Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 6 जनवरी 2026

घाटशिला: सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला में डॉ. नीत नयना ने कुलसचिव पद का कार्यभार संभाला

सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला (झारखंड) में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत डॉ. नीत नयना ने कुलसचिव के रूप में विधिवत पदभार ग्रहण किया। उनके पदभार संभालने के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल रहा। विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकगण, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने उन्हें बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. ब्रज मोहन पाट पिंगुआ ने कहा कि डॉ. नीत नयना का समृद्ध शैक्षणिक, शोध एवं प्रशासनिक अनुभव विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। उनके नेतृत्व में प्रशासनिक व्यवस्था और अधिक पारदर्शी, अनुशासित तथा अकादमिक मूल्यों से प्रेरित होगी, जिससे शिक्षण गुणवत्ता को नई गति मिलेगी।



वहीं, कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने डॉ. नीत नयना को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनकी नियुक्ति से विश्वविद्यालय में नवाचार, अनुसंधान और उत्कृष्टता को सशक्त आधार प्राप्त होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनके कुशल मार्गदर्शन में सोना देवी विश्वविद्यालय शिक्षा और शोध के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा।

डॉ. नीत नयना बायोटेक्नोलॉजी विषय की प्रतिष्ठित विदुषी हैं, जिनकी विशेषज्ञता पादप जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रही है। उन्होंने अपने अकादमिक करियर में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में सक्रिय सहभागिता की है तथा अनेक शोध पत्र प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित किए हैं। उनके शोध और शैक्षणिक योगदान को व्यापक रूप से सराहा गया है।


सोमवार, 5 जनवरी 2026

15 हजार सैनिकों ने ली पोजीशन...' ट्रंप की वेनेजुएला पर एक और स्ट्राइक की चेतावनी

अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को उठवाने के 48 घंटे के भीतर एक और चेतावनी दी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर दूसरे संभावित मिलिट्री ऐक्शन की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर अंतरिम नेतृत्व अमेरिका की बात नहीं मानेगा तो एक और स्ट्राइक की जा सकती है. खबर है कि कैरेबियाई क्षेत्र यानी वेनेजुएला के बिल्कुल करीब अमेरिका के 15 हजार सैनिकों की टुकड़ी बिल्कुल अलर्ट मोड में रखी गई है. वह किसी भी समय ऐक्शन के लिए तैयार है. इधर, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उठवाने के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है.


दरिंदगी ऐसी की रूह कांप जाये

 UP : यूपी के बुलंदशहर में इंसानियत शर्म से झुक गई। सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में छह साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं। पहले सामूहिक दुष्कर्म, फिर शोर मचाने पर गला घोंटकर हत्या और अंत में सबूत मिटाने के लिए तीसरी मंजिल से शव नीचे फेंक दिया गया। शाम को खेलते-खेलते लापता हुई बच्ची की तलाश जब खत्म हुई, तो खेत में पड़ा उसका लहूलुहान शव पूरे इलाके में चीख बनकर गूंज उठा। जांच में सामने आया कि दरिंदगी करने वाले राजू और वीरू कश्यप उसी मकान की ऊपरी मंजिल पर रहते थे। उनके कमरे से खून के धब्बे मिले और दोनों फरार हो गये। रात होते-होते पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपियों ने फायरिंग की, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हुये और मुठभेड़ के बाद दबोच लिये गये।


