Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 15 सितंबर 2025

सरायकेला: कुकड़ू-ईचाडीह 4.3 किलोमीटर सड़क जर्जर, ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया मरम्मत

पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव की अगुआई में ग्रामीणों ने किया श्रमदान

सरायकेला - जिले के कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत ईचाडीह से कुकड़ू करीब साढ़े चार किलोमीटर सड़क का दो बार टेंडर होने के बाद रद्द होने से आखिर कार पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साहू हाथ में कुदाल लिए ग्रामीणों के साथ स्वयं श्रमदान कर सड़क मरम्मती के लिए कुद पड़े ।



 ईचागडीह पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली कुकड़ू भाया ईचाडीह चौका सड़क लंबे समय से बदहाली की मार झेल रही है। जगह-जगह गड्ढों से भरी इस सड़क पर आवागमन ग्रामीणों के लिए रोजमर्रा की चुनौती बन गया है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी बद्तर हो गई है, जिससे पैदल चलने वालों से लेकर वाहन चालकों तक को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 

लोग हथेली‌ में जान लेकर गीरते पढ़ते अपने सफर को मजबुरण‌ गंतव्य तक जाते हैं।ग्रामीणों की लगातार मांग और विभागीय उदासीनता के बीच पंचायत स्तर पर एक बैठक आयोजित की गई ,जिसमें श्रमदान कर मरम्मती करने का निर्णय लिया गया। रविवार को एक साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव की अगुआई में सड़क मरम्मती के लिए हाथों में कुदाल, गैंता लेकर श्रमदान करने पहुंचे और सड़क मरम्मती किए। जेसीबी व ट्रैक्टर से मीट्टी मुरम लाकर श्रमदान कर जर्जर सड़क को दुरूस्त किया गया।मौके पर ईचाडीह पंचायत के मुखिया चित्तरंजन सिंह, पंचायत समिति सदस्य मंगल सिंह, गोरा चांद सिंह मुंडा, रमेश गोप, रोहिन महतो, आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।





सरायकेला: पत्रकार नविन प्रधान को मिली डॉक्टोरेट की मानद डिग्री

सरायकेला: पत्रकार एवं शिक्षाविद नविन प्रधान को उच्च शिक्षा एवं समाज में अनेक सामाजिक कार्यों के लिए एम. बी. आर फाउंडेशन तथा मैजिक एंड आर्ट्स यूनिवर्सिटी दिल्ली फरीदाबाद ने डॉक्टरेट अवार्ड से सम्मानित किया है। 

लाइव सम्मान समारोह आगामी 13 अगस्त को फरीदाबाद में आयोजित हुवी। उल्लेखनीय है कि एम एंड ए यूनिवर्सिटी द्वारा अवार्ड उच्च शिक्षा साहित्य तथा समाजसेवा के क्षेत्र में दिया जाता है। नविन प्रधान ने अपनी मास कॉम की पढ़ाई दिल्ली आई आई एम एम कॉलेज से पूरी की है और आगे की एम एंड ए यूनिवर्सिटी फरीदाबाद से पत्रकार नविन प्रधान अनेक राष्ट्रीय मिडिया संस्थाओं से जुड़े रहे हैं। संचार सिद्धांतों, मीडिया अनुसंधान विधियों, संचार के सामाजिक-सांस्कृतिक-राजनीतिक प्रभाव, और पत्रकारिता, विज्ञापन, जनसंपर्क, डिजिटल मीडिया आदि विभिन्न मीडिया क्षेत्रों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर शोध करते रहे। उनके कोविड के समय जब लोग किसी अपने से मिलने से दूर भागते थे तब इन्होंने रिपोर्टिंग के द्वारा कई लोगो की मदद कर कई खबरें प्रकाशित हुवी जिनकी काफी सराहना मिली थी।





जमशेदपुर: श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में हिंदी दिवस मनाया गया

