Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

देवघर :बाबा बैद्यनाथ धाम में अब तक 38.74 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

 

देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में भक्तों का जनसैलाब लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को तड़के सुबह 04:06 बजे से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। पूरा रूटलाइन और मंदिर परिसर बोल बम के जयकारों से गूंज उठा।श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण कर रहे हैं।जिला प्रशासन के अनुसार, सावन मेला में अब तक कुल 38,74,899 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया है।








कम मरीज देखने पर सदर के आठ डॉक्टरों को शोकॉज…

 

धनबाद: कम मरीज देखे जाने के मामले में सदर अस्पताल के आठ डॉक्टरों को शोकॉज किया गया है। डॉक्टरों को शोकॉज कर 48 घंटे में जवाब मांगा गया है। सिविल सर्जन ने जारी पत्र में कहा कि छह महीने के कार्यों का मूल्यांकन किया गया। बीते छह महीने में कई डॉक्टरों ने प्रतिदिन कम मरीज देखे हैं, जबकि मानक 75 मरीज प्रतिदिन का है। उक्त प्रदर्शन में सुधार के लिए योजना के प्रस्ताव के साथ या प्रदर्शन में सुधार होने तक अगले आदेश तक क्यों नहीं वेतन स्थगित रखा जाए। शोकॉज से डॉक्टरों में नाराजगी है। डॉक्टरों का कहना है कि हमलोग मरीज कहां से लाएंगे।

अस्पताल में जो मरीज आते हैं। उनका इलाज करते हैं। क्या हमलोग डे केयर एडमिशन व इंडोर एडमिशन कराने पर अपना फोकस करें। पूरी जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं। मरीज नहीं आएग तो कहां से देखूंगा। कई डॉक्टरों का कहना है कि दबाव नहीं बनाया जाए। मरीज लाना उनका काम नहीं है। वे ड्यूटी पर समय पर आते हैं और जो भी मरीज होते हैं उनका इलाज करते हैं। कई डॉक्टरों ने स्पष्टीकरण का जवाब दिया है। इन डॉक्टरों को शोकॉज : डॉ मुकेश कुमार डीएमएफटी हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ पीपी पांडेय मेडिकल ऑफिसर डीएमएफटी, डॉ स्नेह केसरी दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ मासूम आलम मेडिकल ऑफिसर डीएमएफटी, डॉ रूमा प्रसाद स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ हरेंद्र हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ अंजना स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ।








एक अगस्त से महंगा होगा जमीन-फ्लैट खरीदना…

 

धनबाद : बैंक मोड़, हीरापुर और सरायढेला जैसे इलाकों में अब जमीन व फ्लैट खरीदना और महंगा हो जायेगा. उपायुक्त आदित्य रंजन ने शहरी इलाकों की जमीन व फ्लैट की सरकारी दरों में अधिकतम 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है. यह नयी दरें एक अगस्त से प्रभावी होंगी और उसी दर पर रजिस्ट्री की जाएगी।

बैंक मोड़ इलाके में हुई सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

धनबाद के सबसे महंगे इलाके बैंक मोड़ की जमीन की सरकारी दर अब 28.01 लाख रुपये प्रति डिसमिल हो गई है, जो पहले 25.46 लाख रुपये थी. व्यवसायिक दुकानों की कीमत भी 5092 रुपये से बढ़कर 5601.2 रुपये प्रति वर्गफुट हो गयी है. फ्लैट की कीमतें भी बढ़ी हैं और डिलक्स अपार्टमेंट की रजिस्ट्री अब 3113 रुपये प्रति वर्गफुट दर पर होगी।

इन इलाकों में सीधा असर

धनबाद मौजा के वार्ड 30, 31, 32, 33, हीरापुर के वार्ड 26, 27 और सरायढेला के वार्ड 26, 27 में कीमतों में भारी इजाफा हुआ है. इन क्षेत्रों में पांच से दस प्रतिशत तक वृद्धि की गई है, वहीं कुछ मौजों में जहां अधिक संख्या में रजिस्ट्री होती है, वहां 10 से 20 फीसदी तक दरें बढ़ी हैं।