बेटी का बदला, खोल डाली खोपड़ी

 झारखंड : गढ़वा में अंधविश्वास ने एक और जान ले ली। ओझा-गुणी और भूत-प्रेत के शक में बेटी की मौत का बदला लेने के लिए एक ग्रामीण की कनपट्टी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। भवनाथपुर थाना पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुये मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 3 जनवरी 2026 का है, जब भवनाथपुर–केतार मुख्य मार्ग के दुधमनिया घाट स्थित यात्री शेड से एक शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान रूखी रजवार (निवासी मुरमाकला, पलामू) के रूप में हुई। सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी। जांच में सामने आया कि आरोपी सीता रजवार की बेटी की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। एक कथित ओझा मानमति कुंवर ने डलिया देखकर दावा किया कि घर के दक्षिण दिशा में रहने वाले व्यक्ति ने भूत लगाकर बच्ची को मारा है। इसी अंधविश्वास में सीता को यकीन हो गया कि ओझा-गुणी का काम करने वाला रूखी रजवार ही दोषी है। इसके बाद साजिश रची गई। बीते 2 जनवरी की रात आरोपी सीता और उसका ममेरा साला मनोज रजवार रूखी को बाइक पर बैठाकर ले गये, शराब पिलाई और नशे में धुत होने पर कनपट्टी में गोली मार दी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो देशी कट्टा, एक जिंदा गोली और एक खोखा बरामद किया है। पूछताछ में पुराने माओवादी संपर्क की भी बात सामने आई है। गिरफ्तार आरोपियों में सीता रजवार (मुख्य आरोपी), मनोज रजवार और मानमति कुंवर (कथित ओझा) शामिल है।


दुर्भाग्य : 50 फीसदी कोयला भी डिस्पैच नहीं कर पा रही बीसीसीएल

धनबाद : बीसीसीएल को जनवरी माह में हर दिन 1.40 लाख टन उत्पादन व 1.25 लाख टन कोयला डिस्पैच करने का लक्ष्य निर्धारित है. परंतु कंपनी अपने लक्ष्य के मुताबिक कोयला उत्पादन व डिस्पैच नहीं कर पा रही है

बीसीसीएल के आंकड़ों पर गौर करें तो कंपनी हर दिन 94 हजार टन उत्पादन व 66 हजार टन ही कोयला डिस्पैच कर पा रही है. उत्पादन के मुकाबले कोयला डिस्पैच की स्थिति काफी चिंताजनकआंकड़े बताते हैं कि बीसीसीएल लक्ष्य का 50 फीसदी भी कोयला डिस्पैच नहीं कर पा रही है. आलम यह है कि 33 रैक के लक्ष्य के मुकाबले हर दिन बीसीसीएल महज 8 रैक कोयला ही डिस्पैच कर पा रही है. यह बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन से लेकर एरिया व कोलियरी स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

वार्षिक लक्ष्य का 74% कोयला ही हुआ डिस्पैच :चालू वित्तीय वर्ष में 31 दिसंबर तक बीसीसीएल अपने वार्षिक लक्ष्य का 74 प्रतिशत ही कोयला डिस्पैच किया है. उत्पादन में जहां बीसीसीएल की सभी 12 एरिया अपने लक्ष्य से पीछे चल रही है. वहीं कोयला डिस्पैच में की बात करें तो लोदना को छोड़ बीसीसीएल की अन्य सभी 11 एरिया लक्ष्य से पीछे चल रही है. परंतु सिजुआ एरिया का प्रदर्शन बेहतर रहा है, जिसने अपने लक्ष्य का 97 फीसदी कोयला डिस्पैच किया है. बता दें कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से 31 दिसंबर तक बीसीसीएल का लक्ष्य 33.92 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का था. जिसके मुकाबले कंपनी 25.83 मिलियन टन कोयला डिस्पैच कर सकी है. कंपनी का डिस्पैच का ग्रोथ 9 प्रतिशत निगेटिव में है.

कोयला उत्पादन व डिस्पैच में लोदना एरिया नंबर वन परकोयला उत्पादन व डिस्पैच में बीसीसीएल की लोदना एरिया नंबर वन पर रही है. 31 दिसंबर तक लोदना एरिया ने सर्वाधिक 6.45 मिलियन टन कोयले का उत्पादन व 7.50 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है. इसी तरह ब्लॉक-टू एरिया ने 3.80 मिलियन उत्पादन 3.69 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है. वहीं कुसुंडा एरिया ने 2.97 मिलियन उत्पादन व 3.37 मिलियन डिस्पैच व बरोरा एरिया ने 2.45 मिलियन टन उत्पादन व 2.31 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है.