14 सितंबर, श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने कॉलेज सभागार में 'हिंदी दिवस' मनाया।

इस अवसर पर बी.एड. और डी.एल.एड. के विद्यार्थियों द्वारा हिंदी से संबंधित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.एन. सिंह, प्रभारी कुलसचिव डॉ. मौसमी महतो और ट्रस्टी सदस्य श्रीमती मौमिता महतो की उपस्थिति रही।

कॉलेज की प्राचार्या डी. भव्या भूषण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हिंदी का प्रयोग करना चाहिए और इसका सम्मान करना चाहिए, क्योंकि यह भारतीय संस्कृति का आधार है। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा में हिंदी के महत्व के बारे में भी बताया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर श्रीमती जयश्री सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रोफेसर श्रीमती माधुरी कुमारी ने किया।






रविवार, 14 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-शासन गांव में जीवित्पुत्रिका व्रत (जिउतिया या जितिया)व्रत रविवार को धूमधाम से मनाया......

बहरागोड़ा संवाददाता{BAPI} 

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत अंतर्गत शासन गांव में जितिया व्रत रविवार, 14 सितंबर 2025 को मनाया गया. यह पर्व जिउतिया या जीवित्पुत्रिका व्रत के नाम से भी जाना जाता है. मुख्य रूप से पुजारी आशुतोष दास ने विधि विधान के साथ पूजा किया. हिंदू धर्म में छठ पूजा के बाद इसे सबसे कठिन व्रत माना जाता है, जिसमें माता निर्जला व्रत रखकर संतान की सुख-समृद्धि और दीर्घायु की कामना करती हैं. *जितिया व्रत का विशेष धार्मिक महत्व होता है* इस व्रत के नियम पूरे करना पड़ता है. जिसमें नहाय-खाय, निर्जला व्रत और पारण शामिल है. मान्यता है कि इस व्रत को रखने से संतान के जीवन पर कोई खतरा नहीं रहता और हर क्षेत्र में उसे सफलता मिलती है. वैसे तो हर माता के लिए जितिया का व्रत रखना बहुत शुभ होता है. लेकिन कुछ महिलाओं को यह व्रत रखने से बचना चाहिए. इसलिए यह जान लीजिए किन महिलाओं को जितिया का व्रत नहीं रखना चाहिए.

*ऐसी महिलाएं न रखें जितिया व्रत गर्भवती महिलाएं (Pregnant women)-*

जो महिलाएं गर्भवती हैं, उन्हें यह व्रत नहीं रखना चाहिए. इसका कारण यह है कि जितिया का व्रत निर्जला यानी अन्न-जल ग्रहण किए बिना रखा जाता है. गर्भावस्था में जितिया व्रत रखना गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु की सेहत के लिए नुकसान दायक हो सकता है. इसलिए आप जितिया व्रत न रखकर केवल विधि-विधान से पूजा कर अपने शिशु के लिए कामना कर सकती हैं.

*निसंतान महिला*- जितिया का संतान की रक्षा, खुशहाली और लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. ऐसे में जिन महिलाओं को संतान नहीं है, उन्हें यह व्रत नहीं रखना चाहिए. धार्मिक मान्यता के अनुसार वैसे तो निसंतान महिला को जितिया व्रत नही रखना चाहिए. लेकिन विभिन्न क्षेत्रों की परंपराओं में अंतर होता है. कुछ जगहों पर बड़े-बुजुर्ग जितिया व्रत रखने की सलाह देते हैं, जिससे कि महिला की सूनी गोद जल्दी भर जाए. आप जितिया व्रत करने से पहले अपने घर बड़े-बुजुर्गों की सलाह जरूर लें.जाने-अनजाने में कुछ खा लेने पर- ऐसी महिलाएं जोकि व्रत रखने का संकल्प ले लेती हैं. लेकिन यदि वह जाने-अनजाने में कुछ खा लेती हैं, तो उन्हें भी जितिया का व्रत नहीं रखना चाहिए. क्योंकि व्रत के दौरान भूल से भी यदि अन्न-जल ग्रहण कर लिया जाए तो इससे व्रत खंडित माना जाता है.

