी चिकित्सकों ने वर्धमान रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आज सोमवार के अहले सुबह शव उसके घर पहुंचा तो परिजन और अन्य ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने शव को शिकारीपाड़ा थाना से कुछ ही दूर पर स्थित चौक पर रखकर एनएच 114ए दुमका रामपुरहाट मार्ग को जाम कर दिया है।

मृतक के भगिना मोइन अंसारी का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिवार वालों को उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने बताया कि मृतक की छह पुत्री है, इनका लालन-पालन अब कैसे होगा। मोईन ने इस मामले में करीम मियां, कोबाद मियां, जलील अंसारी, अब्दुल मियां, रमजान अंसारी और बशीर मियां का हाथ बताया। मृतक के परिजनों के द्वारा सड़क जाम किए जाने की वजह से दुमका-रामपुरहाट मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई । इसमें यात्री वाहन के साथ-साथ मालवाहक वाहन भी फंस गए। खास तौर पर तारापीठ जाने वाले श्रद्धालुओं के कई वाहन जाम में फंसे गए। तत्पश्चात शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने जामस्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद कल रात में ही छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, और दो लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बाकी अन्य लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारी के आने के बाद इन्हें उचित मुआवजा भी दिलाया जाएगा। मामले में कांड संख्या 2/26 धारा 191(2), 190, 126(2) 115(2) 117(2) 109, 351(3) 352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है| थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने कहा कि एक सप्ताह में शेष सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



सरायकेला: नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी अभिनव प्रकाश (IAS) का चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ने किया स्वागत

सरायकेला के नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी अभिनव प्रकाश (IAS) का सरायकेला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। इस अवसर पर चेंबर के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।

चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, महासचिव मनोज कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष अरुण सेक्सरिया, उपाध्यक्ष जनक गोयल, कोषाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल सहित राजकुमार अग्रवाल, पूनम चंद्र अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, संजय सेक्सरिया, विकास चौधरी, ललित चौधरी एवं आषुतोष चौधरी उपस्थित रहे।



इस दौरान चेंबर अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी अभिनव प्रकाश के साथ हुई मुलाकात अत्यंत सकारात्मक रही। उनके मार्गदर्शन में चेंबर ऑफ़ कॉमर्स और प्रशासन के बीच समन्वय एवं सहयोग को नई दिशा मिलेगी।

वहीं महासचिव मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर व्यापार, उद्योग और सामाजिक विकास के लिए समन्वित प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि अभिनव प्रकाश के अनुभव और दूरदर्शी नेतृत्व से सरायकेला के समग्र विकास को गति मिलेगी।











खरसावां प्रीमियर लीग सीजन-2 का शुभारंभ आठ टीमों के बीच होगा मुकाबला, खेल के क्षेत्र में बेहतर करियर की अपार संभावनाएं : सोनाराम बोदरा

खरसावां के अर्जुन स्टेडियम में रविवार को केपीएल ऑर्गेनाइजेशन कमिटी की ओर से आईपीएल की तर्ज पर आयोजित खरसावां प्रीमियर लीग (KPL) सीजन-2, 2026 का भव्य शुभारंभ किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में आठ टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।

प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मो. दिलदार, ऑल इंडिया आर्चरी एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी सुमंत चंद्र मोहंती एवं भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, फीता काटा तथा बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।





इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि क्रिकेट आज देश का सबसे लोकप्रिय खेल बन चुका है और खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में भी बेहतर करियर बना सकते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से लक्ष्य निर्धारित कर खेलने की अपील की और खेल के साथ-साथ शिक्षा को भी समान रूप से आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों ने न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी राज्य का नाम रोशन किया है।

वहीं जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मो. दिलदार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल उन्हें सही मंच देने की है। इस तरह के आयोजन खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने खेल गतिविधियों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