हर दो साल पर होती है समीक्षा

सरकारी प्रावधानों के तहत हर दो साल में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन की सरकारी दरों की समीक्षा की जाती है. 2023 में भी दरों में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई थी. इस बार भी उसी क्रम में रिवाइज दरें तय की गई हैं।

नयी दरों पर एक नजर (1 अगस्त से लागू) :

मौजा वार्ड आवासीय दर (रु./डिसमिल) व्यवसायिक दर (रु./डिसमिल)

धनबाद 32 11,67,188 28,01,200हीरापुर 26 8,93,420 21,43,208सरायढेला 22 4,26,349 10,23,242

फ्लैट की कीमतें भी बढ़ीं

बैंक मोड़, हीरापुर और सरायढेला के डिलक्स अपार्टमेंट्स की रजिस्ट्री अब 3113 रुपये प्रति वर्गफुट में होगी. वहीं इन इलाकों के मुख्य मार्ग पर स्थित व्यवसायिक फ्लैट की कीमत 5092 रुपये से बढ़कर 5602 रुपये प्रति वर्गफुट हो गई है।








"झारखंड आतंकी संगठनों की शरणस्थली बनता जा रहा : बाबूलाल मरांडी"

"मुख्यमंत्री सख्त कार्रवाई का निर्देश दें"

रांची  : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गुजरात एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) द्वारा हाल ही में बेंगलुरु के हेब्बल इलाके से गिरफ्तार की गई संदिग्ध महिला आतंकी शमा परवीन का झारखंड के कोडरमा जिले से सीधा संबंध सामने आना बेहद चिंताजनक है। एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि शमा अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट  जैसे खतरनाक आतंकी संगठन से जुड़ी थी और सोशल मीडिया के जरिए आतंकी विचारधारा का प्रचार कर रही थी।

कहा कि गौर करने वाली बात है कि शमा मूल रूप से कोडरमा की रहने वाली है और पिछले कुछ वर्षों में हैदराबाद होते हुए बेंगलुरु में अपने भाई के साथ रह रही थी। यह गिरफ्तारी झारखंड में पनप रहे आतंकी नेटवर्क की एक और कड़ी को उजागर करती है।कहा कि बीते वर्षों में रांची, जमशेदपुर, लोहरदगा, हजारीबाग जैसे जिलों से भी आतंकी गतिविधियों और संदिग्ध गिरफ़्तारियों की खबरें आती रही हैं। 

कहा कि  झारखंड धीरे-धीरे आतंकी संगठनों की शरणास्थली बनता जा रहा है। ऐसी घटनाएं पूरे राज्य की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। पुलिस को निर्देश देकर राज्य में फल फूल रहे सभी आतंकी नेटवर्क को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दें।








बुधवार, 30 जुलाई 2025

'सिंदूर तो उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों'? जया बच्चन ने पूछ दिए सवाल

नयी दिल्ली : संसद के मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है. बुधवार को भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल और जवाबों का सिलसिला जारी रहा. समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई सवाल किए. जया बच्चन ने कहा कि सरकार ने आतंकवाद खत्म करने का वादा किया था क्या हुआ.

सिंदूर नाम क्यों दिया गया? बोलीं जया बच्चन

जया बच्चन ने कहा, 'सर एक तो मैं आप लोगों को बधाई दूंगी कि आपने ऐसे लेखकों को रखा हुआ है जो बड़े-बड़े नाम देते हैं. ये नाम सिंदूर दिया क्यों? सिंदूर तो उजड़ गया लोगों का. जो मारे गए जिनकी पत्नियां रह गई. प्लीज. आप बोलिए.'

जया बच्चन ने कहा, 'सर एक तो मैं आप लोगों को बधाई दूंगी कि आपने ऐसे लेखकों को रखा हुआ है जो बड़े-बड़े नाम देते हैं. ये नाम सिंदूर दिया क्यों? सिंदूर तो उजड़ गया लोगों का. जो मारे गए जिनकी पत्नियां रह गई. प्लीज. आप बोलिए।'








ट्रंप ने नहीं निभाई दोस्ती, मोदी को दिखाई आंखें, भारत पर लगाया 25% का टैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू

 

नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ की 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले ही भारत के ऊपर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है. टैरिफ लगाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लिए धमकी भरी भाषा का प्रयोग किया.