*www.sbharatlive.com:-यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.*

बहरागोड़ा:-जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को हिंदी दिवस मनाया गया........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:-बरसोल स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को हिंदी दिवस मनाया गया. मौके पर देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक एकजुटता में हिंदी और साहित्य के योगदान विषय पर परिचर्चा हुई. समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जनार्दन सिंह ने की.उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा देश की धड़कन है. राष्ट्र की जीवन रेखा है. यह देश में सर्वाधिक लोगों द्वारा बोली और समझी जाने वाली भाषा है. सच्चे अर्थों में यह पूरे देश की राजभाषा होने की हकदार है. पखवाडे के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. पोषण माह और स्वच्छता अभियान माह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.इस अवसर पर सभी छात्रों और शिक्षकों द्वारा राजभाषा के प्रचार-प्रसार की सामुहिक प्रतिज्ञा ली गई.इसके साथ ही 15 दिनों से चल रहे हिंदी पखवाड़ा के समापन की घोषणा कर दिया गया.मौके पर मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, सुजाता महंता, कृष्णा बिस्बास, प्रिया प्रियदर्शनी, स्वीटी शमाल, सीमा कुमारी, बिउटी साइकिया, आकांक्षा सिंह, अप्सरा बाला, पापिया दास, छोटेलाल कुश्वाहा, सुदीप भौमिक, हरि महतो, चंद्रशेखर महतो, शमशेर ठाकुर, उमेश कुमार, प्रमोद डागुआ, पिंटू कुमार, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे.

सरायकेला-खरसावां पुलिस का प्री-कल्टीवेशन ड्राइव, अफीम की अवैध खेती रोकने हेतु जागरूकता अभियान

जिलांतर्गत अफीम की अवैध खेती की संभावना को विभिन्न माध्यमों से किया गया आमजनो को जागरूक|

सरायकेला-खरसावाँ पुलिस द्वारा वर्तमान फ़सलीय वर्ष में जिलांतर्गत अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने हेतु प्री कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है।इस अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से अफीम की अवैध खेती की रोकथाम तथा वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु आमजन को जागरूक किया जाएगा।

इस अभियान के तहत आज 14-09-25 को कांड्रा थाना अन्तर्गत हुदु पंचायत के उपरबेरा, कोनामार्चा गांव, ईचागढ़ थाना अंतर्गत डुमटांड़ बाजार, कुचाई थाना अन्तर्गत चम्पद गांव, दलभंगा ओपी अंतर्गत दलभंगा बाजार ,खरसावां थाना अन्तर्गत हुड़ांगडा गांव में स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोगों के बीच अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान संबंधित थाना प्रभारी के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।





गुड़ियाडीह बिजली वितरण में सुधार नहीं तो आंदोलन करेंगे: मनोज चौधरी

पूर्व नगर उपाध्यक्ष ने विभाग पर साधा निशाना, बोले - जनता बेहाल, और विभाग कर रहा नौटंकी लगातार हो रही बिजली कटौती से नाराज नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने रविवार को गुड़ियाडीह स्थित पावर हाउस 3 बजे पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया जहां कनीय अभियंता सहायक अभियंता कार्यपालक अभियंता सभी नदारद मिले मोबाइल पर संपर्क करने पर JE और AE के फोन बंद मिले कार्यपालक अभियंता एवं चाईबासा के अधीक्षण अभियंता से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया उन्होंने बिजली विभाग को खुली चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान इतने बड़े पर्व जितिया के बाबजूद एक घंटे के भीतर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होती है पुनः आकर सामुहिक तालाबंदी की जायगी और सामने बड़े त्यौहार को देखते हुए बिजली वितरण को सुधारें बिजली कटौती अब जनता के सब्र के बाहर है" श्री चौधरी ने कहा कि भारी बारिश के बीच जनजीवन पहले से ही अस्त-व्यस्त है, ऊपर से बिजली विभाग की मनमानी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने बिजली विभाग पर तीखा हमला बोलते हुए कहा,"यह सब बिजली विभाग की सुनियोजित नौटंकी है। तकनीकी खराबी के नाम पर घंटों बिजली काट देना अब सहन नहीं होगा। हर वर्ग का व्यक्ति - किसान, दुकानदार, छात्र, मरीज - सब परेशान हैं।"