आठ टीमों के बीच होगा मुकाबला: खरसावां प्रीमियर लीग सीजन-2 में गरूड़ इलेवन, पैंथर्स, जेके सिक्सर, मिड नाइट, हाईबुरू, केसीएम, राइनोस और बीकेआर कंस्ट्रक्शन की टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। प्रतियोगिता की सभी टीमों में स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिससे क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व क्रिकेटर नीलकंठ मोहंती, नयन नायक, केपीएल ऑर्गेनाइजेशन कमिटी के अध्यक्ष विश्वजीत पात्र, सचिव महेश महतो, कोषाध्यक्ष धनंजय कर चौधरी, राकेश विषय, बैद्यनाथ नायक, शुभम दास सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।










FASTag का बड़ा खेल खत्म! 1 फरवरी से बदल जाएगा नियम, एक झटके में हटेगा सबसे बड़ा झंझट

 lअब नहीं होगी लंबी जांच-पड़ताल, NHAI का फैसला सुनकर लाखों ड्राइवरों ने ली राहत की सांसनई दिल्ली। हाईवे पर सफर करने वालों के लिए FASTag को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने ऐसा फैसला लिया है, जिससे कार, जीप और वैन चालकों का सबसे बड़ा सिरदर्द खत्म होने जा रहा है।

1 फरवरी 2026 से FASTag जारी करते समय ‘Know Your Vehicle (KYV)’ की अनिवार्यता खत्म कर दी जाएगी।

अब तक FASTag बनवाने और एक्टिवेट कराने में जिस प्रक्रिया ने लोगों को परेशान कर रखा था, वही प्रक्रिया अब इतिहास बनने वाली है।क्यों लिया गया इतना बड़ा फैसला?

NHAI के मुताबिक KYV की वजह से FASTag एक्टिव होने के बावजूद

अनावश्यक देरी

बार-बार वेरिफिकेशन

और लंबी कागजी कार्रवाई

से वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी।

अब KYV की बाध्यता हटने के बाद

👉 FASTag लेना और एक्टिवेट करना पहले से कहीं ज्यादा आसान होगा।

👉 टोल भुगतान प्रक्रिया को पूरी तरह हैसल-फ्री बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

पुराने FASTag यूजर्स को राहत या खतरा?

अगर आपके पास पहले से FASTag है, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं।

NHAI ने साफ किया है कि—

पुराने यूजर्स के लिए रोज-रोज KYV की जरूरत नहीं होगी

सामान्य स्थिति में कोई नया वेरिफिकेशन नहीं कराया जाएगा

लेकिन सावधान!

👉 अगर FASTag के दुरुपयोग या डेटा में गड़बड़ी की शिकायत मिलती है,

👉 तो बैंक या अथॉरिटी दोबारा KYV की मांग कर सकती है।

अब बैंकों पर बढ़ी सबसे बड़ी जिम्मेदारी

नए नियम के बाद FASTag जारी करने और एक्टिवेट करने से पहले

👉 पूरी कानूनी डेटा वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी बैंकों की होगी।


NHAI ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि—


वाहन की जानकारी पूरी तरह सटीक हो


टोल कटौती में कोई तकनीकी खामी न रहे


सड़क पर वाहन की पहचान में कोई भ्रम न हो


यानी अब गलती हुई तो सीधे बैंक कटघरे में होंगे।


 ड्राइवरों के लिए क्या बदलेगा?

1 फरवरी 2026 के बाद—


FASTag लेना होगा आसान


कागजी झंझट होगा कम


टोल प्लाजा पर रुकने की मजबूरी घटेगी


सफर होगा ज्यादा तेज और तनाव-मुक्त


FASTag को लेकर NHAI का यह फैसला लाखों वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत है।

अब सवाल बस इतना है—

क्या बैंक इस बढ़ी हुई जिम्मेदारी को सही तरीके से निभा पाएंगे, या फिर नई परेशानी जन्म लेगी?

एक बात तय है—

👉 1 फरवरी से हाईवे पर सफर का अनुभव पहले जैसा नहीं रहेगा!