डोनाल्ड ट्रंप ने ये टैरिफ भारत को रूस से दोस्ती निभाने की वजह से लगाया है. दरअसल, भारत रूस से बीते कई सालों से सबसे ज्यादा कच्चा तेल आयात कर रहा है. जिस वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के ऊपर 25 प्रतिशत का टैरिफ और साथ में जुर्माना लगाया है.

रूस से कारोबार पड़ा भारत को भारी

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 साल से युद्ध चल रहा है, जिस वजह से यूरोप के देशों ने रूस के ऊपर कई प्रतिबंध लगाए हुए हैं और यूरोपीय देश रूस से कच्चे तेल और गैस आयात नहीं कर रहे है. इस वजह से भारत पिछले कई सालों से रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीद रहा है, जो कि अमेरिका और यूरोप की आंखों की किरकिरी बना हुआ था. इसी के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के ऊपर 25 प्रतिशत का टैरिफ और जुर्माना लगाया है।









जमशेदपुर कोल्हान के डीआईज़ी अनुरंजन क्रिसपोटा अपराध पर लगाम लगाने की विभाग को दी शख्त निर्देश

 

 जमशेदपुर कोल्हान के डीआईज़ी अनुरंजन क्रिसपोटा जमशेदपुर पहुंचे, जंहा एसएसपी कार्यालय मे उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर्स दिया गया।  उसके बाद कार्यालय सभागार मे उन्होंने जिला के एसएसपी पीयूष पांडे, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, जिला के तमाम डीएसपी, सहित तमाम थानेदारो के साथ एक अहम बैठक की।  साथ ही जिला के सभी थाना क्षेत्रों मे हुई आपराधिक गतिविधियों पर विशेष चर्चा की। वही उन्होंने सभी अधिकारीयों को जल्द सभी आपराधिक मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।  डीआईज़ी ने सभी थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाएं ना हो इसको सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।  तमाम उपस्थित पदाधिकारियों को अपराध और आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया।  उन्होंने सभी को अपराध से जुड़े लोगों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया।  साथ ही सभी अधिकारीयों को उनके क्षेत्र के अपराधियों को चिन्हित कर उन पर लगाम लगाने का निर्देश दिया है।  डीआईज़ी ने निर्देश देते हुए अधिकारीयों को कहा कि किसी हाल मे अपराध से जुड़े लोगों पर अंकुश लगाने को कहा है।








सनी देओल की आगामी फिल्मे, पहली बार एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ करेंगे काम

 

बॉलीवुड : सनी देओल ने हाल ही में 'गदर 2' और 'जाट' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों की कामयाबी के बाद वह काफी फिल्में साइन कर रहे हैं। फिलहाल सनी देओल के पास 'लाहौर 1947', 'रामायण' और 'बॉर्डर 2' जैसी बड़ी फिल्में हैं। खबर है कि सनी देओल ने फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ एक नई फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रोजेक्ट एक एक्शन थ्रिलर है। पिंकविला के मुताबिक सनी देओल पहली बार एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ काम करने जा रहे हैं। बताया जाता है कि दोनों के बीच कुछ वक्त से बातचीत चल रही है। वे एक बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर फिल्म पर साथ काम करने के लिए तैयार हैं। सनी देओल को स्क्रिप्ट पसंद आई है। वह फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के साथ इस फिल्म में काम करने को लेकर तैयार हैं।

फिल्म में सनी देओल का बड़ा किरदार होगा। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में सनी देओल ऐसी भूमिका में होंगे जिसे दर्शक देखना पसंद करते हैं। एक्सेल भी यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहा है कि सनी देओल के साथ उनकी पहली फिल्म ऐसी हो जिससे सिनेमा देखने वाले दर्शकों को यह एक उपहार की तरह लगे।