"अगर जल्द ही बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं होती है और विभाग टाल-मटोल करता रहा, तो हम जनता के साथ पावर हाउस में तालाबंदी कर देंगे। अब बर्दाश्त का बांध टूट चुका है

विभाग की चुप्पी से भड़के लोग मनोज चौधरी ने बताया कि विभागीय अधिकारी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, और आम जनता की आवाज को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब हर महीने हजारों रुपए बिजली बिल वसूला जाता है, तो फिर बिना सूचना के घंटों बिजली क्यों काटी जाती है?

उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि इस जनसमस्या पर चुप न रहें और विभाग को जवाबदेह बनाएं।

पूर्व उपाध्यक्ष के इस तेवर के बाद बिजली विभाग में हड़कंप है। सूत्रों की मानें तो विभागीय अधिकारी स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश में जुट गए हैं, लेकिन अगर बिजली आपूर्ति में सुधार न ही तो बड़ा जनआंदोलन देखने को मिल सकता है।





सरायकेला: वृहद झारखण्ड मोर्चा की चिंतन बैठक, विस्थापन-नियोजन और स्थानीय नीति लागू करने पर बनी रणनीति

सरायकेला में वृहद झारखण्ड मोर्चा की बैठक, विस्थापन, नियोजन और स्थानीय नीति लागू कराने पर बनाई रणनीति, सालों से हितैषी बनकर ठगते रहे राजनीतिक पाटियां-बिरसा सोय,

खरसावां सरायकेला में वृहद झारखण्ड मोर्चा झारखण्ड की कोल्हान प्रमंडल स्तरीय चिंतन बैठक केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, सिंचाई, पलायन पर विचर विमर्श करते हुए झारखंड के आदिवासियों व मूलवासियों का उत्थान और विस्थापन नीति, नियोजन नीति और स्थानीय लागू कराने को लेकर रणनीति बनाई गई। 