बीसीसीएल के 12 एरिया के कोयला डिस्पैच का प्रदर्शन

एरिया लक्ष्य डिस्पैचबरोरा 14.0 12.10 ब्लॉक-टू 16.0 12.30 गोविंदपुर 4.0 5.6

कतरास 5.0 0.0 सिजुआ 13.5 2.1

कुसुंडा 20.0 11.3 बस्ताकोला 11.0 3.7

लोदना 30.0 12.2इजे एरिया 5.5 3.1

पीबी एरिया 1.3 1.3डब्ल्यूजे एरिया 2.2 1.2

सीबी एरिया 2.5 1.1बीसीसीएल कुल 125.0 66.0


(नोट : यह आंकड़ा हजार टन में व 2 जनवरी तक का है)z

बोकारो में जूता गोदाम में आग, करोड़ों का सामान खाक , बेसमेंट में था गोदाम, ऊपरी मंजिल पर रहते थे कर्मचारी, शॉर्ट सर्किट से हादसा

बोकारो : बोकारो के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र अंतर्गत मनमोहन कॉपरेटिव परिसर में शनिवार की रात एक जूता व फुटवेयर गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। गोदाम में रखा सारा सामान धू-धू कर जलने लगा।


घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का काम शुरू किया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक गोदाम में रखा करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका था।


*बेसमेंट में था गोदाम, ऊपर रहते थे कर्मचारी*

जानकारी के अनुसार, जिस दो मंजिला भवन में यह गोदाम संचालित हो रहा था, उसके बेसमेंट में जूता-चप्पल और अन्य फुटवेयर का भंडार था। वहीं फिनिशिंग का काम किया जाता था। गोदाम में भारी मात्रा में जूते और चप्पल रखे गए थे।


जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गए। भवन की ऊपरी मंजिल पर सुंदरम स्टील के करीब 25 से 30 कर्मचारी रहते थे। आग लगते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, लेकिन समय रहते सभी लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।

*रिहायशी इलाके में गोदाम संचालन पर उठे सवाल

यह इलाका पूरी तरह रिहायशी बताया जा रहा है। ऐसे में रिहायशी क्षेत्र में जूता व फुटवेयर गोदाम के संचालन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंचतीं, तो आग आसपास के घरों तक फैल सकती थी। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को फैलने से रोक लिया गया। बताया जा रहा है कि यह भवन भरत सिंह का है। लंबे समय से यहां गोदाम का संचालन किया जा रहा था।

*शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जांच में जुटा प्रशासन*

गोदाम मालिक ओमकार पांडे ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य फैक्ट्री बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है, जबकि सेक्टर-12 में केवल गोदाम और फिनिशिंग का सीमित कार्य होता था। अग्निशमन अधिकारी भगवान कुमार झा ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

जिले नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह गांव में एक महिला पर जमीन विवाद को लेकर ईंट से जानलेवा हमला किया गया।

 मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीण एसपी ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूरा मामला नामकुम थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली प्रियंका कुजूर नाम की महिला अपने पुश्तैनी जमीन पर निर्माण कार्य कर रही थी।


 इसी दौरान रवि कुजूर ने महिला पर ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल महिला प्रियंका कुजूर का इलाज राँची के सदर अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, महिला के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।

दिल्ली-NCR में ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक जारी, कई इलाकों में AQI 'बहुत खराब'; IMD का येलो अलर्ट!

दिल्ली-एनसीआर में ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने शीत लहर और घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं।


MNREGA में बदलाव के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल: बिहार में 47 दिनों तक चलेगा आंदोलन; विधानसभा घेराव का प्लान

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए 10 जनवरी से 25 फरवरी तक 'मनरेगा बचाओ संग्राम' आंदोलन की घोषणा की है। इसमें जिला-स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस, उपवास, पंचायत-स्तर पर जनसंपर्क, चौपालें, नुक्कड़ सभाएं, धरने, विधानसभा घेराव और अखिल भारतीय रैलियां शामिल होंगी।


गिग वर्कर्स को लेकर मोदी सरकार के फैसले पर राघव चड्ढा हुए गदगद, कहा- यह पहचान और सुरक्षा की शुरुआत

 आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने गिग वर्कर्स और डिलीवरी पार्टनर्स के लिए जारी ड्राफ्ट सोशल सिक्योरिटी नियमों की सराहना की है। उन्होंने इसे लाखों कामगारों के लिए पहचान, सुरक्षा और सम्मान की दिशा में एक महत्वपूर्ण शुरुआत बताया।


Breaking