IAS बताकर थाना प्रभारी को दिखाने लगा टशन, 7 साल से कई लोगों को बना चुका बेवकूफ, गाड़ी पर लिखा था गर्वमेंट ऑफ इंडिया

 झारखंड : IAS बताकर टशन दिखाने वाले एक शातिर को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी पलामू जिले के हुसैनाबाद से हुई है, जहां फर्जी आईएएस अधिकारी को पुलिस ने शिकायत के बाद घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को 2014 बैच का ओडिशा कैडर आईएएस बताकर सरकारी प्रभाव जमाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है, जो पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही गांव का निवासी है।

राजेश कुमार 2 जनवरी को हुसैनाबाद थाना पहुंचा था। बताया जा रहा है कि थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों से बातचीत के दौरान उसने खुद को 2014 बैच का ओडिशा कैडर का आईएएस अधिकारी बताया। इतना ही नहीं, उसने यह भी दावा किया कि वह वर्तमान में ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के खरेवाला नगर में सीएओ (Chief Administrative Officer) के पद पर तैनात है। उसकी बातचीत और हाव-भाव से शुरू में ऐसा प्रतीत हुआ कि वह कोई बड़ा अधिकारी है।

से हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

हुसैनाबाद थाना प्रभारी राजेश कुमार से आरोपी बातचीत कर रहा था। बातचीत के दौरान थाना प्रभारी ने उससे उसकी पोस्टिंग और कार्यस्थलों के बारे में सवाल किए। इस पर आरोपी ने बताया कि वह भुवनेश्वर, देहरादून और हैदराबाद जैसे शहरों में काम कर चुका है। जब थाना प्रभारी ने उससे पूछा कि अलग-अलग राज्यों में एक साथ पोस्टिंग कैसे संभव है, तो उसने जवाब दिया कि वह यूपीएससी के माध्यम से चयनित आईएएस अधिकारी है और उसे विभिन्न राज्यों में काम करने का अनुभव है।

इस जवाब के बाद पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने उससे उसकी नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज, पहचान पत्र और अन्य आधिकारिक कागजात मांगे। आरोपी कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली, जिसमें उसके पास से एक फर्जी आईएएस अधिकारी का पहचान पत्र बरामद हुआ।

गाड़ी पर लिखा था ‘गवर्नमेंट ऑफ इंडिया’

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि राजेश कुमार अपनी निजी गाड़ी पर “Government of India, CAO Telecommunication Department” लिखा हुआ बोर्ड लगाकर घूमता था, ताकि लोगों पर रौब जमाया जा सके। इस तरह वह खुद को केंद्र सरकार का उच्च अधिकारी साबित करने की कोशिश करता था।

छह–सात साल से बनकर घूम रहा था आईएएस

हुसैनाबाद के एसडीपीओ मोहम्मद याकूब ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया है कि राजेश कुमार पूरी तरह से फर्जी आईएएस अधिकारी है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसके पिता का सपना था कि वह आईएएस बने। इसी सपने को पूरा करने के लिए उसने यूपीएससी की परीक्षा चार बार दी, लेकिन हर बार असफल रहा। इसके बाद उसने फर्जी तरीके से खुद को आईएएस अधिकारी बताना शुरू कर दिया और पिछले 6 से 7 वर्षों से इसी पहचान के साथ घूम रहा था।

गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में धोखाधड़ी, जालसाजी और सरकारी पद का दुरुपयोग करने जैसी गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों को ठगा है और कहीं उसने इस फर्जी पहचान के सहारे कोई गैरकानूनी लाभ तो नहीं उठाया।

लोहरदगा–रांची रेलखंड पर बड़ा रेल हादसा टला, क्षतिग्रस्त पुल से ट्रेनें गुजर गईं

रांची : झारखंड के लोहरदगा–रांची रेलखंड पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एक क्षतिग्रस्त रेलवे पुल के ऊपर से राजधानी एक्सप्रेस, सासाराम एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनें गुजर गईं, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पुल के पिलर में दरार पाई गई थी। यह देखकर तुरंत रेल परिचालन रोक दिया गया। सौभाग्यवश इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और यात्रियों की जान सुरक्षित रही। रेलवे प्रशासन ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं और पुल की मरम्मत व निरीक्षण का काम तुरंत शुरू कर दिया गया है।

यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे संयम बनाए रखें और रेलवे अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।

बिहार की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला,जमशेदपुर कोर्ट में जनप्रतिनिधि के पति के खिलाफ परिवाद दायर

जमशेदपुर: बिहार की महिलाओं को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में एक परिवाद दायर किया गया है। यह परिवाद जमशेदपुर निवासी अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह द्वारा दायर किया गया है, जिसमें उत्तराखंड के सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र की एक विधायक के पति गिर्धारी लाल साहू को आरोपी बनाया गया है।

परिवाद के अनुसार, 3 जनवरी 2026 को सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित हुआ, जिसमें आरोपी द्वारा सार्वजनिक मंच से कथित तौर पर यह कहा गया कि “बिहार की महिलाओं को 20 से 25 हजार रुपये में विवाह के लिए प्राप्त किया जा सकता है।” यह वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं मीडिया संस्थानों के माध्यम से प्रसारित हुआ



शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त बयान बिहार की महिलाओं को वस्तु के रूप में प्रस्तुत करता है और उनकी गरिमा, सम्मान एवं सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाता है। परिवाद में कहा गया है कि इस तरह के बयान महिलाओं के प्रति अपमानजनक और भेदभावपूर्ण सोच को बढ़ावा देते हैं तथा विवाह को लेन-देन के रूप में प्रस्तुत करते हैं, जो सामाजिक मूल्यों और कानून की भावना के विरुद्ध है।

परिवाद में यह भी उल्लेख किया गया है कि आरोपी सार्वजनिक जीवन से जुड़े व्यक्ति हैं, ऐसे में उनसे जिम्मेदार और मर्यादित आचरण की अपेक्षा की जाती है। शिकायतकर्ता के अनुसार, इस कथित बयान से उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है और यह संविधान के अनुच्छेद 14, 15 एवं 21 में निहित समानता, सम्मान और गरिमा के अधिकारों का उल्लंघन करता है।

मामले में भारतीय न्याय संहिता, 2023 की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ आईटी एक्ट के प्रावधानों के तहत संज्ञान लेने की मांग की गई है। परिवाद में अदालत से आग्रह किया गया है कि मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी को तलब किया जाए और विधि सम्मत कार्रवाई की जाए।



सरायकेला-खरसावां में नशा विरोधी जागरूकता रैली का आयोजन: “जीवन को हाँ कहें, नशे को ना कहें” का दिया गया संदेश

सरायकेला-खरसावां (झारखंड): झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (JHALSA), रांची के दिशा-निर्देश पर NALSA (DAWN) योजना 2025 के तहत सरायकेला-खरसावां जिले में नशा विरोधी जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। रैली में न्यायिक अधिकारियों, जिला प्रशासन, LADCS, पैरा लीगल वॉलंटियर्स (PLVs) एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रैली का शुभारंभ माननीय रामाशंकर सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), सरायकेला-खरसावां तथा बिरेश कुमार, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, सरायकेला द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया।



रैली में शामिल प्रतिभागियों ने हाथों में पोस्टर और तख्तियां लेकर नशा विरोधी नारों के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया। रैली का प्रमुख नारा “जीवन को हाँ कहें, नशे को ना कहें” रहा। इसके साथ ही नशे के दुष्परिणामों को लेकर विभिन्न संदेश दिए गए।

रैली के उपरांत एक जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और नशामुक्त समाज के निर्माण को लेकर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव भी उपस्थित रहे।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे के बढ़ते खतरे के प्रति जागरूकता फैलाना तथा विशेष रूप से युवाओं को स्वस्थ, सकारात्मक और नशामुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।










Breaking