मौके पर श्री सांय ने कहा कि अलग झारखंड राज्य बने 25 साल का सफर तय कर चुका है। इसके बावजूद झारखंड के आदिवासियों व मूलवासियों का उत्थान नहीं हुआ। ऐसे में सोना-रूपी झारखंड के दिशा और दशा के बारे में गहन चिंतन-मनन कि आवस्यकता है। झारखंड में कई सरकार बनी और चली गई। लेकिन आदिवासी व मूलवासियों के हक़-अधिकार नही मिला है। उन्होने कहा कि भाजपा-आजसू व झामुमो-कांग्रेस आदिवासी व मूलवासियों के हितैषी बनकर और कितने सालों तक ठगते रहेंगे और लुटते रहेंगे। झारखंड के आदिवासी और मूलवासी सदियों से विस्थापन का दंश झेल रहे हैं। इसीलिए वृहद झारखण्ड मोर्चा ने तय किया है कि झारखण्ड में किसी भी हाल में विस्थापन नीति, नियोजन नीति और स्थानीय नीति लागू कराई जाएगी। उन्होने जबरन उधोग लगाने के खिलाफ एकजूटता का आवहान किया। जबकि केन्द्रीय महासचिव भरत सिंह गागराई ने कहा कि झारखंड के आदिवासी व मूलवासियों के हक़-अधिकार के लिए बनी सीएनटी-एसपीटी एक्ट, विल्किंसन रूल, और पेसा कानून, पांचवीं अनुसूची आदि को धरातल पर उतारने का प्रयास तक नहीं किया और ना ही करेगे। इसलिए वृहद झारखण्ड मोर्चा का गठन किया गया है। ताकि लोगों को हक और अधिकार दिलाया जा सके। वही केन्द्रीय संगठन सचिव चूड़ी पुरती ने कहा कि पुरे झारखण्ड अवैध रूप से कब्जा किए गए आदिवासी मूलवासियों कि जमीनों को अबिलंब खाली कराने की जरूरत है। इसके लिए सबकी सहभागिता और सबका सहयोग की जरूरी है। केन्द्रीय सचिव सारंगधर हेंब्रम ने कहा कि झारखंड के सभी सरकारी अस्पतालों को निजी अस्पतालों कि तरह चलाई जाए ताकि आम जनताओं को सम्पूर्ण स्वास्थ्य लाभ मिल सके साथ ही गांव के हर स्वास्थ्य केन्द्रों में 24 घंटा डॉक्टर और. स्वास्थ्य कर्मी की मौजूदगी रहे। बैठक में वृहद झारखण्ड मोर्चा के लक्ष्य, उदेश्य व कार्यसूची तैयार किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से वृहद झारखण्ड मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय, महासचिव भरत सिंह गागराई, चूड़ी पुरती सारंगधर हेंब्रम अभय सिंह जामुदा दुर्गा चरण पुरती दुर्गा चरण पुरती मोहन सिंह मुंडा सावन बरला जयद्रथ दोंगो बुढ़न सिंह जमुदा देवेंद्र दोंगो गरम सिंह जामुदा जेवियर जामुदा सुकराम पुरती सुनील पुरती तूरी सोय राम पुरती देवेन पुरती रामराय पुरती पांडे राम पुरती पप्पू पुरती,पांडे राम पुरती सोय चम्बरा सोय आदि उपस्थित थे।






राउरकेला: 88 मवेशियों की अवैध तस्करी के आरोप में 5 गिरफ्तार

राउरकेला पुलिस जिले के लहुनिपाड़ा थाना की पुलिस टीम ने शनिवार 13 सितंबर की दोपहर में राष्ट्रीय राज मार्ग पर जुनियानी गांव के पास गश्त के दौरान 88 मवेशियों की अवैध तस्करी करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।



एएसआई मदन मोहन प्रधान ने बताया कि आरोपी पैदल ही मवेशियों को राउरकेला निकट बिसरा की ओर ले जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान काजिम रज़ा (34), मनवर अंसारी (40), मोहम्मद बाबू (43), अफरोज़ अंसारी (35) और सरताज अंसारी (22), सभी निवासी गुड़गुड़जोर, थाना बिसरा, जिला सुंदरगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी मवेशियों को लगभग 120 किलोमीटर दूर पैदल ले जा रहे थे, जो पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1990 की धारा 11 के अंतर्गत अपराध है। मवेशियों को गांव जुनियानी में सुरक्षित रखा गया और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।बता दें की गुड़ गुड़ जोर में अवैध कसाई खाना चलता है और यहां पर गो कसी के बाद गौ मांस की सप्लाई की जाती है पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।









खूंटपानी: भोया में विधायक दशरथ गागराई ने किया 6 कमरों का भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत भोया अपग्रेड हाई स्कूल में 6 कमरों का भवन निर्माण होगा.खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. उक्त योजना का निर्माण डीएमएफटी मद के ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से किया जाएगा. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि भवन का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए. 


क्योंकि यह विद्यार्थियों की भविष्य का सवाल है. इस विद्यालय में कमरों की कमी होने के कारण छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.विद्यालय बन जाने से यहां के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा, राहुल गोप,हाथी हाईबुरू, अर्जुन हेंब्रम, कोना पुरती समेत विद्यालय के शिक्षक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे.




Breaking